Categories
Politics TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Kangra State News

पालमपुर वारदात : पीड़िता के परिवार से मिले मुख्यमंत्री, इलाज का खर्च उठाएगी सरकार

एसपी कांगड़ा को दिए जरूरी दिशा निर्देश

धर्मशाला। कांगड़ा जिला के पालमपुर में युवती पर युवक द्वारा जानलेवा हमले के मामले में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रतिक्रिया दी है।

सोमवार को धर्मशाला से रवाना होने से पहले पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, ‘पालमपुर की दर्दनाक घटना से दुखी हूं।

मैं पीड़ित बिटिया के परिवार के लोगों से मिला। मैंने एसपी कांगड़ा को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।”

पालमपुर वारदात : कंगना रनौत ने फोन पर की युवती से बात, क्या बोलीं- पढ़ें खबर 

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि केवल गिरफ्तारी हमारा उद्देश्य नहीं है। ऐसी घटनाओं को क्यों अंजाम दिया जा रहा है, उस दिशा की तरफ बढ़ने की जरूरत है।

मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसी के साथ उन्होंने कहा कि पीड़ित बिटिया के इलाज का पूरा खर्च हिमाचल सरकार उठाएगी।

पालमपुर वारदात : आरोपी को कोर्ट में किया पेश, मिला पुलिस रिमांड

 

पीड़ित छात्रा का पीजीआई चंडीगढ़ में उपचार चल रहा है फिलहाल उसकी हालत स्थिर है। पुलिस ने आरोपी शनिवार को ही पकड़ लिया था, लेकिन लोगों का गुस्सा कम नहीं हो रहा है।

पीड़िता के परिजनों का कहना है कि आरोपी को फांसी दी जाए। गुस्साए लोगों ने शनिवार रात और रविवार को पालमपुर थाने के बाहर प्रदर्शन किया था।

बता दें कि शनिवार 20 अप्रैल को पालमपुर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। पालमपुर बस स्टैंड के पास एक युवक ने युवती पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला किया।

हिमाचल : अभी नहीं हुई गंगूराम मुसाफिर की कांग्रेस में वापसी, मामला लंबित

 

युवक ने तेजधार हथियार (दराट) से युवती के सिर पर कई वार किए। युवती की चार उंगलियां कटी हैं और उसके सिर पर गंभीर चोटें आई। आरोपी युवक ने युवती पर 9 से 10 बार दराट से हमला किया।

आरोपी युवक सुमित कुमार पुत्र रमेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक मस्सल, नगरोटा बगवां का रहने वाला है। युवती सुलह (सालन) की रहने वाली है और पालमपुर के निजी कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है।

एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि 20 अप्रैल को पालमपुर बस अड्डे में हुई दर्दनाक घटनाक्रम में पुलिस थाना पालमपुर में भारतीय दंड संहिता धारा 307, 326, 323, 341 के तहत मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू की जा चुकी है।

धर्मशाला स्टेडियम में गूंजेगा मतदान जागरूकता गीत, सेल्फी प्वाइंट भी बनेंगे

 

इस वारदात में 21 वर्षीय सुलह निवासी छात्रा को हाथ, बाजू, सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों की सहायता से पीड़िता को पहले सिविल अस्पताल पालमपुर और फिर टांडा अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया।

अब पीड़िता की हालत में काफी सुधार है। मौके से पुलिस द्वारा साक्ष्य और हमला करने के लिए उपयोग में लाए गए दराट को कब्जे में ले लिया है।

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह पीडब्ल्यूडी मसल में मल्टी टास्क वर्कर के रूप में कार्य कर रहा है। यह अपनी रिश्तेदार की शादी में 6 साल पहले गांव सालन में गया।

इस बार मई-जून में नहीं बजेगी शहनाई, अप्रैल के बाद कब है शादी के शुभ मुहूर्त-जानें

 

 

वहां पर शादी में इसने पीड़िता को देखा था और तब से दोनों में कॉल के माध्यम से बातचीत होने लगी। करीब 3 साल बाद इसे पता चला कि पीड़िता किसी एक और लड़के से बात करती है। पीड़िता ने पिछले 15-20 दिन से इसका नंबर ब्लॉक कर दिया।

20 अप्रैल को इसने पीड़िता को बात करने के लिए कहा तो वह मना करने लगी, तब यह अपना आप खो बैठा और इसने उस पर दराट से 8-10 वार कर दिए।

आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया है। आरोपी से और गहनता से पूछताछ की जा रही है।

एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि मामले से संबंधित सोशल मीडिया में अफवाह फैलाई जा रही है, जिस पर पुलिस की साइबर सेल टीम निरंतर नजर बनाए हुए है। अफवाह फैलाने वालों पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दुबई में नौकरी का मौका : सिक्योरिटी गार्ड, होटल स्टाफ, नर्स केयरटेकर के पद

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग : SET- 2023 को लेकर बड़ी अपडेट
मंडी : धर्मपुर में 2 दिन पहले चलती HRTC बस के खुल गए थे टायर, अब लगी आग 

पालमपुर : बस स्टैंड के पास युवती पर दराट से किया हमला, आरोपी गिरफ्तार

DElEd CET- 2024 के कॉमन एंट्रेस टेस्ट की तिथि की घोषित, पढ़ें डिटेल

शिमला : HRTC इलेक्ट्रिक बस की चपेट में आने से नर्स की गई जान

हिमाचल में महिलाओं को 1500 रुपए, मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कही बड़ी बात

अग्निवीर भर्ती : कांगड़ा और चंबा जिला के अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी
हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें हमारे फेसबुक पेज से यहां करें क्लिक- https://www.facebook.com/ewn24
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

धर्मशाला स्टेडियम में गूंजेगा मतदान जागरूकता गीत, सेल्फी प्वाइंट भी बनेंगे

क्रिकेट प्रेमियों को मतदान के लिए करेंगे जागरूक

धर्मशाला। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में पांच तथा नौ मई को प्रस्तावित आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान क्रिकेट प्रेमियों को मतदान के लिए जागरूक करने का प्लान भी जिला निर्वाचन विभाग की ओर से किया गया है।

पालमपुर वारदात : युवती ने बात करने से किया मना तो युवक खो बैठा आपा- दराटी से अटैक 

 

इस बाबत जिला निर्वाचन अधिकारी उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि धर्मशाला में आईपीएच मैच के दौरान हिमाचल तथा अन्य राज्यों के हजारों नागरिक मैच देखने के लिए आएंगे।

इस दौरान सभी नागरिकों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए स्वीप के तहत आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। चूंकि मैच देखने वालों में अधिकांश युवा शामिल रहते हैं तो यह बेहतर अवसर होगा जब एक साथ इतने लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जा सकेगा।

हिमाचल : पिछले 24 घंटे में कहां कितनी हुई बारिश, आगे कैसे मौसम के हाल-जानें 

 

 

जिला निर्वाचन अधिकारी हेमराज बैरवा ने कहा कि विभिन्न पार्किंग स्थलों तथा स्टेडियम के नजदीक सेल्फी प्वाइंट स्थापित किए जाएंगे। इसके साथ ही आयोजकों को मैच के दौरान मतदाता जागरूक गीत सुनाने के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि मतदान हमारा अधिकार ही नहीं अपितु कर्तव्य भी है। उन्होंने कहा कि सुदृढ़ लोकतंत्र के लिए मतदान जरूरी है तथा मतदान का यह पर्व पांच वर्ष में एक बार आता है।

इस बार मई-जून में नहीं बजेगी शहनाई, अप्रैल के बाद कब है शादी के शुभ मुहूर्त-जानें

 

उन्होंने सभी नागरिकों का आह्वान करते हुए कहा कि अपने परिवार के अलावा आस पड़ोस मतदान करने से कोई भी छूटे नहीं। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि कांगड़ा जिला में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप के तहत विभिन्न गतिविधियां आरंभ की हैं।

उन्होंने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सेल्फी और रील प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं, वहीं हस्ताक्षर अभियान तथा चुनाव पाठशाला भी आयोजित की जा रही है।

मंडी : धर्मपुर में 2 दिन पहले चलती HRTC बस के खुल गए थे टायर, अब लगी आग 

 

इसके साथ ही महाविद्यालय स्तर पर रंगोली, भाषण, क्विज प्रतियोगिताओं के आयोजन भी पर भी बल दिया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा मतदान में भाग ले सकें।

जिला निर्वाचन अधिकारी हेमराज बैरवा ने कहा कि गत लोकसभा चुनावों में जिन पोलिंग बूथ पर साठ प्रतिशत से कम मतदान हुआ है वहां पर विशेष तौर पर सहायक निर्वाचन अधिकारियों को मतदाताओं को जागरूक करने का जिम्मा दिया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी हेमराज बैरवा ने बताया कि एक अप्रैल 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी युवा 4 मई तक वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं ताकि अपने मत का प्रयोग कर सकें।

 

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग : SET- 2023 को लेकर बड़ी अपडेट

पालमपुर : बस स्टैंड के पास युवती पर दराट से किया हमला, आरोपी गिरफ्तार

दुबई में नौकरी का मौका : सिक्योरिटी गार्ड, होटल स्टाफ, नर्स केयरटेकर के पद

शिमला : HRTC इलेक्ट्रिक बस की चपेट में आने से नर्स की गई जान

हिमाचल में महिलाओं को 1500 रुपए, मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कही बड़ी बात

शिमला में बारिश, कांगड़ा में तेज हवाएं- जानें आगे की मौसम अपडेट

हिमाचल : जुब्बल क्षेत्र में खाई में गिरी बोलेरो कैंपर, महिला सहित दो की गई जान

अग्निवीर भर्ती : कांगड़ा और चंबा जिला के अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी
DElEd CET- 2024 के कॉमन एंट्रेस टेस्ट की तिथि की घोषित, पढ़ें डिटेल
हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें हमारे फेसबुक पेज से यहां करें क्लिक- https://www.facebook.com/ewn24
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Crime Kangra State News

पालमपुर वारदात : युवती ने बात करने से किया मना तो युवक खो बैठा आपा- दराटी से अटैक

आरोपी से पूछताछ में सामने आई बात

धर्मशाला। कांगड़ा जिला के पालमपुर में कॉलेज छात्रा पर दराट से हमले के मामले में युवती की हालत स्थिर है। आज यानी रविवार शाम या सोमवार सुबह तक युवती बयान देने की हालत में आ जाएगी।

इसके बाद पुलिस युवती के बयान लेगी और पता लगाएगी कि आरोपी पहले भी युवती को तंग करता था या नहीं।

पुलिस ने आरोपी युवक का मेडिकल भी करवा लिया है। धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत में एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि घटना के बाद स्थानीय निवासी मनिंद्र ने पीड़ित युवती को स्कूटी पर सिविल अस्पताल पालमपुर पहुंचाया।

पालमपुर वारदात : घायल युवती पीजीआई रेफर, परिजनों ने थाने में किया हंगामा

 

पीड़ित की गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर किया गया। टांडा से शाम को पीजीआई रेफर कर दिया था। पीजीआई से मिली जानकारी के अनुसार युवती की हालत काफी स्थिर है।

आरोपी युवक को शनिवार को ही गिरफ्तार कर लिया था। मामले में एफआईआर 307, 326, 341 और 323 आईपीएस के तहत दर्ज की गई है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने से पहले लोगों ने उसकी पिटाई की है, ऐसे में युवक को भी चोटें आई हैं।

पालमपुर : बस स्टैंड के पास युवती पर दराट से किया हमला, आरोपी गिरफ्तार

 

आरोपी का अस्पताल में मेडिकल करवाया गया है। दराटी को सीज कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लेने की कोशिश रहेगी।

एसपी ने बताया कि शनिवार देर शाम आरोपी से उन्होंने शनिवार को पालमपुर पुलिस स्टेशन में पूछताछ की थी। अभी पीड़ित युवती के बयान दर्ज नहीं हो सकें हैं। हमें उम्मीद है कि आज शाम या कल सुबह तक युवती बयान देने की हालत में होगी।

शिमला : HRTC इलेक्ट्रिक बस की चपेट में आने से नर्स की गई जान

 

डॉक्टर की सलाह के बाद बयान दर्ज किए जाएंगे। अभी प्राथमिकता युवती का इलाज है। पर आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि आरोपी और पीड़ित युवती पिछले 5-6 साल से एक दूसरे के परिचित हैं। दोनों की एक कोमन शादी में मुलाकात हुई थी।

इसके बाद फेसबुक आदि सोशल मीडिया के माध्यम से दोनों का संपर्क था। आरोपी के बयान के अनुसार कुछ समय से लड़की उससे संपर्क नहीं कर रही थी। फोन नंबर, व्हाट्सएप आदि संपर्क के माध्यम ब्लॉक कर दिए थे। आरोपी बार-बार युवती से बात करने की कोशिश कर रहा था।

मंडी : धर्मपुर में 2 दिन पहले चलती HRTC बस के खुल गए थे टायर, अब लगी आग 

 

आरोपी युवती से शादी करना चाहता था। जब युवती की तरफ से उसे पॉजिटिव रिस्पांस नहीं मिला तो शनिवार को आरोपी उसे पूछने के लिए कि 5-6 साल बातचीत थी और अब क्यों नहीं पालमपुर बस स्टैंड पहुंचा।

जब युवती ने वहां भी उससे बातचीत करने के लिए मना कर दिया तो वह अपना आपा खो बैठा और बैग में रखे दराट से युवती पर हमला कर दिया।
एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि यह घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है।

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग : SET- 2023 को लेकर बड़ी अपडेट

 

उन्होंने कहा कि सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम बिना देरी बस स्टैंड पहुंची। युवती को मेडिकल कॉलेज टांडा और पीजीआई पहुंचाने में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की।

पुलिस की पूरी कोशिश रहेगी कि आरोपी को कानून के अनुसार सजा मिले। इसके लिए पुलिस जांच में कोई कमी नहीं छोडे़गी।

बता दें कि शनिवार को पालमपुर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पालमपुर बस स्टैंड के पास एक युवक ने युवती पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला किया।

चंबा : चकोली-ढल्ला-लाहरा मार्ग पर गहरी खाई में गिरी कार, दो की गई जान

 

युवक ने तेजधार हथियार (दराट) से युवती के सिर पर कई वार किए। बताया जा रहा है कि युवती की चार उंगलियां कटी हैं और उसके सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। आरोपी युवक ने युवती पर 9 से 10 बार दराट से हमला किया।

आरोपी युवक सुमित कुमार पुत्र रमेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक मस्सल, नगरोटा बगवां का रहने वाला बताया जा रहा है। युवती सुलह (सालन) की रहने वाली है और पालमपुर के निजी कॉलेज की छात्रा है।

दुबई में नौकरी का मौका : सिक्योरिटी गार्ड, होटल स्टाफ, नर्स केयरटेकर के पद

सुंदरनगर : वोल्वो बस के सामने अचानक आ गया बैल, ट्रक के साथ जा टकराई

हिमाचल में महिलाओं को 1500 रुपए, मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कही बड़ी बात

शिमला में बारिश, कांगड़ा में तेज हवाएं- जानें आगे की मौसम अपडेट

हिमाचल : जुब्बल क्षेत्र में खाई में गिरी बोलेरो कैंपर, महिला सहित दो की गई जान

अग्निवीर भर्ती : कांगड़ा और चंबा जिला के अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी
DElEd CET- 2024 के कॉमन एंट्रेस टेस्ट की तिथि की घोषित, पढ़ें डिटेल
हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें हमारे फेसबुक पेज से यहां करें क्लिक- https://www.facebook.com/ewn24
Categories
Top News Himachal Latest SPORTS NEWS Kangra State News

IPL के लिए रेडी हो रहा धर्मशाला : खिलाड़ियों व दर्शकों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं

जिला प्रशासन तथा HPCA के बीच तैयारियों को लेकर हुई बैठक

धर्मशाला। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में पांच तथा नौ मई को प्रस्तावित आईपीएल (IPL) क्रिकेट मैच के प्रबंधों को लेकर जिला प्रशासन तथा एचपीसीए के अधिकारियों के बीच शनिवार को क्रिकेट स्टेडियम में बैठक का आयोजन किया गया।

पालमपुर : बस स्टैंड के पास युवती पर दराट से किया हमला, आरोपी गिरफ्तार

 

बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि पांच मई को पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स तथा नौ मई को पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर बेंगलुरू के बीच आईपीएल (IPL) टी-ट्वंटी मैच प्रस्तावित है।

उन्होंने मैच के दौरान खिलाड़ियों तथा दर्शकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए पुख्ता कदम उठाने के निर्देश दिए गए।

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग : SET- 2023 को लेकर बड़ी अपडेट

 

उन्होंने आयोजन के संदर्भ में कानून, यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाएं, विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति, सड़कों की मरम्मत, शहर की साफ-सफाई तथा अग्निशमन सेवाओं इत्यादि सहित अन्य संबंधित तैयारियों का जायजा लिया और इस बारे आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

डीसी ने संबंधित विभागों को मैच के आयोजन से जुड़ी सभी आवश्यक तैयारियां समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए।

चंबा : चकोली-ढल्ला-लाहरा मार्ग पर गहरी खाई में गिरी कार, दो की गई जान

 

उन्होंने पुलिस विभाग को (IPL) के दौरान कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग को धर्मशाला के आस-पास के क्षेत्र में मरम्मत योग्य सड़कों का कार्य शीघ्र पूरा करने को कहा।

उपायुक्त ने कहा कि आयोजन से पहले धर्मशाला तथा इसके आसपास के क्षेत्रों की सड़कें तथा लाइट व्यवस्था चकाचक होगी।

पेयजल, पार्किंग की बेहतर व्यवस्था के लिए भी प्लान तैयार किया गया है। मैच के आयोजन के दौरान वाहनों की पार्किंग के लिए निर्धारित स्थलों की नम्बरिंग करके दिशा सूचक बोर्ड लगाए जाएंगे।

हमीरपुर : जोल सप्पड़ में घर से 86 पेटी अवैध शराब बरामद

 

उन्होंने लोगों की सुविधा के लिए निकासी गेटों से पार्किंग स्थलों तक दिशा सूचक बोर्ड लगाने के निर्देश दिए।

अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को स्टेडियम में अग्नि संबंधी आपातकालीन प्रबंधों का निरीक्षण करने तथा आवश्यक अग्निशमन सेवाएं सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए।

बैठक में एडीसी सौरभ जस्सल, एडीएम डॉ हरीश गज्जू, एएसपी हितेश लखनपाल तथा एचपीसीए के एचपीसीए प्रबंधकों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

 

दुबई में नौकरी का मौका : सिक्योरिटी गार्ड, होटल स्टाफ, नर्स केयरटेकर के पद

हिमाचल में महिलाओं को 1500 रुपए, मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कही बड़ी बात

शिमला में बारिश, कांगड़ा में तेज हवाएं- जानें आगे की मौसम अपडेट

हिमाचल : जुब्बल क्षेत्र में खाई में गिरी बोलेरो कैंपर, महिला सहित दो की गई जान

महिलाओं को जून में मिलेंगे तीन हजार रुपए : सीएम सुक्खू बोले-कांग्रेस वादे पर कायम

अग्निवीर भर्ती : कांगड़ा और चंबा जिला के अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी
DElEd CET- 2024 के कॉमन एंट्रेस टेस्ट की तिथि की घोषित, पढ़ें डिटेल
हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें हमारे फेसबुक पेज से यहां करें क्लिक- https://www.facebook.com/ewn24
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Crime Kangra State News

धर्मशाला : बीएड कॉलेज की छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, रोहड़ू की थी रहने वाली

दाड़ी शिल्ला चौक में किराए के कमरे में रहती थी युवती

धर्मशाला। कांगड़ा जिला में पुलिस थाना धर्मशाला के तहत शिमला के रोहड़ू की 25 वर्षीय युवती ने खौफनाक कदम उठाया है।

बीएड कॉलेज धर्मशाला की छात्रा के शिल्ला चौक में फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली। छात्रा दाड़ी शिल्ला चौक में ही एक किराए के कमरे में रहती थी यहीं पर उसने ये कदम उठाया।

महिलाओं को जून में मिलेंगे तीन हजार रुपए : सीएम सुक्खू बोले-कांग्रेस वादे पर कायम

 

जानकारी के अनुसार मकान मंगलवार को मकान मालिक ने युवती को आवाज लगाई, जब कोई जवाब नहीं आया तो उन्होंने अंदर जाकर देखा तो युवती फंदे पर झूल रही थी।

मकान मालिक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस थाना धर्मशाला ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

HAS टॉपर सरकाघाट के अनमोल ने पास की UPSC की परीक्षा

 

 

पुलिस टीम धर्मशाला एसएचओ सहित व फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए हैं।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने छात्रा के परिजनों को भी सूचित कर दिया है, जो कि शिमला के रोहड़ू से धर्मशाला पहुंच गए हैं।

भरमौर पहुंची कंगना रनौत, लुआंचड़ी पहनकर प्रसिद्ध चौरासी मंदिर में किए दर्शन

 

छात्रा गांव बराड़ा डाकघर अरल, तहसील रोहडू जिला शिमला की निवासी थी। एसपी कांगड़ा आईपीएस शालिनी अग्रिहोत्री ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि धर्मशाला बीएड कॉलेज की छात्रा की मौत का मामला सामने आया है।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।

हिमाचल मौसम अपडेट : अब इस दिन भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी

DElEd CET- 2024 के कॉमन एंट्रेस टेस्ट की तिथि की घोषित, पढ़ें डिटेल

अग्निवीर भर्ती : ऑनलाइन परीक्षा 22 से, हमीरपुर, ऊना और बिलासपुर में यहां होंगे पेपर
सिरमौर में बड़ा हादसा : गहरी खाई में गिरी पिकअप, दो युवकों की गई जान

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इन पदों के स्क्रीनिंग टेस्ट का शेड्यूल किया जारी
हिमाचल : HAS, तहसीलदार, जिला पंचायत अधिकारी के पदों को लेकर बड़ी अपडेट

तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से मिली कंगना रनौत, बोलीं-यह दिव्य अनुभव था

HPPSC : जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर के पदों को लेकर अपडेट – जानिए
हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें हमारे फेसबुक पेज से यहां करें क्लिक- https://www.facebook.com/ewn24
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest ENTERTAINMENT Kangra State News

तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से मिली कंगना रनौत, बोलीं-यह दिव्य अनुभव था

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी रहे साथ

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने सोमवार को धर्मशाला में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से भेंट की। इस दौरान उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे।

बिलासपुर : मटौर-शिमला एनएच पर नाले में गिरी कार, पति-पत्नी की गई जान

दलाई लामा से मिलने के बाद कंगना रनौत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि “यह दिव्य था। यह एक ऐसा अनुभव था जिसे मैं जीवन भर संजोकर रखूंगी।

ऐसे व्यक्ति की उपस्थिति जिसके चारों ओर सरासर दिव्यता है, इसलिए यह मेरे और पूर्व सीएम (जयराम ठाकुर) के लिए बहुत भावनात्मक था। यह कुछ ऐसा है जिसे मैं जीवन भर संजोकर रखूंगी।”

कंगना ने कहा कि दलाई लामा ने कहा कि उन्हें हिमाचल प्रदेश में रहना अच्छा लगता है और वे भारत से बेहद प्यार करते हैं।

हमीरपुर से वृंदावन के लिए जा रही थी HRTC बस, पहाड़ी से जा टकराई

वहीं, जयराम ठाकुर ने कहा, ‘धर्मशाला प्रवास के दौरान आज धर्मगुरु दलाई लामा जी से स्नेहशील भेंटवार्ता करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उनका आशीष एवं मार्गदर्शन पाकर अभिभूत हूं।’

 

कांगड़ा : जसूर में ट्रक ने कुचली स्कूटी सवार महिला, गई जान

सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई फायरिंग, भारी पुलिस बल मौके पर

कांगड़ा : मां बज्रेश्वरी के दर्शन कर ज्वालामुखी जा रहे थे श्रद्धालु, सुरंग के पास पलटी बस

हिमाचल लोकसभा चुनाव : मंडी से विक्रमादित्य होंगे कांग्रेस उम्मीदवार, प्रतिभा सिंह का ऐलान
हिमाचल लोकसभा चुनाव : भाजपा ने इन्हे सौंपा विशिष्ट कार्यभार, देखें लिस्ट

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इन पदों के स्क्रीनिंग टेस्ट का शेड्यूल किया जारी
हिमाचल : HAS, तहसीलदार, जिला पंचायत अधिकारी के पदों को लेकर बड़ी अपडेट
HPPSC : जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर के पदों को लेकर अपडेट – जानिए
हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें हमारे फेसबुक पेज से यहां करें क्लिक- https://www.facebook.com/ewn24
Categories
Himachal Latest Kangra

दाड़ी : कन्या पूजन के साथ धुम्मू शाह मेले का शुभारंभ

भराड़ी माता मंदिर में किया झंडी पूजन

धर्मशाला। दाड़ी के भराड़ी माता मंदिर में कन्या पूजन तथा झंडी पूजन के साथ एसडीएम मेला अधिकारी संजीव भोट ने विधिवत रूप से धुम्मू शाह मेले का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर एसडीएम संजीव भोट ने कहा कि धुम्मू शाह मेले के साथ स्थानीय लोगों का भावनात्मक जुड़ाव है तथा इस मेले को भव्य रूप प्रदान करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।

Breaking हिमाचल : HAS, तहसीलदार, जिला पंचायत अधिकारी के पदों को लेकर बड़ी अपडेट

उन्होंने कहा कि नौ अप्रैल को छोटी माली आयोजित होगी जिसमें एसपी शालिनी अग्निहोत्री बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगी जबकि 10 अप्रैल को कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ उपायुक्त हेमराज बैरवा करेंगे।

बीफ खाने को लेकर कंगना रनौत ने दी सफाई : बोलीं- ये सब बेसलेस अफवाहें

 

इसके साथ ही 11 अप्रैल को सांस्कृतिक संध्या आयोजित होगी जिसमें स्थानीय कलाकारों को ही अवसर दिया जाएगा, सांस्कृतिक संध्या में नगर निगम के आयुक्त जफर इकबाल बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहेंगे।

इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त नगर निगम सुरेंद्र कटोच, तहसीलदार गिरिराज सहित मेला कमेटी के सदस्य व स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

 

 

कांगड़ा : वजूद तो खो ही रही गुलेर रियासत की राजधानी हरिपुर, अब संस्कृति पर भी संकट
बीड़-बिलिंग : उड़ान भरने के बाद पैराग्लाइडर क्रैश, नोएडा निवासी महिला की गई जान

हिमाचल में घर बनाना हुआ और महंगा, सरिया के दामों में हुई बढ़ोतरी

हिमाचल मौसम अपडेट : ये दो दिन येलो अलर्ट जारी, आंधी के साथ बिजली गिरने का अलर्ट

हिमाचल में घर बनाना हुआ और महंगा, सरिया के दामों में हुई बढ़ोतरी

ऊना : तालाब में नहाने उतरे थे तीन मासूम, गंवा बैठे जान

कांगड़ा : भडियाड़ा में घर से 103 पेटी अवैध शराब बरामद, शैड में थीं रखी

हिमाचल : पोस्ट कोड 1025, 1036 और 1072 के तहत आवेदन करने वाले दें ध्यान 

चैत्र नवरात्र हो रहे शुरू : जान लें कलश स्थापना शुभ मुहूर्त और विधि
कांगड़ा : महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक, पर वोट कम 

हिमाचल : 10 अप्रैल को सक्रिय हो सकता है पश्चिमी विक्षोभ, यह रहेगा असर
महिलाएं घर बैठे कमाएं पैसा : मुफ्त सिलाई मशीन योजना का ऐसे उठाएं लाभ

पुराना स्मार्टफोन बेचते वक्त ध्यान रखें ये पांच बातें, फ्रॉड का शिकार होने से बचें
HPPSC : HAS, तहसीलदार, जिला पंचायत अधिकारी के पदों का विस्तृत विज्ञापन जारी

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें हमारे फेसबुक पेज से यहां करें क्लिक- https://www.facebook.com/ewn24
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Crime Kangra State News

Kangra : चुनावी बेला में फर्जी कॉल्स से धोखाधड़ी की कोशिश, रहें अलर्ट

कुछ एक बूथ लेवल अधिकारियों को भी आए फोन

धर्मशाला। धोखाधड़ी की मंशा से नागरिकों को मोबाइल कॉल्स का मामला सामने आया है। कुछ एक बूथ लेवल अधिकारियों को भी ऐसी कॉल्स आई हैं। इसके बाद कांगड़ा (Kangra) जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है।

कांगड़ा डीसी हेमराज बैरवा ने कहा कि धोखाधड़ी की मंशा से नागरिकों को आ रही मोबाइल कॉल्स से सावधानी बरतना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कुछ एक बूथ लेवल अधिकारियों को भी धोखाधड़ी से संबंधित कॉल्स प्राप्त हुई हैं, जिसमें पहले तो उनसे पुरुष, महिला डाटा व बूथ लेवल ऐप के बारे में पूछा जा रहा है।

कांगड़ा : जनगणना के अनुसार महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक, पर वोट कम

 

इसके साथ ही समस्त बूथ लेवल अधिकारियों से अनुरोध है कि वह अपने-अपने निजी बैंक खातों की जानकारी जैसे कि पासवर्ड, ओटीपी आदि के बारे सूचना किसी अनजान व्यक्ति को ना दें।

चंबा : 30 दिन पहले रावी में छलांग लगाने वाली युवती का शव मिला, परिजनों का हंगामा

 

उन्होंने कहा कि लोकसभा निर्वाचन-2024 की घोषणा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च, 2024 को कर दी गई है। मोबाइल कॉल्स के माध्यम से अधिकारियों / कर्मचारियों को निर्वाचन के संबंध में तथा अन्य कार्य के संबंध में जानकारियां प्राप्त की जा रही हैं।

कांगड़ा : भडियाड़ा में घर से 103 पेटी अवैध शराब बरामद, शैड में थीं रखी

 

उन्होंने निर्वाचन से संबंधित समस्त अधिकारियों / कर्मचारियों से आग्रह किया है कि इस संबंध में बिना पहचान वाले फोन नंबर पर जानकारी सांझा ना करें और विशेषकर ओटीपी/ पासवर्ड किसी के साथ सांझा न करें।

‘अली’ पर बयान देकर कानूनी पचड़े में फंसे बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री, मांगी माफी

 

भविष्य में सावधानी बरतें। इस तरह की कॉल आने पर तुरंत पुलिस को सूचित करके एफआईआर दर्ज करवाएं तथा अपने साथ धोखा होने से बचें।

हिमाचल : पोस्ट कोड 1025, 1036 और 1072 के तहत आवेदन करने वाले दें ध्यान 

हिमाचल : 10 अप्रैल को सक्रिय हो सकता है पश्चिमी विक्षोभ, यह रहेगा असर

पुराना स्मार्टफोन बेचते वक्त ध्यान रखें ये पांच बातें, फ्रॉड का शिकार होने से बचें

HPPSC : HAS, तहसीलदार, जिला पंचायत अधिकारी के पदों का विस्तृत विज्ञापन जारी

महिलाएं घर बैठे कमाएं पैसा : मुफ्त सिलाई मशीन योजना का ऐसे उठाएं लाभ

हिमाचल के चंबा में आया भूकंप, मंडी और कांगड़ा में भी महसूस हुए झटके, 5.3 रही तीव्रता

हिमाचल : एक जून को राजपत्रित अवकाश घोषित, 19 अप्रैल, 20 और 25 मई को इन्हें छुट्टी
हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें हमारे फेसबुक पेज से यहां करें क्लिक- https://www.facebook.com/ewn24
Categories
Kangra State News

धर्मशाला नगर और साथ लगते क्षेत्रों में 8 अप्रैल को बिजली बंद

धर्मशाला। धर्मशाला नगर और साथ लगते क्षेत्रों में 33/11 केवी सब स्टेशन कालापुल के रख-रखाव के चलते 8 अप्रैल (सोमवार) को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक अथवा कार्य समाप्ति तक बिजली बंद रहेगी।

सहायक अभियंता विद्युत उपमण्डल-1 धर्मशाला रमन भरमौरिया ने यह जानकारी दी है।

हिमाचल में HAS, तहसीलदार, पंचायत अधिकारी सहित इन पदों पर निकली भर्ती-करें आवेदन

 

उन्होंने बताया कि इस दौरान कोतवाली बाजार, आईपीएच कॉमप्लेक्स, नगर निगम कार्यालय, यात्री निवास, जोनल अस्पताल, आयुर्वेदिक अस्पताल, ज्यूडिशियल कॉमप्लेक्स, टेलीफोन एक्सचेंज में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

कांगड़ा : महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक, पर वोट कम 

 

 

एसपी ऑफिस, डीसी ऑफिस, डिपो बाजार, सिविल लाइन, रामनगर, लोअर टीसीवी, महाजन क्लीनिक शामनगर, पुलीस लाइन, एकजोत कॉलोनी में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

कांगड़ा : भडियाड़ा में घर से 103 पेटी अवैध शराब बरामद, शैड में थीं रखी

 

चीलगाड़ी, हाउसिंग बोर्ड, शिक्षा बोर्ड, फॉरेंसिक लैब, टेलीफोन एक्सचेंज नरघोटा, टी एस्टेट, कोतवाली पेट्रोल पंप, गोरखा कॉलोनी, हाउसिंग कॉलोनी, सर्किट हाउस, ऑफिसर कॉलोनी चीलगाड़ी में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

चंबा : 30 दिन पहले रावी में छलांग लगाने वाली युवती का शव मिला, परिजनों का हंगामा

 

 

वहीं, मैकलोडगंज बाजार, मैकलोडगंज बोद्ध मंदिर, जोगीवाड़ा, हेरू गांव, टिप्पा रोड, आकाशवाणी, डिग्री कॉलेज, बी.एड कॉलेज, सकोह, चेलियां, एचपीसीए स्टेडियम, सरस्वती नगर, संजय मार्ग और इसके साथ लगते क्षेत्र में भी विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

 

 

हिमाचल राज्यसभा चुनाव : पर्ची सिस्टम से रिजल्ट को चुनौती, हाईकोर्ट में याचिका दायर
हिमाचल : पोस्ट कोड 1025, 1036 और 1072 के तहत आवेदन करने वाले दें ध्यान 

हिमाचल : 10 अप्रैल को सक्रिय हो सकता है पश्चिमी विक्षोभ, यह रहेगा असर
‘अली’ पर बयान देकर कानूनी पचड़े में फंसे बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री, मांगी माफी

पुराना स्मार्टफोन बेचते वक्त ध्यान रखें ये पांच बातें, फ्रॉड का शिकार होने से बचें

HPPSC : HAS, तहसीलदार, जिला पंचायत अधिकारी के पदों का विस्तृत विज्ञापन जारी

महिलाएं घर बैठे कमाएं पैसा : मुफ्त सिलाई मशीन योजना का ऐसे उठाएं लाभ

हिमाचल के चंबा में आया भूकंप, मंडी और कांगड़ा में भी महसूस हुए झटके, 5.3 रही तीव्रता

हिमाचल : एक जून को राजपत्रित अवकाश घोषित, 19 अप्रैल, 20 और 25 मई को इन्हें छुट्टी
हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें हमारे फेसबुक पेज से यहां करें क्लिक- https://www.facebook.com/ewn24
Categories
Politics TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Kangra State News

कांगड़ा : जनगणना के अनुसार महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक, पर वोट कम

सूची में छूटे महिला वोटर्स के पंजीकरण को चलेगा अभियान

धर्मशाला। कांगड़ा जिला में पुरुष मतदाताओं के मुकाबले महिला वोटर्स की संख्या कम है। हालांकि, कांगड़ा जिला में जनगणना के मुताबिक महिलाओं की संख्या पुरुषों के मुकाबले ज्यादा है।

ऐसे में लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत जिला कांगड़ा में मतदाता सूची में छूटे हुए महिला मतदाताओं व दिव्यांगों के नामों का पंजीकरण करने के लिए 4 मई तक विशेष अभियान चलाया जाएगा।

चंबा : 30 दिन पहले रावी में छलांग लगाने वाली युवती का शव मिला, परिजनों का हंगामा

 

जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा ने कहा कि मतदाता लिंग अनुपात के अंतर को पूरा करने के लिए बूथ लेवल अधिकारियों, आंगनबाड़ी कार्यकताओं, महिला मंडलों, स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों के सहयोग से मतदाता सूची में छूटे हुए महिला मतदाताओं के नाम पंजीकृत करवाने के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे।

कांगड़ा : भडियाड़ा में घर से 103 पेटी अवैध शराब बरामद, शैड में थीं रखी

 

कांगड़ा डीसी हेमराज बैरवा ने कहा कि कांगड़ा जिला में पुरुष मतदाताओं की संख्या छह लाख 54 हजार 626 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या छह लाख 43 हजार 862 है, जबकि कांगड़ा जिला में जनगणना के मुताबिक महिलाओं की संख्या पुरुषों के मुकाबले ज्यादा है।

उन्होंने कहा कि कुछ महिला मतदाताओं के नाम शादी से पहले मतदाता सूची में दर्ज नहीं करवाए जाते हैं, जबकि कुछ नाम शादी हो जाने के उपरांत भी ससुराल की तरफ से मतदाता सूची में दर्ज करवाने में देरी हो जाती है, जिस कारण पात्र महिला मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज होने से छूट जाते हैं।

‘अली’ पर बयान देकर कानूनी पचड़े में फंसे बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री, मांगी माफी

 

उन्होंने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के तहत बूथ लेवल अधिकारियों तथा स्वयं सहायता समूहों व महिला मंडलों के माध्यम से पात्र महिलाओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने के लिए विशेष अभियान आरंभ किया जाएगा, ताकि कोई भी मतदान से वंचित नहीं रहे।

इसके साथ ही दिव्यांग पात्र नागरिकों का संबंधित मतदान क्षेत्र में पंजीकरण सुनिश्चित करवाया जाएगा। इस के लिए निर्वाचक पंजीकरण अधिकारियों के सहयोग से विशेष कैंप भी आयोजित किए जाएंगे।

हिमाचल राज्यसभा चुनाव : पर्ची सिस्टम से रिजल्ट को चुनौती, हाईकोर्ट में याचिका दायर

 

इसके साथ ही दिव्यांग मतदाताओं को मत का प्रयोग करने के लिए निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी।

मतदान केंद्र पर रैंप, व्हील चेयर, आने जाने के लिए वाहन की सुविधा तथा घर से मतदान की सुविधा भी उपलब्ध करवाने का प्रावधान किया गया है, मतदान केंद्र में मतदाता सहायता बूथ, मतदाता साथी की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

हिमाचल : पोस्ट कोड 1025, 1036 और 1072 के तहत आवेदन करने वाले दें ध्यान 

हिमाचल : 10 अप्रैल को सक्रिय हो सकता है पश्चिमी विक्षोभ, यह रहेगा असर

पुराना स्मार्टफोन बेचते वक्त ध्यान रखें ये पांच बातें, फ्रॉड का शिकार होने से बचें

HPPSC : HAS, तहसीलदार, जिला पंचायत अधिकारी के पदों का विस्तृत विज्ञापन जारी

महिलाएं घर बैठे कमाएं पैसा : मुफ्त सिलाई मशीन योजना का ऐसे उठाएं लाभ

हिमाचल के चंबा में आया भूकंप, मंडी और कांगड़ा में भी महसूस हुए झटके, 5.3 रही तीव्रता

हिमाचल : एक जून को राजपत्रित अवकाश घोषित, 19 अप्रैल, 20 और 25 मई को इन्हें छुट्टी
हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें हमारे फेसबुक पेज से यहां करें क्लिक- https://www.facebook.com/ewn24