Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest business Solan State News

हिमाचल में बाहरी राज्यों के व्यक्तियों को ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट देने का विरोध

परिवहन विभाग के इस फैसले की पुरजोर निंदा की

नालागढ़। हिमाचल में बाहरी राज्यों के व्यक्तियों को ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट देने का निजी बस ऑपरेटरों ने विरोध जताया है। सरकार से ऐसा न करने की मांग की है।

निजी बस ऑपरेटर्स की एक विशेष बैठक नालागढ़ में हिमाचल प्रदेश निजी बस ऑपरेटर संघ राजेश पराशर की अध्यक्षता में हुई। इसमें निजी बस ऑपरेटर को आ रही समस्याओं के बारे में चर्चा हुई।

नड्डा बोले- राम मंदिर निर्माण में हिमाचल का बड़ा योगदान, पालमपुर में पारित हुआ था प्रस्ताव

 

 

इसके साथ ही नालागढ़ निजी बस ऑपरेटर यूनियन ने एक प्रस्ताव पारित किया और सरकार को भेजा है।

प्रस्ताव के अनुसार हिमाचल प्रदेश के इतिहास में आज दिन तक कभी भी बाहरी राज्यों के स्थाई निवासियों को ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट जारी नहीं किए जाते थे।

लेकिन, पिछले दिनों प्रदेश सरकार द्वारा बाहर से आने वाली ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट की गाड़ियों पर स्पेशल रोड टैक्स लगाया गया है, ताकि प्रदेश को कर की प्राप्ति हो सके।

हिमाचल में इलेक्ट्रीशियन, फिटर, प्लंबर, मल्टी पर्पस वर्कर के 9 हजार पदों पर होगी भर्ती

 

जिन लोगों की बसें बाहरी राज्य से नालागढ़ और बद्दी में आती हैं, अब उन्हें हिमाचल परिवहन विभाग ने प्रदेश में ही परमिट देना शुरू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

इसका हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ नालागढ़ के निजी बस ऑपरेटरों ने भी कड़ा विरोध किया है। परिवहन विभाग के इस फैसले की पुरजोर निंदा की है।

निजी बस ऑपरेटरों ने हिमाचल प्रदेश सरकार से मांग की है कि तत्काल प्रभाव से बाहरी राज्यों के व्यक्तियों को ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट जारी करने पर रोक लगाई जाए।

शिमला : सेल्स ऑफिसर के पदों के लिए होंगे साक्षात्कार, 20800 व 32900 रुपए मिलेगी सैलरी

 

 

अगर ऐसा न हुआ तो हिमाचल प्रदेश के लोगों का व्यवसाय छिन जाएगा। इसके अलावा बैठक में एचपी 02 की बसों का स्पेशल रोड टैक्स निर्धारित करने के लिए जारी अधिसूचना पर भी चर्चा हुई है।

हिमाचल निजी बस ऑपरेटर संघ के अध्यक्ष राजेश पराशर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सरकार द्वारा एक अधिसूचना जारी की गई, जिसमें एचपी 02 की बसों का स्पेशल रोड टैक्स निर्धारित किया गया।

अधिसूचना में लिखा गया है कि यह अधिसूचना 1 दिसंबर 2023 से लागू होगी और प्रदेश सरकार द्वारा 2 वर्ष तक एचपी 02 की गाड़ियों का स्पेशल रोड टैक्स लेने की प्रक्रिया को अमलीजामा नहीं पहनाया गया।

हिमाचल में बाहरी राज्यों के व्यक्तियों को ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट देने का विरोध

 

अब जब निजी बस ऑपरेटर अपनी एचपी 02 की गाड़ियों का टैक्स जमा करने के लिए आरटीओ कार्यालय जा रहे हैं तो जब वह अपनी गाड़ी का नंबर डालकर टैक्स जमा करने के लिए कहते हैं तो विभाग की साइट में बस का पिछले दो वर्ष का टैक्स और ब्याज जुर्माने सहित भरने को कहा जा रहा है, जबकि नोटिफिकेशन लागू होने की तिथि 1 दिसंबर 2023 है और विभाग जनवरी 2021 से टैक्स मांग रहा है।

उन्होंने कहा कि इस विषय को भी हिमाचल प्रदेश सरकार व परिवहन विभाग के ध्यान में लाना चाहते हैं कि इसका भी हाल तत्काल किया जाए, ताकि समय पर लोग अपनी गाड़ियों के परमिट पासिंग और टैक्स जमा करवा सकें, जो पिछले 2 वर्ष का टैक्स जुर्माने और ब्याज के साथ मांगा जा रहा उसे बस ऑपरेटर देने के लिए तो तैयार है परंतु सरकार द्वारा तय नहीं किया गया कि कितना टैक्स लेना है।

ऐसी स्थिति में उनसे ब्याज और जुर्माना वसूल करना बिल्कुल गलत बात है। इस बैठक में हिमाचल प्रदेश निजी बस ऑपरेटर संघ के महासचिव मनोज राणा , ओपी ठाकुर, किशन सिंह सैनी, जितेंद्र सिंह चंदेल, नसीब सिंह सैनी ,बलकार सिंह, हरनेक सिंह और नालागढ़ निजी बस आपरेटर संघ के अध्यक्ष व नालागढ़ कोऑपरेटिव सोसाइटी ट्रक यूनियन के अध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर भी शामिल रहे।

 

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय नॉन टीचिंग स्टाफ भर्ती को लेकर अपडेट

हिमाचल लोक सेवा आयोग ने विभिन्न पदों के पर्सनैलिटी टेस्ट का शेड्यूल किया जारी

हमीरपुर : वर्ष 2024 के लिए दो स्थानीय अवकाश घोषित-आदेश जारी

कांगड़ा : कृषि के साथ आर्थिकी भी मजबूत कर रहीं वीरता की महिलाएं

HPBOSE : 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा प्रश्न पत्र डिमांड को लेकर बड़ी अपडेट

कांगड़ा : तिरंगे में लिपटा आया लाल, मां ने दूल्हे की तरह सजाकर दी अंतिम विदाई

हिमाचल कैबिनेट बैठक : नए साल के पहले दिन 3 बड़े तोहफे, बेरोजगार युवाओं को बड़ी राहत

चंबा : सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर और HR के 274 पदों पर होंगे साक्षात्कार

भारतीय वायुसेना में अग्निवीर बनने का मौका : 17 मार्च को परीक्षा, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन

Job : हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इन पदों पर निकाली भर्ती-जानें

कांगड़ा में 0 से 5 वर्ष के 38 हजार बच्चों के नहीं बने आधार कार्ड, चलेगा विशेष अभियान
हिमाचल में प्राइवेट जॉब के लिए eemis पोर्टल पर कैसे करें पंजीकरण और आवेदन-जानें