Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Jobs/Career Kangra State News

नगरोटा बगवां : रोजगार मेले के पहले दिन 102 अभ्यर्थी हुए शॉर्टलिस्ट

करीब 130 कुल युवाओं ने करवाया पंजीकरण

नगरोटा बगवां। कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां में आयोजित रोजगार मेले के पहले दिन इंटेलेक्ट ग्लोबल रिसर्च एंड सॉल्यूशन कंपनी ने सिक्योरिटी गार्ड के लिए 32 अभ्यर्थी शॉर्ट लिस्ट किए गए हैं जबकि होटल प्रबंधन में 70 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया।

सोमवार को 130 के करीब कुल युवाओं ने रोजगार मेले में अपना पंजीकरण करवाया है। 30 जनवरी यानी मंगलवार को भी रोजगार मेले में साक्षात्कार लिए जाएंगे।

पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि नगरोटा बगवां विस के युवाओं को रोजगार की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं तथा पांच वर्षों में पांच हजार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को जीवन यापन की बेहतर सुविधा मिल सके। इसके लिए नगरोटा विस क्षेत्र में वर्ष में दो बार रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे।

पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि नगरोटा विस के युवाओं को रोजगार की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं तथा पांच वर्षों में पांच हजार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को जीवन यापन की बेहतर सुविधा मिल सके।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा सचिवालय में नौकरी का मौका : भरे जाएंगे ये 34 पद

पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार के साथ जोड़ने के लिए भी कार्य योजना तैयार की जा रही है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की स्टार्टअप योजना के तहत युवाओं को स्वरोजगार आरंभ करने के लिए आवश्यक मदद दी जाएगी इसके साथ ही ग्रामीण स्तर पर सूक्ष्म उद्योगों को भी स्थापित करने के लिए युवाओं को विशेष तौर पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।

पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि नगरोटा विस क्षेत्र में छोटे-छोटे टूरिस्ट स्पॉट विकसित किए जाएंगे ताकि स्थानीय लोगों को स्वरोजगार के अवसर मिल सकें।

पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि युवाओं को कैरियर काउंसलिंग के लिए भी उचित कदम उठाए जाएंगे ताकि दस जमा दो के बाद युवा अपनी पसंद के अनुसार कैरियर चुन सकें और उस दिशा में आगे बढ़ सकें।

इस अवसर पर कंपनी डायरेक्टर बरियाम सिंह, अश्विनी संख्यान संजीव कुमार रोहित सिंह और रोजगार मेले के कोऑर्डिनेटर अमित सूद उपस्थित रहे।

हिमाचल : ये दो दिन ऑरेंज अलर्ट, 7 जिलों में भारी बर्फबारी की चेतावनी

 

नगरोटा बगवां : रोजगार मेले के पहले दिन 102 अभ्यर्थी हुए शॉर्टलिस्ट

हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल : 42 एचएएस अधिकारियों का तबादला

धर्मशाला : जेबीटी के इन पदों के लिए 8 और 9 फरवरी को होगी काउंसलिंग

हिमाचल के दुर्गम इलाकों में जोखिम के साथ खूबसूरत भी है सफर, यकीन नहीं तो देखें ये वीडियो

हिमाचल : एक IPS का तबादला 5 को तैनाती, मोहित चावला होंगे DIG साइबर क्राइम शिमला

हिमाचल में विकसित किए जा रहे 6 नए औद्योगिक क्षेत्र, 10 साल में प्रदेश को बनाएंगे सबसे समृद्ध

शास्त्री पद के लिए आर एंड पी रूल में बदलाव : विरोध में सड़कों पर उतरे बेरोजगार

HPBOSE : 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी, यहां पढ़ें
हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें हमारे फेसबुक पेज से यहां करें क्लिक- https://www.facebook.com/ewn24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *