Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

आदि हिमानी चामुंडा माता मंदिर के रास्ते सोलर लाइट के मामले में बड़ी अपडेट

कल से शुरू होगा लाइट्स लगाने का काम

धर्मशाला। आदि हिमानी चामुंडा माता मंदिर के रास्ते में तोड़ी गई सोलर लाइटों को लगाने का काम कल यानी मंगलवार से शुरू होगा। यह जानकारी धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।

गौर हो कि आदि हिमानी चामुंडा माता मंदिर के रास्ते पर सोलर लाइट तोड़ने और खोलने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस स्टेशन धर्मशाला में एफआईआर भी दर्ज हुई है। एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

धर्मशाला में एशिया का पहला और विश्व का सबसे ऊंचा लुंगडू, पढ़ें खबर

मामले की जांच पुलिस चौकी योल के एएसआई कुलदीप सिंह कर रहे हैं। मामला धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा की शिकायत पर दर्ज किया गया है। विधायक सुधीर शर्मा ने पुलिस चौकी योल में सौंपी शिकायत में लिखा है कि आदि हिमानी चामुंडा देवी के रास्ते पर सरकार और दानी सज्जनों के सहयोग से करीब दो माह पहले सोलर लाइट लगाई गई थीं।

ऊना में सिक्योरिटी गार्ड के 170 पदों पर होगी भर्ती, 10वीं पास ले सकते हैं भाग

मुझे पता चला कि कुछ लोगों द्वारा उपरोक्त लाइटों को तोड़ दिया गया है और कुछ को गलत नियत से खोला गया है। उपरोक्त लाइटों में सरकारी पैसों का प्रयोग हुआ है और यह सरकारी संपत्ति है। इन्हें जानबूझकर नुकसान पहुंचाया है। इस मामले संलिप्त लोगों पर कार्रवाई हो।

सुंदरनगर, मंडी और ऊना में न्यूनतम तापमान माइनस में रिकॉर्ड, शीतलहर चली

 

शिकायत पर पुलिस ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया है। सुधीर शर्मा ने कहा था कि इस गंभीर मसले पर उनकी मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से भी बात हुई है। इसके बाद उन्होंने लाइटों को दोबारा लगाने के आदेश जारी किए हैं।

कांगड़ा: 21 क्विंटल मक्खन से हुआ मां बज्रेश्वरी की पावन पिंडी का श्रृंगार, घृत मंडल शुरू

हिमाचल : मिड डे मील वर्कर को बड़ी राहत, सरकार ने लिया यह फैसला

Himachal में ATS सुविधा होगी शुरू, फिटनेस में दो बार फेल तो कबाड़ में जाएगी गाड़ी

हिमाचल जेल वार्डर भर्ती : शिमला, मंडी और धर्मशाला में फिटनेस टेस्ट, 17 जनवरी से शुरू

हिमाचल  : एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट को लेकर बड़ा फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *