Categories
Top News Himachal Latest Kangra State News

चौधरी चंद्र कुमार बोले: पांच साल के भीतर सभी गारंटियों को किया जाएगा पूरा

पहली गारंटी के तहत पुरानी पेंशन कर दी है बहाल

 

ऋषि महाजन/नगरोटा सूरियां। कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने चुनाव से पहले जनता को जो 10 गारंटियां दी हैं, उन्हें धरातल पर लागू करने की शुरुआत कर दी है तथा पांच वर्ष के भीतर सभी गारंटियों को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। ये बात उन्होंने शुक्रवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत सपैल तथा कटोरा पंचायतों में उनके सम्मान में आयोजित अभिनंदन समारोह में बोलते हुए व्यक्त की।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पहली गारंटी के तहत कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की जो बात कही थी, उसे पहली अप्रैल से पूरी तरह लागू कर दिया है, जिससे प्रदेश के 1 लाख 36 हजार कर्मचारियों को पुरानी पेंशन पाने का अधिकार प्राप्त हुआ है।

 

हिमाचल में हिम परिवार परियोजना होगी शुरू, परिवारों को मिलेगी विशिष्ट पहचान

कृषि मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार सभी पात्र महिलाओं को चरणबद्ध तरीके से प्रतिमाह 1500 रुपए सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। जिसके तहत प्रथम चरण में इस वर्ष प्रदेश की 2 लाख 31 हज़ार पात्र महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जाएगी।

कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार ने लोगों को पशुपालन व्यवसाय की ओर आकर्षित करने तथा आय को बढ़ाने के लिए गाय का दूध 80 रुपए प्रति लीटर तथा भैंस का दूध 100 रुपए प्रति लीटर की दर से खरीदने का निर्णय लिया है, जिसके तहत दूध गंगा योजना पर 500 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे।

प्रीति जिंटा बन गईं पूरी पहाड़न : जलाया चूल्हा, पति को पहनाई हिमाचली टोपी

उन्होंने बताया कि प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को सरकारी व निजी क्षेत्र में नौकरियां उपलब्ध करवाने के लिए सभी विभागों में रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए शीघ्र ही प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

चंद्र कुमार ने उन्हें विधायक चुनने तथा प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने के लिए लोगों का आभार जताया। उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश के लोगों के साथ राजनीति से ऊपर उठ कर विकास की राजनीति करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने गांवों के विकास और यहां के लोगों को सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवा कर विकास की मुख्यधारा से जोड़ा है। उन्होंने कहा कि जब-जब प्रदेश में दूसरे दलों की सरकारें बनीं है प्रदेश में विकास कार्यों को ग्रहण लग जाता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी विकास कार्यों का निष्पादन पूरी गुणवत्ता तथा समयबद्धता से किया जाएगा।

शहीद प्रमोद नेगी के घर शिलाई पहुंचे भाजपा नेता, परिवार को दी सांत्वना

कृषि मंत्री ने जलशक्ति विभाग के अधिकारियों को पेयजल की समस्या वाले क्षेत्रों में पेयजल की सुचारू व्यवस्था बनाने के साथ सभी जलापूर्ति स्कीमों का निरीक्षण करने व बंद पड़े हैंडपंप तथा ट्यूबवेल को शीघ्र क्रियाशील बनाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र की सड़कों के बेहतर रखरखाव तथा उन्हें शीघ्र ठीक करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से पूरी ईमानदारी, लग्न व मेहनत से कार्य करने पर बल दिया, ताकि लोगों को छोटी-छोटी समस्याओं का तुरन्त निपटारा सुनिश्चित हो सके।

उन्होंने स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा रखी गई मांगों को जहां पूरा करने का भरोसा दिया वहीं इसके लिए समुचित धनराशि उपलब्ध करवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि यहां की अधिकतर नई सड़कों के निर्माण को विधायक प्राथमिकता में शामिल किया गया है।

कृषि मंत्री ने इस अवसर पर जनसमस्याएं भी सुनीं तथा संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र हल करने के निर्देश दिए, ताकि लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं घर-द्वार के नजदीक उपलब्ध हो सकें।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
Top News Himachal Latest SPORTS NEWS Kangra State News

धर्मशाला में इंटर यूनिवर्सिटी वुमन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आगाज

धर्मशाला। इंडोर स्टेडियम धर्मशाला में आज इंटर यूनिवर्सिटी वुमन पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। भारतीय विश्वविद्यालय संघ एवं हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला की ओर से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का शुभारंभ कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने किया।

IGMC को मिली नई ओपीडी व ट्रॉमा सेंटर, सीएम सुक्खू ने किया उद्घाटन

इस प्रतियोगिता में देश भर से आई 150 टीमों की 1,200 महिला पावर लिफ्टर भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता का आयोजन 12 मार्च तक किया जाएगा, जिसमें विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जाएगा।

इस अवसर पर केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रो. हरमोहिंदर सिंह बेदी, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस. पी. बंसल, कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय रायपुर, छत्तीसगढ़ के कुलपति प्रो. बलदेव भाई शर्मा (बतौर विशिष्ठ अतिथि), धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा और शाहपुर से विधायक केवल सिंह पठानिया (विशेष अतिथि) मौजूद रहे ।

जसूर में फोरलेन निर्माण कार्य व्यापारियों के लिए बना परेशानी, उठाई ये मांगें

इस मौके पर प्रो. चंद्र कुमार ने कहा कि खेलों से रोजगार के अवसर भी सृजित होते हैं और खेलकूद प्रतियोगिताएं व्यक्तित्व निर्माण में भी अहम भूमिका निभाती हैं। इस मौके पर विशेष अतिथि प्रो. बलदेव शर्मा ने कहा कि शिक्षा खेलों के बगैर अधूरी है और यह प्रतियोगिता देश की नारी शक्ति के लिए समर्पित है।

धर्मशाला में शहर और गांव का समान विकास करवाना लक्ष्य : सुधीर शर्मा

वहीं, विशिष्ठ अतिथि विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय के स्थायी परिसर का जल्द निर्माण होना चाहिए। विशेष अतिथि शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने भी प्रतिभागियों का स्वागत किया। सुधीर शर्मा ने कहा की विश्वविद्यालय के स्थायी परिसर का जल्द निर्माण होना चाहिए। उन्होंने सभी प्रतिभागियों का हिमाचल में स्वागत करते हुए कहा कि अगर उन्हें किसी प्रकार की सहायता की जरूरत होगी तो वह उनसे सीधे संपर्क कर सकते हैं। वहीं, विधायक केवल सिंह पठानिया ने भी प्रतिभागियों का स्वागत किया।

पठानकोट-सनवाल रूट पर HRTC बस की ब्रेक फेल, बाल-बाल बचे 40 यात्री

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान अपने स्वागत संबोधन में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सत प्रकाश बंसल ने कहा कि विश्वविद्यालय कैंपस का निर्माण कार्य जोर-शोर से प्रगति पर है और आने वाले वर्षों में यहां पर कक्षाएं शुरू हो जाएंगी ।

विश्वविद्यालय शोध के क्षेत्र में काफी अच्छा काम कर रहा है और यही वजह है कि विश्वविद्यालय का h-index काफी अच्छा है और इसके लिए उन्होंने यहां पर कार्यरत प्राध्यापकों की सराहना की। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की हौसला अफजाई करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें इस प्रतिस्पर्धा में सच्ची खेल भावना का परिचय दे कर एक मिसाल भी पेश करनी है। यह दूसरा मौका है जब विश्वविद्यालय राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है जो कि गर्व की बात है और इन खेलों की मेजबानी के लिए उन्होंने भारतीय विश्वविद्यालय संघ का धन्यवाद किया।

सिरमौर : यहां भरे जाएंगे ग्राम रोजगार सेवकों के पद, 20 मार्च तक करें आवेदन

वहीं, विशिष्ठ अतिथि प्रो. बलदेव शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को कहा कि शिक्षा खेलों के बगैर अधूरी है और यह प्रतियोगिता देश की नारी शक्ति के लिए समर्पित है। बुधवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस था और आज विमेन ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी पावर लिफ्टिंग का आगाज़ होना एक सुखद संयोग है। साथ ही उन्होंने जीवन में खेलों के महत्व को उजागर करते हुए कहा कि वर्षों से चली आ रही अवधारणा पढ़ोगे-लिखोगे बनोगे नवाब खेलोगे-कूदोगे होगे खराब अब बदल चुकी है और इस क्षेत्र में नाम कमाने वाले कई खिलाड़ी अब औरों के लिए आदर्श बन चुके हैं।

 

विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता अकादमिक प्रो. प्रदीप कुमार, कुलसचिव प्रो. विशाल सूद, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अम्बरीश महाजन, वित्त अधिकारी नरेंद्र ठाकुर, सभी प्राध्यापक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest Kangra State News

प्रो.चंद्र कुमार बोले-शिक्षा सिर्फ ज्ञान ही नहीं, सामाजिक विकास में भी निभाती है अहम भूमिका

नूरपुर कॉलेज के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में शामिल हुए कृषि मंत्री

ऋषि महाजन/नूरपुर। कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार ने राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में अपने संबोधन में युवाओं को संस्कारवान बनाने में गुणात्मक शिक्षा के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा सिर्फ अकादमिक ज्ञान नहीं है, यह व्यक्ति के व्यक्तिगत और सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। संस्कार, मूल्य और नैतिकता शिक्षा के मूल घटक होते हैं। उन्होंने गुणात्मक शिक्षा के साथ साथ संस्कार युक्त शिक्षा मुहैया कराने पर बल दिया।

डिप्टी CM अग्निहोत्री बोले- गारंटियों से पीछे नहीं हटेगी सरकार, समय दे विपक्ष

प्रो. चंद्र कुमार ने बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ अन्य सांस्कृतिक व खेलकूद गतिविधियों में भी बढ़ चढ़ कर भाग लेने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में अभिभावकों व अध्यापकों का अहम रोल रहता है। अध्यापकों द्वारा विद्यार्थी जीवन में बताए गए रास्तों व शिक्षाओं को वे हमेशा याद रखते हुए आगे बढ़ते हैं। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वे लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें। प्रतिस्पर्धा के इस युग में कड़ी मेहनत करें।

हिमाचल के प्रमुख अस्पतालों में खुलेंगे जन औषधि केंद्र, मरीजों को मिलेगी सस्ती दवाई
20.34 करोड़ से बन रहा नूरपुर महाविद्यालय का नया भवन

प्रो. चंद्र कुमार ने कहा कि प्रदेश में शिक्षण संस्थानों में आधारभूत ढांचा मजबूत किया जा रहा है। 20.34 करोड़ रुपये से नूरपुर महाविद्यालय का नया भवन बनाया जा रहा है । भवन का कुछ काम पूरा लिया गया है और इसके शेष कार्य को पूरा करवाने हेतु समुचित धनराशि उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री महोदय से मामला उठाया जाएगा ताकि निर्धारित समय में इसका काम पूरा किया जा सके।

हिमाचल के प्रमुख अस्पतालों में खुलेंगे जन औषधि केंद्र, मरीजों को मिलेगी सस्ती दवाई

शिक्षा क्षेत्र की मजबूती पर बल

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकारों के कार्यकाल में हमेशा शिक्षा क्षेत्र की मजबूती पर बल दिया गया है। कांग्रेस ने हर विधानसभा क्षेत्र में कॉलेज खोले ताकि गाँव के बच्चों को विशेष कर बेटियों को घर के नजदीक ही उच्च शिक्षा प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों में ज्यादा से ज्यादा रोजगारोन्मुखी कोर्स शुरू होने चाहिए ताकि रोजगार के अधिक से अधिक अवसर पैदा हों।

कृषि मंत्री ने कहा कि यह विडंबना है कि धर्मशाला में अभी तक सेंट्रल यूनिवर्सिटी का निर्माण नहीं हो सका है इस तरह के शिक्षण संस्थानों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए बल्कि तय समयावधि में इन्हें तैयार कर आमजन को समर्पित कर देना चाहिए।

उन्होंने राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर को शिक्षा का बेहतर संस्थान बताते हुए कहा कि इस संस्थान से पढ़कर बच्चे अच्छे स्थानों पर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार बड़े अच्छे और प्रभावी ढंग से कार्य कर रही है। ओपीएस लागू कर दी है, विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों को चरणबद्ध तरीके से भरा जा रहा है ।

कृषि मंत्री ने कॉलेज में सांस्कृतिक गतिविधियों के बढ़ावे हेतु 15 हज़ार रुपये देने की घोषणा की।उन्होंने सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी। इसके उपरांत कृषि मंत्री ने विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया।

महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ डीके शर्मा ने महाविद्यालय में आने पर मुख्य अतिथि तथा अन्य मेहमानों का स्वागत किया तथा आभार जताया। उन्होंने कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी तथा अन्य गतिविधियों बारे जानकारी दी।

इस अवसर पर महाविद्यालय के स्टाफ तथा वोकेशनल स्टाफ ने मांग पत्र भी मुख्य अतिथि को दिया। कृषि मंत्री ने सहानुभूति पूर्वक उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया । कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।

इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं कार्यक्रम के विशेष मेहमान नूरपुर अजय महाजन, सुशील मिंटू कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष, एसडीएम गुरसिमर सिंह, एएसपी मदन कांत,नगर परिषद अध्यक्ष अशोक शिब्बू, नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी आशा वर्मा, जिप सदस्य हरदीप,योगेश महाजन,विक्रम पठानिया, रोजी जम्वाल, सुदर्शन शर्मा, सतविंद्र छिंदा, बलदेव पप्पी, पीटीए प्रधान कुलदीप, एनजीओ प्रधान राजेश सहोत्रा, विभिन्न विभागों के अधिकारी, कॉलेज स्टाफ, बच्चों के अभिवावक, स्थानीय लोग तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें