Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Crime Una State News

परिजनों को लगा सहेली की शादी में गई है बेटी, आ गई मौत की खबर …

मुबारकपुर। 21 साल की नेहा घर पर परिजनों को ये बोलकर निकली कि वह सहेली की शादी में जा रही है लेकिन उनको क्या पता था कि बेटी कभी वापस लौट कर आएगी ही नहीं। नेहा का शव सड़क किनारे पड़ा मिला और उसकी पहचान करने में काफी समय लग गया। जब उसकी मौत की खबर मां-बाप को लगी तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। मामला हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला का है।
भरवाईं-मुबारकपुर रोड पर मिले युवती के शव की पहचान बलजीत कौर उर्फ नेहा उम्र 21 वर्ष पुत्री रामजी निवासी मुहल्ला संतोखपुरा तहसील व थाना फिल्लौर जिला जालंधर (पंजाब) के रूप में हुई है। युवती के पिता मजदूरी करते हैं। उनके दो बेटे और एक बेटी नेहा है। नेहा दसवीं तक पढ़ी थी और पढ़ाई के बाद घर पर ही रहती थी।
20 जनवरी को उसके भाई ने बहन नेहा को सेकंड हैंड मोबाइल खरीद कर दिया था। 21 जनवरी को नेहा ने मां से कहा कि वह सहेली की शादी में जा रही है और वह दो दिन बाद आ जाएगी। 23 जनवरी को नेहा का शव अंब के घेवट बेहड़ में सड़क किनारे बरामद किया गया।
शिमला : शादी में गया था परिवार, घर पर अकेले बेटे ने उठाया ये कदम
अंब थाना से 24 जनवरी को उनके काउंसलर को फोन आने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे जहां पर उन्होंने शव की शिनाख्त की। बुधवार को आईजी सुमेधा द्विवेदी, एएसपी प्रवीण कुमार, डीएसपी वसुधा वर्मा ने घटनास्थल का दौरा किया ऐर साक्ष्य जुटाए। हालांकि, अभी तक मौत के कारणों का भी खुलासा नहीं हो पाया है। युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए टांडा अस्पताल भेजा गया है।
बता दें कि 23 जनवरी सोमवार को भरवाईं-मुबारकपुर रोड पर उपमंडल अंब के घेवट बेहड़ में सड़क किनारे युवती का शव बरामद किया गया था। शव मुबारकपुर से भरवाईं की तरफ मुबारकपुर से करीब एक किलोमीटर आगे सड़क किनारे नीचे झाड़ियों में पड़ा मिला। मामले की सूचना मिलने के बाद अंब पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।
युवती ने काली जीन, लाल रंग का स्वेटर पहन रखा था और उसके गले में मफलर भी लिपटा हुआ था। युवती की पहचान नहीं हो पा रही थी जिसके लिए पुलिस ने इस मामले में आगे बढ़ने के लिए जिला व पड़ोसी राज्यों के पुलिस थानों से किसी भी तरह की गुमशुदगी का मामला दर्ज होने की लॉग मांगी थी।
पुलिस ने घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर ही एक मोबाइल भी बरामद किया था। इसके अलावा पुलिस को घटनास्थल से कुछ भी नहीं मिल पाया था। कयास लगाए जा रहे हैं कि युवती को मार कर फेंका गया है, लेकिन पुलिस की जांच में ही सारी बात का खुलासा हो पाएगा। फॉरेंसिक टीम, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और कॉल डिटेल रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में कुछ साफ हो पाएगा।
हिमाचल: ईस्ट इंडिया कंपनी से भाजपा की तुलना, क्या बोले अखिलेश प्रताप-पढ़ें खबर 

राजीव भवन में मनाया पूर्ण राज्यत्व दिवस, सांसद प्रतिभा सिंह ने किया ध्वजारोहण

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *