Categories
Top News SPORTS NEWS State News

IPL-2024 : दिल्ली कैपिटल्स व मुंबई इंडियन, LSG vs GT के बीच मुकाबला आज- जानें पिच रिपोर्ट

पहला मुकाबला DC और MI के बीच खेला जाएगा

नई दिल्ली। आईपीएल-2024 (IPL-2024) में आज यानी रविवार दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियन के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच साढ़े तीन बजे शुरू होगा।

वहीं, दूसरा मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच शाम साढ़े सात बजे भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला जाएगा।

आईपीएल 2024 (IPL-2024) के अब तक के मुकाबलों की बात करें तो मुंबई इंडियन अभी एक भी मैच नहीं जीत सकी है। तीन मैच खेले हैं और तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

 

हिमाचल में घर बनाना हुआ और महंगा, सरिया के दामों में हुई बढ़ोतरी

लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) तीन में से दो मैच जीतकर अंक तालिका में चौथे नंबर पर है। गुजरात टाइटंस (GT) चार में से 2 मैच जीतकर 7वें और दिल्ली 4 में से एक मैच जीतकर 9वें नंबर पर है। ऐसे में IPL 2024 का यह मुकाबला रोचक हो सकता है। क्योंकि दिल्ली और मुंबई अंक तालिका में सबसे नीचे हैं। दोनों की टीमें मैच जीतकर प्रदर्शन सुधारने की कोशिश में रहेंगी।

वानखेड़े स्टेडियम में IPL-2024 का पिछला मुकाबला मुंबई इंडियन और राजस्थान रॉयल के बीच खेला गया था। राजस्थान रायल ने टॉस जीता था और गेंदबाजी चुनी थी। मुंबई की टीम 125 रन ही बना सकी थी।

कांगड़ा : भडियाड़ा में घर से 103 पेटी अवैध शराब बरामद, शैड में थीं रखी

 

कप्तान हार्दिक पांडेय ने सबसे अधिक 34 और तिलक वर्मा ने 32 रन बनाए थे। राजस्थान ने 6 विकेट से मैच जीता था। मुंबई की तरफ से आकाश मधवाल ने तीन विकेट और के मफाका ने एक विकेट लिया था।

अगर आईपीएल में अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल में अभी तक 33 मुकाबले हुए हैं। इसमें मुंबई ने 18 मैच जीते हैं और दिल्ली ने 15 मैच में जीत दर्ज की है।

ये हो सकती है संभावित प्लेइंग-11

दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग-11 की बात करें तो इसमें पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, रसिख डार, एनरिक नॉर्टजे, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार शामिल हो सकते हैं।

मुंबई इंडियंस में रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रित बुमरा, आकाश मधवाल शामिल हो सकते हैं।

 

हिमाचल में HAS, तहसीलदार, पंचायत अधिकारी सहित इन पदों पर निकली भर्ती-करें आवेदन

 

वहीं, भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में IPL 2024 का पिछला मैच लखनऊ सुपर जाइंट्स और पंजाब के बीच खेला गया था। इसमें लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 199 रन बनाए थे। डी कॉक ने सर्वाधिक 54, राहुल ने 15, स्टोनिस ने 19 , पूर्ण ने 42 और कुनाल पांडये ने 43 रन बनाए थे।

पंजाब की टीम 178 रन ही बना सकी थी और 21 रन से हारी थी। लखनऊ सुपर जाइंट्स की तरफ से एम खान ने दो और मयंक यादव ने तीन विकेट ली थीं। लखनऊ सुपर जाइंट्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी।

 

ये हो सकती है संभावित प्लेइंग-11

लखनऊ सुपर जाइंट्स की प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी/दीपक हुडा, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मयंक यादव शामिल हो सकते हैं।

गुजरात टाइटंस में शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन/डेविड मिलर, साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर/शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, दर्शन नालकंडे शामिल हो सकते हैं।

 

आज का राशिफल : 7 अप्रैल रविवार को कैसा रहेगा आपका दिन, जानें

 

बता दें कि मुंबई वानखेड़े स्टेडियम टी-20 क्रिकेट बल्लेबाजी के लिए अनुकूल रहता है। बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है। विशेषज्ञों के अनुसार डे मैच होने के चलते ड्यू का कोई असर नहीं पड़ेगा।

दोपहर के मैच में एक हाई स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुन सकती है। क्योंकि शुरुआती ओवर में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।

चैत्र नवरात्र हो रहे शुरू : जान लें कलश स्थापना शुभ मुहूर्त और विधि

 

भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ की पिच की बात करें तो यहां गेंदबाजों को मदद मिलती है। यहां पर पर गेंदबाज हावी रहते हैं। इस स्टेडियम में एक काली मिट्टी और दूसरी लाल मिट्टी की पिच है।

काली मिट्टी की पिच पर स्पिनर्स का खूब जादू चलता है। पिच पर गेंद रुक कर आती है, इससे रन बनाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। लाल मिट्टी की पिच पर अच्छा बाउंस मिलता है।

Kangra Breaking : चुनावी बेला में फर्जी कॉल्स से धोखाधड़ी की कोशिश, रहें अलर्ट

 

इसके चलते बल्लेबाजों को मदद मिलती है। अब यह देखना होगा कि मैच किस पिच पर खेला जाता है। अगर लाल मिट्टी पर मैच खेला जाता है तो मयंक यादव अच्छे गेंदबाज साबित हो सकते हैं। (IPL-2024)

हिमाचल : पोस्ट कोड 1025, 1036 और 1072 के तहत आवेदन करने वाले दें ध्यान 

हिमाचल : 10 अप्रैल को सक्रिय हो सकता है पश्चिमी विक्षोभ, यह रहेगा असर
‘अली’ पर बयान देकर कानूनी पचड़े में फंसे बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री, मांगी माफी

पुराना स्मार्टफोन बेचते वक्त ध्यान रखें ये पांच बातें, फ्रॉड का शिकार होने से बचें
हिमाचल राज्यसभा चुनाव : पर्ची सिस्टम से रिजल्ट को चुनौती, हाईकोर्ट में याचिका दायर

HPPSC : HAS, तहसीलदार, जिला पंचायत अधिकारी के पदों का विस्तृत विज्ञापन जारी

महिलाएं घर बैठे कमाएं पैसा : मुफ्त सिलाई मशीन योजना का ऐसे उठाएं लाभ

हिमाचल के चंबा में आया भूकंप, मंडी और कांगड़ा में भी महसूस हुए झटके, 5.3 रही तीव्रता

हिमाचल : एक जून को राजपत्रित अवकाश घोषित, 19 अप्रैल, 20 और 25 मई को इन्हें छुट्टी
हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें हमारे फेसबुक पेज से यहां करें क्लिक- https://www.facebook.com/ewn24
Categories
Top News Himachal Latest SPORTS NEWS KHAS KHABAR Kangra

धर्मशाला IPL मैच : HPCA स्टेडियम में क्या ले जा सकते हैं क्या नहीं-पढ़ें खबर

आज पंजाब किंग्स और दिल्ली के बीच होगा मुकाबला

धर्मशाला। हिमाचल के एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में 10 साल से पड़ा आईपीएल का सूखा आज खत्म होने जा रहा है। स्टेडियम में आज पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला जाएगा। मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा। मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह है। साथ ही जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने भी तैयारियों पूरी कर ली हैं।

हिमाचल में बोटी धाम को शादियों का नहीं करना पड़ेगा इंतजार, होगा कुछ ऐसा 

स्टेडियम में दर्शक मोबाइल फोन और पर्स ले जा सकेंगे। इसके अलावा बोतल, फायर आर्म्स, टीन और कैन, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट, ज्वलनशील वस्तु, दूरबीन, विषाक्त, अवैध या खतरनाक पदार्थ, धातु का डिब्बा, आतशबाज़ी, पटाखे, हथियार, हेलमेट, बैग और हैंड बैग, कैमरा, सेल्फी स्टिक, सिक्के, नेल कटर, कैंची आदि तेज हथियार, पेन और पेंसिल पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।

कॉरपोरेट बोक्स, वीवीआईपी बोक्स, पवेलियन टैरेस, क्लब लॉज के लिए ME-1 गेट से एंट्री होगी। स्टेडियम के अंदर वीआईपी और वीवीआईपी के लिए रिजर्व गेट से अंदर जा सकेंगे। रास्ता साइ ग्राउंड की तरफ से है। वेस्ट स्टैंड-1 के साईं ग्राउंड की साइड की तरफ ME-1 A गेट से एंट्री होगी। स्टेडियम के अंदर गेट नंबर 1,2, और 4 से अंदर जा सकेंगे। वेस्ट स्टैंड 2 और 3 के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय की तरफ ME-2 गेट से प्रवेश होगा।

स्टेडियम के अंदर गेट 5, 6, 6A और 6B नंबर गेट से एंट्री होगी। नोर्थ-1 और पवेलियन के लिए धर्मशाला कॉलेज की साइड से ME-3 से प्रवेश होगा। साथ ही स्टेडियम के अंदर गेट नंबर 7, 7A, 8, 8A, 8B, 8C, 9, 9A और 9B से एंट्री होगी। ईस्ट स्टैंड 1 और नोर्थ स्टैंड के लिए फुटबाल ग्राउंड के पास ME-4 गेट से एंट्री होगी। स्टेडियम के अंदर गेट नंबर 10 और 12 से प्रवेश हो सकेगा। ईस्ट स्टैंड 2 व 3 के लिए दाड़ी साइड से ME-5 गेट से प्रवेश होगा। स्टेडियम के अंदर गेट नंबर 13 से एंट्री की जाएगी।

खैरी-लानाचेता हादसे के मृतकों का अंतिम संस्कार, तीन जगह जली चिताएं

बता दें कि मैच देखने के लिए आने वाले लोगों के लिए वाहनों से शहर में प्रवेश तथा निकासी की पूर्ण योजना बनाई है। शहर में कांगड़ा, गगल की ओर से वाहन चैतड़ू-शीला रोड़ से प्रवेश और धर्मशाला से वाया सकोह निकासी की व्यवस्था रहेगी। दाड़ी और जोरावर में पार्क गाड़ियां शाम को वापस शीला चौक से होकर पालमपुर व चैतड़ू-शीला रोड़ से प्रस्थान कर सकेंगी।

मंडी: ससुर की हत्या, पत्नी और सास से मारपीट करने के दोषी को आजीवन कारावास

शहर में करीब 3 हजार वाहनों की पार्किंग के लिए स्थल चिन्हित किए गए हैं। पुलिस प्रशासन आवश्यकता के अनुरूप इन स्थलों पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था करेगा। छोटे वाहनों के लिए पार्किंग स्थल दाड़ी मैदान, स्टेडियम के समीप फुटबाल मैदान, पुलिस मैदान, डीआईजी तथा डीसी कार्यालय पार्किंग तथा अचीवर्स हब स्कूल मैदान बनाए गए हैं।

चंबा-धर्मपुर वाया टांडा HRTC बस रूट, जानें टाइमिंग और किराया

वैकल्पिक व्यवस्था के लिए कोर्ट कॉम्पलेक्स, फॉरेस्ट कार्यालय परिसर, चीलगाड़ी रोड़ तथा मैकलोडगंज बाइपास रोड़ पर स्थान चिन्हित किए गए हैं। बसों के लिए जोरावर स्टेडियम में पार्किंग व्यवस्था रहेगी। चंबी तथा मैकलोडंगज की ओर से धर्मशाला आने वाले वाहन मैक्सीमस मॉल-डीसी आफिस रोड़ पर चलेंगे, वहीं वापसी के लिए चीलगाड़ी-सर्किट हाउस-मैक्सीमस मॉल रोड़ से प्रस्थान करेंगे।

हिमाचल में 80 पदों पर होगी भर्ती, 11 से 13 हजार रुपए मिलेगा वेतन

कांगड़ा-चंबा के युवाओं के लिए धर्मशाला में होगी अग्निवीर भर्ती रैली 

कांगड़ा जिला में जेबीटी के इन पदों के लिए साक्षात्कार 23 मई से

Video : आपात स्थिति में मरीज को ले जाना हो तो चादर और डंडे से ऐसे बनाएं स्ट्रेचर

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें पर, ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें
Categories
Top News SPORTS NEWS KHAS KHABAR

IPL-2023: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर पर 12 लाख का जुर्माना

स्लो ओवर रेट के पाए गए दोषी

नई दिल्ली। स्लो ओवर रेट के लिए दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर पर 12 लाख का जुर्माना लगाया है। सोमवार को आईपीएल (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले मैच में यह जुर्माना लगाया है। दिल्ली ने इस मैच में हैदराबाद को 7 रनों से हराया है। आईपीएल में मैचों को तीन घंटे और 20 मिनट में समाप्त करना है, पर स्लो ओवर रेट की वजह से अधिकतर मैच चार घंटे से भी अधिक समय तक खिंच रहे हैं।

हिमाचल: डंडे से मौत के घाट उतारी पत्नी, बगीचे में फेंका शव-दो माह बाद खुलासा

आईपीएल ने बयान में कहा कि स्लो ओवर रेट के लिए आईपीएल (IPL) आचार संहिता के तहत दिल्ली कैपिटल्स का वर्तमान सत्र में पहला अपराध है, इसलिए कप्तान डेविड वॉर्नर पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। पहली बार उल्लंघना पर 12 लाख रुपए जुर्माना लगता है।

बिलासपुर : गहरी खाई में गिरी कार, बेटे की गई जान-पिता गंभीर घायल

 

वहीं, आरसीबी (RCB) के कप्तान विराट कोहली पर भी जुर्माना लगाया जा चुका है। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली पर 24 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया था। आईपीएल (IPL) में आरसीबी को दूसरी बार स्लोओवर रेट के लिए दंडित किया गया है। विराट कोहली के अलावा टीम के अन्य सदस्यों को भी यह जुर्माना भरना होगा। RCB की प्लेइंग 11 में शामिल प्लेयर्स और इम्पैक्ट सब्सटीट्यूट को 6 लाख रुपए या 25 फीसदी मैच फीस में जो भी कम होगा,जुर्माना देना होगा।

सिरमौर में पुल धराशाही, खड्ड में गिरा ट्राला – चालक घायल

 

इससे पहले विराट कोहली की 10 फीसदी मैच फीस काटी गई थी। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में CSK के ख‍िलाफ खेले गए मैच में विराट ‘कोड ऑफ कंडक्ट’ के उल्लंघन के दोषी पाए गए थे। इसके अलावा 16 अप्रैल को मुंबई इंडियंस की पहली बार कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा था। वहीं, गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या, राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन और बेंगलुरु के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस भी स्लोओवर रेट की वजह से 12 लाख रुपए का जुर्माना लग चुका है।

शिमला : मालिक को बिना बताए पिकअप ले आया शख्स, HRTC बस से हो गई टक्कर