Categories
Top News Himachal Latest Kangra State News

प्रो.चंद्र कुमार बोले-शिक्षा सिर्फ ज्ञान ही नहीं, सामाजिक विकास में भी निभाती है अहम भूमिका

नूरपुर कॉलेज के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में शामिल हुए कृषि मंत्री

ऋषि महाजन/नूरपुर। कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार ने राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में अपने संबोधन में युवाओं को संस्कारवान बनाने में गुणात्मक शिक्षा के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा सिर्फ अकादमिक ज्ञान नहीं है, यह व्यक्ति के व्यक्तिगत और सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। संस्कार, मूल्य और नैतिकता शिक्षा के मूल घटक होते हैं। उन्होंने गुणात्मक शिक्षा के साथ साथ संस्कार युक्त शिक्षा मुहैया कराने पर बल दिया।

डिप्टी CM अग्निहोत्री बोले- गारंटियों से पीछे नहीं हटेगी सरकार, समय दे विपक्ष

प्रो. चंद्र कुमार ने बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ अन्य सांस्कृतिक व खेलकूद गतिविधियों में भी बढ़ चढ़ कर भाग लेने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में अभिभावकों व अध्यापकों का अहम रोल रहता है। अध्यापकों द्वारा विद्यार्थी जीवन में बताए गए रास्तों व शिक्षाओं को वे हमेशा याद रखते हुए आगे बढ़ते हैं। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वे लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें। प्रतिस्पर्धा के इस युग में कड़ी मेहनत करें।

हिमाचल के प्रमुख अस्पतालों में खुलेंगे जन औषधि केंद्र, मरीजों को मिलेगी सस्ती दवाई
20.34 करोड़ से बन रहा नूरपुर महाविद्यालय का नया भवन

प्रो. चंद्र कुमार ने कहा कि प्रदेश में शिक्षण संस्थानों में आधारभूत ढांचा मजबूत किया जा रहा है। 20.34 करोड़ रुपये से नूरपुर महाविद्यालय का नया भवन बनाया जा रहा है । भवन का कुछ काम पूरा लिया गया है और इसके शेष कार्य को पूरा करवाने हेतु समुचित धनराशि उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री महोदय से मामला उठाया जाएगा ताकि निर्धारित समय में इसका काम पूरा किया जा सके।

हिमाचल के प्रमुख अस्पतालों में खुलेंगे जन औषधि केंद्र, मरीजों को मिलेगी सस्ती दवाई

शिक्षा क्षेत्र की मजबूती पर बल

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकारों के कार्यकाल में हमेशा शिक्षा क्षेत्र की मजबूती पर बल दिया गया है। कांग्रेस ने हर विधानसभा क्षेत्र में कॉलेज खोले ताकि गाँव के बच्चों को विशेष कर बेटियों को घर के नजदीक ही उच्च शिक्षा प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों में ज्यादा से ज्यादा रोजगारोन्मुखी कोर्स शुरू होने चाहिए ताकि रोजगार के अधिक से अधिक अवसर पैदा हों।

कृषि मंत्री ने कहा कि यह विडंबना है कि धर्मशाला में अभी तक सेंट्रल यूनिवर्सिटी का निर्माण नहीं हो सका है इस तरह के शिक्षण संस्थानों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए बल्कि तय समयावधि में इन्हें तैयार कर आमजन को समर्पित कर देना चाहिए।

उन्होंने राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर को शिक्षा का बेहतर संस्थान बताते हुए कहा कि इस संस्थान से पढ़कर बच्चे अच्छे स्थानों पर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार बड़े अच्छे और प्रभावी ढंग से कार्य कर रही है। ओपीएस लागू कर दी है, विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों को चरणबद्ध तरीके से भरा जा रहा है ।

कृषि मंत्री ने कॉलेज में सांस्कृतिक गतिविधियों के बढ़ावे हेतु 15 हज़ार रुपये देने की घोषणा की।उन्होंने सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी। इसके उपरांत कृषि मंत्री ने विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया।

महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ डीके शर्मा ने महाविद्यालय में आने पर मुख्य अतिथि तथा अन्य मेहमानों का स्वागत किया तथा आभार जताया। उन्होंने कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी तथा अन्य गतिविधियों बारे जानकारी दी।

इस अवसर पर महाविद्यालय के स्टाफ तथा वोकेशनल स्टाफ ने मांग पत्र भी मुख्य अतिथि को दिया। कृषि मंत्री ने सहानुभूति पूर्वक उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया । कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।

इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं कार्यक्रम के विशेष मेहमान नूरपुर अजय महाजन, सुशील मिंटू कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष, एसडीएम गुरसिमर सिंह, एएसपी मदन कांत,नगर परिषद अध्यक्ष अशोक शिब्बू, नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी आशा वर्मा, जिप सदस्य हरदीप,योगेश महाजन,विक्रम पठानिया, रोजी जम्वाल, सुदर्शन शर्मा, सतविंद्र छिंदा, बलदेव पप्पी, पीटीए प्रधान कुलदीप, एनजीओ प्रधान राजेश सहोत्रा, विभिन्न विभागों के अधिकारी, कॉलेज स्टाफ, बच्चों के अभिवावक, स्थानीय लोग तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
Himachal Latest Kangra

एसडीएम नूरपुर गुरसिमर सिंह बोले-जल का गिरता भू-स्तर एक गंभीर चिंता

किसानों के लिए कार्यशाला में लिया भाग

ऋषि महाजन/नूरपुर। उद्यान विभाग द्वारा फल सन्तति एवं प्रदर्शन केंद्र, जाच्छ में नूरपुर विकास खंड के बागवानों के लिए सूक्ष्म सिंचाई व्यवस्था पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसके समापन अवसर पर एसडीएम गुरसिमर सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 60 किसानों ने भाग लिया।

हिमाचल: एनटीटी भर्तियों पर संकट, आउटसोर्स कर्मियों को नहीं मिल रहा वेतन

नूरपुर एसडीएम गुरसिमर सिंह ने कहा कि हमें अपनी किसानी और बागवानी के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए अपने खेतों में सिंचाई के लिए अधिकतर पानी की आवश्यकता रहती है, लेकिन कई क्षेत्रों में जल का गिरता भू-स्तर एक गंभीर चिंता का विषय है, जिसके सरंक्षण के प्रति हमें सजग और संवेदनशील बनना बेहद जरूरी है। उन्होंने किसानों से अधिक पैदावार तथा पानी को बचाने के लिए सूक्ष्म सिंचाई को अपनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि हमें वर्षा जल की हर बूंद को सहेज कर रखना होगा। जल सरंक्षण से न केवल भूजल के स्तर में आवश्यक सुधार होगा, बल्कि कम पानी वाले क्षेत्रों में लोगों को पानी उपलब्ध हो सकेगा। मुख्यातिथि ने फल सन्तति एवं प्रदर्शन केंद्र का दौरा भी किया।

हिमाचल: सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 100 पदों पर होगी भर्ती

इस अवसर पर विषयवाद विशेषज्ञ डॉ हितेंद्र पटियाल ने एसडीएम का कार्यशाला में पधारने पर स्वागत किया। इस मौके पर प्रभारी पीसीडीओ जाच्छ सुभाष डोगरा, उद्यान विकास अधिकारी मनोहर लाल और बागवानी कर्मचारी उपस्थित थे।

भूकंप के झटकों से हिली चंबा-कांगड़ा की धरती, रिक्टर स्केल पर 3.7 रही तीव्रता

 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
Top News Himachal Latest Kangra State News

कांगड़ा : रैहन के पास आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त, महिला की गई जान

तीन लोग घायल, दो टांडा रेफर

रैहन। कांगड़ा जिला में उपमंडल फतेहपुर के तहत पेट्रोल पंप, रैहन के पास एक हादसा पेश आया है। एक ऑल्टो कार (HP 36B8091) दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में चार लोग कहीं जा रहे हैं, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई और तीन घायल हो गए। तीन घायलों में से दो को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। वहीं एक को इलाज के लिए सिविल अस्पताल नूरपुर रेफर कर दिया गया है।

पहाड़ तपे: शिमला में 17 तो भुंतर में 5 साल का टूटा रिकॉर्ड-राहत की उम्मीद 

मृतक की पहचान रिंकी देवी (33) पत्नी मनोज मनकोटिया निवासी ग्राम हारा डाकघर कुथुंदल तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा के रूप में हुई है।
वहीं, अजीत सिंह (60) निवासी ग्राम हारा डाकघर ग्राम हारा डाकघर कुथुंडल, मनोज उम्र (41) गांव हारा डाकघर गांव हारा डाकघर कुथुंडल और निहारिका उम्र (11) गांव हारा डाकघर गांव हारा डाकघर कुथुंडल घायल हुए हैं ।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra

नूरपुर: गद्दी यूनियन की नई कार्यकारिणी का गठन, अर्जुन शर्मा बने प्रधान

सरन सिंह को वरिष्ठ उपप्रधान व त्रिलोक समयाल को मिला महासचिव का पद

ऋषि महाजन/ नूरपुर। हिमाचल प्रदेश गद्दी यूनियन मंडल नूरपुर का चुनाव रविवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस नूरपुर में किया गया। जिसकी अध्यक्षता पूर्व कर्मचारी नेता व गद्दी यूनियन के उपाध्य़क्ष मदन भरमौरी ने की। जिसमें सबसे पहले गद्दी यूनियन के पूर्व महासचिव नेक राम ने पुरृानी कार्यकारिणी को भंग किया। इसके पश्चात चुनाव अधिकारी ज्ञान ठाकुर ने नई कार्यकारिणी के चुनाव कराने की अनुमति दी।

मंडी शिवरात्रि में आने वाले देव समाज को एक करोड़ रुपए देने का ऐलान 

जिसमें सर्वप्रथम जगदीश चौहान ने संघ की गतिविधियों बारे अवगत करवाया इसके अलावा करनैल सिंह शक्ति प्रसाद अर्जुन शर्मा सरवन ठाकुर व अन्य कई सदस्यों द्वारा अपने विचार रखे व विस्तृत चर्चा करने के बाद चुनावी प्रक्रिया को शुरू करते हुए सर्वसम्मति से चुनाव किए गए।

IND VS AUS 2ND TEST: टीम इंडिया ने 6 विकेट से रौंदा ऑस्ट्रेलिया, सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त

जिसमें अर्जुन शर्मा को प्रधान, सरन सिंह को उपप्रधान, त्रिलोक समयाल को महासचिव, राकेश पठानिया को कोषाध्यक्ष, श्रवण कुमार को मुख्य सलाहकार, ज्ञान ठाकुर व मदन भरमौरी को सलाहकार, जगदीश चौहान को कानूनी सलाहकार, कुल प्रकाश, सरला देवी को उप प्रधान, करनैल सिंह सह सचिव शक्ति प्रसाद,अमित शर्मा प्रेस सचिव, यशपाल राणा, अशोक कुमार लेखा निरीक्षक, पवन कुमार, विक्रम सिंह प्रचार सचिव, संतोख कपूर कल्चर सचिव, नेकराज , अंग्रेज सिंह, देवराज, संजू शर्मा, कुलदीप सिंह, करनैल सिंह को संगठन सचिव मनोज कुमार, खुशवंत चौहान, अमित शर्मा, अश्विनी चौहान, राजकुमार, तेजू राम, दूनी चंद, वीर सिंह, ब्रातिया राम, लाट राम, मंदो राम को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।

पहाड़ तपे: शिमला में 17 तो भुंतर में 5 साल का टूटा रिकॉर्ड-राहत की उम्मीद 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
Himachal Latest Kangra

नूरपुर: बाघनी स्कूल में वार्षिक समारोह की धूम, मेधावी छात्र नवाजे

एसडीएम नूरपुर ने मुख्यातिथि के रूप में की शिरकत

नूरपुर। हिमाचल के कांगड़ा जिला के नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के हाई स्कूल बाघनी का वार्षिक पारितोषिक समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। एसडीएम नूरपुर गुरसिमर सिंह इस अवसर पर मुख्यातिथि रहे। उन्होंने स्कूल प्रबंधन और छात्रों को वार्षिक पारितोषिक समारोह की शुभकामनाएं दीं।

IPL 2023 का शेड्यूल जारी, धर्मशाला में खेले जाएंगे दो मैच

 

कहा कि छात्र अपना लक्ष्य निर्धारित करें। पढ़ाई के साथ खेलकूद गतिविधियों में भी हिस्सा लें। खेलों से शारीरिक विकास होता है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने का आह्वान किया।

भव्य शोभा यात्रा के साथ काठगढ़ में महाशिवरात्रि महोत्सव का आगाज

 

नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के हाई स्कूल बाघनी  के प्रधानाचार्य अजय गुप्ता ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे चीफ गेस्ट एसडीएम गुरसिमर सिंह, तहसीलदार संदीप, नूरपुर के वरिष्ठ पत्रकार ऋषि महाजन और अन्य लोगों का समारोह में शिरकत करने पर स्वागत और धन्यवाद किया। इस अवसर पर मेधावी छात्रों को नवाजा गया। स्कूल छात्र और छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

हिमाचल में कर्ज पर सियासत, जयराम ठाकुर ने बोला बड़ा हमला

 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

 

Categories
Top News Himachal Latest Kangra State News

नूरपुर अस्पताल में वर्षों से धूल फांक रही अल्ट्रासाउंड मशीन, गर्भवती महिलाएं परेशान

इलाज के लिए मरीजों को निजी अस्पतालों में ढीली करनी पड़ रही जेब

ऋषि महाजन/नूरपुर। हर किसी को बेहतर इलाज मिले, इसके लिए सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर रही है, लेकिन हकीकत बिल्कुल जुदा है। प्रदेश में सेहत महकमे के हुक्मरान भले ही सब कुछ चुस्त-दुरुस्त होने के दावे करते नहीं थक रहे हों, लेकिन इनके दावों में दम नहीं है।

बर्फबारी के बाद आफत: हिमाचल में 153 सड़कें नहीं हो पाईं बहाल-लाखों की चपत

आज हम यहां बात कर रहे हैं नूरपुर सिविल अस्पताल की जहां दिन पर दिन स्वास्थ्य सेवाएं बेपटरी होती जा रही हैं और मरीजों को बेहतर इलाज देने के सरकार के दावे खोखले साबित हो रहे हैं।
वैसे तो नूरपुर अस्पताल का दर्जा बढ़ाकर 200 बेड का हो चुका है। अस्पताल में डॉक्टरों के स्वीकृत 34 पद हैं जबकि वर्तमान में महज 28 डॉक्टर कार्यरत हैं।

नूरपुर : सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध को लेकर विशेष अभियान चलाएगा प्रशासन

अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट का पद गत चार वर्षों से रिक्त चल रहा है। जिसके चलते लाखों की मशीन वर्षों से धूल फांक रही है। जिसके चलते नूरपुर हल्के के चार विधानसभा क्षेत्रों नूरपुर, फतेहपुर, इंदौरा, ज्वाली के अलावा भटियात के मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।हालांकि इस दौरान कुछ माह के लिए यहां अल्ट्रासाउंड विशेषज्ञ की नियुक्ति हुई थी लेकिन कुछ माह बाद ही यहां से उनका टांडा को स्थानांतरित कर दिया गया।

हिमाचल में फिर धोखाधड़ी : ऐप डाउनलोड करवाकर खाते से उड़ाए 85 हजार

अल्ट्रासाउंड ना होने से मरीजों को निजी अस्पताल,पठानकोट या टांडा मेडिकल कॉलेज का रुख करना पड़ता है। डॉक्टर विशेषकर गर्भवती महिलाओं को दो से तीन बार गर्भ में बच्चे की ग्रोथ को जानने के लिए अल्ट्रासाउंड करवाने की डॉक्टर सलाह देते हैं। हर बार गर्भवती परिवार के परिजनों को निजी अस्पतालों में जेब ढीली करनी पड़ती है। वहीं, नूरपुर व जसूर के निजी हस्पतालों में अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए महंगे दामों पर इन महिलाओं के परिजनों को अपनी जेबें ढीली करनी पड़ रही है।

 

इसमें गरीब व बीपीएल परिवारों को ज्यादा परेशानी उठानी पड़ती है क्योंकि सरकार द्वारा बनाए गए हेल्थ कार्ड के निजी अस्पतालों में मान्य नहीं होते । अगर यह सुविधा नूरपुर अस्पताल में उपलब्ध होती है तो अन्य वर्गों के लोगों को भी नाम मात्र दामों पर अल्ट्रासाउंड की सुविधा प्राप्त हो सकती है। जसूर की रजनी देवी का बीपीएल कार्ड होने के बावजूद उसे निजी अस्पताल में जाकर अल्ट्रासाउंड करवाना पड़ा।

 

भडवार की चंपा, खन्नी की स्नेहलता को भी कमोबेश इन्हीं परिस्थितियों का सामना करते हुए नूरपुर व बोड़ स्तिथ निजी अल्ट्रासाउंड में जाकर अपना स्कैन करवाना पड़ा। इन महिलाओं का कहना है कि एक तरफ सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सरकार बड़े-बड़े दावे करती रहती है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है।

 

वहीं, इसको लेकर नूरपुर अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर सुशील शर्मा का कहना है कि अस्पताल में अल्ट्रासाउंड विशेषज्ञ के पद रिक्त होने के सम्बंध में विभाग को समय समय पर जानकारी भेजी जाती है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest Kangra State News

नूरपुर : बौड़ जाछ में कार एसेसरीज की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा आगजनी का कारण

ऋषि महाजन/नूरपुर। जिला कांगड़ा के उपमंडल नूरपुर में शुक्रवार रात को आग लगने की घटना पेश आई है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात बौड़ जाछ में 8 बजे के करीब एक कार एसेसरीज की दुकान में अचानक आग भड़क गई। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड़ ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

शिमला : रिज पर ठुमके लगाना पड़ा भारी, पर्यटकों को उठाकर थाने ले गई पुलिस

इस अग्निकांड में करीब 2 लाख रुपए का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। ये दुकान सुशील पठानिया पुत्र प्रीतम सिंह पठानिया निवासी पठानकोट की बताई जा रही है। जो पिछले काफी समय से यहां कार एसेसरीज की दुकान कर रहे हैं। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Jobs/Career Kangra State News

कांगड़ा : सिक्योरिटी सुपरवाइजर और गार्ड के 200 पदों पर भर्ती-18,000 तक सैलरी

धर्मशाला। कांगड़ा जिला के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का बढ़िया मौका है। सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड, आरटीए झबोला, जिला बिलासपुर ने सिक्योरिटी सुपरवाइजर और सिक्योरिटी गार्ड के 200 पद (केवल पुरुष) अधिसूचित किए हैं। यह जानकारी क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी, धर्मशाला शम्मी शर्मा ने दी।

हिमाचल में आज और कल मौसम रहेगा खराब, बारिश-बर्फबारी के आसार

उन्होंने बताया कि ये पद भरने के लिए कांगड़ा जिले में 14 फरवरी को उप रोजगार कार्यालय बैजनाथ, 15 को क्षेत्रीय रोज़गार कार्यालय धर्मशाला और 16 फरवरी को उप रोज़गार कार्यालय नूरपुर में पात्र युवाओं के साक्षात्कार लिए जाएंगे। साक्षात्कार प्रातः 10 बजे से आरंभ होंगे।

उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास, कद 168 सेंटीमीटर से अधिक तथा आयु 21 वर्ष से 37 वर्ष रखी गई है। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा प्रतिमाह 15,500 से 18,000 वेतनमान दिया जाएगा व उनका कार्यस्थल सोलन, शिमला, ऊना, बद्दी, परमाणु तथा चंडीगढ़ रहेगा।

एसपी कांगड़ा ने समझाया साइबर ठगी से बचने का तरीका, सेफ रहना है तो पढ़ें खबर 

इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथियों को अपने मूल प्रमाण पत्रों एवं अन्य जरूरी दस्तावेजों के साथ रोजगार कार्यालय पधार कर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। इसे लेकर अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8558062252 पर संपर्क किया जा सकता है।

Categories
Himachal Latest Kangra State News

अजय महाजन बोले- नूरपुर क्षेत्र में नशा माफिया के खिलाफ आगे आएं लोग, पुलिस को दें सूचना

ऋषि महाजन/नूरपुर। नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन ने नूरपुर क्षेत्र में नशे के कारोबार में संलिप्त दो बड़े तस्करों के खिलाफ की गई कार्यवाही के लिए यहां सुक्खू सरकार का धन्यवाद किया वहीं इस सराहनीय कार्यवाही के लिए नूरपुर प्रशासन तथा जिला पुलिस प्रशासन की पीठ थपथपाते हुए सारी टीम के प्रयासों की प्रशंसा की जिन्होंने बड़े सुनियोजित ढंग से इस बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए तस्करों को सलाखों की पीछे पहुंचाया है।

नायब तहसीलदार के 69 आवेदन रद्द, कहीं आपका तो नहीं नाम-पढ़ें 

अजय महाजन बोले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के नेतृत्व में सत्ताधारी कांग्रेस सरकार प्रदेश में नशा माफिया को कानूनी शिकंजे में लेने के लिए पूरी तरह से कृतसंकल्प है। गत दिवस सरकार के निर्देश पर पुलिस जिला नूरपुर के तहत एसपी अशोक रत्न के नेतृत्व में पुलिस द्वारा क्षेत्र में सक्रिय नशे के बड़े सरगनाओं के खिलाफ की गई कठोर कार्यवाही करते हुए उन्हें सलाखों के पीछे धकेलना इसका प्रमाण है कि कांग्रेस सरकार में ऐसे तत्वों को किसी भी सुरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

महाजन ने कहा कि नूरपुर सीमांत राज्य पंजाब से जुड़ा होने के कारण तस्करों का गढ़ रहा है जोकि क्षेत्र में अपना नेटवर्क फैलाकर काम कर रहा था लेकिन इस नेटवर्क की बड़ी मछलियां अक्सर बच जाती थी जोकि एक बड़ी समस्या और चुनौती थी। कांग्रेस पार्टी ने चुनाव से पहले लोगों से वायदा किया था कि प्रदेश में सक्रिय नशा माफिया के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी उसी के अनुरूप अब सरकार ने अपना दृष्टिकोण साफ कर दिया है कि समाज विरोधी ऐसे तत्वों के खिलाफ कोई ढील नहीं बरती जाएगी और उन्हें हर हाल में कानूनी शिकंजे में लिया जाएगा।

बजट 2023-24 : एकलव्य स्कूलों में 38,800 शिक्षकों व कर्मियों की होगी भर्ती

महाजन ने क्षेत्र के लोगों से आह्वान किया कि क्षेत्र से नशा माफिया को जड़ से उखाड़ने और उन्हें सलाखों के पीछे धकेलने के लिए आगे आते हुए पुलिस को सूचनाएं उपलब्ध करवाने में अपनी अहम भूमिका अदा करें ताकि ऐसे लोगों पर कड़ी कार्यवाही हो जो युवा पीढ़ी को बर्बाद करने पर तुले हुए हैं।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Crime Kangra State News

नूरपुर ड्रग गैंग केस: मौत का सामान बेच कमाए पैसों से बनवा रहा था सोने के गहने

नूरपुर पुलिस ने मनसूबों पर फेर दिया पानी

नूरपुर। हिमाचल के कांगड़ा जिला में पुलिस जिला नूरपुर के तहत जसूर में दबोचा एक नशा तस्कर मौत का सामान बेचकर कमाए पैसों से सोने के गहने बनवा रहा था। सोने के गहने बनाने के लिए पंजाब निवासी आरोपी रोहित ने पठानकोट के गौरव ज्वेलर्स को 56.25 लाख रुपए दिए थे। पर पुलिस जिला नूरपुर की टीम ने उसके यह मनसूबे पूरे नहीं होने दिए।
कहते भी हैं कि अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो, एक दिन सलाखों के पीछे जरूर जाता है। मामले में नूरपुर पुलिस ने अब तक 69 लाख 45 के करीब नगदी बरामद की है।

नायब तहसीलदार के 69 आवेदन रद्द, कहीं आपका तो नहीं नाम-पढ़ें 

आरोपियों को पकड़े जाने के बाद पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने इस बात को कबूल किया।आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने गौरव ज्वेलर्स शॉप पठानकोट में छापा मारा। छापेमारी में पुलिस टीम ने 56.25 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की है। यह पैसा आरोपी रोहित ने उक्त जौहरी के पास सोने के गहने तैयार करने के लिए जमा करवाया था।

कांगड़ा: फिल्मी स्टाइल में धरे तस्कर, 13 लाख नगदी- 1 किलो हेरोइन पकड़ी

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें