Categories
Top News Himachal Latest Result State News

बिग ब्रेकिंग: हिमाचल में ड्राइंग मास्टर लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित

8 अक्टूबर 2022 को आयोजित की थी परीक्षा

हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने ड्राइंग मास्टर पोस्ट कोड 980 की लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें 971 अभ्यर्थी आगामी प्रक्रिया के लिए सफल घोषित किए गए हैं। सफल अभ्यर्थियों का दस्तावेज मूल्यांकन 16 से 22 दिसंबर तक आयोग के कार्यालय में होगा।

TGT, पीजीटी सहित 6,900 पदों पर भर्ती-हिमाचल में यहां होंगे सेंटर
बता दें कि ड्राइंग मास्टर के 314 पद अनुबंध आधार पर भरे जाने हैं। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने पोस्ट कोड 980 के तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इन पदों को भरने के लिए 8 अक्टूबर 2022 लिखित परीक्षा आयोजित की थी। 6317 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। आज हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया।
[pdf-embedder url=”https://ewn24.in/wp-content/uploads/2022/12/HPSSC-1.pdf” title=”HPSSC”]
6317 अभ्यर्थियों में से 971 आगामी प्रक्रिया के लिए चुने गए हैं। रिजल्ट हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग की  वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने की है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

 

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Result Hamirpur State News

हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने यह फाइनल रिजल्ट किया घोषित

एक को मिली अनुबंध आधार पर नौकरी
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने लेबोरेटरी असिस्टेंट (केमिस्ट्री एंड टॉक्सिकोलॉजी) पोस्ट कोड 960 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। यह एक पद अनुबंध आधार पर भरा गया है।
हिमाचल: चाकू से हत्या कर दफना दिया था छोटे भाई का शव-मिली सजा
बता दें कि असिस्टेंट (केमिस्ट्री एंड टॉक्सिकोलॉजी) का यह पद भरने के लिए 21 अगस्त 2022 को लिखित परीक्षा आयोजित की थी। 56 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर पांच को दस्तावेज मूल्यांकन के लिए बुलाया गया था।
दस्तावेज मूल्यांकन की प्रक्रिया 15 नवंबर को आयोजित की गई। इसके बाद आज फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया। रिजल्ट हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने की है।
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Crime Hamirpur State News

हिमाचल: चाकू से हत्या कर दफना दिया था छोटे भाई का शव-मिली सजा

अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई- जुर्माऩा भी
हमीरपुर। अदालत ने छोटे भाई की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही विभिन्न धाराओं के तहत एक लाख 10 हजार जुर्माना भी लगाया है।
मामला 23 मार्च 2020 का है। हमीरपुर जिला के पुलिस थाना सुजानपुर में हत्या का मामला दर्ज हुआ था। मामले की जांच में पता चला था कि आरोपी टेक जंग ने अपने सगे छोटे भाई गणेश गुरंग की चाकू और गंडाशा से हत्या कर दी थी। हत्या के बाद शव को जूट की बोरी में डालकर नाले में दफना दिया था। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने आरोपी टेक जंग पुत्र धन बहादुर गुरंग निवासी धारा पानी होलेरी तहसील और जिला रोलपा नेपाल को गिरफ्तार कर लिया।
मूसेवाला हत्या का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ हिरासत में, क्या बोले-भगवंत मान-जानें

 

आरोपी अस्थाई तौर पर सुजानपुर में रहता था। मामले की जांच के बाद पुलिस ने 26 जून 2020 को चालान कोर्ट में पेश किया। इसके बाद मामला कोर्ट में चला। 1 दिसंबर को अदालत ने हत्या आरोपी को भाई की हत्या के जुर्म में दोषी करार दिया। कोर्ट ने आरोपी टेक जंग को आईपीसी की धारा 302 के तहत आजीवन कारावास और एक लाख जुर्माने की सजा सुनाई। धारा 201 के तहत पांच साल का कठोर कारावास और दस हजार जुर्माना लगाया।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
Himachal Latest Hamirpur

हमीरपुर: जेसीओ और जवानों के आवास को चाहिए भवन-करें संपर्क

 4 दिसंबर 2025 तक किराये पर लिया जाएगा
हमीरपुर। सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर में कार्यरत जेसीओ एवं जवानों के आवास के लिए किराये पर भवन की आवश्यकता है। सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल संजीव कुमार त्यागी ने बताया कि यह भवन 5 दिसंबर 2022 से 4 दिसंबर 2025 तक किराये पर लिया जाएगा।
कर्नल संजीव कुमार त्यागी ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति अपना मकान जेसीओ एवं जवानों के आवास के लिए किराये पर देना चाहता है तो वह हीरानगर स्थित सेना भर्ती कार्यालय में या दूरभाष नंबर 01972-222214 पर संपर्क कर सकता है।
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Hamirpur State News

मतगणना केंद्रों वाले स्कूलों में 8 दिसंबर को रहेगा नॉन-टीचिंग दिवस

डीसी हमीरपुर देबश्वेता बनिक ने जारी किए आदेश
हमीरपुर। हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती 8 दिसंबर को होगी।  जिला हमीरपुर के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गिनती के लिए जिन शिक्षण संस्थानों में मतगणना केंद्र स्थापित किए गए हैं, उन संस्थानों में 8 दिसंबर को नॉन-टीचिंग दिवस रहेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी देबश्वेता बनिक ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
शिमला में 40 साल बाद फिर सुनाई देगी कॉल बेल, पढ़ें पूरी खबर
उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 36-भोरंज की मतगणना राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोरंज, विधानसभा क्षेत्र 37-सुजानपुर की मतगणना राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुजानपुर, विधानसभा क्षेत्र 38-हमीरपुर के मतों की गिनती राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) हमीरपुर, विधानसभा क्षेत्र 39-बड़सर की मतगणना राजकीय महाविद्यालय बड़सर और विधानसभा क्षेत्र 40-नादौन के मतों की गिनती गगाल स्थित सिद्धार्थ राजकीय डिग्री महाविद्यालय नादौन में होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार मतगणना की प्रक्रिया को सुचारू ढंग से संपन्न करवाने के लिए 8 दिसंबर को पांचों मतगणना हॉल के 100 मीटर के दायरे में केवल मतगणना ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों, सुरक्षा कर्मचारियों, प्रत्याशियों तथा उनके आधिकारिक एजेंटों के प्रवेश की अनुमति ही होगी।
इस परिधि में अन्य लोगों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यह प्रतिबंध मतगणना प्रक्रिया की समाप्ति तक लागू रहेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि केंद्रों के परिसरों में अनावश्यक भीड़ और लोगों की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए उक्त पांचों शिक्षण संस्थानों में 8 दिसंबर को नॉन-टीचिंग दिवस रहेगा। इस दिन इन पांच शिक्षण संस्थानों में अध्यापन कार्य नहीं होगा।
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Result Hamirpur State News

हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने यह फाइनल रिजल्ट निकाला

एक को अनुबंध आधार पर मिली सरकारी नौकरी

हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने ड्राफ्ट्समैन (Draughtsman) पोस्ट कोड 1005 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। यह एक पद अनुबंध आधार पर भरा गया है।

शिमला रिज पर नुक्कड़ नाटक और रैली से एड्स पर जगाई अलख

बता दें कि ड्राफ्ट्समैन का पद भरने के लिए 4 सितंबर 2022 को लिखित परीक्षा आयोजित की थी। 287 ने परीक्षा दी थी। लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर 4 अभ्यर्थियों को दस्तावेज वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया था। यह प्रक्रिया 10 नवंबर को पूरी की गई थी। प्रक्रिया पूरी होने के बाद आयोग ने आज रिजल्ट घोषित कर दिया। रिजल्ट हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने की है।

 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Hamirpur State News

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की आवेदन तिथि बढ़ी

छठी कक्षा में प्रवेश को 8 जनवरी को होगा पेपर
हमीरपुर। सैनिक स्कूल प्रवेश लिखित परीक्षा की आवेदन तिथि बढ़ा दी गई है। हिमाचल के एकमात्र सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा हमीरपुर के शैक्षणिक सत्र 2023-24 में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा 8 जनवरी को होगी। राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा ली जाने वाली ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा-2023 के लिए पात्र छात्र-छात्राएं अब 5 दिसंबर सायं 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कांगड़ा जिला में 13 केंद्रों पर होगी वोटों की गिनती, 209 टेबल लगेंगे
सैनिक स्कूल के प्रधानाचार्य कैप्टन (नौसेना) मनोज कुमार महावर ने बताया कि पहले आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर निर्धारित की गई थी। अब इसे बढ़ाकर 5 दिसंबर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए पात्र विद्यार्थियों को वेब पोर्टल aissee.nta.nic.ac.in  एआईएसएसईई डॉट एनटीए डॉट एनआईसी डॉट एसी डॉट इन पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। छठी कक्षा में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं की आयु 31 मार्च 2023 को 10 और 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यार्थियों की पात्रता और प्रवेश परीक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी वेब पोर्टल aissee.nta.nic.ac.in एआईएसएसईई डॉट एनटीए डॉट एनआईसी डॉट एसी डॉट इन पर उपलब्ध है। उन्होंने पात्र छात्र-छात्राओं से निर्धारित तिथि तक आवेदन करने की अपील की है।
Categories
Top News Himachal Latest SPORTS NEWS KHAS KHABAR Mandi State News

वन खेलकूद प्रतियोगिता: हमीरपुर ओवरऑल चैंपियन, मंडी दूसरे स्थान पर

पड्डल मैदान में राज्यस्तरीय खेलों का समापन
मंडी। राज्य स्तरीय तीन दिवसीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में हमीरपुर वन सर्कल ओवरऑल चैंपियन रहा, जबकि मंडी दूसरे स्थान पर रहा। सर्वश्रेष्ठ एथलेटिक्स में धर्मशाला से तनवी, हमीरपुर सर्कल से कुलवीन व राहुल रहे। बुधवार को मंडी के पड्डल मैदान में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह में प्रधान सचिव वन ओंकार ने बतौर मुख्यातिथि विजेताओं को पुरस्कृत किया।
HP TET: बोर्ड के पास पहुंचे 65,160 आवेदन, 4,620 रिजेक्ट-जाने कारण
इस अवसर  पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए प्रधान सचिव ओंकार शर्मा ने कहा कि खेलकूद स्वास्थ्य रक्षा का निःशुल्क साधन हैं।  जीवन की जय पराजय को आनंद पूर्ण ढंग से लेने की महत्वपूर्ण आदत खेलों के माध्यम से ही विकसित होती है। इससे पहले मुख्य अरण्यपाल अनिल जोशी ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए खेलकूद प्रतियोगिता के बारे विस्तार से जानकारी दी।  इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 13 वन सर्कल के 700 महिला व पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया।
500 मीटर की दौड़ में पुरुष वर्ग में मंडी सर्कल से कुलविन्द्र सिंह प्रथम, रामपुर से विकल्प यादव द्वितीय तथा हमीरपुर से जतीन रांगड़ा तृतीय स्थान पर रहे। 500 मीटर की  दौड़ में महिला वर्ग में धर्मशाला सर्कल से स्वाति प्रथम, बिलासपुर से पुनम द्वितीय तथा बिलासपुर से अनु ठाकुर तृतीय स्थान पर रहे।
800 मीटर की दौड़ में महिला वर्ग में धर्मशाला सर्कल से स्वाति प्रथम, चम्बा से ज्योति द्वितीय तथा ज्योति तृतीय स्थान पर रहे। 1500 मीटर की दौड़ में पुरुष वर्ग में मंडी सर्कल से कुलविन्द्र प्रथम, हमीरपुर सर्कल से जतिन रांगड़ा द्वितीय तथा सोलन से हरीश कुमार तृतीय स्थान पर रहे।
खेलकूद प्रतियोगिता में 1500 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में महिला ओपन में नाहन सर्कल से मनीषा ठाकुर प्रथम, धर्मशाला सर्कल से स्वाति द्वितीय तथा बिलासपुर सर्कल से पुनम तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में पुरुष ओपन में हमीरपुर से राहुल प्रथम, शिमला सर्कल से अनिल द्वितीय तथा बिलासपुर सर्कल से अमन तृतीय स्थान पर रहे। महिला ओपन वर्ग से धर्मशाला सर्कल से तलवी प्रथम, नाहन से मनीषा द्वितीय तथा हमीरपुर सर्कल से अंकिता तृतीय स्थान पर रहे।
चैस प्रतियोगिता में पुरुष ओपन में कुल्लू सर्कल से चमन लाल प्रथम, चम्बा सर्कल से सुरेश कुमार द्वितीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग ओपन में हमीरपुर सर्कल से मंजू कुमारी प्रथम तथा रामपुर सर्कल से मोनिका द्वितीय स्थान पर रहे। 200 मीटर पुरुष वैटरन में धर्मशाला सर्कल से मुनीष पंजालु प्रथम, डायरेक्शन ऑफिस शिमला से नरेश कुमार द्वितीय तथा हमीरपुर से सुरेश कुमार तृतीय स्थान पर रहे। 800 मीटर महिला वर्ग में नाहन सर्कल से मनीषा ठाकुर  प्रथम, बिलासपुर सर्कल से पुनम द्वितीय तथा नाहन सर्कल से मनीषा सिसोदिया  तृतीया स्थान पर रहे।
कैरम खेल प्रतियोगित में  महिला एकल में  मंडी सर्कल से मोनिका प्रथम, रामपुर सर्कल से सुनैना द्वितीय स्थान पर रहे। पुरुष डबल वर्ग में वाईल्ड लाईफ बिंग से नंद लाल व विनोद प्रथम तथा बिलासपुर सर्कल से एच.के.गुप्ता व श्याम लाल द्वितीय स्थान पर रहे। त्रिकूद खेल प्रतियोगिता के महिला ओपन  वर्ग से हमीरपुर सर्कल से अंकिता प्रथम, बिलासपुर सर्कल से खुशबू द्वितीय तथा चम्बा सर्कल से दीपिका तृतीय स्थान पर रहे।
पुरुष वैटरन डबल में सोलन सर्कल से मोहित दत्ता व परमिन्द्र सिंह विजेता, धर्मशाला सर्कल से दौलत राम धीमान व रविन्द्र द्वितीय तथा रामपुर सर्कल से चन्द्रभूषण व जगत कपाटिया तृतीय स्थान पर रहे। सिनियर वैटरन सिंगल में वन निगम से चमन चौहान विजेता, ए.के वर्मा द्वितीय तथा नाहन सर्कल से आशीष व रामपुर सर्कल से चन्द्रभूषण तृतीय स्थान पर रहे। सिनियर वैटरन डबल में एचपीएसएफडीसी के एके वर्मा व चमन विजेता, रामपुर सर्कल से चन्द्रभूषण व जगत कपाटिया द्वितीय तथा सोलन सर्कल से संजीव ठाकुर व परमिन्द्र सिंह तृतीय स्थान पर रहे।
बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता में पुरुष एकल में वाईल्ड लाईफ से दकशेष विजेता, रामपुर सर्कल से कमल जीत द्वितीय तथा एचपीएसएफडीसी ऋषभ व नाहन सर्कल से जतिन तृतीय स्थान पर रहे। पुरुष ओपन डबल में हमीरपुर सर्कल से वृजेश व सुशील विजेता, रामपुर सर्कल से कमल जीत व सुभाष द्वितीय तथा एचपीएसएफडीसी से एके वर्मा व ऋषभ, वाईल्ड लाईफ से संदीप व दकशेष तृतीय स्थान पर रहे।
बैडमिंटन एकल महिला ओपन वाईल्ड लाईफ से शालू शर्मा प्रथम धर्मशाला से तलवी द्वितीय तथा मंडी सर्कल से पूजा तृतीय स्थान पर रहे। बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता में पुरुष वैटरन एकल में सोलन से मोहित दत्ता विजेता, धर्मशाला सर्कल से दौलत राम धीमान द्वितीय विजेता तथा धर्मशाला सर्कल से रविन्द्र तथा नाहन सर्कल  से आशीष तृतीय स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड़ में पुरुष ओपन में हमीरपुर सर्कल से राहुल प्रथम, चम्बा से विनय द्वितीय तथा कुल्लू सर्कल से अशोक तृतीय स्थान पर रहे। पुरुष वैटरन में धर्मशाला सर्कल से मुनीष पंजालू प्रथम, डायरेक्शन ऑफिस शिमला से नरेश कुमार द्वितीय तथा हमीरपुर सर्कल से सुरेश कुमार तृतीय स्थान पर रहे।  इस कड़ी में महिला ओपन वर्ग में धर्मशाला सर्कल से तलवी प्रथम, नाहन सर्कल से मनीषा द्वितीय तथा हमीरपुर से अंकिता तृतीय स्थान पर रहे।
सीएम की टिप्पणी पर प्रतिभा सिंह का जवाब, पोस्टल बैलेट पर कही बड़ी बात
400 मीटर दौड़ पुरुष ओपन में हमीरपुर सर्कल से राहुल प्रथम, नाहन सर्कल से सिद्धार्थ द्वितीय तथा चंबा सर्कल से अनिकेत कुमार तृतीय स्थान पर रहे। लम्बी कूद महिला ओपन में धर्मशाला सर्कल से तलबी प्रथम, शिमला सर्कल से अर्चना द्वितीय तथा हमीरपुर सर्कल से अंकिता तृतीय स्थान पर रहे। टेबल टैनिस प्रतियोगिता में पुरुष एकल ओपन में कुल्लू सर्कल से भवानी प्रथम, राजेश द्वितीय स्थान पर रहे।  महिला एकल ओपन में मंडी सर्कल से सपना प्रथम, सुरभी द्वितीय स्थान पर रहे। डबल पुरुष ओपन में कुल्लू से राजेश और भवानी प्रथम, नाहन सर्कल से राजीव व आशीष द्वितीय स्थान पर रहे।
बास्केटबॉल पुरुष में बिलासपुर प्रथम तथा कुल्लू द्वितीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग हमीरपुर प्रथम तथा नाहन द्वितीय स्थान पर रहे। कबड्डी प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में बिलासपुर प्रथम तथा मंडी द्वितीय स्थान, महिला वर्ग में नाहन सर्कल प्रथम व हमीरपुर द्वितीय स्थान पर रहे। बॉलीवाल प्रतियोगिता  पुरुष वर्ग में शिमला प्रथम तथा कुल्लू द्वितीय स्थान, महिल वर्ग में शिमला प्रथम तथा रामपुर द्वितीय स्थान पर रहे। रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता में रामपुर प्रथम तथा शिमला द्वितीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर प्रधान मुख्य अरण्यपाल एवं वन बल प्रमुख अजय श्रीवास्तव, भारतीय वन सेवा अधिकारी अनिल ठाकुर, सुशील कपटा, के तीरूमल, अजीत ठाकुर, अनिल शर्मा, मुख्य अरण्यपाल धर्मशाला डीआर कौशल, मुख्य अरण्यपाल हमीरपुर प्रदीप ठाकुर तथा जिला वन अधिकारी उपस्थित रहे।
Categories
ACCIDENT TRENDING NEWS Top News Himachal Latest State News

हमीरपुर : तीन साल की मासूम को कुत्तों ने नोचा, मां-बाप के सामने तोड़ा दम

दिल दहला देने वाली घटना से हमीरपुर शहर में हड़कंप

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला में दुखद हादसा पेश आया है। नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 8 नया नगर में तीन साल की बच्ची को लावारिस कुत्तों ने नोच-नोच कर मार डाला। दिल दहला देने वाली इस घटना से हमीरपुर शहर में हड़कंप है और बच्ची के घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि कुत्तों ने मासूम को इतनी बुरी तरह से नोचा कि उसके शरीर की हड्डियां तक निकल गई थी।

जानकारी के अनुसार माखन लाल निवासी होशियारपुर हमीरपुर शहर में सफाई का कार्य करता है। उसका एक बेटा और बेटी है। वह नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नं 8 नया नगर, हमीर हास्पिटल के सामने एक झुग्गी में रह रहा है। गुरुवार रात बच्ची झुग्गी से पिछली तरफ शौच के लिए गई थी। बच्ची के परिजन भी झुग्गी में ही मौजूद थे। इसी दौरान अचानक कुत्तों ने बच्ची पर हमला कर दिया।

बच्ची की आवाज सुनकर घरवाले दौड़े तो देखा बच्ची को कुत्ते नोच रहे थे। परिजन की आंखों के सामने चार से पांच कुत्तों का झुंड बच्चे को नोचते हुए घर से लगभग 100 मीटर दूर झाड़ियों में ले गए। उन्होंने किसी तरह कुत्तों को वहां से भगाया लेकिन तब तक बच्ची दम तोड़ चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में लाया गया है।

बताया जा रहा है कि इससे पहले भी कई बार यहां पर रहने वाले बच्चों पर ये कुत्ते हमला कर चुके हैं। कुत्तों के हमलों में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले कई बच्चे घायल हो चुके हैं।

Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Hamirpur State News

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) में हमीरपुर की धाक : देशभर में तीसरा-प्रदेश में पहला स्थान

हमीरपुर। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) में लगातार सराहनीय कार्य कर रहे जिला हमीरपुर के नाम एक और उपलब्धि दर्ज हुई है। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की थ्री-स्टार रैंकिंग में इस जिले को पूरे देश में तीसरे स्थान पर और प्रदेश में पहले स्थान पर आंका गया है।
सोमवार को पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय की ओर से आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान देश भर के जिलों के लिए यह रैंकिंग जारी की गई।
धर्मशाला-जालंधर HRTC बस : जानें क्या है पूरा रूट और कितना लगेगा किराया
इस अवसर पर उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत जिला हमीरपुर की सभी ग्राम पंचायतों में व्यक्तिगत एवं सामुदायिक शौचालयों के निर्माण के साथ-साथ इनके उपयोग के अतिरिक्त ठोस एवं तरल कचरे का सही प्रबंधन भी सुनिश्चित किया जा रहा है। इसी क्रम में नवंबर 2021 में जिला हमीरपुर में स्वच्छ सर्वेक्षण-ग्रामीण के अंतर्गत सभी पंचायतों का मूल्यांकन किया गया।
उपायुक्त ने बताया कि इसके तहत किए गए व्यापक सर्वेक्षण के दौरान संबंधित सेवाओं का मूल्यांकन, लोगों से सीधी बातचीत और लोगों की फीडबैक सहित सभी पहलुओं को शामिल किया गया।
हिमाचल : 80 साल की उम्र में ऐसा जज्बा, बद्दी पुलिस ने माना कर्मयोद्धा
इस व्यापक सर्वेक्षण में जिला हमीरपुर पूरे देश में तीसरे और प्रदेश में पहले स्थान पर रहा है। इसके लिए स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित जिला की पूरी टीम और समस्त जिलावासी बधाई के पात्र हैं।
उपायुक्त ने बताया कि ओडीएफ-प्लस में भी जिला हमीरपुर बेहतर कार्य कर रहा है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उपायुक्त के अलावा एडीसी जितेंद्र सांजटा, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी राजकुमार और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।