Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Solan State News

बद्दी आग मामला : चार लोगों ने कंपनी प्रांगण तक लड़ी मौत से जंग-जीत न सके

एनडीआरएफ की टीम को प्रांगण में मिले शव

बद्दी। हिमाचल के बद्दी के झाड़माजरी स्थित परफ्यूम फैक्ट्री में आग की घटना कई सवाल खड़े कर गई है। घटना के बाद अब फैक्ट्रियों में सेफ्टी मेजर को लेकर बहस भी छिड़ेगी और बड़ी-बड़ी बातें भी होंगी।

पुलिस और अन्य कमेटियां भी मामले की जांच करेंगी। रिपोर्ट क्या आएगी यह वक्त बताएगा। पर सवाल यह है कि क्या उक्त फैक्ट्री में सभी सेफ्टी मेजर सही थे। अगर सही थे तो यह घटना कैसे हो गई, इस पर मंथन जरूरी है।

बद्दी परफ्यूम फैक्ट्री मामला : मृतकों की संख्या हुई पांच, प्लांट हेड गिरफ्तार

 

अगर सही नहीं थे तो प्राधिकरण विभाग या एजेंसियां क्या कर रही थीं। किसी ने कभी भी इस ओर ध्यान क्यों नहीं दिया। एक पहलू यह भी है कि रोजगार के लिए फैक्ट्रियां जरूरी हैं, लेकिन कामगारों की सुरक्षा से भी समझौता नहीं किया जा सकता है।

कड़वा है पर सच है कि फैक्ट्रियां लोगों को रोजगार के लिए हैं जिंदगी छीनने के लिए नहीं हैं। मुर्दों के लिए तो श्मशान घाट होते हैं।

हादसे के वक्त कंपनी में क्या माहौल रहा होगा और अंदर फंसे लोगों पर क्या बीती होगी यह तो वे लोग या भगवान ही जानता होगा। जान बचाने की जद्दोजहद थी।

Job Alert हमीरपुर : सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 100 पदों पर भर्ती, पढ़ें डिटेल

 

कुछ छत से कूद गए तो कुछ प्रांगण के रास्ते बाहर निकलने की कोशिश करते रहे। कुछ अभागे ऐसे थे जो कि मशक्कत के बाद कंपनी के प्रांगण तक तो पहुंचे, लेकिन जिंदगी की लाइन क्रॉस नहीं कर पाए और अपनों को याद करते, अपने सपनों को याद करते सांसें छोड़ गए।

हिमाचल प्रदेश डिजिटल मीडिया पॉलिसी-2024 अधिसूचित, डिटेल में जानें

 

इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि राहत एवं बचाव कार्य के दौरान एनडीआरएफ को जो चार शव मिले हैं, वे सभी कंपनी प्रांगण में पड़े थे। पोस्टमार्टम के लिए इन चार शवों को नागरिक अस्पताल नालागढ़ भेजा गया है।

डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि इस दुःखद घटना में अभी तक पांच लोगों की मृत्यु की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि एक महिला की गत सांय मृत्यु हुई थी, जबकि आज राहत एवं बचाव कार्य के दौरान कंपनी प्रांगण से चार शव निकाले गए हैं।

हिमाचल : विक्रमादित्य को शहरी विकास विभाग का भी जिम्मा, धर्माणी को TCP

 

अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार इस दुःखद घटना में 08 व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त नहीं हुई थी। इनमें से 04 के शव कंपनी प्रांगण में पाए गए हैं, अन्य की तलाश की जा रही है।

उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ द्वारा गत रात्रि से ही राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। आज प्रातः एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने कंपनी के भीतर राहत एवं बचाव कार्य आरंभ किया। यह कार्य सभी व्यक्तियों की जानकारी मिलने तक जारी रहेगा।

मनमोहन शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार इस दुःखद घटना कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं। सोलन के अतिरिक्त उपायुक्त अजय यादव इस दुर्घटना की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

 

शाहपुर के वाइस एडमिरल लोचन सिंह पठानिया बने मुख्य हाइड्रोग्राफर, सीएम की बधाई 

 

उन्होंने कहा कि अस्पताल में उपचारधीन घायलों को फौरी राहत राशि प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि गत दिवस दुःखद घटना में मृत्यु को प्राप्त महिला के परिजनों को भी राहत राशि प्रदान की जा रही है।

मनमोहन शर्मा ने इस अवसर पर कंपनी के बाहर एकत्र कामगारों के परिजनों से बातचीत की और उन्हें इस दुःखद घड़ी में हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।

उन्होंने कामगारों के परिजनों को वाहन के माध्यम से नागरिक अस्पताल नालागढ़ भी भिजवाया, ताकि प्राप्त शवों की पहचान की जा सके। उन्होंने तहसीलदार नालागढ़ और चिकित्सकों को निर्देश दिए कि नागरिक अस्पताल नालागढ़ में इन परिजनों की समुचित सहायता दी जाए ताकि शवों की पहचान शीघ्र की जा सके।

हिमाचल : वेब पोर्टल में पैनल के लिए पत्रकारिता व जनसंचार में डिप्लोमा, स्नातक डिग्री जरूरी

 

डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन सभी घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित बना रहा है।

उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि यदि इस कंपनी में कार्य करने वाले ऐसे व्यक्तियों जिनकी कोई सूचना उपलब्ध नहीं हो रही है कि जानकारी उनके पास है तो इसकी जानकारी दें।

इसके लिए जिला आपातकालीन केंद्र सोलन के दूरभाष नंबर 01792-220048, 220049, 220882 अथवा 221200 या ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकारण के समन्वयक के मोबाइल नंबर 62303-76825 पर सूचित करें।

 

HRTC का प्लान 350….ड्राइवर, कंडक्टर की होगी भर्ती, आएंगी इलेक्ट्रिक बसें

हिमाचल प्रदेश विधानसभा सचिवालय में नौकरी का मौका : भरे जाएंगे ये 34 पद

बद्दी परफ्यूम फैक्ट्री मामला : लापता लोगों की लिस्ट जारी, चंबा जिला से एक महिला

शिमला : एक दिन की ब्रेक के बाद फिर बर्फबारी शुरू, रिज पर झूमे पर्यटक

बद्दी परफ्यूम फैक्ट्री आग मामला : एक महिला की गई जान, 29 घायल – कुछ लापता

हिमाचल में रात के अंधेरे में भी लगेगा नल, क्यों बोले मुकेश अग्निहोत्री-पढ़ें खबर

हिमाचल : 7 तक चलेगा बारिश और बर्फबारी का दौर, इसके बाद मौसम साफ

Himachal के तीन जिलों में ओलावृष्टि, चिड़गांव में भारी बर्फबारी रिकॉर्ड

धर्मशाला : जेबीटी के इन पदों के लिए 8 और 9 फरवरी को होगी काउंसलिंग
हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें हमारे फेसबुक पेज से यहां करें क्लिक- https://www.facebook.com/ewn24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *