Breaking News

  • शिमला : HRTC इलेक्ट्रिक बस में फ्री सफर, तीन दिन मिलेगी यह सुविधा
  • लेखिका बबीता जसवाल का कविता संग्रह 'बाल प्रहर' : बच्चों को दें बचपन की सीख
  • कारगिल विजय दिवस : जयराम ठाकुर बोले- सिर्फ रस्मी नहीं होने चाहिए ये कार्यक्रम
  • बद्दी में अवैध खनन रोकने को लेकर बड़ा फैसला, होगी तगड़ी चोट- पढ़ें खबर
  • दिल्ली के जंतर मंतर पर 29 जुलाई को गरजेगी महिला कांग्रेस
  • देहरा की विधायक कमलेश ठाकुर ने कही बड़ी बात- कार्य योजना होगी तैयार
  • हमीरपुर के 8 जवानों ने कारगिल में लिखी थी शौर्य और बलिदान की गाथा
  • हिमाचल : गुट में बंटे कर्मचारी कैसे मनवाएंगे मांगें- एक मंच पर आना जरूरी
  • यूनिवर्सल कार्टन की गुणवत्ता पर भाजपा ने उठाए सवाल, कांग्रेस सरकार को घेरा
  • ITI मंडी में प्रथम चरण की दाखिला प्रक्रिया समाप्त, काउंसलिंग 31 को

हिमाचल डि-नोटिफाई मिशन-नंदा बोले, मंडी की हार का बदला ले रही कांग्रेस

ewn24news choice of himachal 22 Dec,2022 1:48 pm

    आज डीसी और एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन दे रही भाजपा


    शिमला। हिमाचल की सुक्खू सरकार ने कल एक ही नोटिफिकेशन के माध्यम से पूरे हिमाचल  में 307 सरकारी दफ्तर बंद कर दिए हैं। भाजपा सरकार के इस निर्णय को लेकर उग्र हो गई है। इसे सरकार का तुगलकी फरमान कहा है। यही नहीं सुक्खू सरकार को हिटलर की सरकार भी करार दिया है।



    भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने कहा कि सरकार को कहीं ना कहीं यह भी सता रहा है कि मंडी में वह 10 में से 9 सीटें हार गए हैं, तभी मंडी में दल बल के साथ कार्यालय को बंद किया जा रहा है। इससे पहले धर्मपुर के शिवा प्रोजेक्ट का कार्यालय बंद किया गया और एक्सीलेंस सेंटर बंद किया गया और अब जब कार्यालय बंद हो रहे हैं तो सबसे ज्यादा तादात मंडी की निकल कर आ रही है। मंडी के बल्ह इलाके में जो एयरपोर्ट बनना है, उसकी भी एजेंसी को बदला गया है।



    भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में वर्तमान कांग्रेस सरकार बदले की भावना से काम कर रही है।

    जैसे ही कांग्रेस की सरकार हिमाचल प्रदेश में बनी, तब से ही इस प्रकार की भावना उनकी सामने निकलकर आ रही थी। कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि 1 अप्रैल 2022 से जितने भी फैसले पूर्व में जयराम सरकार द्वारा लिए गए हैं, उनपर पुनः विचार किया जाएगा।




    उन्होंने कहा कि कल प्रदेश सरकार ने एक ही नोटिफिकेशन के माध्यम से पूरे प्रदेश में 307 कार्यालय बंद कर दिए, यह एक तुगलकी फरमान से कम नहीं है यह दिखाता है कि यह सरकार एक हिटलर की सरकार है।

     इसके अलावा 1 दिन में बिजली बोर्ड के 32 दफ्तरों को बंद करना निंदनीय है।

     हैरानी की बात तो यह है कि सभी दफ्तरों को एक उचित प्रक्रिया के माध्यम से सभी मंजूरी लेते हुए खोला गया था।



    उन्होंने कहा की एक दिन में 179 स्वास्थ्य संस्थाओं को बंद कर दिया, जिससे लोगों को जगह-जगह स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध हो रहा था, 79 पटवार सर्कल, 3 तहसील, 20 उप तहसीलें, 3 कानूनगो पटवार सर्कल और 16 सर्कल डिवीजन को भी बंद किया गया।

     यह सब दिखाता है कि प्रदेश की सरकार को विकास से कोई लेना देना नहीं है, उनको केवल चिंता है तो सिर्फ बदला लेने की।



    आज पूरे प्रदेश भर में डीसी और एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन भी भेजा जा रहा है, जिसके अंदर इस सरकार की कड़ी निंदा भी की गई है और इस प्रकार के निर्णय सरकार ले रही है उसको रोक लगे उस पर चिंतन करने को आग्रह किया गया है।



    अगर आप स्वास्थ्य संस्थाओं के बारे में बात करें तो 40 स्वास्थ्य संस्थान तो केवल मंडी जिले में ही बंद किए गए हैं। इसके अलावा 25 सोलन में, कांगड़ा में 25 और 20 बिलासपुर के बंद किए गए हैं।

    आज से पहले ऐसा कभी हिमाचल प्रदेश के इतिहास में नहीं हुआ। ऐसा हिमाचल प्रदेश में पहली बार हो रहा है। उन्होंने दावा किया है कि इस प्रकार की सरकार ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है, क्योंकि इस प्रकार की सरकार में हिटलर राज साफ दिखाई दे रहा है।



     
    आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 





    [embed]
    [/embed]


Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather