Categories
Top News Himachal Latest Kangra State News

आईएएस गुरसिमर सिंह ने संभाला एसडीएम नूरपुर का कार्यभार-क्या बोले, पढ़ें

राजस्व तथा विकास कार्यों में तेजी लाना रहेगी प्राथमिकता

ऋषि महाजन/नूरपुर। आईएएस अधिकारी (बैच 2020) गुरसिमर सिंह ने आज वीरवार को एसडीएम नूरपुर के रूप में कार्यभार संभाल लिया। इससे पहले वह ज़िला ऊना में सहायक आयुक्त के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने अपना पदभार ग्रहण करने पर बताया कि राजस्व कार्यों का तेजी से निपटारा करने के साथ-साथ आम नागरिकों की समस्याओं व शिकायतों का त्वरित निपटारा एवं उनका स्थाई समाधान सुनिश्चित बनाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

आईटी रूल्स में संशोधन मामला-भड़की कांग्रेस, मीडिया पर खतरा दिया करार

उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में विलम्ब सबसे बड़ी समस्या है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने विकास कार्यों में अनावश्यक देरी पर चिंता व्यक्त करते हुए इन्हें तेजी के साथ निर्धारित समय अवधि में पूरा करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि उपमंडल में कानून-व्यवस्था को चाक चौबंद बनाने के साथ शहर में पार्किंग तथा सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाया जाएगा।

एसडीएम ने उपमंडल के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से भी टीम के रूप में सेवा तथा समर्पण की भावना से कार्य करने का आह्वान किया है, ताकि कार्यों का शीघ्रता से निपटारा सुनिश्चित हो सके।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

नूरपुर के नायक भूपेंद्र सिंह को मिला सेना मेडल, पढ़ें जांबाजी का किस्सा

साउथ कमांड बैंगलोर में कार्यक्रम के दौरान मिला सम्मान

 

ऋषि महाजन/नूरपुर। हिमाचल के कांगड़ा जिला के उपमंडल नूरपुर के भड़वार क्षेत्र के गांव रिन्ना के नायक भूपेंद्र सिंह को सेना मेडल प्रदान किया गया है। 13 जनवरी 2023 को साउथ कमांड बैंगलोर में आयोजित हुए मेडल सेरेमनी में भूपेंद्र सिंह को उक्त सम्मान से नवाजा गया। नायक भूपेंद्र सिंह पुत्र नसीब सिंह भारतीय सेना की 2 पैराशूट रेजिमेंट स्पेशल फोर्स में तैनात हैं।

हिमाचल में भारी बर्फबारी को लेकर अलर्ट, 22 से सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ

उनकी बहादुरी को देखते हुए उन्हें सेना मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। भूपेंद्र सिंह मार्च 2011 में भारतीय सेना की 2 पैराशूट रेजिमेंट स्पेशल फोर्स में भर्ती हुए थे। 15 अक्टूबर 2021 को श्रीनगर के पुलवामा में आतंकियों के छुपे होने की सूचना सेना को मिली थी। मेजर निखिल मानचंद्र और नायक भूपेंद्र सिंह ने मोर्चा संभाल लिया।

आंतकियों की तलाश को सर्च ऑपरेशन चलाया। आतंकियों के ठिकाने का पता चलने पर दो आंतकियों को मौके पर मार गिराया था, जबकि एक को जिंदा काबू किया था। भूपेंद्र की बहादुरी को देखते हुए सेना के उच्चाधिकारियों ने 13 जनवरी को हुए समारोह में इस जांबाज सैनिक को सेना मेडल प्रदान कर सम्मानित किया है। क्षेत्र के इस बहादुर सैनिक की बहादुरी पर यहां स्वजन गौरवान्वित हैं तो क्षेत्र के लोगों के लिए य़ह गर्व का विषय है। Ewn24 news Choice Of Himachal भी नायक भूपेंद्र सिंह की बहादुरी का सलाम करता है।

जेपी नड्डा का बढ़ा कार्यकाल, हिमाचल भाजपा में खुशी- दी बधाई 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest Kangra State News

नूरपुर: आंगनबाड़ी सहायिका के भरे जाएंगे 14 पद-करें आवेदन

साक्षात्कार की  तिथि बाद में होगी तय

ऋषि महाजन/नूरपुर। बाल विकास परियोजना अधिकारी नूरपुर ने उपमंडल के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी सहायिका के 14 खाली पदों को भरने के लिए महिला उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।

हिमाचल में मौसम का धोखा : अलर्ट के बाद भी न हिमपात हो रहा न बारिश

बाल विकास परियोजना अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि नगर परिषद के तहत आंगनबाड़ी  केंद्र नूरपुर-तीन, जाच्छ पंचायत के वार्ड-दो तथा 6, भुगनाड़ा  पंचायत के भुगनाड़ा-एक,पुंदर पंचायत के तहत जौंटा-एक, मिलख के क्योड़धारियां, हटली जम्बाला, छत्तरोली,  पंजाहड़ा के ट्यूकर, धनेटी घारलां के भटोली, थोड़ा के गलोड़, ठेहड़-एक, नागनी के कुखेड़ तथा लोहारपुरा के नेरा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पद को साक्षात्कार के माध्यम से भरा जाएगा।

हमीरपुर : छिन गया मां-बाप के बुढ़ापे का सहारा, अमित की शहादत से टूटा परिवार

संबंधित पंचायत के वार्ड की  इच्छुक पात्र महिला उम्मीदवार सादे कागज पर अपने आवेदन पत्र 30 जनवरी, 2023 सायं 5 बजे तक सभी प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतियों सहित बाल विकास परियोजना, नूरपुर के कार्यालय में जमा करवा सकती हैं। आवेदन पत्र में अपना या परिवार के सदस्य का फोन नंबर लिखना जरूरी है।  इन पदों के लिए पात्र अभ्यर्थियों को साक्षात्कार की निर्धारित तिथि बारे बाद में सूचित कर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस पद के लिए उम्मीदवार की आयु 21 से 45 वर्ष होनी चाहिए। आंगनबाड़ी  सहायिका के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास होना अनिवार्य है। उनकी परिवार की वार्षिक आय समस्त स्त्रोतों से 35 हज़ार रुपए से कम होनी चाहिए। इन पदों के बारे में कोई  भी आवेदक या व्यक्ति अधिक जानकारी के लिए अपनी सम्बंधित  पंचायत के अलावा बाल विकास परियोजना अधिकारी, नूरपुर के कार्यालय, कमरा नंबर 309, मिनी सचिवालय अथवा उनके दूरभाष नंबर 01893-221173 पर संपर्क कर सकता है।

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

नूरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रणवीर सिंह निक्का की बड़ी जीत

नूरपुर। कांगड़ा जिला के नूरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रणवीर सिंह निक्का ने बड़ी जीत हासिल की है। रणवीर सिंह निक्का ने 18,752 वोटों से जीत हासिल की। रणवीर निक्का को कुल 44,132 वोट मिले जबकि कांग्रेस के अजय महाजन 25,380 वोट ही हासिल कर पाए हैं।

Categories
Politics TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Kangra State News

नूरपुर विधानसभा चुनाव: नौ राउंड में पूरी होगी मतगणना, लगेंगे 14 टेबल

पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए पांच अलग टेबल

नूरपुर। निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम नूरपुर अनिल भारद्वाज की अध्यक्षता में आज शनिवार को स्थानीय मिनी सचिवालय में मतगणना कार्य की अंतिम तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि विधानसभा निर्वाचन-2022 के लिए 8 दिसंबर को सम्पन्न होने वाली मतगणना के लिए प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल नौ राउंड में मतगणना की प्रक्रिया पूरी होगी।

हिमाचल: चुनाव नतीजों की तैयारी, कर्मचारियों की रहेगी बड़ी जिम्मेदारी

12 नवंबर को सम्पन्न हुए मतदान में ईवीएम में दर्ज 69,628 मतों की प्रत्येक राउंड की गणना के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं। इसके अतिरिक्त डाक मत पत्रों (पोस्टल बैलेट) की गिनती के लिए पांच अलग टेबल लगाए गए हैं। अनिल भारद्वाज ने बताया कि ईवीएम के लिए स्थापित प्रत्येक टेबल पर एक-एक माइक्रो ऑब्जर्वर, मतगणना पर्यवेक्षक और मतगणना सहायक नियुक्त किए गए हैं।

शिमला: ERP सिस्टम को लेकर SFI का हल्ला, रैली निकाल नारेबाजी

वहीं पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए स्थापित प्रत्येक टेबल में एक-एक माइक्रो ऑब्जर्वर और मतगणना पर्यवेक्षक तथा दो मतगणना सहायक तैनात रहेंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मतगणना टेबल पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार का एक एजेंट भी मौजूद रहेगा। मतगणना केंद्र पर मोबाइल फोन ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान निर्वाचन कानूनगो संजय शर्मा सहित अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

शाबाश: कांगड़ा जिला के इस सरकारी स्कूल के छात्रों ने कर दिया कमाल

राज्य स्तरीय कला उत्सव में मनवाया प्रतिभा का लोहा
ऋषि महाजन/ नूरपुर। हिमाचल के कांगड़ा जिला के नूरपुर ब्लॉक के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुखेड़ के छात्रों ने राज्य स्तरीय कला उत्सव में  अपनी कला का प्रर्दशन किया। इसमें पाठशाला के एक छात्र ने पुराने जमाने में इस्तेमाल किए जाने वाली विभिन्न चीजों को तैयार कर अपना हुनर दिखाया औक राज्य स्तरीय कला उत्सव में द्वितीय पुरस्कार जीता। इस राज्य स्तरीय कला उत्सव में हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों से बच्चे अपनी अपनी कला का प्रदर्शन करने पहुंचे हुए थे।
हिमाचल में सुर्खियां बना यूजी परीक्षा परिणाम, सदमे में छात्र- अभिभावक चिंतित
पुरस्कार विजेता ईशान ने कहा कि वह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुखेड़ में नौवीं कक्षा का छात्र है और पुराने युग की विभिन्न इस्तेमाल होने वाली चीजें बनाई हैं। उन्हें यह शौक बचपन से है। स्कूल की तरफ से पहले ब्लॉक लेवल फिर जोनल लेवल और अब राज्यस्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में भाग लिया है। ब्लॉक तथा जोनल में प्रथम स्थान पर रहा तथा राज्य स्तर पर द्वितीय स्तर रहा।
मन्नत ने कहा कि वह 12वीं की छात्रा हैं। उन्हें गायन का बचपन से शौक है। स्कूल की तरफ से पहले ब्लॉक लेवल फिर जोनल लेवल, फिर राज्य स्तरीय पर कला उत्सव में भाग लिया है। ब्लॉक लेवल, जोनल लेवल पर प्रथम रही हैं और राज्य स्तरीय कला उत्सव में द्वितीय स्थान पर रही हैं। दसवीं कक्षा की दिवांशी पठानिया ने कहा कि उन्होंने कला उत्सव प्रतियोगिता में सोलो डांस में भाग लिया। बचपन से शौक था कि एक्टिंग करुं। पहले ब्लॉक लेवल, फिर जोनल भाग लिया। इसमें प्रथम रही हैं और जिला स्तर में द्वितीय रही हैं। मेहनत करूंगी और नेशनल लेवल में जाकर जीत हासिल करुंगी।
कांगड़ा: भारी बर्फबारी को लेकर तैयारी, ‘आपदा मित्र’ निभाएंगे अहम भूमिका
स्कूल प्रधानाचार्य रमन रानी ने कहा कि छात्रों का प्रदर्शन बहुत बढ़िया रहा, जिसमें दिवांशी मन्नत धर्मशाला में दूसरे स्थान पर रही और ईशान जिला स्तर पर प्रथम स्थान पर रहा। ईशान की कला स्थानीय परंपरारिक खिलौने थी, जिसमें इसने बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसके बाद इशान का चयन राज्यस्तरीय के लिए हुआ, जिसमें इशान ने कल्लू में राज्य स्तरीय कला उत्सव में भाग लिया तथा वहां द्वितीय स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता में हिमाचल के 12 जिलों से बच्चों ने भाग लिया।