Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

शिमला नगर निगम चुनाव में नया बवाल, आयोग पहुंची भाजपा-की शिकायत

ईवीएम में प्रत्याशियों के चिन्ह का स्थान बदलने का जड़ा आरोप

शिमला। नगर निगम चुनाव शिमला को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मतदान के दिन आज नया विवाद शुरू हो गया है। भाजपा ने ईवीएम मशीन में भाजपा उम्मीदवारों के स्थान बदलने के आरोप लगाए हैं और इसको लेकर चुनाव आयोग में शिकायत भी दी गई है। छोटा शिमला और कंगना धार वार्ड में भाजपा उम्मीदवारों के स्थान बदलने के आरोप लगाए गए हैं।

सोलन जिला में बड़ा हादसा, घर पर गिरी चट्टान, 17 साल का युवक घायल

 

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस सरकार नगर निगम चुनाव में धांधली कर रही है। अभी तक किसी भी चुनाव में ऐसा नहीं हुआ है। कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए ईवीएम मशीन के अंदर भाजपा के चुनाव चिन्ह के स्थान बदल दिए हैं।

कुल्लू: शिमला निवासी ने सतलुज नदी में लगाई छलांग, लापता-तलाश जारी

 

वार्ड नंबर 18 छोटा शिमला में चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भाजपा उम्मीदवार पहले नंबर पर हैं और भाजपा उम्मीदवार द्वारा डमी बैलेट बनाकर इसको लेकर प्रचार भी किया गया, लेकिन आज जैसे ही मतदान शुरू हुआ तो मशीनें खोली गई तो भाजपा के उम्मीदवार जोकि पहले स्थान से थे उन्हें उठाकर दूसरे स्थान पर रखा गया और कांग्रेस के उम्मीदवार को तीसरे स्थान से उठाकर पहले स्थान पर पहुंचाया गया।

धर्मशाला: थार में ले जा रहे थे शराब, पुलिस ने दबोचा-6 पेटी बरामद

 

कांग्रेस द्वारा चुनाव को प्रभावित करने के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। यही नहीं कंगना धार में भी भाजपा के उम्मीदवार रेनू चौहान जोकि तीसरे नंबर पर थी, उनको चौथे नंबर पर कर दिया गया है। इसको लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दी गई है।

कांगड़ा: HRTC की बस हादसे का शिकार, 50 लोग थे सवार

 

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि शिमला नगर निगम चुनाव को कांग्रेस की सरकार पहले दिन से ही प्रभावित करने का प्रयास कर रही है। भाजपा इसको लेकर आवाज उठाती आ रही है। वार्ड नंबर 28 के प्रत्याशी को जब चिन्ह जारी किया तो चुनाव आयोग ने कहा कि आपका चिन्ह ईवीएम पर नंबर एक पर होगा। कांग्रेस का चिन्ह नंबर तीन पर था। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उसी तरह है। ईवीएम रखी गई तो भाजपा समर्थित प्रत्याशी का एक की जगह दो पर कर दिया गया। कांग्रेस का चिन्ह नंबर एक पर कर दिया। वार्ड कंगनाधार में भी ऐसा हुआ है।

 

ईवीएम में प्रत्याशियों का स्थान बदलने के भाजपा के आरोप पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पलटवार किया है। उन्होंने छोटा शिमला में वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि शिमला की जनता पढ़ी लिखी है और अच्छी तरह जानती है कि किस पार्टी को वोट डालना है। नाम ऊपर और नीचे करने से क्या होगा। सब चुनाव आयोग की गाइडलाइन के हिसाब से होता है। जबसे चुनावी प्रक्रिया चली है उनकी चुनाव आयोग से बात तक नहीं हुई है। भाजपा के यह आरोप निराधार हैं।

जसूर-जवाली रोड पर सफर कर रहे हैं तो हो जाएं सावधान, पड़े न महंगा

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

परमार का निशाना – कांग्रेस के झांसे में अब नहीं आएंगे शिमला शहर के लोग

पूर्व विस अध्यक्ष ने किया जाखू वार्ड कार्यालय का उद्घाटन

शिमला। नगर निगम शिमला चुनावों को लेकर भाजपा ने 31 वार्डों में अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतार दिया है और अब भाजपा वार्ड कार्यालय खोल रही है। रविवार को जाखू वार्ड में भाजपा उम्मीदवार राजन के कार्यालय का पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने उद्घाटन किया। इस दौरान विपिन सिंह परमार ने भाजपा उम्मीदवार राजन को बधाई दी और कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा।

6 सेक्टर में बांटा शिमला शहर : इन तीन पॉइंट से वाहनों को मिलेगी एंट्री

विपिन परमार ने कहा कि नगर निगम चुनावों को लेकर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। भाजपा ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं और समाज सेवा और जनता की सेवा जिनके संभाव में है उन्हें इन चुनावों में उतारा गया है। जाखू वार्ड से राजन को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।

उन्होंने का कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा काफी कम वोटों के अंतर से हारी है और पिछले 4 महीने में वर्तमान कांग्रेस सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी है। प्रदेश के लोग पश्चाताप कर रहे हैं। लोगों के जेहन में सब बातें हैं भाजपा नगर निगम चुनावों में जीत दर्ज करेगी और शिमला में फिर से भाजपा के ही मेयर और डिप्टी मेयर बनेगे जो पूर्व में सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को आगे लेकर जाएंगे।

देहरा : हरिपुर के पास इंदिरा कॉलोनी में पलटा ट्रैक्टर, चालक की गई जान

वहीं, विपिन सिंह परमार ने कांग्रेस द्वारा नगर निगम चुनावों के लिए लाई जा रही 10 गारंटियों को लेकर भी निशाना साधा उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस ने गारंटिया दी थी लेकिन 4 महीने बीत जाने के बाद भी किसी भी गारंटी पर कोई काम नहीं हुआ है। महिलाओं को पंद्रह सौ प्रति माह देने की बात कही गई थी लेकिन सभी महिलाओं को ना देकर केवल उन महिलाओं को ही 1500 दिए जा रहा है जिन्हें पहले से ही पेंशन मिल रही थ।

इसके अलावा किसानों से 2 रुपए किलो गोबर खरीदने और दूध खरीदने का वादा भी किया था इसको लेकर भी कोई कार्य योजना नहीं बनाई गई है। वहीं, 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा कांग्रेस ने किया था लेकिन अब इस पर कोई बात नहीं हो रही है। कांग्रेस की गारंटी झूठ का पुलिंदा है। प्रदेश में सुखविंदर सरकार पूरी तरह से विफल हो गई है। ऐसे में यदि कांग्रेस यहां पर भी गारंटियां देती है तो शिमला के लोग उस पर विश्वास नहीं करेंगे। शिमला शहर के लोग कांग्रेस के झांसे में नहीं आने वाले हैं।

हिमाचल मौसम अपडेट: भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी-पढ़ें खबर

16 अप्रैल का राशिफल : आज क्या कहती है आपकी राशि, पढ़ें यहां

हिमाचल : बढ़ती गर्मी के बीच भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

शिमला नगर निगम चुनाव: कांग्रेस से टिकट के लिए 200 से ज्यादा आए आवेदन

प्रतिभा बोलीं- सशक्त उम्मीदवारों को ही दी जाएगी प्राथमिकता

शिमला। नगर निगम शिमला चुनाव के लिए सरगर्मियां तेज हो गई हैं। कांग्रेस पार्टी ने चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों से आवेदन मांगे थे। आज आवेदन का आखिरी दिन था। दोपहर तक 200 से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस नगर निगम चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। निगम चुनाव में प्राप्त आवेदनों में सशक्त उम्मीदवारों को ही प्राथमिकता दी जाएगी।

हिमाचल में सुबह और शाम की मेहमान ठंड, 9 अप्रैल से इन क्षेत्रों में बिगड़ सकता है मौसम

प्रतिभा सिंह ने बताया कि कांग्रेस पार्टी से टिकट की दावेदारी पेश करने के लिए प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है और अब छंटनी प्रक्रिया के बाद सशक्त उम्मीदवारों, युवा और महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम शिमला के चुनाव एक साल देरी से हो रहे हैं, जिसके पीछे भाजपा की राजनीतिक मंशा रही है। अब जब चुनाव हो रहे हैं तो कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है, जिस तरह शिमला में जनता ने कांग्रेस पार्टी को आपार जन समर्थन दिया है, उन्हें पूरी उम्मीद है कि नगर निगम चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत से आएगी।

हरिपुर : नंदपुर भटोली में पौंग डैम में डूबा चंबा का युवक

शिमला नगर निगम के लिए 13 , 17 व 18 अप्रैल को सुबह 11 से शाम 3 बजे तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे। नामांकन पत्रों की छंटनी 19 अप्रैल को होगी। नाम वापस लेने के लिए अंतिम तिथि 21 अप्रैल को रखी गई है। नगर निगम चुनाव के लिए मतदान 2 मई को होगा। चुनावी प्रक्रिया 6 मई को पूरी हो जाएगी। मतों की गणना 4 मई को होगी। चुनाव में 34 वार्डों में 86 हजार 650 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। शहर में कुल 149 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे।

हिमाचल: पर्यटकों की आमद बढ़ी, 7 दिन में 26,658 वाहनों ने क्रॉस की अटल टनल

शिमला में युवा कांग्रेस का मशाल जुलूस, सीएम सुक्खू भी हुए शामिल

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

शिमला नगर निगम चुनाव के लिए आरक्षण रोस्टर जारी, पढ़ें विस्तार से

17 वार्ड महिलाओं के लिए हैं आरक्षित, 14 अनारक्षित
शिमलानगर निगम शिमला चुनाव के लिए आरक्षण रोस्टर जारी कर दिया है। इसमें 17 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। इसमें तीन वार्ड एससी महिलाओं के लिए रिजर्व हैं। साथ ही 14 वार्ड अनारक्षित हैं। तीन वार्ड एससी के लिए आरक्षित हैं।  बता दें कि शिमला नगर निगम चुनाव होने हैं। कांग्रेस और भाजपा दोनों जीत का दावा कर रही हैं। भाजपा ने नगर निगम पर कब्जा करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। सभी 34 वार्डों के भाजपा द्वारा वार्ड प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है।
सुक्खू सरकार से बोले शांता-हमें नहीं चाहिए पेंशन, पर अपमान तो मत करो
ये होंगे भाजपा के वार्ड प्रभारी
भराड़ी वार्ड का प्रभारी रोहित सचदेवा, रुल्दू भट्टा का श्रवण शर्मा, कैथू  का सुनील धर, अन्नाडेल का योगिंदर योगी, समरहिल का भागेश शर्मा, टूटू का विवेक शर्मा, मज्याठ का रंजन भारद्वाज, बालूगंज का राजेश घई और कच्चीघाटी का रणदीप कंवर को नियुक्त किया गया है। टूटीकंडी से जय चंद, नाभा से अनिल, फगली से राजीव पंडित, कृष्णानगर से राज पाल, राम बाजार से मुकेश शारदा, लोअर बाजार से अजय सरना, जाखू से गोपाल सूद, बेनमोर से योगिंदर पुंडीर, इंजन घर से  संजय अग्रवाल, संजौली चौक से गौरव सूद, अप्पर ढली से मंजुला सरैक व लोअर ढली से शालिंदर चौहान प्रभारी होंगे।
शांति विहार वार्ड का प्रभारी राजिंद्र चौहान, भट्टाकुफर का अनूप रोहाल, सांगटी का केशव चौहान , मल्याणा का यश पाल चौहान, पंथाघाटी का राकेश शर्मा, कसुंपटी का राजेश सैनी, छोटा शिमला का अरविंद लखनपाल, विकास नगर का सुशील कड़शोली, कंगनाधार का हरी दत्त वर्मा, पटयोग का सोहन लाल शर्मा, न्यू शिमला का मनु भारद्वाज, खालिनी का परवीन ठाकुर और कनलोग का दिग्विजय सिंह चौहान को बनाया गया है।