अप्लाई करने की अंतिम डेट 20 सितंबर
नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो यह खबर आपके लिए राहत भरी है। एसबीआई ने वेल्थ मैनेजमेंट बिजनेस के लिए स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 20 सितंबर 2022 है। इसमें कुल कुल 665 पद भरे जाएंगे।
हिमाचल: दो हजार से ज्यादा पदों पर रोजगार का मौका, यहां भरे जाएंगे पद
75 रिक्तियां ग्राहक संबंध कार्यकारी के पद के लिए और 12 पद क्षेत्रीय प्रमुख के लिए हैं। साथ ही 37 पद रिलेशनशिप मैनेजर (टीम लीड), 147 पद वरिष्ठ संबंध प्रबंधक, 52 पद निवेश अधिकारी, रिलेशनशिप मैनेजर के 335 पद, प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर (बिजनेस) के 2 पद हैं। इसके अलावा मैनेजर (बिजनेस डेवलपमेंट) के लिए 2 पद, सेंट्रल ऑपरेशन टीम के लिए 2 पद हैं। सेंट्रल ऑपरेशंस टीम के 2 और सपोर्ट और मैनेजर (बिजनेस प्रोसेस) का एक पद हैं।
हिमाचल की 68 सीटों पर कांग्रेस की टिकट को 1 हजार 347 ने किया आवेदन
योग्यता की बात करें तो मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट आवेदन कर सकते हैं। उम्र सीमा 20 से 50 वर्ष तक होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
हिमाचल: सीएंडवी शिक्षक ट्रांसफर को लेकर उलझा शिक्षा विभाग-लिखा पत्र
आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य, ईडब्ल्यूएस या ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये लगेगा, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है।
कांगड़ा: आलू के लिए 31 दिसंबर तक करवाएं बीमा, 125 रुपए से होगा
चयन प्रक्रिया में आवेदकों को कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी।मार्क्स और अनुभव के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार होगी। जिन्हें पर्सनल इंटरव्यू या टेलीफोन या वीडियो इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। सीटीसी पर बातचीत के बाद योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। सैलरी आदि की अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
300822-ADV_RAW_NEW_FINAL