Categories
Politics Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

कांगड़ा जिला में पंचायत उपचुनाव 25 फरवरी को : 8, 9 व 12 को दाखिल करें नामांकन

एक बीडीसी मेंबर, तीन प्रधान तथा 2 उपप्रधान व 15 वार्ड सदस्यों के पद खाली

धर्मशाला। कांगड़ा जिला में पंचायत राज संस्थाओं में रिक्त पदों के लिए 25 फरवरी को चुनाव होगा इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी, डीसी डॉ निपुण जिंदल ने दी।

उन्होंने बताया कि पंचायत उपचुनाव के चलते संबंधित पंचायत क्षेत्र में चुनाव आचार संहिता तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा सचिवालय में नौकरी का मौका : भरे जाएंगे ये 34 पद

 

कांगड़ा जिला में एक बीडीसी मेंबर नगरोटा बगवां समिति के तहत वार्ड नंबर 21 सलाह जंद्राह, पंचरुखी ब्लॉक के तहत गदियाड़ा तथा भवारना, प्रागपुर ब्लॉक के तहत डाडासीबा पंचायत में पंचायत प्रधान के लिए चुनाव होगा।

इसके अलावा पंचरुखी ब्लॉक के तहत भिरड़ी पंचायत तथा सुलह ब्लॉक के तहत रझूं गदियाड़ा पंचायत में उपप्रधान पद के लिए चुनाव होगा।

चंबा में 10वीं पास के लिए नौकरी का मौका, सिक्योरिटी गार्ड के पदों पर होगी भर्ती

 

बैजनाथ ब्लॉक के तहत पंचायत पोलिंग के वार्ड नंबर 3, भवारना ब्लॉक के घनेटा पंचायत के वार्ड नंबर छह, लमलेहड़ पंचायत के वार्ड नंबर पांच में वार्ड सदस्यों के रिक्त पदों के लिए चुनाव होगा।

देहरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत डोहग पलोटी के वार्ड नंबर दो, धर्मशाला ब्लॉक के तहत बरबाला वार्ड नंबर 3, फतेहपुर ब्लॉक के तहत ग्राम पंचायत कंडोर के वार्ड नंबर छह में वार्ड सदस्यों के लिए चुनाव होगा।

हमीरपुर से वृंदावन के लिए HRTC बस सेवा शुरू, जानिए रूट और समय

 

इंदौरा ब्लॉक के तहत टप्पा पंचायत के वार्ड नंबर दो, लंबागांव ब्लॉक की ग्राम पंचायत बीजापुर की वार्ड नंबर चार, तंबेहर पंचायत के वार्ड नंबर पांच में वार्ड सदस्यों के लिए चुनाव होगा।

पंचरूखी ब्लॉक की ग्राम पंचायत चढ़ियार के वार्ड नंबर चार, सुलह ब्लॉक की पंचायत सन्हूं के वार्ड नंबर तीन, बलोह पंचायत के वार्ड नंबर दो, गरला पंचायत के वार्ड नंबर तीन, भदरोल के वार्ड नंबर पांच, नुरपुर ब्लॉक की खेल पंचायत के वार्ड नंबर छह में वार्ड सदस्यों के के लिए चुनाव होगा।

कुल्लू : चंडीगढ़-मनाली एनएच पर पहाड़ी से गिरे पत्थर, लैंडस्लाइड से रास्ता बंद

 

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ निपुण जिंदल ने बताया कि उपचुनाव के लिए 8, 9 तथा 12 फरवरी को सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे।

13 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी जबकि 15 फरवरी को सुबह 10 से सायं 3 बजे तक नाम वापिस लिए जाएंगे।

इसके तुरंत बाद पंचायत उपचुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे। इसके बाद 25 फरवरी को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। (कांगड़ा)

हिमाचल : ये दो दिन ऑरेंज अलर्ट, 7 जिलों में भारी बर्फबारी की चेतावनी

 

धर्मशाला : जेबीटी के इन पदों के लिए 8 और 9 फरवरी को होगी काउंसलिंग

नगरोटा बगवां : सिक्योरिटी गार्ड के लिए 58 व होटल प्रबंधन में 86 अभ्यर्थी सिलेक्ट 

शास्त्री पद के लिए आर एंड पी रूल में बदलाव : विरोध में सड़कों पर उतरे बेरोजगार

हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल : 30 BDO का तबादला, किसको कहां भेजा पढ़ें

नगरोटा बगवां : रोजगार मेले के पहले दिन 102 अभ्यर्थी हुए शॉर्टलिस्ट

हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल : 42 एचएएस अधिकारियों का तबादला

HPBOSE : 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी, यहां पढ़ें

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें हमारे फेसबुक पेज से यहां करें क्लिक- https://www.facebook.com/ewn24
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla Kangra State News

हिमाचल में पंचायत उपचुनाव का बजा बिगुल, 18 से शुरू होंगे नामांकन

25 अक्टूबर को नामांकन वापस लिए जा सकते हैं

शिमला/धर्मशाला। हिमाचल में पंचायत उपचुनाव का बिगुल बज चुका है। उपचुनाव के लिए 5 नवंबर को सुबह 8 बजे शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी। 18 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। 21 अक्टूबर को सुबह 10 बजे नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी। 25 अक्टूबर को सायं 3 बजे तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं। इसके तुरंत बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह जारी कर दिए जाएंगे।

हिमाचल में घर बनाने की सोच रहे तो जरूर पढ़ें यह खबर- टेस्टिंग जरूरी

जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं डीसी शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार विकास खंड टूटू, नारकंडा, छौहारा, जुब्बल, ठियोग, रामपुर, बसंतपुर, मशोबरा व चौपाल की ग्राम पंचायतों के रिक्त पदों के उप निर्वाचन हेतु तिथि निर्धारित कर दी गई है और इन क्षेत्रों में आचार संहिता 07 अक्टूबर 2023 से लागू कर दी गई है।उन्होंने बताया कि इन पंचायत उपचुनाव चुनाव के लिए दिनांक 18,19 व 20 अक्टूबर 2023 को सुबह 11 बजे से सायं 3 बजे तक सहायक रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष कार्यालय ग्राम पंचायत में नामांकन प्रस्तुत कर सकते हैं।

हिमाचल : फॉरेन टुअर पर बागवानी मंत्री का पलटवार, बोले-तथ्यहीन बात

 

जिला की तहसील शिमला ग्रामीण विकास खंड टूटू की ग्राम पंचायत टूटू मझठाई में प्रधान पद के लिए, तहसील कुमारसैन विकास खंड नारकंडा की ग्राम पंचायत जदून व जार के वार्ड नंबर 5 में उप-प्रधान/ग्राम पंचायत सदस्य के लिए, तहसील चिडगांव विकास खंड छौहारा की ग्राम पंचायत खाबल व खशधार के वार्ड नंबर 09 में उप-प्रधान/ग्राम पंचायत सदस्य के लिए नामांकन संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी के पास संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यवास में जमा करवा सकते हैं।

हिमाचल केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्कूली छात्रों ने शोध कार्यों में दिखाई रुचि

 

इसी प्रकार, तहसील जुब्बल विकास खंड जुब्बल की ग्राम पंचायत बरथाटा के वार्ड नंबर 3, तहसील ठियोग विकास खंड ठियोग की ग्राम पंचायत कलिंडा मतियाना के वार्ड नंबर 4, ग्राम पंचायत धगाली के वार्ड नंबर 4 और ग्राम पंचायत संधू के वार्ड नंबर 1 और तहसील रामपुर विकास खंड रामपुर की ग्राम पंचायत लबाना सदाना के वार्ड नंबर 01 में ग्राम पंचायत सदस्य के पद के लिए नामांकन भर सकते हैं।

पांगी-किलाड़ सड़क पर थमे पहिए, ब्लास्टिंग के कारण हुआ बंद

 

उन्होंने बताया कि तहसील शिमला ग्रामीण विकास खंड बसंतपुर की ग्राम पंचायत घैणी के वार्ड नंबर 02 के लिए, विकास खंड मशोबरा की ग्राम पंचायत बलदैयां के वार्ड नंबर 8 और ग्राम पंचायत दरभोग के वार्ड नंबर 2 के लिए, तहसील चौपाल विकास खंड चौपाल की ग्राम पंचायत बौहर के वार्ड नंबर 5 और ग्राम पंचायत सरी के वार्ड नंबर 5 में ग्राम पंचायत सदस्य के रिक्त पदों के लिए नामांकन दर्ज करवाए जा सकते हैं।

हमीरपुर : नारा-शाहतलाई सड़क 31 अक्टूबर तक रहेगी बंद- जानें कारण 

वहीं, जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) डॉ निपुण जिंदल ने बताया कि कांगड़ा जिला में पंचायती राज संस्थाओं की रिक्त सीटों के लिए 18, 19 और 20 अक्टूबर को प्रातः 11 से सायं 3 बजे तक निर्दिष्ट स्थान पर रिर्टनिंग आफिसर द्वारा नियुक्त अधिकारी के समक्ष प्रधान, उप प्रधान व पंचायत सदस्य के लिए नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे।

मध्य प्रदेश, राजस्थान सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव तिथियों का ऐलान

उन्होंने बताया कि 18 अक्टूबर अथवा उससे पहले मतदान केंद्र की सूची प्रकाशित की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ निपुण जिंदल ने बताया कि मतदान समाप्ति के तुरंत बाद प्रधान, उप प्रधान और पंचायत सदस्य के पदों के लिए मतों की गिनती संबंधित पंचायत मुख्यालय पर होगी और प्रक्रिया पूर्ण होते ही चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

हिमाचल : इस माह 9 दिन में चार बार आया भूकंप, अब कुल्लू में डोली धरती 

राज्य चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा के साथ ही संबंधित क्षेत्रों में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। उन्होंने बताया कि प्रधान, उप प्रधान तथा पंचायत सदस्यों के रिक्त पदों के चुनाव को लेकर संबंधित ग्राम पंचायत में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू रहेगी।

 

शारदीय नवरात्र कब से हो रहे शुरू, क्या है घट स्थापना का शुभ मुहूर्त, जानें

ऊना : मोटर ड्राइविंग व हैवी अर्थ मूविंग मशीनरी ऑपरेटर ट्रेनिंग को करें आवेदन

ऊना : चार रिटायर कर्मचारियों को सौंपे ओल्ड पेंशन अदायगी आदेश पत्र

हिमाचल के इस बैंक में निकली चालक के पदों के लिए भर्ती, ऐसे करें आवेदन

धर्मशाला : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के दो और सहायिका के भरे जाएंगे 12 पद 

कांगड़ा : आर्टिफिशियल ज्वेलरी बनाने का लेना चाहते प्रशिक्षण तो यहां करें संपर्क

हिमाचल में एक बेटी पर मिलेंगे दो लाख, दो पर दिया जाएगा एक लाख रुपए का इंसेंटिव

हिमाचल : HPU की पीएचडी स्कॉलर तनू प्रिया बनीं सहायक प्रोफेसर

ABHA कार्ड क्या है, जानिए इसके फायदे और कैसे बना सकते हैं पढ़ें डिटेल
HRTC ने जारी की फाइनल लगेज लिस्ट : जानें किस सामान की नहीं लगेगी टिकट, क्या जाएगा फ्री

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news
Categories
Top News Himachal Latest Shimla State News

हिमाचल में पंचायत उपचुनाव और एमसी शिमला चुनाव को थमा चुनाव प्रचार

दो मई को सुबह 8 बजे से चार बजे तक डाले जाएंगे वोट

 

शिमला। हिमाचल में पंचायती राज उपचुनाव, नगर निगम शिमला चुनाव और नगर निगम पालमपुर वार्ड दो  उपचुनाव के लिए प्रचार थम गया है। अब प्रत्याशी घर घर जाकर वोट मांग सकेंगे। चुनाव दो मई को होने हैं। मतदान सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगा।

सोलन: घर लौटी पहाड़ की बेटी बलजीत कौर, मां के छलके आंसू, क्या बोलीं-पढ़ें खबर

जिला परिषद ऊना के वार्ड नंबर 17 के लिए करवाए जा रहे उपचुनाव के लिए 23896 मतदाता भाग लेंगे। पंचायत प्रधान, उपप्रधान, सदस्यों के मतों की गणना मतदान समाप्ति के तुरंत ग्राम पंचायत मुख्यालय पर की जाएगी, जबकि जिला परिषद और पंचायत समिति के मतों की गिनती 4 मई को सुबह 9 बजे से संबंधित खंड मुख्यालय पर की जाएगी।

नगर निगम शिमला परिधि और जहां उपचुनाव होना है, वहां दो मई तक शराब और अन्य मादक पदार्थ के वितरण पर रोक रहेगी। नगर निगम शिमला के 34 वार्डों के लिए 149 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें से 10 अतिसंवेदनशील, 40 संवेदनशील और 99 सामान्य घोषित किए हैं।  34 वार्डों में 93,920 मतदाता हैं। इसमें 49759 पुरुष और 44161 महिला मतदाता हैं। सबसे अधिक 4161 मतदाता वार्ड 29 विकासनगर और सबसे कम 1166 मतदाता वार्ड नंबर 25 मल्याणा में हैं।

भारत की पर्वतारोही दो बेटियों डॉ. अरुणिमा सिन्हा और बलजीत कौर पर हमें गर्व

नगर निगम पालमपुर के वार्ड नंबर दो उपचुनाव के लिए 2119 मतदाता हैं। मतों की गिनती 4 मई को सुबह 10 बजे  होगी। अन्य शहरी निकायों नगर पंचायत जवाली, राजगढ़ सिरमौर के वार्ड सदस्यों के मतों की गिनती मतदान समाप्ति के बाद नगर पंचायत मुख्यालय में होगी।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Hamirpur Kangra State News

पंचायत उपचुनाव: कांगड़ा जिला में 14 तो हमीरपुर में 7 ने भरा नामांकन

अब 17 और 18 अप्रैल को दाखिल हो सकेंगे परचे

धर्मशाला/हमीरपुर। हिमाचल में पंचायत उपचुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन कांगड़ा जिला में 14 और हमीरपुर में सात ने नामांकन दाखिल किया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि उपचुनाव को लेकर नामांकन के पहले दिन जिले में कुल 14 परचे दर्ज हुए। पहले दिन पंचायत समिति सदस्य के लिए कोई नामांकन नहीं हुआ, जबकि ग्राम पंचायत प्रधान के पद के लिए 2, उप प्रधान के लिए 3 तथा वार्ड पंच के लिए 9 नामांकन पत्र दाखिल किए गए।

मंडी मंडल में HRTC चालकों के भरे जाएंगे 276 पद, 17 से ड्राइविंग टेस्ट
यहां हैं चुनाव

डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि जिले के 15 ब्लॉक में विभिन्न ग्राम पंचायतों में प्रधान, उप प्रधान तथा पंचायत सदस्यों के अलग अलग रिक्त पदों के साथ ही पंचायत समिति धर्मशाला के वार्ड बगली-13 और पंचायत समिति लंबागांव के वार्ड कोटलू-2 में सदस्य के रिक्त पद के लिए चुनाव होगा।

हिमाचल कैबिनेट : सरकारी नौकरियों को लेकर बड़ा फैसला, भरे जाएंगे DSP के पद

 

उन्होंने बताया कि प्रधान, उपप्रधान और पंचायत सदस्य के अलग अलग रिक्त पदों के लिए विकास खंड बैजनाथ की ग्राम पंचायत चौगान, टिकरी डूहकी, माधो नगर और क्योरी, विकास खंड भवारना की ग्राम पंचायत बड़सर, घाड़, थला उआरला, विकास खंड बड़ोह की थाना खास पंचायत, विकास खंड देहरा की ग्राम पंचायत द्रंग, घरना,छिलगा, कोपड़ा और देहरू, विकास खंड धर्मशाला की ग्राम पंचायत जुहल, भटला और टऊ, विकास खंड फतेहपुर की ग्राम पंचायत कोडल, भोलखास, तलाड़ा, घुरियाल, मैरा, झौंका रतियाल, विकास खंड इंदौरा की कुडसां, भपू और डागला पंचायत, विकास खंड कांगड़ा की ग्राम पंचायत सलोल, समीरपुर खास, हार जलाड़ी, विकास खंड लंबागांव की ग्राम पंचायत जलेट, विकास खंड नगरोटा सूरियां की ग्राम पंचायत हार, पलौदा, कटोरा,सोलधा और जांगल, विकास खंड पंचरूखी की ग्राम पंचायत बंड-विहार, मौलीचक और सलयाणा, विकास खंड रैत की मूंदला,प्रगोड़,थारू,भितलू, लपियाणा, विकास खंड प्रागपुर की ग्राम पंचायत बडल, विकास खंड सुलह की बलोआ, धीरा, कोना,काहनफट, रड़ा तथा बटाहण और विकास खंड नूरपुर की ग्राम पंचायत रिट उपरली में चुनाव होगा।

Breaking हिमाचल कैबिनेट : OPS के अलावा क्या लिए गए बड़े फैसले, पढ़ें

 

वहीं पंचायत समिति धर्मशाला के वार्ड बगली-13 में बगली तथा मनेड और पंचायत समिति लंबागांव के वार्ड कोटलू-2 में कोटलू, पपलाह तथा बंदाहू पंचायत शामिल हैं।

ये है चुनाव का शेड्यूल

डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि उपचुनाव को 13 अप्रैल के उपरांत अब 17 और 18 अप्रैल को प्रातः 11 से सायं 3 बजे तक निर्दिष्ट स्थान पर नियुक्त अधिकारी (प्रधान, उप प्रधान व पंचायत सदस्य के लिए संबंधित बीडीओ तथा पंचायत समिति सदस्य के लिए संबंधित एसडीएम) के समक्ष नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। 19 अप्रैल को सुबह 10 बजे नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी। 21 अप्रैल को सायं 3 बजे तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं। इसके तुरंत बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह जारी कर दिए जाएंगे।

कांगड़ा : गुलेर रेलवे स्टेशन से लोहे के स्लीपर चोरी के दो आरोपी धरे

2 मई को वोट डाले जाएंगे। वोटिंग सुबह 8 बजे से सायं 4 बजे तक होगी। मतदान समाप्ति के तुरंत बाद प्रधान, उप प्रधान और पंचायत सदस्य के पदों के लिए मतों की गिनती संबंधित पंचायत मुख्यालय पर होगी और प्रक्रिया पूर्ण होते ही चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। वहीं, पंचायत समिति सदस्यों के पदों के लिए वोटों की गिनती 4 मई को विकास खंड मुख्यालय पर सुबह 9 बजे से होगी। इसके तुरंत बाद चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

हिमाचल कोरोना अपडेट : 24 घंटे में 440 नए मामले, एक ने तोड़ा दम

वहीं, हमीरपुर जिला में पंचायत उपचुनाव के लिए पहले दिन कुल 7 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। जिला पंचायत अधिकारी शशि बाला ने बताया कि पंचायत समिति बिझड़ी के वार्ड नंबर-4 करेर के लिए 2 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। ग्राम पंचायत बिझड़ी में उपप्रधान पद के लिए भी एक पर्चा भरा गया है। इसके अलावा ग्राम पंचायत जनैहण, ग्राम पंचायत चकमोह, ग्राम पंचायत लझयाणी और ग्राम पंचायत मनवीं में पंचायत सदस्य के एक-एक पद के लिए एक-एक नामांकन पत्र दाखिल किया गया है।

हिमाचल में 11 दिन में कोरोना के 3,173 नए मामले, 10 लोगों ने तोड़ा दम

कांगड़ा: 14 को छुट्टी वाले दिन भी खुला रहेगा टांडा मेडिकल कॉलेज

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest Kangra State News

कांगड़ा जिला में यहां होंगे पंचायत उपचुनाव, नामांकन दाखिल करने के लिए तीन दिन

2 मई को सुबह 8 बजे से सायं 4 बजे तक होगा मतदान

धर्मशाला। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि कांगड़ा जिले में पंचायती राज संस्थाओं की रिक्त सीटों के लिए चुनाव 2 मई को होंगे। मतदान सुबह 8 बजे से सायं 4 बजे तक होगा। राज्य चुनाव आयोग द्वारा चुनावों की घोषणा के साथ ही संबंधित क्षेत्रों में पहली अप्रैल से आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। उन्होंने बताया कि प्रधान, उप प्रधान तथा पंचायत सदस्यों के रिक्त पदों के चुनाव को लेकर संबंधित ग्राम पंचायत में जबकि पंचायत समिति के सदस्यों के चुनाव को लेकर संबंधित संपूर्ण ब्लॉक (नगर निकाय क्षेत्र को छोड़ कर) में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू रहेगी। उन्होंने बताया कि 13 अप्रैल अथवा उससे पहले मतदान केंद्र की सूची प्रकाशित की जाएगी।

शिमला नगर निगम चुनाव के लिए आरक्षण रोस्टर जारी, पढ़ें विस्तार से 

ये है चुनाव का शेड्यूल

डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि 13, 17 और 18 अप्रैल को प्रातः 11 से सायं 3 बजे तक निर्दिष्ट स्थान पर नियुक्त अधिकारी (प्रधान, उप प्रधान व पंचायत सदस्य के लिए संबंधित बीडीओ तथा पंचायत समिति सदस्य के लिए संबंधित एसडीएम) के समक्ष नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। 19 अप्रैल को सुबह 10 बजे नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी। 21 अप्रैल को सायं 3 बजे तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं।

इसके तुरंत बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह जारी कर दिए जाएंगे। 2 मई को वोट डाले जाएंगे। वोटिंग सुबह 8 बजे से सायं 4 बजे तक होगी। मतदान समाप्ति के तुरंत बाद प्रधान, उप प्रधान और पंचायत सदस्य के पदों के लिए मतों की गिनती संबंधित पंचायत मुख्यालय पर होगी और प्रक्रिया पूर्ण होते ही चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे । वहीं, पंचायत समिति सदस्यों के पदों के लिए वोटों की गिनती 4 मई को विकास खंड मुख्यालय पर सुबह 9 बजे से होगी। इसके तुरंत बाद चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

हमीरपुर के डीसी होंगे हेमराज बैरवा, एसडीएम सलूणी स्वाति गुप्ता को सोलन भेजा

यहां हैं चुनाव

डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि जिले के 15 ब्लॉक में विभिन्न ग्राम पंचायतों में प्रधान, उप प्रधान तथा पंचायत सदस्यों के अलग अलग रिक्त पदों के साथ ही पंचायत समिति धर्मशाला के वार्ड बगली-13 और पंचायत समिति लंबागांव के वार्ड कोटलू-2 में सदस्य के रिक्त पद के लिए चुनाव होगा ।

उन्होंने बताया कि प्रधान, उप प्रधान और पंचायत सदस्य के अलग-अलग रिक्त पदों के लिए विकास खंड बैजनाथ की ग्राम पंचायत चौगान, टिकरी डूहकी, माधो नगर और क्योरी, विकास खंड भवारना की ग्राम पंचायत बड़सर, घाड़, थला उआरला, विकास खंड बड़ोह की थाना खास पंचायत, विकास खंड देहरा की ग्राम पंचायत द्रंग, घरना,छिलगा, कोपड़ा और देहरू, विकास खंड धर्मशाला की ग्राम पंचायत जुहल, भटला और टऊ, विकास खंड फतेहपुर की ग्राम पंचायत कोडल, भोलखास, तलाड़ा, घुरियाल, मैरा, झौंका रतियाल, विकास खंड इंदौरा की कुडसां, भपू और डागला पंचायत, विकास खंड कांगड़ा की ग्राम पंचायत सलोल, समीरपुर खास, हार जलाड़ी, विकास खंड लंबागांव की ग्राम पंचायत जलेट, विकास खंड नगरोटा सूरियां की ग्राम पंचायत हार, पलौदा, कटोरा,सोलधा और जांगल, विकास खंड पंचरूखी की ग्राम पंचायत बंड-विहार, मौलीचक और सलयाणा, विकास खंड रैत की मूंदला,प्रगोड़,थारू,भितलू, लपियाणा, विकास खंड प्रागपुर की ग्राम पंचायत बडल, विकास खंड सुलह की बलोआ, धीरा, कोना,काहनफट, रड़ा तथा बटाहण और विकास खंड नूरपुर की ग्राम पंचायत रिट उपरली में चुनाव होगा। वहीं पंचायत समिति धर्मशाला के वार्ड बगली-13 में बगली तथा मनेड और पंचायत समिति लंबागांव के वार्ड कोटलू-2 में कोटलू, पपलाह तथा बंदाहू पंचायत शामिल हैं।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla Hamirpur State News

हिमाचल में पंचायत उपचुनाव तिथियों की घोषणा,  नामांकन प्रक्रिया 13 से

हमीरपुर जिला में 17 पद हैं खाली
शिमला/हमीरपुर। हिमाचल में पंचायतीराज संस्थाओं में खाली पड़े पदों को भरने के लिए उपचुनाव की घोषणा हो गई है। उपचुनाव की घोषणा के साथ ही संबंधित पंचायत क्षेत्रों में आचार संहिता भी लागू हो गई है।
हमीरपुर जिला की विभिन्न पंचायतीराज संस्थाओं के कुल 17 रिक्त पदों के लिए उपचुनाव की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। कार्यकारी उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) जितेंद्र सांजटा ने बताया कि जिला के विभिन्न विकास खंडों में पंचायतीराज संस्थाओं के पदाधिकारियों के कुल 17 पद रिक्त हैं। इनमें पंचायत समिति सदस्य के तीन पद, एक उपप्रधान का पद और 13 पद पंचायत सदस्यों के हैं। पंचायत समिति नादौन के वार्ड नंबर-7 भूंपल, पंचायत समिति बिझड़ी के वार्ड नंबर-4 करेर और पंचायत समिति भोरंज के वार्ड नंबर-9 भोरंज में सदस्य का पद खाली है।
ग्राम पंचायत बिझड़ी में उपप्रधान का पद रिक्त हुआ है। जबकि, ग्राम पंचायत जनैहण, चकमोह, लझयाणी, मनवीं, धमरोल, चौकी कनकरी, डाडू, जंदड़ू, उटपुर, दाड़ी, लंबरी, चमियाणा और जंगल में पंचायत सदस्य का एक-एक पद खाली है।
जितेंद्र सांजटा ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार उक्त पदों के लिए नामांकन पत्र 13, 17 और 18 अप्रैल को सुबह 11 से दोपहर बाद 3 बजे तक दाखिल किए जा सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच 19 अप्रैल को होगी। जबकि, 21 अप्रैल को सुबह 10 से दोपहर बाद 3 बजे तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं।
अगर मतदान आवश्यक हुआ तो यह मतदान 2 मई को सुबह 8 से सायं 4 बजे तक होगा। इसी दिन शाम को ग्राम पंचायत स्तर के पदों के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे, जबकि, बीडीसी के मतों गिनती 4 मई को विकास खंड मुख्यालय में होगी।
[pdf-embedder url=”https://ewn24.in/wp-content/uploads/2023/04/mcc2023-1.pdf” title=”mcc2023 (1)”]
जितेंद्र सांजटा ने बताया कि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है। उन्हांेने बताया कि जिस पंचायत में उपप्रधान या पंचायत सदस्य के लिए उपचुनाव होना है, उस पंचायत के पूरे क्षेत्र में चुनाव प्रक्रिया की समाप्ति तक आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी। इसी प्रकार जिस विकास खंड के बीडीसी वार्ड के लिए उपचुनाव होना है, उस विकास खंड के पूरे क्षेत्र में भी चुनाव प्रक्रिया की समाप्ति तक आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें