Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Crime Shimla

शिमला : गर्ल्स कॉलेज RKMV में भिड़ी ABVP-SFI की छात्राएं, रॉड व डंडों से किया हमला

मामले में क्रॉस एफआईआर दर्ज, जांच कर रही पुलिस

शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला गर्ल्स कॉलेज RKMV में छात्र संगठन ABVP और SFI की कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। इस दौरान कई छात्राएं घायल हुई हैं। मामले में क्रॉस एफआईआर दर्ज हुई है।  ABVP और SFI छात्राओं ने सदर थाने में एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक RKMV कॉलेज में ABVP कैंपस इकाई की छात्राएं लौंगवुड में स्टॉल पर खड़ी मोमोज खा रही थीं। इसी बीच वहां पर SFI छात्राएं यहां पहुंच गए। इनके साथ कुछ SFI के छात्र कार्यकर्ता भी थे। इनके बीच किसी बात को लेकर बहसबाजी शुरू हो गई। देखते ही देखते दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर दरात, रॉड व डंडों से हमला कर दिया।  इस हमले में तकरीबन एक दर्जन छात्राओं को गंभीर चोटें आईं और कुछ घायल छात्राएं आईजीएमसी में उपचाराधीन हैं।

राष्ट्रीय युवा संसद में पहले स्थान पर रहीं शिमला की आस्था, राज्यपाल ने नवाजा

ABVP की कार्यकर्ता पर्वी बस्टा ने मामला दर्ज करवाया है कि जब वे कुछ लड़कियों के साथ लौंगवुड में मोमोज खा रहे थे तो कुछ लड़कियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। यही नहीं, उन पर डंडों से भी हमला किया गया। यह सभी लड़के और लड़कियां SFI से संबंधित हैं।  पर्वी ने कहा कि एसएफआई को कन्या महाविद्यालय में बैन किया जाए और आउटसाइडर्स गुंडों पर भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।

पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले-‘लोकतंत्र की हत्या कर रही सुक्खू सरकार’

उधर, SFI की कार्यकर्ता दीक्षा चौहान ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वे कॉलेज कैंपस में महिला दिवस की तैयारी कर रहे थे उसी समय उसकी दोस्त मोनिका का फोन आया कि उस पर कुछ लड़कियों ने हमला किया है। जब वे चैक करने गए तो पाया कि ABVP की कार्यकर्ता उनके साथ मारपीट कर रही थीं। उन्होंने उन लोगों पर भी हमला किया।

हिमाचल में 286 स्कूल बंद : अभी और शिक्षण संस्थान बंद करने की तैयारी में सुक्खू सरकार

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें