Categories
Top News Himachal Latest SPORTS NEWS Kangra State News

IPL के लिए रेडी हो रहा धर्मशाला : खिलाड़ियों व दर्शकों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं

जिला प्रशासन तथा HPCA के बीच तैयारियों को लेकर हुई बैठक

धर्मशाला। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में पांच तथा नौ मई को प्रस्तावित आईपीएल (IPL) क्रिकेट मैच के प्रबंधों को लेकर जिला प्रशासन तथा एचपीसीए के अधिकारियों के बीच शनिवार को क्रिकेट स्टेडियम में बैठक का आयोजन किया गया।

पालमपुर : बस स्टैंड के पास युवती पर दराट से किया हमला, आरोपी गिरफ्तार

 

बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि पांच मई को पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स तथा नौ मई को पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर बेंगलुरू के बीच आईपीएल (IPL) टी-ट्वंटी मैच प्रस्तावित है।

उन्होंने मैच के दौरान खिलाड़ियों तथा दर्शकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए पुख्ता कदम उठाने के निर्देश दिए गए।

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग : SET- 2023 को लेकर बड़ी अपडेट

 

उन्होंने आयोजन के संदर्भ में कानून, यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाएं, विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति, सड़कों की मरम्मत, शहर की साफ-सफाई तथा अग्निशमन सेवाओं इत्यादि सहित अन्य संबंधित तैयारियों का जायजा लिया और इस बारे आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

डीसी ने संबंधित विभागों को मैच के आयोजन से जुड़ी सभी आवश्यक तैयारियां समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए।

चंबा : चकोली-ढल्ला-लाहरा मार्ग पर गहरी खाई में गिरी कार, दो की गई जान

 

उन्होंने पुलिस विभाग को (IPL) के दौरान कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग को धर्मशाला के आस-पास के क्षेत्र में मरम्मत योग्य सड़कों का कार्य शीघ्र पूरा करने को कहा।

उपायुक्त ने कहा कि आयोजन से पहले धर्मशाला तथा इसके आसपास के क्षेत्रों की सड़कें तथा लाइट व्यवस्था चकाचक होगी।

पेयजल, पार्किंग की बेहतर व्यवस्था के लिए भी प्लान तैयार किया गया है। मैच के आयोजन के दौरान वाहनों की पार्किंग के लिए निर्धारित स्थलों की नम्बरिंग करके दिशा सूचक बोर्ड लगाए जाएंगे।

हमीरपुर : जोल सप्पड़ में घर से 86 पेटी अवैध शराब बरामद

 

उन्होंने लोगों की सुविधा के लिए निकासी गेटों से पार्किंग स्थलों तक दिशा सूचक बोर्ड लगाने के निर्देश दिए।

अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को स्टेडियम में अग्नि संबंधी आपातकालीन प्रबंधों का निरीक्षण करने तथा आवश्यक अग्निशमन सेवाएं सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए।

बैठक में एडीसी सौरभ जस्सल, एडीएम डॉ हरीश गज्जू, एएसपी हितेश लखनपाल तथा एचपीसीए के एचपीसीए प्रबंधकों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

 

दुबई में नौकरी का मौका : सिक्योरिटी गार्ड, होटल स्टाफ, नर्स केयरटेकर के पद

हिमाचल में महिलाओं को 1500 रुपए, मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कही बड़ी बात

शिमला में बारिश, कांगड़ा में तेज हवाएं- जानें आगे की मौसम अपडेट

हिमाचल : जुब्बल क्षेत्र में खाई में गिरी बोलेरो कैंपर, महिला सहित दो की गई जान

महिलाओं को जून में मिलेंगे तीन हजार रुपए : सीएम सुक्खू बोले-कांग्रेस वादे पर कायम

अग्निवीर भर्ती : कांगड़ा और चंबा जिला के अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी
DElEd CET- 2024 के कॉमन एंट्रेस टेस्ट की तिथि की घोषित, पढ़ें डिटेल
हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें हमारे फेसबुक पेज से यहां करें क्लिक- https://www.facebook.com/ewn24
Categories
Top News Himachal Latest SPORTS NEWS Kangra

धर्मशाला स्टेडियम में इस बार हो सकते हैं IPL के दो मैच !

HPCA को दस साल बाद पूरी उम्मीद

धर्मशाला। दुनिया के सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियमों में शुमार धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एक बार फिर आईपीएल मैच आयोजित हो सकते हैं। पिछले पांच सीजन में यहां आईपीएल का कोई भी मैच नहीं खेला गया है। दरअसल, देश में इस साल होने वाले लोकसभा के आम चुनावों के चलते इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच अन्य स्टेडियमों में भी खेले जा सकते हैं। यही कारण है कि इसमें ऐसे स्टेडियमों में भी मैच खेले जा सकते हैं जहां इससे पहले कभी आईपीएल के मैच नहीं खेले गए हैं।

हिमाचल: गाड़ी बैटरी चोर गिरोह का पर्दाफाश, 5 धरे-तीन हरियाणा निवासी

यहां हो सकते हैं मैच…

जिस तारीख को जिस राज्य में चुनाव है, सात दिन पहले और तीन दिन बाद, यानी कि 10 दिन तक उस राज्य में मैच नहीं हो सकेगा। इतना ही नहीं इसी समय उसकी विपक्षी टीम के राज्य में भी चुनाव होगा तो वहां भी मैच नहीं हो सकेगा। ऐसे में फ्रेंचाइजी टीम को अपना घरेलू मैच किसी तटस्थ स्टेडियम में खेलना पड़ेगा। लखनऊ के इकाना स्टेडियम, इंदौर के होलकर स्टेडियम, कटक के बाराबती स्टेडियम, धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में भी मुकाबले होने की संभावना है।

मंडी : सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के भरे जाएंगे 100 पद, कब होंगे इंटरव्यू-पढ़ें खबर

23 मार्च से 19 मई तक आईपीएल मैच खेले जाने हैं। तारीखों के मुताबिक बीसीसीआई ने कार्यक्रम निर्धारित कर दिया है लेकिन स्टेडियम तय नहीं हैं। लोकसभा के आम चुनाव का कार्यक्रम जारी होने के बाद ही बीसीसीआई यह तय करेगी कि यह मैच कहां खेले जाएंगे। बता दें कि धर्मशाला स्टेडियम में 2008 में शुरू हुए IPLके तीसरे संस्करण के दौरान 2010 में दो मैच खेले गए थे। 2010 से 2013 तक IPL के चार संस्करणों में धर्मशाला में IPL के नौ मैच खेले गए हैं।

सीमेंट कंपनी विवाद: सीएम सुक्खू के अधिकारियों को निर्देश, दो दिन में करें वार्ता

वहीं, एचपीसीए को भी दस साल बाद धर्मशाला में IPL के मैच होने की पूरी उम्मीद है। इसके लिए तैयारियां चल रही हैं। टेस्ट मैच और आईपीएल के लिए पिछले दिनों बीसीसीआई की ब्रॉडकास्ट टीम ने भी धर्मशाला स्टेडियम का मुआयना किया था। इस बार आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन भी एचपीसीए के पूर्व प्रेसिडेंट अरुण कुमार धूमल हैं। ऐसे में हिमाचलवासियों की उम्मीद और बढ़ गई है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें