Categories
Himachal Latest Kangra State News

अजय महाजन बोले- नूरपुर क्षेत्र में नशा माफिया के खिलाफ आगे आएं लोग, पुलिस को दें सूचना

ऋषि महाजन/नूरपुर। नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन ने नूरपुर क्षेत्र में नशे के कारोबार में संलिप्त दो बड़े तस्करों के खिलाफ की गई कार्यवाही के लिए यहां सुक्खू सरकार का धन्यवाद किया वहीं इस सराहनीय कार्यवाही के लिए नूरपुर प्रशासन तथा जिला पुलिस प्रशासन की पीठ थपथपाते हुए सारी टीम के प्रयासों की प्रशंसा की जिन्होंने बड़े सुनियोजित ढंग से इस बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए तस्करों को सलाखों की पीछे पहुंचाया है।

नायब तहसीलदार के 69 आवेदन रद्द, कहीं आपका तो नहीं नाम-पढ़ें 

अजय महाजन बोले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के नेतृत्व में सत्ताधारी कांग्रेस सरकार प्रदेश में नशा माफिया को कानूनी शिकंजे में लेने के लिए पूरी तरह से कृतसंकल्प है। गत दिवस सरकार के निर्देश पर पुलिस जिला नूरपुर के तहत एसपी अशोक रत्न के नेतृत्व में पुलिस द्वारा क्षेत्र में सक्रिय नशे के बड़े सरगनाओं के खिलाफ की गई कठोर कार्यवाही करते हुए उन्हें सलाखों के पीछे धकेलना इसका प्रमाण है कि कांग्रेस सरकार में ऐसे तत्वों को किसी भी सुरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

महाजन ने कहा कि नूरपुर सीमांत राज्य पंजाब से जुड़ा होने के कारण तस्करों का गढ़ रहा है जोकि क्षेत्र में अपना नेटवर्क फैलाकर काम कर रहा था लेकिन इस नेटवर्क की बड़ी मछलियां अक्सर बच जाती थी जोकि एक बड़ी समस्या और चुनौती थी। कांग्रेस पार्टी ने चुनाव से पहले लोगों से वायदा किया था कि प्रदेश में सक्रिय नशा माफिया के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी उसी के अनुरूप अब सरकार ने अपना दृष्टिकोण साफ कर दिया है कि समाज विरोधी ऐसे तत्वों के खिलाफ कोई ढील नहीं बरती जाएगी और उन्हें हर हाल में कानूनी शिकंजे में लिया जाएगा।

बजट 2023-24 : एकलव्य स्कूलों में 38,800 शिक्षकों व कर्मियों की होगी भर्ती

महाजन ने क्षेत्र के लोगों से आह्वान किया कि क्षेत्र से नशा माफिया को जड़ से उखाड़ने और उन्हें सलाखों के पीछे धकेलने के लिए आगे आते हुए पुलिस को सूचनाएं उपलब्ध करवाने में अपनी अहम भूमिका अदा करें ताकि ऐसे लोगों पर कड़ी कार्यवाही हो जो युवा पीढ़ी को बर्बाद करने पर तुले हुए हैं।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें