पहले नियमित आधार पर भरे जाने थे
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) के माध्यम से भरे जाने वाले तीन पोस्ट कोड के पद अब रेगुलर आधार की जगह अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे। बता दें कि सुपरवाइजर फार स्टेट इमरजेंसी आपरेशन सेंटर पोस्ट कोड 917, अकाउटेंट पोस्ट कोड 922 और डाटा एंट्री आपरेटर इमरजेंसी आपरेशन सेंटर पोस्ट कोड 924 के पद पहले रेगुलर आधार पर भरे जाने थे।
हिमाचल में इन दो पोस्ट कोड की लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित, ये रहे सफल
संबंधित विभागों की 23 जुलाई को दी सूचना के अनुसार अब ये पद अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे। इसलिए इन पदों को रेगुलर आधार की जगह अनुबंध आधार पर भरे जाना समझा जाए। बाकी कंडीशन पहले की तरह रहेंगी। इसकी पुष्टि हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) के सचिव डा जितेंद्र कंवर ने की है।