Categories
Politics Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

हिमाचल पर्यटन निगम के कर्मियों को बड़ा तोहफा : 3 फीसदी महंगाई भत्ते की घोषणा

समीक्षा बैठक में निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने किया ऐलान

शिमला। हिमाचल प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों को तीन फीसदी महंगाई भत्ता जल्द मिलेगा। प्रदेश सरकार ने हिमाचल दिवस पर कर्मचारियों को महंगाई भत्ते देने की घोषणा की थी लेकिन पर्यटन निगम के कर्मियों को नहीं मिल पा रहा था। शनिवार को हॉलिडे होम में पर्यटन निगम की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पर्यटन निगम के अध्यक्ष रघुवीर बाली ने बैठक की अध्यक्षता की।

हिमाचल में 16 जून से मछली पकड़ने पर रोक, कानून तोड़ा तो जाना होगा जेल

बैठक में निगम के निदेशक सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी यूनियन के पधाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में पर्यटन निगम के राजस्व को बढ़ाने को लेकर जहां चर्चा की गई वही निगम के कर्मचारियों ने मांगो को भी अध्यक्ष के समक्ष रखा। बैठक में पर्यटन निगम के कर्मचारियों अधिकारियों को तीन फीसदी मंहगाई भत्ते देने की घोषणा की। सभी कर्मचारियों को एक अप्रैल से महंगाई भत्ता मिलेगा।

हिमाचल पर्यटन निगम के अध्यक्ष रघुबीर सिंह बाली ने कहा कि पर्यटन निगम को ऊंचाई तक ले जाना है और इस पर काम शुरू कर दिया गया है निगम के कर्मचारी अधिकारी रात दिन काम कर रहे हैं। पर्यटन निगम में नई योजनाएं लाई जा रही है और उस पर काम किया जा रहा हैं।

हिमाचल प्रदेश “बैडमिंटन चैंपियन” : राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में कर्नाटक को पछाड़ा 

इसके साथ कर्मचारियों के हितों को भी ध्यान में रखा जा रहा है प्रदेश सरकार ने हाल ही में कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते की किस्त जारी की है। हिमाचल पर्यटन निगम में भी फैसला लिया है कि 1,4 ,2023 से जो सरकार ने 3 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाया है उसी तर्ज पर पर्यटन निगम के कर्मचारियों को भी महंगाई भत्ता देने की आज घोषणा की है और 3 महीने का एक साथ मंहगाई भत्ता कर्मचारियों को जारी किया जाएगा ।

रघुवीर सिंह बाली ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर्यटन को लेकर गंभीर है। मुख्यमंत्री ने कांगड़ा को टूरिस्ट कैपिटल घोषित किया है और इसको कैसे अमलीजामा पहनाना है इस पर काम करना शुरू कर दिया गया है। एडीबी का ढाई करोड़ का प्रोजेक्ट है और जिसका चरण 1300 करोड़ का है। जिसमें गोल्फ कोर्स वैलनेस सेंटर, इंटरनेशनल फाउंटेन, आइस स्केटिंग रिंक शामिल है।

ऊना के तुषार ठाकुर बने लेफ्टिनेंट, बचपन से था भारतीय सेना में जाने का सपना

उसको लेकर योजना तैयार की जा रही है इसको लेकर कंसलटेंट फाइनल एक सप्ताह के भीतर फाइनल किया जाएगा और जल्द डीपीआर बनाकर और उसके बाद सभी प्रोजेक्ट को जमीनी स्तर पर उतारा जाएगा। उन्होंने कहा कि बड़े शहरों को सरकार जल्द विकसित करने जा रही है।

शिमला कुल्लू माल रोड की तर्ज पर अन्य शहरों में भी माल रोड विकसित किए जाएंगे ,पालमपुर नगरोटा सहित अन्य शहरों में भी मॉल रोड बनाए जाएंगे। इंटरनेशनल फाउंटेन नागपुर में है उसी तरह पर हिमाचल में भी फाउंटेन बनाए जाएंगे और हिंदुस्तान का सबसे बड़ा फाउंटेन नगरोटा बगवां में बनाया जाएगा।

ज्वालाजी : डिप्टी सीएम के काफिले की पायलट गाड़ी और निजी वाहन में टक्कर 

चंबा : सलूणी मर्डर केस में दो युवतियों सहित तीन गिरफ्तार, रिश्ते में भाई-बहन

मुंबई से शिमला घूमने आया था परिवार, टैक्सी ड्राइवर ने घिनौने अपराध को दिया अंजाम

हिमाचल कैबिनेट की आगामी बैठक 18 जून को रविवार के दिन होगी

मां ज्वालाजी के दर पहुंचे डिप्टी सीएम मुकेश व पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह

हिमाचल : श्री नैना देवी जी में पहाड़ी से गिरकर दिल्ली के श्रद्धालु की गई जान 

 

ऐसा रोमांचक सफर : गर्मी में शुरू करेंगे पर उतरेंगे सर्द वादियों में, बर्फ के बीच दौड़ती है बस

श्री चामुंडा : बनेर खड्ड में डूबने से गई लुधियाना की युवती की जान

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *