Categories
Top News SPORTS NEWS

जडेजा के बाद अश्विन ने भी ढाया कहर, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रनों से हराया

दूसरी पारी में 91 रनों पर हुई ढेर हुए कंगारू

नागपुर। भारत की ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रनों से हरा दिया है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 91 रनों पर ऑलआउट कर दिया। पहली पारी के बाद भारत की ऑस्ट्रेलिया पर 223 रनों की बढ़त थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया इस विशाल स्कोर को पार नहीं कर सका।

गुरुवार को शुरू हुए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फ़ैसला किया था और पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 177 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रनों से हरा दिया है।

मैच के तीसरे दिन रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट लेकर बड़ा कारनामा कर दिया है। पहली पारी के आधार पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 223 रन की बढ़त बनाई थी. अश्विन से पहले जडेजा ने भी पहली पारी में कंगारू टीम के 5 विकेट झटके थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से टॉड मर्फी ने 7 विकेट चटकाए।

भारत ने मेहमान टीम को पहली पारी में 177 के स्कोर पर समेट दिया था। जिसके जवाब में  टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 120 रन की पारी खेली। अक्षर पटेल ने 84 रन बानाए। इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने भी 70 रनों का योगदान दिया. जिसके चलते भारत 400 के आंकड़े तक पहुंच पाया। वहीं आखिर में आकर मोहम्मद शमी ने भी 47 गेंद में 37 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *