Categories
Top News SPORTS NEWS

भारत क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर-1, टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ा

भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ये कारनामा

नई दिल्ली। टीम इंडिया अब क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बन गई है। भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के बाद यह कारनामा करने वाली दुनिया की दूसरी टीम है। बुधवार को जारी ताजा रैंकिंग में भारत ने टेस्ट फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़कर पहला स्थान हासिल किया। वनडे और टी-20 में भारतीय टीम पहले से नंबर-1 पोजिशन पर है। भारत के टेस्ट में 115 पॉइंट्स हो गए हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया 111 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है।

JEE Main 2023: सत्र 2 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, ये है लास्ट डेट

रैंकिंग कायम रखने के लिए जीतनी होगी सीरीज

भारत को टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 पोजिशन बरकरार रखने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज को 2-0 या इससे बेहतर अंतर से जीतना होगा। नागपुर में भारत ने जैसा खेल दिखाया है, उससे यह काम खास मुश्किल नजर नहीं आ रहा है। अब दोनों के बीच दूसरा टेस्ट दिल्ली में खेला जाना है।

वनडे में भारत ऑस्ट्रेलिया से 2 अंक आगे

भारत वनडे रैंकिंग में भी ऑस्ट्रेलिया से 2 अंक आगे है। भारत के 114 पॉइंट है, वहीं, ऑस्ट्रेलिया के 112 अंक है। भारत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद 17 मार्च से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के पॉइंट बराबर हैं, लेकिन न्यूजीलैंड ने 29 और इंग्लैंड ने 33 मैच खेले है। इस वजह से न्यूजीलैंड ऊपर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *