Categories
Top News National News State News

लाइव स्ट्रीम कर रही विदेशी महिला से छेड़छाड़, दो युवक गिरफ्तार

मुंबई के खार क्षेत्र का मामला, दक्षिण कोरिया की महिला

खार। मुंबई के खार क्षेत्र में लाइव स्ट्रीम कर रही दक्षिण कोरिया महिला नागरिक के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, महिला ने पुलिस में इस मामले की शिकायत नहीं की है। पर पुलिस ने मामले का स्वतः: संज्ञान लिया है और मामला दर्ज कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है।

सीएम की टिप्पणी पर प्रतिभा सिंह का जवाब, पोस्टल बैलेट पर कही बड़ी बात  

बता दें कि इसका वीडियो किसी व्यक्ति ने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। बताया कि महिला दक्षिण कोरिया की निवासी है। महिला खार क्षेत्र में बुधवार रात करीब आठ बजे लाइव स्ट्रीम कर रही थी। वीडियो में भी दिख रहा है कि महिला लाइव स्ट्रीम कर रही है और दो युवक उसके पास आते हैं। एक युवक महिला के काफी करीब आया और विरोध करने के बावजूद हाथ पकड़कर खींचने की कोशिश की। फिर करीब आकर लाइव स्ट्रीम के दौरान ही महिला के गाल पर किस करने की भी कोशिश की।

हिमाचल: चुनाव नतीजों से पहले ही राहुल गांधी को शपथ ग्रहण का न्यौता

महिला मौके से दूर चली गई। युवक अपने एक दोस्त के साथ बाइक पर आया और महिला को उसके गंतव्य तक छोड़ने की पेशकश की। महिला ने पेशकश ठुकरा दी।

महिला ने भी इसको लेकर ट्वीट किया है। लिखा है कि कल रात लाइव स्ट्रीम के दौरान एक युवक ने उसे परेशान किया। वह अपने दोस्त से साथ था। मैंने मामला न बढ़ाने और मौके से निकल जाने की कोशिश की। कुछ लोगों ने यहां तक कहा कि मेरे बहुत फ्रेंडली होने और बातचीत शुरू करने के चलते ऐसा हुआ है। इस घटना ने मुझे लाइव स्ट्रीम के बारे सोचने को मजबूर कर दिया है।

हिमाचल: कांग्रेस का आरोप, कुछ कर्मचारियों को नहीं मिले पोस्टल बैलेट 

पीड़ित महिला ने ट्वीट कर कहा कि कल रात लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान एक युवक ने मुझे परेशान किया। मैंने पूरी कोशिश की कि मामले को आगे न बढ़ाऊं और निकल जाऊं क्योंकि वह अपने दोस्त के साथ था। और कुछ लोगों ने कहा कि यह मेरे बहुत फ्रेंडली होने और बातचीत शुरू करने की वजह से हुआ। इस घटना ने मुझे स्ट्रीमिंग के बारे में फिर से सोचने के लिए मजबूर कर दिया है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Categories
Top News KHAS KHABAR National News State News

प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला-कांग्रेस ने बताया षड्यंत्र

अब 9वीं और 10वीं कक्षा के छात्रों को किया जाएगा कवर

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना को लेकर बड़ा बदलाव के बाद सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस ने इसे गरीब लोगों के साथ षड्यंत्र करार दिया है और फैसले को वापस लेने की मांग उठाई है। ऐसा न करने की स्थिति में आंदोलन को भी चेताया है।

हिमाचल: ट्यूशन के लिए दबाव बना रहे थे शिक्षक- कसा शिकंजा

बता दें कि प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना को लेकर केंद्र सरकार ने कहा है कि अब सिर्फ 9वीं और 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों को ही योजना के तहत कवर किया जाएगा। सत्र 2022-23 से यह नया नियम लागू होगा। ओबीसी और अल्पसंख्यक समुदायों के 9वीं और 10वीं कक्षा के छात्र ही प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम में शामिल होंगे। पहले एक से 8वीं कक्षा के छात्रों को योजना का लाभ मिलता था। यह स्कॉलरशिप सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय और जनजातीय मामलों के मंत्रालय के तहत प्रदान की जाती है।

हिमाचल में सुर्खियां बना यूजी परीक्षा परिणाम, सदमे में छात्र- अभिभावक चिंतित

उधर, कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर केंद्र सरकार के इस फैसले पर विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के लाखों एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक बच्चों की प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना खत्म करना गरीब व शिक्षा पर कुठाराघात है। देश इसे कभी मंज़ूर नहीं करेगा। यह गरीब के खिलाफ षड्यंत्र है। उन्होंने कहा कि भाजपा पिछले 8 साल से ऐसे ही काम कर रही है। उन्होंने इस तुगलकी फरमान को वापस लेने की मांग की है। कहा कि अगर ऐसा न हुआ तो जन आंदोलन छेड़ा जाएगा और सरकार पी ईंट से ईंट बजा दी जाएगी।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Categories
Top News National News Viral news State News

चूहे को मारकर बुरा फंसा शख्स, आप भूल कर न करें ऐसी गलती

उत्तर प्रदेश के बदायूं क्षेत्र का है मामला

बदायूं। अगर आप यह सोचते हैं कि किसी चूहे या छोटे जानवर को आप कभी भी और कैसे मार सकते हैं और आप पर कोई कार्रवाई नहीं होगी तो आप गलत हैं। ऐसा सोचने वाले इस खबर को जरूर पढ़ लें। ऐसे ही एक व्यक्ति को चूहे को निर्मम तरीके से मारना भारी पड़ गई और हत्या के आरोप में सलाखों के पीछे पहुंच गया।

जी हां यह मामला उत्तर प्रदेश के बदायूं क्षेत्र का है। यहां एक व्यक्ति पर चूहे की हत्या करने के मामले में आईपीसी की धारा 429 और पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 (1)(L) के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामला कल्याण नगर निवासी विकेंद्र शर्मा की शिकायत पर थाना कोतवाली बदायूं में दर्ज हुआ है। मामले में चूहे का आईवीआरआई में पोस्टमार्टम भी करवाया गया है। मामला 24 नवंबर का है। शिकायतकर्ता विकेंद्र शर्मा ने मामले के बारे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खुद जानकारी है। साथ ही शिकायत और एफआईआर की कापी भी शेयर की है।

हिमाचल: खाई में गिरी कार, धू-धू कर जली-फौजी युवक ने ऐसे बचाई जान

क्या है मामला

कल्याण नगर निवासी विकेंद्र शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि जब वह गांधी ग्राउंड की ओर बिजली घर की ओर आ रहे थे तो एक व्यक्ति वहां पर बनी पुलिया के पास अपने बच्चों के साथ बैठा था। वह एक चूहे को उसकी पूछ पर पत्थर बांधकर नाले में डूबाकर मार रहा था। उन्होंने उसे ऐसा करने से मना किया। तब चूहा जिंदा था। जब उन्होंने उसे निकालने के लिए कहा तो उसने उसे नाले में फेंक दिया।

उन्होंने चूहे को जैसे तैसे नाले के बाहर निकाला। पर बाहर आते ही चूहे ने दम तोड़ दिया। उस आदमी ने अपना नाम मनोज कुमार बताया। कहा कि मैं ऐसे ही मारता हूं ओर आगे भी ऐसे ही मारूंगा, जो करना हो कर लेना। उन्होंने पनवडिया बिजली घर निवासी मनोज कुमार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने मरे चूहे को कोतवाली में दिया।

मैक्लोडगंज : खड़ा डंडा मार्ग पलटी कार, तीन घायल-टांडा में भर्ती

आईपीसी की धारा 429 की बात करें तो किसी जानवर की हत्या करना या अपाहिज करने को अपराध बनाती है। धारा के अनुसार अगर किसी जानवर की हत्या की जाती है, उसे जहर दिया जाता है या फिर अपाहिज किया जाता है, तो दोषी पाए जाने पर 5 साल तक की कैद या जुर्माना हो सकता है। वहीं कैद और जुर्माना दोनों की सजा भी हो सकती हैं।

जवाली : टिप्पर ने बाइक को मारी टक्कर, जेबीटी टीचर की गई जान 

 

शुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 (1)(L) के तहत अगर कोई जानवर के हाथ पैर काटता है या बिना वजह की क्रूर तरीके से हत्या करता है तो तीन माह कैद या जुर्माना हो सकता है। दोनों सजाएं भी हो सकती हैं।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

 

Categories
Politics TRENDING NEWS Top News Himachal Latest National News State News

प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल, राहुल गांधी ने पहनी हिमाचली टोपी

इंदौरा। राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का मध्यप्रदेश में आज पांचवां दिन है। यात्रा आज महू से इंदौरा जिला के लिए आगे बढ़ी। इस दौरान यात्रा में रविवार सुबह हिमाचल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह अपने पुत्र व कांग्रेस महासचिव विक्रमादित्य सिंह के साथ शामिल हुईं। युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष यदुपति ठाकुर भी यात्रा में पैदल मार्च कर रहे हैं। इस दौरान राहुल गांधी हिमाचली टोपी पहने हुए नजर आए।

मनाली : सोलंगनाला में श‍टरिंग हटाते ही ढह गया निर्माणाधीन पुल

प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य सिंह शनिवारा रात को ही महू पहुंच गए थे। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी को पूरा चुनावी फीडबैक भी दिया। यहां प्रतिभा सिंह ने एक जनसभा को भी संबोधित किया जिसमें उन्होंने दावा किया कि हिमाचल में कांग्रेस बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। प्रदेश में कांग्रेस ने एकजुट होकर चुनाव लड़ा है।

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 8 जनवरी को, यह आवेदन की अंतिम तिथि

राहुल गांधी की यह यात्रा देश के 12 राज्य से होकर जाएगी। दरअसल, यात्रा का प्रारंभ दक्षिणी भारत के छोर कन्याकुमारी से हुआ था जो उत्तर भारतीय राज्यों से होते हुए फरवरी में श्रीनगर पहुंचेगी। अभी यात्रा मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में है जहां से श्रीनगर तक की दूरी 1396 किलोमीटर बची है।

हिमाचल में विधानसभा चुनाव की वजह से पार्टी के प्रदेशस्तरीय तमाम नेता अभी तक व्यस्त थे। 8 दिसंबर को होने वाली मतगणना से पहले, हफ्तेभर तक नेताओं के पास इस यात्रा में पहुंचने का समय है। अगले कुछ दिन में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू भी इस यात्रा में शामिल हो सकते हैं। कांग्रेस के अनुसार यह यात्रा बेरोजगारी, महंगाई, नफरत, विभाजन की राजनीति और भारतीय पॉलिटिक्स के गिरते स्तर के ख़िलाफ जन-जागरण है।

जोगिंद्रनगर से दिल्ली एसी बस में करें सफर, सर्दियों में सही रहेगा रूट

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
Top News National News KHAS KHABAR Crime State News

श्रद्धा हत्याकांड: आरोपी आफताब 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

वीडियो कांफ्रेसिंग से हुई मामले की सुनवाई

नई दिल्ली। श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आफताब को 22 नवंबर को दोबारा कोर्ट में समक्ष पेश कर चार दिन का पुलिस रिमांड मिला था। पुलिस रिमांड की अवधि आज समाप्त हो रही थी। आफताब को आज अंबेडकर अस्पताल से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेश किया गया।

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 8 जनवरी को, यह आवेदन की अंतिम तिथि

मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आफताब को दिल्ली की तिहाड़ जेल में भेजा जाएगा।  बता दें कि  श्रद्धा हत्याकांड में पुलिस मामले की जांच में जुटी है। दिल्ली, हिमाचल सहित पांच राज्यों में पुलिस ने जांच की है। पिछले पेशी के दौरान आफताब ने कोर्ट के समक्ष अपना गुनाह भी कबूल कर लिया था।

उसने जज के सामने कहा था कि जो भी हुआ है वो HEAT OF THE MOMENT था। यानी कि जो उसने किया, वो बिना सोचे समझे गुस्से में किया। उसने कोर्ट में यह भी कहा था कि वह जांच में सहयोग कर रहा है। जहां उसने शव के टुकड़े फेंके, उन जगहों की जानकारी दी है। वारदात को काफी समय हो गया है, ऐसे में वह कई चीजों को याद नहीं कर पा रहा है।

रेलवे में 2521 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं और ITI पास करें आवेदन-यह लास्ट डेट

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest National News Technology State News

सावधान ! QR Code से करते हैं पेमेंट तो रहें सावधान, खाते से उड़ सकता है पैसा

इन दिनों तेजी से बढ़ रहा है ये Scam,

जमाना ऑनलाइन का है और आजकल हर काम ऑनलाइन ही होते हैं। ऑनलाइन काम जल्दी तो हो जाता है लेकिन इसके साथ ही इसमें खतरा भी बढ़ जाता है। ऑनलाइन फ्रॉड के किस्से तो आप रोज खबरों में सुनते और पढ़ते ही होंगे। हर रोज किसी न किसी तरह की ठगी होती रहती है और लोगों को सावधान भी किया जाता है कि सावधानी बरतें। हम आपको आज ऐसे ही एक फ्रॉड या स्कैम के बारे में जानकारी देने वाले हैं। इन दिनों QR Code Scam तेजी से बढ़ रहा है।

शिमला : इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट डिपॉर्टमेंट नार्थ जॉन की बैडमिंटन चैंपियनशिप शुरू 

आप भी किसी भी जगह पर कैश पेमेंट करने से आसान QR Code स्कैन करना ही मानते होंगे। इससे पैसे निकालने का झंझट भी नहीं रहता और छुट्टे पैसे की लेन-देन से भी बच जाते हैं। लेकिन इस तरह के स्कैम के बाद आपको और सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि इससे आप जैसे ही QR Code स्कैन करेंगे आपके पैसे स्कैमर्स के अकाउंट में पहुंच जाएंगे। पहले भी कई सिक्योरिटी रिसर्च फर्म इसको लेकर रिपोर्ट कर चुके हैं।

हिमाचल में घर बनाना अब और भी महंगा, सीमेंट कंपनियों ने बढ़ाए दाम

QR Code Scam में आप दो तरीके से शिकार हो सकते हैं। हम आपको उदाहरण देकर समझाते हैं। पहले केस में आपको कोई व्यक्ति किसी साइट या मैसेज के माध्यम से पेमेंट देने की बात कह कर क्यूआर कोड स्कैन करवा सकता है। जैसे कि हाल ही में एक महिला ने OLX पर कुछ प्रोडक्ट को बेचने के लिए लिस्ट किया था उसे खरीदने के लिए स्कैमर ने मैसेज किया। वो लिस्टेड प्राइस पर ही प्रोडक्ट को खरीदने के लिए तैयार था।

इसके बाद उसने वॉट्सऐप पर महिला को क्यूआर कोड सेंड किया। स्कैमर का दावा था वो महिला को पेमेंट करना चाहता है। पेमेंट रिसीव करने के लिए फोन पे या जी पे से कोड को स्कैन करें और UPI पिन एंटर करें। ऐसा करते ही महिला के अकाउंट से पैसे कट गए जिसको लेकर उसने तुरंत साइबर क्राइम में रिपोर्ट की।

दूसरा तरीका है किसी भी दुकान में QR Code बदलना। इसमें स्कैमर पब्लिक प्लेस पर जैसे पेट्रोल पंप या शॉप में लगे क्यूआर कोड को अपने QR Code से बदल देते हैं। ऐसे में पेमेंट करने पर स्कैमर के अकाउंट में पैसे चले जाते हैं।

इसके बारे में दुकानदार को भी काफी बाद में पता चलता है। इस वजह से किसी को शॉप पर पेमेंट करते समय जब आप क्यूआर कोड स्कैन करें तो एक बार वैरिफाइड नाम को लेकर दुकानदार से जरूर कन्फर्म कर लें। अगर किसी क्यूआर कोड को स्कैन करने पर आपको अंजान वेबसाइट पर रीडायरेक्ट किया जा रहा है तो सावधान हो जाएं।

एक बात ध्यान में रखने बेहद जरूरी है कि किसी भी पेमेंट को रिसीव करने के लिए आपको कोई UPI पिन एंटर करने की जरूरत नहीं होती है। ऐसे में कोई आपको पेमेंट सेंड करने के बदले क्यूआर कोड स्कैन करने कह रहा है तो ऐसा ना करें और इसके बारे में तुरंत साइबर थाने को रिपोर्ट करें। सावधानी और सतर्कता के कारण ही आप इस तरह के फ्रॉड से बच सकते हैं।

कुल्लू : सड़क से बाहर निकली HRTC की बस-खाई में गिरने से बची, 40 यात्री थे सवार

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
Top News National News Crime

श्रद्धा हत्याकांड : आफताब का कोर्ट में कबूलनामा, पुलिस रिमांड 4 दिन बढ़ा

बोला-जो भी हुआ है वो HEAT OF THE MOMENT था

नई दिल्ली। श्रद्धा हत्याकांड में आरोपी आफताब का पुलिस रिमांड चार दिन बढ़ा दिया है। रिमांड अवधि खत्म होने पर आज आरोपी की दिल्ली के साकेत कोर्ट में वीडियो कांफ्रेसिंग से पेशी हुई। आफताब ने सुनवाई के दौरान जज के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।

रेलवे में 2521 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं और ITI पास करें आवेदन-यह लास्ट डेट 

उसने जज के सामने कहा कि जो भी हुआ है वो HEAT OF THE MOMENT था। यानी कि जो उसने किया, वो बिना सोचे समझे गुस्से में किया। उसने कोर्ट में यह भी कहा कि वह जांच में सहयोग कर रहा है। जहां उसने शव के टुकड़े फेंके, उन जगहों की जानकारी दी है। वारदात को काफी समय हो गया है, ऐसे में वह कई चीजों को याद नहीं कर पा रहा है।

अब पुलिस नार्को टेस्ट के बाद पॉलीग्राफ टेस्ट की तैयारी में जुट गई है। आफताब ने पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए भी मंजूरी दे दी है। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नार्को टेस्ट की अनुमति दे दी है। पर नार्को टेस्ट से पहले पॉलीग्राफ टेस्ट होता है। इसके लिए भी  कोर्ट से मंजूरी लेनी पड़ती है। दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की इजाजत मांगी है।

स्ट्रांग रूम के बाहर कांग्रेसियों के तंबू गाड़ने को लेकर भाजपा ने की शिकायत 

बता दें कि श्रद्धा हत्याकांड में दिल्ली पुलिस जांच में जुटी है। दिल्ली, हिमाचल, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, गुरुग्राम में सबूत जुटाए गए हैं। वहीं,  श्रद्धा के शव के बाकी टुकड़े भ ढूंढे जा रहे हैं। पुलिस ने सोमवार को महरौली के जंगलों से एक जबड़ा और कुछ हड्डियां बरामद की हैं। दिल्ली पुलिस यह पता लगाने में जुट गई है कि  जबड़ा श्रद्धा का है। इसका पता डेंटिस्ट लगाएगा।  डेंटिस्ट जबड़े की जांच में जुट गए हैं।

पूछताछ में आफताब ने बताया कि आरी और ब्लेड को गुरुग्राम की डीएलएफ फेज 3 की झाड़ियों में फेंका है.। वहीं, चापड़ उसने महरौली के 100 फीट रोड स्थित कूड़ेदान में फेंका था। 18 नवंबर को दिल्ली पुलिस की टीम गुरुग्राम की झाड़ियो से कुछ सबूत लेकर निकली थी। सबूत को जांच के लिए भेजा गया है।

मैदानगढ़ी का तालाब भी खाली करवाने का काम किया जा रहा था, पर उसे रोकना पड़ा। इसमें सीवर का पानी गिर रहा है। तालाब से 1 लाख लीटर पानी खाली निकलवाया था,  सीवर से पानी आने के चलते तालाब फिर से उतना ही भर गया। पुलिस गोताखोरों की मदद लेने पर विचार कर रही है।

कुल्लू से केलंग जा रही एचआरटीसी बस की ब्रेक फेल 

 

Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest National News Jobs/Career State News

रेलवे में 2521 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं और ITI पास करें आवेदन-यह लास्ट डेट

आधिकारिक वेबसाइट पर करें ऑनलाइन आवेदन

नई दिल्ली। रेलवे में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले युवाओं का इंतजार खत्म हो गया है। पश्चिम मध्य रेलवे ने 2521 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इसमें इलेक्ट्रीशियन, फिटर, डीजल मैकेनिक, वेल्डर( गैस और इलेक्ट्रिक), मशिनिस्ट, टर्नर, वायरमैन, कारपेंटर, मिस्त्री(बिल्डिंग और कांट्रेक्टर), पेंटर, पंप ऑपरेटर कम मैकेनिक, हॉर्टिकल्चर असिस्टेंट,

इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेनटेंस, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर (हिंदी), स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी), डिजीटल फोटोग्राफर, कंप्यूटर नेटवर्किंग टेक्नीशियन आदि पद शामिल हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 17 दिसंबर है। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

कहीं निकल न जाए वायु सेना में अग्निवीर बनने का मौका : आवेदन के लिए सिर्फ एक दिन बाकी

आयु सीमा की बात करें तो 15 से 24 साल रखी गई है। आरक्षित वर्गों के लिए नियमों के अनुसार छूट होगी। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का 10वीं पास होना जरूरी है। साथ ही एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा जारी आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें। एससी/एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और महिलाओं के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लगेगा। अन्य को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) में हमीरपुर की धाक : देशभर में तीसरा-प्रदेश में पहला स्थान

ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें को यहां करें क्लिक… https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/inline-images/any/112022/act-apprrentice-notification-03_2022_final_0.pdf

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest National News Crime Kangra Kullu State News

श्रद्धा हत्याकांड : हिमाचल सहित पांच राज्यों तक पहुंच चुकी जांच की आंच

कांगड़ा के बीड और कुल्लू की तोष घाटी में खंगाला गया रिकॉर्ड
कांगड़ा/मनाली। श्रद्धा हत्याकांड दिल्ली पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बना है। एक तरफ जहां पुलिस के लिए सबूत जुटाना एक चेलेंज है, वहीं श्रद्धा के शरीर के बचे टुकड़ों को ढूंढना भी चुनौती है। श्रद्धा हत्याकांड की आंच हिमाचल सहित पांच राज्यों तक पहुंच चुकी है।
दिल्ली में पुलिस जहां श्रद्धा के शरीर के टुकड़ों इकट्ठा कर रही, आफताब से लगातार पूछताछ जारी है और क्राइम सीन को खंगाल रही है। वहीं, हिमाचल, मुंबई, गुरुग्राम व देहरादून में सबूत जुटाए जा रहे हैं।
श्रद्धा हत्याकांड: आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट आज-कैसे होगा, जानिए
श्रद्धा वॉल्कर और आफताब अमीन पूनावाला हिमाचल के कुल्लू और कांगड़ा जिला में घूमने आ चुके हैं। इसके चलते हिमाचल तक भी जांच की आंच पहुंची है। बिगत दिनों दिल्ली पुलिस की तीन सदस्यीय टीम कांगड़ा जिला के बीड और कुल्लू जिले के मणिकर्ण की तोष घाटी पहुंची थी। आफताब और श्रद्धा अप्रैल में बीड़ और तोष में घूमने आए थे।
6 और 7 अप्रैल को आफताब और श्रद्धा तोष स्थित एक गेस्ट हाउस में रुके थे। उन्होंने ऑनलाइन बुकिंग कर व्हाइट लोटस गेस्ट हाउस की एक कैंपिंग साइट बुक करवाई थी। दिल्ली पुलिस ने आधे घंटे तक गेस्ट हाउस के संचालकों से पूछताछ कर उनके बयान लिए और रिकॉर्ड भी खंगाला। जिस गेस्ट हाउस में ये दोनों रुके थे वहां के रजिस्टर में उनकी एंट्री नहीं थी।
गेस्ट हाउस संचालक कमली राम और नरेंद्र ने पूछताछ में बताया कि आफताब और श्रद्धा कपल बनकर यहां आए थे। ऑनलाइन बुकिंग के जरिये वे 6 अप्रैल शाम को यहां पहुंचे। अगले दिन दोनों तोष गांव के साथ ही कुटला में एक कैंपिंग साइट में रुके थे। उन्होंने इसकी पेमेंट गूगल पे से की।
नरेंद्र ने बताया कि आफताब का व्यवहार सामान्य था। उन्हें ऐसा नहीं लगा कि वह किसी की हत्या भी कर सकता है। पुलिस ने आफताब की आधार कार्ड की कॉपी को भी कब्जे में लिया है, जिससे उसने ऑनलाइन बुकिंग करवाई थी।
नरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने गेस्ट हाउस चलाने के लिए मुंबई के दो युवकों को दे रखा था। हालांकि, पहले ये युवक तोष में ही एक अन्य होटल में काम करते थे। गेस्ट हाउस में काम करने वाले दोनों युवक भी आफताब और श्रद्धा के दोस्त थे और उनके जरिये ही वह ऑनलाइन बुकिंग कर सैर सपाटे के लिए पहुंचे थे।
गेस्ट हाउस मालिक ने समीर और जैन नाम के युवकों को उन्होंने दो माह तक यहां का जिम्मा सौंपा था। इस दौरान यही दोनों बुकिंग भी और कुकिंग भी करते थे। दिल्ली पुलिस ने तोष पहुंचकर गेस्ट हाउस का रिकॉर्ड जब्त कर लिया है। समीर और जैन ने ही आफताब और श्रद्धा को डील किया था। इस दौरान आफताब और श्रद्धा का आपस में व्यवहार कैसा था, यह इन युवकों के अलावा किसी और को पता नहीं होगा।
गेस्ट हाउस चलाने वाले युवकों से होगी पूछताछ
गेस्ट हाउस मालिक कमल चंद और स्थानीय पंचायत उपप्रधान लुदर चंद ने बताया कि समीर और जैन अप्रैल के शुरू में ही उनके गेस्ट हाउस में काम करने के लिए आए थे और दोनों ने पूरे गेस्ट हाउस का कामकाज संभाला था। एक माह तक काम करने के बाद समीर अपनी बहन की शादी की बात कह कर मई में घर लौट गया था, जबकि जैन जून में मुंबई वापस चला गया।
उपप्रधान ने बताया कि आशंका है कि आफताब और श्रद्धा समीर और जैन के जरिये ही यहां पहुंचे होंगे। वे आपस में एक-दूसरे को जानते होंगे। यही कारण है कि युवकों ने दोनों का पंजीकरण भी गेस्ट हाउस के रजिस्टर में नहीं किया। अब दिल्ली पुलिस इन दोनों युवकों से पूछताछ करेगी। दिल्ली पुलिस तोष के बाद मनाली के वशिष्ठ गई। ये दोनों वहां भी ठहरे थे। वशिष्ठ में भी पुलिस ने पूछताछ के बाद रिकॉर्ड लिया।

Categories
Top News National News Crime State News

श्रद्धा हत्याकांड: आज नहीं होगा आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट, जाने कारण

पहले होगा पॉलीग्राफ टेस्ट, कोर्ट से ली जाएगी अनुमति

नई दिल्ली। श्रद्धा हत्याकांड में आरोपी आफताब का आज नार्को टेस्ट नहीं होगा। नार्को टेस्ट से पहले आरोपी आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट होगा। इसके लिए भी कोर्ट से अनुमति ली जाएगी। कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद 10 दिन में पॉलीग्राफ टेस्ट और नार्को टेस्ट की प्रक्रिया पूरी होगी।

बता दें कि मामले के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का आज नार्को टेस्ट होना था। हालांकि, आफताब ने श्रद्धा की हत्या करने का गुनाह तो कबूल कर लिया है पर सबूत के नाम पर बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है। इसलिए पुलिस का सारा फोक्स अब श्रद्धा के शरीर के बचे टुकड़े ढूंढने के साथ सबूत जुटाने पर है, ताकि आरोपी को सजा मिल सके और श्रद्धा को इंसाफ।

श्रद्धा हत्याकांड : पुलिस के हाथ लगी मानव खोपड़ी और जबड़े का हिस्सा, हड्डियां भी बरामद

अब तक की जांच में आफताब बार-बार बयान बदल रहा। उसके बार-बार बयान बदलने से जांच की दिशा भटक रही है। इसी के चलते दिल्ली पुलिस ने नार्कों टेस्ट की मांग की थी। पुलिस की दलील सुनने के बाद साकेत कोर्ट ने आफताब का नार्को टेस्ट करवाने की अनुमति दी। इसमें आरोपी की सहमति भी जरूरी होती है। आरोपी ने भी नार्को टेस्ट करवाने की सहमति दे दी है। पुलिस हत्या करने, लड़ाई की वजह, हत्या कैसे की, योजना कब बनाई, शव काटने के लिए प्रयोग आरी, शरीर के बाकी टुकड़े कहां हैं आदि 50 सवालों की लिस्ट तैयार की गई है। पुलिस सिलसिलेवार घटना की कड़ियां जोड़ने का प्रयास करेगी। पर नार्को टेस्ट से पहले पॉलीग्राफ टेस्ट जरूरी होता है और इसकी भी अनुमति कोर्ट से लेनी पड़ती है। पुलिस ने नार्को टेस्ट की अनुमति तो ली है। पर पॉलीग्राफ टेस्ट की नहीं।

शिमला रिज पर आकर्षण बना चंबा रुमाल, कितने में बिक रहा-जानिए

नार्को टेस्ट अंबेडकर अस्पताल में होना था। टेस्ट रोहिणी स्थित फोरेंसिक साइंस लैब करेगी। अस्पताल सारी सुविधाएं होती हैं, अगर टेस्ट के दौरान कुछ इमरजेंसी आती है तो आरोपी को अस्पताल में समय पर इलाज मिल सकता है, इसके चलते अस्पताल में ही यह टेस्ट किया जाता है। टेस्ट के दौरान पुलिस के अधिकारी, फोरेंसिक साइंस लैब की टीम मौजूद रहेगी। फोरेंसिक साइंस लैब इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी करेगी।

सावधान ! ठंड से बचने को जलाते हैं अंगीठी तो इन बातों का रखें ध्यान

नार्को टेस्ट कैसे किया जाएगा। हम आपको बताते हैं। इंजेक्शन में साइकोएक्टिव दवा ‘ट्रूथ ड्रग’ मिलाई जाती है। इसमें सोडियम पेंटोथल नाम का केमिकल होता है। इससे आरोपी कुछ मिनट से लेकर लंबे समय के लिए बेहोशी में चला जाता है। इसके बाद आधी बेहोशी की हालत में सच बोलता जाता है। नार्को टेस्ट से पहले आरोपी की मेडिकल जांच भी होती है। इससे यह पता चलता है कि आरोपी को कोई बड़ी बीमारी तो नहीं है। अगर आरोपी को मनोवैज्ञानिक, ऑर्गन से जुड़ी या कैंसर जैसी कोई बीमारी है तो नार्को टेस्ट नहीं किया जाता है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें