Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Solan State News

बद्दी आग मामला : चार लोगों ने कंपनी प्रांगण तक लड़ी मौत से जंग-जीत न सके

एनडीआरएफ की टीम को प्रांगण में मिले शव

बद्दी। हिमाचल के बद्दी के झाड़माजरी स्थित परफ्यूम फैक्ट्री में आग की घटना कई सवाल खड़े कर गई है। घटना के बाद अब फैक्ट्रियों में सेफ्टी मेजर को लेकर बहस भी छिड़ेगी और बड़ी-बड़ी बातें भी होंगी।

पुलिस और अन्य कमेटियां भी मामले की जांच करेंगी। रिपोर्ट क्या आएगी यह वक्त बताएगा। पर सवाल यह है कि क्या उक्त फैक्ट्री में सभी सेफ्टी मेजर सही थे। अगर सही थे तो यह घटना कैसे हो गई, इस पर मंथन जरूरी है।

बद्दी परफ्यूम फैक्ट्री मामला : मृतकों की संख्या हुई पांच, प्लांट हेड गिरफ्तार

 

अगर सही नहीं थे तो प्राधिकरण विभाग या एजेंसियां क्या कर रही थीं। किसी ने कभी भी इस ओर ध्यान क्यों नहीं दिया। एक पहलू यह भी है कि रोजगार के लिए फैक्ट्रियां जरूरी हैं, लेकिन कामगारों की सुरक्षा से भी समझौता नहीं किया जा सकता है।

कड़वा है पर सच है कि फैक्ट्रियां लोगों को रोजगार के लिए हैं जिंदगी छीनने के लिए नहीं हैं। मुर्दों के लिए तो श्मशान घाट होते हैं।

हादसे के वक्त कंपनी में क्या माहौल रहा होगा और अंदर फंसे लोगों पर क्या बीती होगी यह तो वे लोग या भगवान ही जानता होगा। जान बचाने की जद्दोजहद थी।

Job Alert हमीरपुर : सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 100 पदों पर भर्ती, पढ़ें डिटेल

 

कुछ छत से कूद गए तो कुछ प्रांगण के रास्ते बाहर निकलने की कोशिश करते रहे। कुछ अभागे ऐसे थे जो कि मशक्कत के बाद कंपनी के प्रांगण तक तो पहुंचे, लेकिन जिंदगी की लाइन क्रॉस नहीं कर पाए और अपनों को याद करते, अपने सपनों को याद करते सांसें छोड़ गए।

हिमाचल प्रदेश डिजिटल मीडिया पॉलिसी-2024 अधिसूचित, डिटेल में जानें

 

इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि राहत एवं बचाव कार्य के दौरान एनडीआरएफ को जो चार शव मिले हैं, वे सभी कंपनी प्रांगण में पड़े थे। पोस्टमार्टम के लिए इन चार शवों को नागरिक अस्पताल नालागढ़ भेजा गया है।

डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि इस दुःखद घटना में अभी तक पांच लोगों की मृत्यु की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि एक महिला की गत सांय मृत्यु हुई थी, जबकि आज राहत एवं बचाव कार्य के दौरान कंपनी प्रांगण से चार शव निकाले गए हैं।

हिमाचल : विक्रमादित्य को शहरी विकास विभाग का भी जिम्मा, धर्माणी को TCP

 

अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार इस दुःखद घटना में 08 व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त नहीं हुई थी। इनमें से 04 के शव कंपनी प्रांगण में पाए गए हैं, अन्य की तलाश की जा रही है।

उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ द्वारा गत रात्रि से ही राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। आज प्रातः एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने कंपनी के भीतर राहत एवं बचाव कार्य आरंभ किया। यह कार्य सभी व्यक्तियों की जानकारी मिलने तक जारी रहेगा।

मनमोहन शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार इस दुःखद घटना कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं। सोलन के अतिरिक्त उपायुक्त अजय यादव इस दुर्घटना की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

 

शाहपुर के वाइस एडमिरल लोचन सिंह पठानिया बने मुख्य हाइड्रोग्राफर, सीएम की बधाई 

 

उन्होंने कहा कि अस्पताल में उपचारधीन घायलों को फौरी राहत राशि प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि गत दिवस दुःखद घटना में मृत्यु को प्राप्त महिला के परिजनों को भी राहत राशि प्रदान की जा रही है।

मनमोहन शर्मा ने इस अवसर पर कंपनी के बाहर एकत्र कामगारों के परिजनों से बातचीत की और उन्हें इस दुःखद घड़ी में हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।

उन्होंने कामगारों के परिजनों को वाहन के माध्यम से नागरिक अस्पताल नालागढ़ भी भिजवाया, ताकि प्राप्त शवों की पहचान की जा सके। उन्होंने तहसीलदार नालागढ़ और चिकित्सकों को निर्देश दिए कि नागरिक अस्पताल नालागढ़ में इन परिजनों की समुचित सहायता दी जाए ताकि शवों की पहचान शीघ्र की जा सके।

हिमाचल : वेब पोर्टल में पैनल के लिए पत्रकारिता व जनसंचार में डिप्लोमा, स्नातक डिग्री जरूरी

 

डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन सभी घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित बना रहा है।

उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि यदि इस कंपनी में कार्य करने वाले ऐसे व्यक्तियों जिनकी कोई सूचना उपलब्ध नहीं हो रही है कि जानकारी उनके पास है तो इसकी जानकारी दें।

इसके लिए जिला आपातकालीन केंद्र सोलन के दूरभाष नंबर 01792-220048, 220049, 220882 अथवा 221200 या ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकारण के समन्वयक के मोबाइल नंबर 62303-76825 पर सूचित करें।

 

HRTC का प्लान 350….ड्राइवर, कंडक्टर की होगी भर्ती, आएंगी इलेक्ट्रिक बसें

हिमाचल प्रदेश विधानसभा सचिवालय में नौकरी का मौका : भरे जाएंगे ये 34 पद

बद्दी परफ्यूम फैक्ट्री मामला : लापता लोगों की लिस्ट जारी, चंबा जिला से एक महिला

शिमला : एक दिन की ब्रेक के बाद फिर बर्फबारी शुरू, रिज पर झूमे पर्यटक

बद्दी परफ्यूम फैक्ट्री आग मामला : एक महिला की गई जान, 29 घायल – कुछ लापता

हिमाचल में रात के अंधेरे में भी लगेगा नल, क्यों बोले मुकेश अग्निहोत्री-पढ़ें खबर

हिमाचल : 7 तक चलेगा बारिश और बर्फबारी का दौर, इसके बाद मौसम साफ

Himachal के तीन जिलों में ओलावृष्टि, चिड़गांव में भारी बर्फबारी रिकॉर्ड

धर्मशाला : जेबीटी के इन पदों के लिए 8 और 9 फरवरी को होगी काउंसलिंग
हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें हमारे फेसबुक पेज से यहां करें क्लिक- https://www.facebook.com/ewn24
Categories
Top News Himachal Latest Solan State News

बद्दी परफ्यूम फैक्ट्री मामला : मृतकों की संख्या हुई पांच, प्लांट हेड गिरफ्तार

लापता चार लोगों के शव बरामद

शिमला। हिमाचल के बद्दी में झाड़माजरी स्थित परफ्यूम फैक्ट्री में आग लगने के मामले में मृतकों की संख्या पांच हो गई है। एक महिला पिंकी की पहले की मौत हो गई थी।

इसके बाद लापता चार लोगों के शव निकाले गए हैं। मामले की जांच को एसआईटी (SIT) गठित कर दी है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशों के बाद डीजीपी संजय कुंडू ने एसआईटी का गठन किया।

Job Alert हमीरपुर : सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 100 पदों पर भर्ती, पढ़ें डिटेल

एसआईटी घटनास्थल का दौरा कर साक्ष्य जुटा रही है और घटना की व्यापक जांच की जा रही है। यह जानकारी मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान ने दी।

उन्होंने बताया कि सोलन के अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि इस घटना की निष्पक्ष जांच की जा सके।

हिमाचल : विक्रमादित्य को शहरी विकास विभाग का भी जिम्मा, धर्माणी को TCP

 

प्रधान मीडिया सलाहकार ने कहा कि एनआर अरोमा में भीषण आग लगने की घटना में कुल पांच लोगों की जान गई है। मामले में कंपनी के प्लांट हेड को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि आग लगने की घटना के समय इस फैक्ट्री में कुल 85 लोग थे, जिनमें से 30 लोग घायल हुए हैं और उन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवा दिया गया है। लापता 13 लोगों में से 4 लोग मिल पाए हैं, जबकि 9 को ढूंढने के प्रयास जारी हैं।

HRTC का प्लान 350….ड्राइवर, कंडक्टर की होगी भर्ती, आएंगी इलेक्ट्रिक बसें

 

बद्दी परफ्यूम फैक्ट्री मामला : लापता लोगों की लिस्ट जारी, चंबा जिला से एक महिला

शिमला : एक दिन की ब्रेक के बाद फिर बर्फबारी शुरू, रिज पर झूमे पर्यटक

बद्दी परफ्यूम फैक्ट्री आग मामला : एक महिला की गई जान, 29 घायल – कुछ लापता

हिमाचल में रात के अंधेरे में भी लगेगा नल, क्यों बोले मुकेश अग्निहोत्री-पढ़ें खबर

हिमाचल : 7 तक चलेगा बारिश और बर्फबारी का दौर, इसके बाद मौसम साफ

Himachal के तीन जिलों में ओलावृष्टि, चिड़गांव में भारी बर्फबारी रिकॉर्ड

धर्मशाला : जेबीटी के इन पदों के लिए 8 और 9 फरवरी को होगी काउंसलिंग
हिमाचल प्रदेश विधानसभा सचिवालय में नौकरी का मौका : भरे जाएंगे ये 34 पद

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें हमारे फेसबुक पेज से यहां करें क्लिक- https://www.facebook.com/ewn24
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Jobs/Career Hamirpur State News

हमीरपुर : सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 100 पदों पर भर्ती, पढ़ें डिटेल

हमीरपुर। रोजगार की तलाश में जुटे युवाओं के लिए बढ़िया खबर है। एसआईएस इंडिया लिमिटेड शाहतलाई, बिलासपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 100 पदों पर भर्ती के लिए 8 फरवरी को उप रोजगार कार्यालय बड़सर में साक्षात्कार लिए जाएंगे।

हिमाचल : विक्रमादित्य को शहरी विकास विभाग का भी जिम्मा, धर्माणी को TCP

 

जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के पदों के लिए 21 वर्ष से 37 वर्ष तक के पुरुष उम्मीदवार भर्ती किए जाएंगे। उम्मीदवार कम से कम दसवीं पास होना चाहिए तथा उसकी लंबाई कम से कम 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

HRTC का प्लान 350….ड्राइवर, कंडक्टर की होगी भर्ती, आएंगी इलेक्ट्रिक बसें

 

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि अगर कोई युवा यह योग्यता रखता है और उसका नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है तो वह अपने मूल प्रमाणों तथा हिमाचली प्रमाण पत्र के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकता है।

चयनित उम्मीदवारों को मौके पर ही ऑफर लैटर प्रदान किए जाएंगे तथा उन्हें 16,500 रुपए से लेकर 19,500 रुपए तक मासिक वेतन मिलेगा।

हिमाचल : वेब पोर्टल में पैनल के लिए पत्रकारिता व जनसंचार में डिप्लोमा, स्नातक डिग्री जरूरी

 

उन्होंने इच्छुक उम्मीदवारों से साक्षात्कार के लिए 8 फरवरी को सुबह साढ़े 10 बजे उप रोजगार कार्यालय बड़सर में उपस्थित होने की अपील की है।

भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972222318 या मोबाइल नंबर 85580-62252 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

बद्दी परफ्यूम फैक्ट्री मामला : लापता लोगों की लिस्ट जारी, चंबा जिला से एक महिला

शिमला : एक दिन की ब्रेक के बाद फिर बर्फबारी शुरू, रिज पर झूमे पर्यटक

बद्दी परफ्यूम फैक्ट्री आग मामला : एक महिला की गई जान, 29 घायल – कुछ लापता

हिमाचल में रात के अंधेरे में भी लगेगा नल, क्यों बोले मुकेश अग्निहोत्री-पढ़ें खबर

हिमाचल : 7 तक चलेगा बारिश और बर्फबारी का दौर, इसके बाद मौसम साफ

Himachal के तीन जिलों में ओलावृष्टि, चिड़गांव में भारी बर्फबारी रिकॉर्ड

धर्मशाला : जेबीटी के इन पदों के लिए 8 और 9 फरवरी को होगी काउंसलिंग
हिमाचल प्रदेश विधानसभा सचिवालय में नौकरी का मौका : भरे जाएंगे ये 34 पद

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें हमारे फेसबुक पेज से यहां करें क्लिक- https://www.facebook.com/ewn24
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Solan State News

बद्दी परफ्यूम फैक्ट्री मामला : 13 लोग लापता, बचने की संभावना कम- ड्रमों से भड़की आग

हादसे में अब तक 1 महिला की गई है जान और 29 लोग हैं घायल

 

बद्दी। हिमाचल के बद्दी में झाड़माजरी स्थित परफ्यूम बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने के मामले में अभी भी 13 लोग लापता हैं। इन लोगों के बचने की संभावना काफी कम है। लापता लोगों का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि फैक्ट्री के बैक साइड रखे ड्रमों में सबसे पहली आग भड़की थी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान मौके पर जाएंगे।

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि बद्दी में कल कॉस्मेटिक फैक्ट्री में लगी आग दुखद घटना है। इसमें अभी तक एक महिला की जान गई है और 29 लोगों का इलाज चल रहा है। 13 लोग लापता हैं।

हिमाचल : विक्रमादित्य को शहरी विकास विभाग का भी जिम्मा, धर्माणी को TCP

 

प्रशासनिक अधिकारियों की जानकारी के अनुसार इन 13 लोगों के बचने की संभावना कम है। फॉरेंसिक लैंब के कर्मचारियों को भी मौके पर भेजा है, जिससे लापता लोगों के बारे कोई सुराग मिल सके।

HRTC का प्लान 350….ड्राइवर, कंडक्टर की होगी भर्ती, आएंगी इलेक्ट्रिक बसें

 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मामले की उच्च स्तर की जांच की घोषणा की है। प्रारंभिक रूप में जांच एजेंसियों की पूछताछ में आग फैक्ट्री के पीछे ड्रम से भड़की होने की बात सामने आई है।

जांच एजेंसियों ने फैक्ट्री के सिक्योरिटी गार्ड से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि फैक्ट्री के बैक साइड रॉ मटेरियल रखा गया था। वहीं पर ड्रम से पहले आग की शुरुआत हुई। मामले में कंपनी प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

एचआरटीसी कंडक्टर लिखित परीक्षा का रिजल्ट आउट

 

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि सारी फैक्ट्रियों में सेफ्टी मेजर को ध्यान में रखा जाएगा, ताकि ऐसी घटना फिर न हो। मृतक के परिजनों और घायलों को फौरी राहत दे दी दी गई है। घायलों का इलाज मुफ्त में किया जा रहा है।

बद्दी परफ्यूम फैक्ट्री आग मामला : एक महिला की गई जान, 29 घायल – कुछ लापता

हिमाचल में रात के अंधेरे में भी लगेगा नल, क्यों बोले मुकेश अग्निहोत्री-पढ़ें खबर

हिमाचल : 7 तक चलेगा बारिश और बर्फबारी का दौर, इसके बाद मौसम साफ

Himachal के तीन जिलों में ओलावृष्टि, चिड़गांव में भारी बर्फबारी रिकॉर्ड

ऊना निजी बस ऑपरेटर वेलफेयर सोसाइटी की कार्यकारिणी घोषित

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यह रिजल्ट किया घोषित, डिटेल में जानें
धर्मशाला : जेबीटी के इन पदों के लिए 8 और 9 फरवरी को होगी काउंसलिंग

हिमाचल प्रदेश विधानसभा सचिवालय में नौकरी का मौका : भरे जाएंगे ये 34 पद
हमीरपुर से वृंदावन के लिए HRTC बस सेवा शुरू, जानिए रूट और समय
हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें हमारे फेसबुक पेज से यहां करें क्लिक- https://www.facebook.com/ewn24
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

नगरोटा बगवां : सिक्योरिटी गार्ड के लिए 58 व होटल प्रबंधन में 86 अभ्यर्थी सिलेक्ट

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Jobs/Career Chamba State News

चंबा में 10वीं पास के लिए नौकरी का मौका, सिक्योरिटी गार्ड के पदों पर होगी भर्ती

120 पदों के लिए होंगे साक्षात्कार

 

चंबा। हिमाचल के चंबा जिला में सिक्योरिटी गार्ड के 120 पदों के लिए साक्षात्कार होंगे। कैंपस इंटरव्यू का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय बालू द्वारा किया जाएगा। एसआईएस इंडिया बिलासपुर भर्ती करेगी। आवेदक को साक्षात्कार से पहले रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकरण करना जरूरी होगा। पंजीकरण के लिए विभाग की वेबसाइट eemis पर लॉगइन करना होगा‌।

आवेदक को अपनी लॉगइन आईडी बनाने के बाद पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करना होगा। शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और बायोडेटा लेकर निर्धारित तिथि और स्थान पर सुबह 11 बजे उपस्थित होना होगा।

हमीरपुर से वृंदावन के लिए HRTC बस सेवा शुरू, जानिए रूट और समय

यहां होंगे साक्षात्कार

सिक्योरिटी गार्ड के पदों के लिए 5 फरवरी, 2024 को उप रोजगार कार्यालय चुवाड़ी, 6 फरवरी को जिला रोजगार कार्यालय बालू और 7 फरवरी को उप रोजगार कार्यालय सुंडला में इंटरव्यू होंगे।

इन पदों के लिए पुरुष अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं और स्नातक है‌। आयु 21 से 37 वर्ष चाहिए। ऊंचाई 168 सेंटीमीटर और इससे अधिक चाहिए। वजन 56 से 95 किलो होना चाहिए। वेतन की बात करें तो एक माह की ट्रेनिंग के बाद 17 हजार से 19 हजार 500 रुपए मिलेगा। चयनित अभ्यर्थियों को हिमाचल और चंडीगढ़ में तैनाती मिलेगी।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा सचिवालय में नौकरी का मौका : भरे जाएंगे ये 34 पद

हिमाचल के दुर्गम इलाकों में जोखिम के साथ खूबसूरत भी है सफर, यकीन नहीं तो देखें ये वीडियो

हिमाचल : एक IPS का तबादला 5 को तैनाती, मोहित चावला होंगे DIG साइबर क्राइम शिमला

हिमाचल में विकसित किए जा रहे 6 नए औद्योगिक क्षेत्र, 10 साल में प्रदेश को बनाएंगे सबसे समृद्ध
कांगड़ा : CRPF जवान रजत कटोच की चेन्नई में ड्यूटी के दौरान गई जान

हिमाचल के प्रोफसर सोमदत्त बट्टू पद्मश्री से नवाजे जाएंगे, सीएम सुक्खू ने दी बधाई

शास्त्री पद के लिए आर एंड पी रूल में बदलाव : विरोध में सड़कों पर उतरे बेरोजगार

 

हिमाचल पुलिस के ASI नरेश कुमार को मिला उत्तम जीवन रक्षा पदक-ठाकुरद्वारा के हैं रहने वाले
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Jobs/Career Kangra State News

नगरोटा बगवां : रोजगार मेले के पहले दिन 102 अभ्यर्थी हुए शॉर्टलिस्ट

करीब 130 कुल युवाओं ने करवाया पंजीकरण

नगरोटा बगवां। कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां में आयोजित रोजगार मेले के पहले दिन इंटेलेक्ट ग्लोबल रिसर्च एंड सॉल्यूशन कंपनी ने सिक्योरिटी गार्ड के लिए 32 अभ्यर्थी शॉर्ट लिस्ट किए गए हैं जबकि होटल प्रबंधन में 70 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया।

सोमवार को 130 के करीब कुल युवाओं ने रोजगार मेले में अपना पंजीकरण करवाया है। 30 जनवरी यानी मंगलवार को भी रोजगार मेले में साक्षात्कार लिए जाएंगे।

पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि नगरोटा बगवां विस के युवाओं को रोजगार की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं तथा पांच वर्षों में पांच हजार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को जीवन यापन की बेहतर सुविधा मिल सके। इसके लिए नगरोटा विस क्षेत्र में वर्ष में दो बार रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे।

पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि नगरोटा विस के युवाओं को रोजगार की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं तथा पांच वर्षों में पांच हजार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को जीवन यापन की बेहतर सुविधा मिल सके।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा सचिवालय में नौकरी का मौका : भरे जाएंगे ये 34 पद

पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार के साथ जोड़ने के लिए भी कार्य योजना तैयार की जा रही है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की स्टार्टअप योजना के तहत युवाओं को स्वरोजगार आरंभ करने के लिए आवश्यक मदद दी जाएगी इसके साथ ही ग्रामीण स्तर पर सूक्ष्म उद्योगों को भी स्थापित करने के लिए युवाओं को विशेष तौर पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।

पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि नगरोटा विस क्षेत्र में छोटे-छोटे टूरिस्ट स्पॉट विकसित किए जाएंगे ताकि स्थानीय लोगों को स्वरोजगार के अवसर मिल सकें।

पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि युवाओं को कैरियर काउंसलिंग के लिए भी उचित कदम उठाए जाएंगे ताकि दस जमा दो के बाद युवा अपनी पसंद के अनुसार कैरियर चुन सकें और उस दिशा में आगे बढ़ सकें।

इस अवसर पर कंपनी डायरेक्टर बरियाम सिंह, अश्विनी संख्यान संजीव कुमार रोहित सिंह और रोजगार मेले के कोऑर्डिनेटर अमित सूद उपस्थित रहे।

हिमाचल : ये दो दिन ऑरेंज अलर्ट, 7 जिलों में भारी बर्फबारी की चेतावनी

 

नगरोटा बगवां : रोजगार मेले के पहले दिन 102 अभ्यर्थी हुए शॉर्टलिस्ट

हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल : 42 एचएएस अधिकारियों का तबादला

धर्मशाला : जेबीटी के इन पदों के लिए 8 और 9 फरवरी को होगी काउंसलिंग

हिमाचल के दुर्गम इलाकों में जोखिम के साथ खूबसूरत भी है सफर, यकीन नहीं तो देखें ये वीडियो

हिमाचल : एक IPS का तबादला 5 को तैनाती, मोहित चावला होंगे DIG साइबर क्राइम शिमला

हिमाचल में विकसित किए जा रहे 6 नए औद्योगिक क्षेत्र, 10 साल में प्रदेश को बनाएंगे सबसे समृद्ध

शास्त्री पद के लिए आर एंड पी रूल में बदलाव : विरोध में सड़कों पर उतरे बेरोजगार

HPBOSE : 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी, यहां पढ़ें
हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें हमारे फेसबुक पेज से यहां करें क्लिक- https://www.facebook.com/ewn24
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Jobs/Career Kangra State News

नगरोटा बगवां में रोजगार मेला : दुबई में सिक्योरिटी गार्ड के लिए होंगे साक्षात्कार

29 और 30 जनवरी को पहुंचें इच्छुक युवा

नगरोटा बगवां। कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां के आईपीएच के विश्राम गृह में 29 तथा 30 जनवरी को नगरोटा विस क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा।

इसमें दुबई की विभिन्न कंपनियों के लिए 100 से ज्यादा सिक्योरिटी गार्ड के पदों के लिए भर्ती की जाएगी। इसके साथ ही होटल प्रबंधन में शैफ, कैटरिंग, हाउस कीपर, सर्विस स्टाफ के पदों के लिए भी भर्ती की जाएगी।

हमीरपुर से वृंदावन के लिए HRTC बस सेवा शुरू, जानिए रूट और समय

 

यह जानकारी पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने दी है। आरएस बाली ने कहा कि अब विदेशों में भी नगरोटा के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस बाबत दुबई की कुछ कंपनियों के साथ हिमाचल सरकार ने करार किया है।

आरएस बाली ने कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि चुनावों से पहले रोजगार संघर्ष यात्रा भी नगरोटा बगवां से ही आरंभ की गई थी।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा सचिवालय में नौकरी का मौका : भरे जाएंगे ये 34 पद

 

उन्होंने कहा कि नगरोटा बगवां विस क्षेत्र में वर्ष में दो बार रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को घर-द्वार पर रोजगार के अवसर मिल सकें।

पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि नगरोटा विस क्षेत्र में विकास पुरुष स्व जीएस बाली के जन्म दिन पर जुलाई माह में पहला दो दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया गया था।

Breaking हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल : 42 एचएएस अधिकारियों का तबादला

 

इसमें आयोजित रोजगार मेले के पहले दिन 670 युवाओं को नामी गिरामी कंपनियों में रोजगार के लिए चयनित किया गया। दूसरे दिन रोजगार मेले में 450 युवाओं का चयन किया था।

रोजगार मेले के समन्वयक अमित कुमार ने बताया कि पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली तथा सरकार के अथक प्रयासों से दुबई की कंपनियों के साथ रोजगार के लिए करार किया गया है।

उसी के आधार पर 29 तथा 30 जनवरी को नगरोटा बगवां में दुबई की विभिन्न कंपनियों के लिए सिक्योरिटी गार्ड के लिए इंटरव्यू लिए जाएंगे।

हमीरपुर में 55 करोड़ से बनेगा आधुनिक बस अड्डा : अयोध्या को 6, हरिद्वार को चलेंगी 50 बसें

 

इंटरव्यू में 24 से 35 आयु वर्ग के युवा भाग ले सकते हैं, 12वीं पास होना जरूरी है। न्यूनतम ऊंचाई पांच फुट सात इंच तथा वजन 60 किलो होना चाहिए।

इसके लिए सैलरी 50 हजार से लेकर 70 हजार प्रतिमाह होगी तथा चयनित अभ्यर्थियों को 15 दिन बिलासपुर तथा 15 दिन वाराणसी में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इसके साथ ही स्किल डेवलपमेंट के तहत वीजा तथा हवाई टिकट भी सरकार की ओर से वहन किया जाएगा। इसके साथ ही होटल प्रबंधन में भी विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार लिए जाएंगे।

धर्मशाला मंडल वन मित्र भर्ती : फिजिकल टेस्ट के लिए स्थान तय-डिटेल में जानें

हिमाचल के दुर्गम इलाकों में जोखिम के साथ खूबसूरत भी है सफर, यकीन नहीं तो देखें ये वीडियो

हिमाचल : एक IPS का तबादला 5 को तैनाती, मोहित चावला होंगे DIG साइबर क्राइम शिमला

हिमाचल में विकसित किए जा रहे 6 नए औद्योगिक क्षेत्र, 10 साल में प्रदेश को बनाएंगे सबसे समृद्ध
कांगड़ा : CRPF जवान रजत कटोच की चेन्नई में ड्यूटी के दौरान गई जान

हिमाचल के प्रोफसर सोमदत्त बट्टू पद्मश्री से नवाजे जाएंगे, सीएम सुक्खू ने दी बधाई

शास्त्री पद के लिए आर एंड पी रूल में बदलाव : विरोध में सड़कों पर उतरे बेरोजगार

 

हिमाचल पुलिस के ASI नरेश कुमार को मिला उत्तम जीवन रक्षा पदक-ठाकुरद्वारा के हैं रहने वाले
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Hamirpur State News

हमीरपुर में यहां होंगे सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के साक्षात्कार, भरे जाएंगे 100 पद

एसआईएस इंडिया लिमिटेड शाहतलाई करेगी भर्ती

 

हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर जिला के भोरंज में सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती होगी।

एसआईएस इंडिया लिमिटेड शाहतलाई, बिलासपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 100 पदों पर भर्ती के लिए 23 जनवरी को उप रोजगार कार्यालय भोरंज में साक्षात्कार लिए जाएंगे।

टैरेस-शिमला वाया कोटला रात्रि बस सेवा होगी शुरू, पठानकोट-चिंतपूर्णी होगी बहाल

जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए 21 वर्ष से 37 वर्ष तक के युवा भर्ती किए जाएंगे। उम्मीदवार कम से कम दसवीं पास होना चाहिए तथा उसकी लंबाई कम से कम 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि अगर कोई युवा यह योग्यता रखता है और उसका नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है तो वह अपने मूल प्रमाणों तथा हिमाचल प्रमाण पत्र के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकता है।

हमीरपुर में यहां होंगे सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के साक्षात्कार, भरे जाएंगे 100 पद

चयनित उम्मीदवारों को मौके पर ही ऑफर लैटर प्रदान किए जाएंगे तथा उन्हें 16,500 रुपये से लेकर 19,500 रुपये तक मासिक वेतन मिलेगा। उन्होंने इच्छुक उम्मीदवारों से साक्षात्कार के लिए 23 जनवरी को सुबह 11 बजे उप रोजगार कार्यालय भोरंज में उपस्थित होने की अपील की है।
भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972222318 या मोबाइल नंबर 85580-62252 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

हिमाचल : सुखाश्रय योजना के तहत छात्रों के लिए हॉस्टल खर्च के साथ किराए का भी होगा प्रावधान

 

धर्मशाला में बोले डीडीएम नाबार्ड : ग्रामीण विकास को बढ़ाने में एनजीओ की भूमिका महत्वपूर्ण

हिमाचल में बेरोजगार युवक दें ध्यान, 70 बस रूटों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

कांगड़ा: 21 क्विंटल मक्खन से हुआ मां बज्रेश्वरी की पावन पिंडी का श्रृंगार, घृत मंडल शुरू

हिमाचल : मिड डे मील वर्कर को बड़ी राहत, सरकार ने लिया यह फैसला

Himachal में ATS सुविधा होगी शुरू, फिटनेस में दो बार फेल तो कबाड़ में जाएगी गाड़ी

हिमाचल जेल वार्डर भर्ती : शिमला, मंडी और धर्मशाला में फिटनेस टेस्ट, 17 जनवरी से शुरू

हिमाचल  : एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट को लेकर बड़ा फैसला
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Jobs/Career Una State News

ऊना में सिक्योरिटी गार्ड के 170 पदों पर होगी भर्ती, 10वीं पास ले सकते हैं भाग

एसआईएस इंडिया लिमिटेड लेगी साक्षात्कार

ऊना। हिमाचल के ऊना जिला में सिक्योरिटी गार्ड के 170 पदों के लिए साक्षात्कार होंगे। मैसर्ज एसआईएस इंडिया लिमिटेड आरटीए बिलासपुर पदों पर भर्ती करेगी। रोजगार कार्यालय ऊना में 16 जनवरी, 2024 को 40 पदों के लिए साक्षात्कार होंगे।

रामलला प्राण प्रतिष्ठा : हिमाचल पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह का यू टर्न, नहीं होंगे शामिल

 

रोजगार कार्यालय अंब में 40 पदों और रोजगार कार्यालय ऊना में 40 पदों के लिए 17 जनवरी को साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे।

वहीं, रोजगार कार्यालय अंब में 18 जनवरी को सिक्योरिटी गार्ड के 30 पदों के लिए इंटरव्यू होंगे। 19 जनवरी को रोजगार कार्यालय हरोली में 20 पदों के लिए साक्षात्कार होंगे।

धर्मशाला में एशिया का पहला और विश्व का सबसे ऊंचा लुंगडू, पढ़ें खबर

 

इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं और 12वीं पास है। आवेदक की लंबाई 168 सेमी, वजन 54 किलोग्राम एवं आयु 21 से 37 वर्ष निर्धारित है। चयनित अभ्यर्थियों को 19 हजार रुपए तक वेतन दिया जाएगा। तैनाती हिमाचल और चंडीगढ़ में मिलेगी।

सुंदरनगर, मंडी और ऊना में न्यूनतम तापमान माइनस में रिकॉर्ड, शीतलहर चली

 

इच्छुक आवेदक अपने मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्रों व अन्य प्रमाणपत्रों के साथ पासपोर्ट साइज के दो फोटोग्राफ सहित साक्षात्कार में हिस्सा ले सकते हैं। साक्षात्कार 10 बजे के बाद शुरू होंगे।

सभी इच्छुक आवेदकों से अनुरोध है कि वह साक्षात्कार में भाग लेने से पहले https://eemis.hp.nic.in पर अपनी ई-मेल या मोबाइल नंबर से लॉगइन करने के बाद अपने डैशबोर्ड पर दिख रही सिस इंडिया लिमिटेड की रिक्तियों के लिए आवेदन करें।

विक्रमादित्य बोले-व्यक्ति अपने कर्मों से जाना जाता है, पोर्टफोलियो से नहीं

 

विभागीय साइट https://eemis.hp.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन के पश्चात ही साक्षात्कार में भाग लिया जा सकता है। पदों को लेकर अधिक जानकारी भी पोर्टल से ली जा सकती है या संबंधित रोजगार कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

आदि हिमानी चामुंडा माता मंदिर के रास्ते सोलर लाइट के मामले में बड़ी अपडेट

रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं निर्धारित की गई है। इसके अलावा न्यूनतम वेतन 16 हजार 500 से 19 हजार 500 व अधिकतम वेतन अनुभव आधार पर कंपनी तय करेगी।

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज़ फोटो, मूल प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र व बायोडाटा की कॉपी सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 85580-62252 पर संपर्क किया जा सकता है।

नूरपुर : गंगथ के चिट्टा तस्कर सोनू की 58 लाख से अधिक की संपत्ति जब्त

 

कांगड़ा : सर्दी का सितम, कार पर जमा कोहरा, मानो गिरी हो बर्फ-देखें वीडियो

 

कांगड़ा: 21 क्विंटल मक्खन से हुआ मां बज्रेश्वरी की पावन पिंडी का श्रृंगार, घृत मंडल शुरू

हिमाचल : मिड डे मील वर्कर को बड़ी राहत, सरकार ने लिया यह फैसला

Himachal में ATS सुविधा होगी शुरू, फिटनेस में दो बार फेल तो कबाड़ में जाएगी गाड़ी

हिमाचल जेल वार्डर भर्ती : शिमला, मंडी और धर्मशाला में फिटनेस टेस्ट, 17 जनवरी से शुरू

हिमाचल  : एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट को लेकर बड़ा फैसला