Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

लंज में स्वयं सहायता समूहों की महिला लीडरों को ट्रेनिंग कैंप में बांटी जानकारी

नाबार्ड जिला विकास प्रबंधक हिमांशु साहू द्वारा किया आयोजित

 

लंज। विभिन्न स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) की महिला लीडरों को सशक्त बनाने के लिए 18 जनवरी 2024 को एक प्रशिक्षण कार्यक्रम लंज कांगड़ा में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम नाबार्ड के कांगड़ा जिले के जिला विकास प्रबंधक हिमांशु साहू द्वारा आयोजित किया गया था। कोर्डिनेटर सवेरा संस्था सुभाष चौहान  द्वारा सुनिश्चित किया गया था। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 30 महिला लीडरों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

इस प्रशिक्षण सत्र का उद्देश्य एसएचजी सदस्यों को सुगमता, उद्यमिता, और सरकारी योजनाओं में नवीनतम विकासों से समर्थित करना था। हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक के उप प्रबंधक अनिल कुमार ने एसएचजी के लिए बचत और क्रेडिट लिंकेज के बारे में मूल्यवान जानकारी प्रदान की।

घाटे में चल रही HRTC ने डेड माइलेज कम कर बचाए पैसे, कैसे- पढ़ें खबर 

कार्यक्रम डीडीएम नाबार्ड की पूर्व प्रस्तावना से शुरू हुआ, जिसमें बताया गया कि नाबार्ड द्वारा यह कार्यक्रम क्यों आयोजित किया जा रहा है और इसका क्या महत्व है।  उपस्थित लोगों को एसएचजी आंदोलन, इसकी उत्पत्ति, नाबार्ड के एसएचजी-बीएलपी कार्यक्रम और एसएचजी ग्रामीण अर्थव्यवस्था के चालक बनने की भूमिका पर जोर दिया गया

बैंक सखियों और समूह सखियों से अनुरोध किया गया कि वे एसएचजी की सभी बुक्स / रजिस्टर को अपडेट करें और बैंक पासबुक में साप्ताहिक / मासिक लेन-देन को अपडेट करें। किसी भी देरी के मामले में, वे एनआरएलएम के बीएमएम्स और डीएमएम्स की मदद ले सकती हैं।

HPBose ने SOS परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन प्रवेश पत्र भरने की तिथि बढ़ाई

प्रशिक्षण सत्र की मुख्य बातें

  • पंचसूत्र प्रिंसिपल: एसएचजी सदस्यों को सूचित किया गया कि पंचसूत्र प्रिंसिपल का पालन करना क्यों महत्वपूर्ण है, इसमें सही रिकॉर्ड-कीपिंग, खाता रखरखाव, और नियमों का पालन शामिल है।
  • नाबार्ड योजनाएं: विभिन्न नाबार्ड योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई, जैसे कि एआईएफ, एफपीओ, ओएफपीओ, रूरल मार्ट, हाट, एमईडीपी, एलईडीपी, एसडीपी, एसीएबीसी आदि। डीडीएम नाबार्ड ने समझाया कि नाबार्ड भारत भर में विभिन्न प्रदर्शनियों और मेलों में अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए एसएचजी सदस्यों को वित्तीय सहायता प्रदान करता है। सहायता में निःशुल्क स्टॉल, यात्रा मेला प्रतिपूर्ति, दैनिक भत्ता और होटल शुल्क शामिल हैं।
  • आजीविका के अवसर: एसएचजी सदस्यों को विभिन्न आजीविका के अवसरों से परिचित किया गया, जैसे कि डेयरी फार्मिंग, पोल्ट्री, मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन, हस्तशिल्प, बागवानी, और इन उत्पादों के लिए विपणी के रास्ते।
  • रिकॉर्ड रखना: सही रिकॉर्ड बनाए रखने, पंजीकरण में लंबितता, और मासिक लेखायों में देरी जैसी मुद्दों पर जोर दिया गया।
  • सफल महिला उद्यमियों की कहानियां : सत्र में सफल महिला उद्यमियों की कहानियों का विवेचन किया गया, जैसे कि लिज्जत पापड़ और अमूल।
  • सरकारी कार्यक्रमों के बारे में जागरूकता: एसएचजी को राज्य सरकार / केंद्र सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में संवेदनशील किया गया, जैसे कि स्कूल ड्रेसेस सिलाई, राशन वितरण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय, आरएसईटीआई द्वारा बैंक सखी प्रशिक्षण आदि।
  • बैंक सखियों और समूह सखियों से अनुरोध किया गया कि वे एसएचजी की सभी बुक्स / रजिस्टर को अपडेट करें और बैंक पासबुक में साप्ताहिक / मासिक लेन-देन को अपडेट करें। किसी भी देरी के मामले में, वे एनआरएलएम के बीएमएम्स और डीएमएम्स की मदद ले सकती हैं ।

इसी के साथ सवेरा संस्थान द्वारा गठित किए गए स्वयं सहायता समूहों के अवलोकन हेतु पीएमआईसी की बैठक भी की गई व नाबार्ड के सहयोग से 15 दिवसीय जूट से विभिन्न प्रकार की वस्तुएँ बनाने का स्वयं सहायता समूहों की 30 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया था। उन्हें सर्टिफिकेट भी दिए गए।
इस घड़ी का समापन सभी उपस्थित लोगों के बीच उत्साह और प्रेरणा के साथ हुआ, जिन्हें ज्ञान और उपकरणों से समृद्ध करने का समर्थन मिला।

हिमाचल बिजली बोर्ड कर्मियों को पुरानी पेंशन, MD को हटाने की मांग पर बड़ी अपडेट 

हिमाचल : रोड शो पर निकले थे महिंद्रा शोरूम में काम करने वाले 5 युवक, गवां बैठे जान

हिमाचल : एकल नारी व विधवाओं को आर्थिक सहायता, वार्षिक आय 3 लाख हो सकती तय 

हिमाचल में बेरोजगार युवक दें ध्यान, 70 बस रूटों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

कांगड़ा: 21 क्विंटल मक्खन से हुआ मां बज्रेश्वरी की पावन पिंडी का श्रृंगार, घृत मंडल शुरू

हिमाचल : मिड डे मील वर्कर को बड़ी राहत, सरकार ने लिया यह फैसला

Himachal में ATS सुविधा होगी शुरू, फिटनेस में दो बार फेल तो कबाड़ में जाएगी गाड़ी

हिमाचल जेल वार्डर भर्ती : शिमला, मंडी और धर्मशाला में फिटनेस टेस्ट, 17 जनवरी से शुरू

हिमाचल  : एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट को लेकर बड़ा फैसला
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Kangra State News

लंज : जहां की थी पढ़ाई, उस स्कूल के पास से आखिरी बार गुजरा रोहित, छात्रों ने किया सैल्यूट

फूल बरसाकर अपने पुराने छात्र को दी श्रद्धांजलि

लंज। अरुणाचल प्रदेश में चीन सीमा पर ड्यूटी के दौरान ग्लेशियर से पैर फिसलने पर खाई में गिरकर शहीद हुए जवान रोहित कुमार का वीरवार को राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार कर दिया गया।

शहीद जवान रोहित कुमार हिमाचल के कांगड़ा जिला के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत लंज खास का निवासी था।

कांगड़ा : तिरंगे में लिपटा आया लाल, मां ने दूल्हे की तरह सजाकर दी अंतिम विदाई

 

आज जब शहीद रोहित कुमार की पार्थिव देह लंज स्कूल के पास से गुजरी तो छात्रों ने सैल्यूट कर शहीद जवान रोहित कुमार श्रद्धांजलि दी।

छात्रों ने ही नहीं उस स्कूल ने भी जरूर शहीद रोहित कुमार को श्रद्धांजलि दी होगी, जहां रोहित कुमार ने प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की थी और इन्हीं छात्रों की तरह कभी घर से वर्दी पहनकर और बैग लेकर सहपाठियों के साथ स्कूल पहुंचता था और मस्ती करता था।

हिमाचल में इलेक्ट्रीशियन, फिटर, प्लंबर, मल्टी पर्पस वर्कर के 9 हजार पदों पर होगी भर्ती

 

लंज स्कूल के छात्रों को शिक्षकों ने सड़क किनारे खड़े होकर शहीद रोहित कुमार को फूल बरसाकर श्रद्धांजलि दी। बता दें कि परिजनों और गांव वालों ने नम आंखों से शहीद को अंतिम विदाई दी।

रोहित की बहन रीता देवी ने अपने भाई को मुखाग्नि दी। एडीसी कांगड़ा रोहित जस्सल, तहसीलदार कांगड़ा मोहित रतन पंचायत प्रधान रेखा देवी और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

 

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय नॉन टीचिंग स्टाफ भर्ती को लेकर अपडेट

 

गुरुवार सुबह जब रोहित कुमार की पार्थिव देह लंज खास पहुंची तो हर तरफ “रोहित कुमार अमर रहे” और “जब तक सूरज चांद रहेगा रोहित तुम्हारा नाम रहेगा” के नारे गूंज उठे। रोहित की मां अपने लाल को तिरंगे में लिपटा देख खुद को संभाल नहीं पाईं और फूट-फूट कर रोने लगीं।

रोहित कुमार वर्ष 2018 में भारतीय सेना में भर्ती हुए था और पूर्वोत्तर अरुणाचल प्रदेश में चीन सीमा पर ड्यूटी पर तैनात था। रोहित की अभी शादी नहीं हुई थी। रोहित के घर में उनकी मां और बहन है।

पति द्वारा तलाक दिए जाने के बाद उसकी माता रानी देवी ने बेटे रोहित कुमार व बेटी रीता देवी को मायके में रहते हुए लोगों के घरों में काम करके तथा मनरेगा में मजदूरी करके बड़ी मुश्किल से पाला था।

बड़ी खबर – हाटी समुदाय ST दर्जे का मामला लटका : हिमाचल सरकार की अधिसूचना पर लगी रोक

 

रोहित कुमार अपनी मां की मेहनत को देखते हुए व अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए वर्ष 2018 में आरटी में बतौर सैनिक पालमपुर भर्ती हो गया। रोहित के सेना में भर्ती होने पर परिवार को काफी उम्मीदें थीं।

रोहित के मामा पवन कुमार ने बताया कि रोहित पिछले दो महीने पहले ही 3 नवंबर को छुट्टी काट कर गया था। अगली छुट्टी में आलीशान मकान बनाने का सपना दिखाकर घर से निकले रोहित कुमार का सपना अधूरा ही रह गया।

HPBOSE : 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा प्रश्न पत्र डिमांड को लेकर बड़ी अपडेट

हिमाचल कैबिनेट बैठक : नए साल के पहले दिन 3 बड़े तोहफे, बेरोजगार युवाओं को बड़ी राहत

हिमाचल : HAS अधिकारी डॉ अमित गुलेरिया होंगे अतिरिक्त निदेशक आयुष 

भारतीय वायुसेना में अग्निवीर बनने का मौका : 17 मार्च को परीक्षा, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन

हिमाचल : तीन IAS अधिकारी बदले, ये होंगे SDM कांगड़ा, पालमपुर व रोहड़ू

52 साल में पहली बार सैलरी में देरी, शिमला में बिजली बोर्ड कर्मचारियों का हल्ला

कांगड़ा : बैंकिंग सेक्टर में नौकरी का सुनहरा मौका, 180 पदों पर होगी भर्ती

चंबा : सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर और HR के 274 पदों पर होंगे साक्षात्कार
कांगड़ा में 0 से 5 वर्ष के 38 हजार बच्चों के नहीं बने आधार कार्ड, चलेगा विशेष अभियान

हिमाचल के डीजीपी संजय कुंडू को हटाने के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

हिमाचल पुलिस भर्ती को लेकर बड़ी अपडेट, ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम होगा शुरू
IPS सतवंत अटवाल को सौंपा हिमाचल पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त कार्यभार

Job : हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इन पदों पर निकाली भर्ती-जानें
हिमाचल में प्राइवेट जॉब के लिए eemis पोर्टल पर कैसे करें पंजीकरण और आवेदन-जानें
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

कांगड़ा के लंज में घर-घर केसीसी अभियान पर जगाई अलख, ड्रोन के फायदे भी बताए

भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर का आयोजन

 

लंज। जिला कांगड़ा के विकास खंड के अंतर्गत दो पंचायतों अप्पर लंज व लंज खास में 09 दिसंबर 2023 को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर का आयोजन किया गया।
Garuda Aerospace Private Limited से आए ड्रोन पायलट सक्षम जमवाल ने ड्रोन की विशेषता के बारे में बताया कि खासतौर से इसका इस्तेमाल कृषक कामों के लिए ही किया जाता है। अनेक प्रकार के फर्टिलाइजर्स, पेस्टिसाइड्स, इंसेक्टिसाइड फसलों को दिए जाते हैं, उसमें इसका इस्तेमाल किया जाता है।

कांगड़ा के लंज में घर-घर केसीसी अभियान पर जगाई अलख, ड्रोन के फायदे भी बताए

विकसित भारत संकल्प यात्रा में बाल विकास परियोजना की वृतप्रवेशिका नीतू तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शालु व अमिता तथा अन्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। जिसमें वृतप्रवेशिका ने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी और स्वस्थ बालक/ बालिका स्पर्धा के दौरान स्वस्थ बच्चों को सम्मानित किया गया व मेरी कहानी मेरी जुबानी पर बच्चों की माताओं की विडियो बनाई गई। जिसमें PMMYY की लाभार्थियों ने अपने अपने विचार रखेरखे कि उन्हें इस परियोजना से लाभ प्राप्त हुआ है।

फतेहपुर : मनोह सिहाल निवासी अभिमन्यु गुलेरिया बने लेफ्टिनेंट, राजपूत रेजिमेंट देंगे सेवाएं

जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड धर्मशाला हिमांशु साहु ने नाबार्ड योजनाओं व घर घर केसीसी अभियान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मोदी सरकार द्वारा किसानों के लिए नई-नई योजनाएं चलाई जा रही हैं। सरकार किसानों को पैसों की आवश्यकता पूरी करने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) दे रही है। क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसान बैकों से न्यूनतम ब्याज दर पर अपनी जरूरत के अनुसार ऋण ले सकते हैं।

इस ऋण को किसान अपने कृषि कार्यों या पशुपालन आदि के लिए उपयोग कर सकते हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने नई दिल्ली में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम में केसीसी घर घर अभियान शुरू किया। देश भर में इस अभियान के तहत 1.5 करोड़ किसानों को ये कार्ड दिए जाएंगे।

सोलन : नौणी विवि के स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले छात्रों को मिलेंगे 10-10 हजार रुपए

हिमाचल ग्रामीण बैंक लंज शाखा के प्रबंधक निखिल कुमार ने बैंक की योजनाओं के बारे में जानकारी दी व केसीसी अभियान के बारे में बताया कि इस ऋण का ब्याज 7 फीसदी है, जो बहुत ही न्यूनतम है। किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के लिए आयु 18 वर्ष से 75 वर्ष रखी गई है। इसके लिए बैंक द्वारा जारी आवेदन पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, मूल निवासी प्रमाण पत्र, भूमि के दस्तावेज बैंक में देने होंगे।

सवेरा संस्था की कोर्डिनेटर रंजना मेहरा ने बताया कि हमारी पंचायत में नाबार्ड के सहयोग से 18 समूहों का गठन हुआ है व संस्था द्वारा नाबार्ड के सहयोग से कांगड़ा, देहरा व परागपुर विकास खंड में 250 स्वयं सहायता समूहों का गठन किया है। 30 महिलाओं को फूड प्रोसेसिंग, 30 महिलाओं को जूट से बनने वाली वस्तुएं बनाने का प्रशिक्षण, 30 महिलाओं को गाय के गोबर से दीए व धूप, अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण व 30 महिलाओं को ढिंगरी मशरूम तैयार करने का प्रशिक्षण दिया गया है।

कांगड़ा : बीड़ बिलिंग ने एक दिन में दो उपलब्धि कीं हासिल- आप भी जानें

महिलाएं इस कार्य को करके अपनी आय अर्जित कर रही हैं। इस अवसर पर अपर लंज पंचायत की प्रधान रेखा देवी, बीडीसी सदस्य, वार्ड पंच, लंज खास पंचायत की प्रधान आशा धीमान, उपप्रधान, वार्ड पंच, सवेरा संस्थान के निदेशक सुभाष चौहान उपस्थित रहे। इसमें दोनों पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधियों, किसानों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, स्वयं सहायता समूहों व संयुक्त देयता समूहों की महिलाओं सहित लगभग 210 लोगों ने भाग लिया।

केबीसी हॉट सीट पर पहुंची हिमाचल के मंडी की जागृति, बिग बी ने बालों की तारीफ की

इंदौरा : होटल मैनेजमेंट की ली डिग्री, फिर खेती बाड़ी में ढूंढा रोजगार- अब कमा रहे 7 लाख

हिमाचल प्रदेश पुलिस की बड़ी पहल, गार्ड ऑफ ऑनर में जल्द दिखेंगी महिला बिगुलर

फतेहपुर वायरल वीडियो : युवक से पूछताछ, दोनों के कॉल डिटेल खंगालेगी पुलिस

इंदौरा : होटल मैनेजमेंट की ली डिग्री, फिर खेती बाड़ी में ढूंढा रोजगार- अब कमा रहे 7 लाख

हिमाचल प्रदेश पुलिस की बड़ी पहल, गार्ड ऑफ ऑनर में जल्द दिखेंगी महिला बिगुलर

 

फतेहपुर वायरल वीडियो : युवक से पूछताछ, दोनों के कॉल डिटेल खंगालेगी पुलिस
हमीरपुर : सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर की नौकरी, सुजानपुर में होंगे साक्षात्कार

हिमाचल : पंचायत स्तर पर युवाओं को मिलेगा रोजगार, सुक्खू सरकार का यह प्लान
नाराज प्रतिभा सिंह, दोषी मीडिया -यह क्या बोल गए मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू

केंद्रीय विश्वविद्यालय भर्ती परीक्षा के लिए करें ऑनलाइन आवेदन-ये लास्ट डेट 
राजगढ़ : जुब्बल चंदेश में शिरगुल महाराज के मंदिर में लगी आग, 25 लाख का नुकसान

ऊना : सिक्योरिटी गार्ड और HR सहित इन 95 पदों पर होगी भर्ती- जानें डिटेल 
मंडी अग्निवीर भर्ती रैली : 20 दिसंबर से होगी, रिपोर्ट टाइम में किया बदलाव 

कांस्टेबल और राइफलमैन जीडी के 26 हजार प्लस पदों पर हो रही भर्ती, जानें डिटेल
शिमला-धर्मशाला नेशनल हाईवे पर लगा दी चारपाई, बिछा दिया बिस्तर-जानें मामला

हिमाचल में प्राइवेट जॉब के लिए eemis पोर्टल पर कैसे करें पंजीकरण और आवेदन-जानें
हमीरपुर वन मित्र भर्ती : कौन-कौन से लगेंगे सर्टिफिकेट, जानकारी को डायल करें ये नंबर

हिमाचल में लड़कियों की शादी की आयु 18 से 21 वर्ष करने को लेकर सरकार का बड़ा फैसला

NIFT प्रवेश परीक्षा-2024 की तिथि घोषित, यह होगी आवेदन की अंतिम तिथि
कांगड़ा : सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के पदों पर निकली भर्ती- भरे जाएंगे 320 पद

 

Categories
Top News Himachal Latest Kangra State News

लंज की महिलाओं ने दो दिन में कमाए साढ़े चार हजार रुपए

नाबार्ड द्वारा दिए गए प्रशिक्षण में बनाई थी जूट की वस्तुएं

लंज। सवेरा संस्थान रैंखा ज्वाला जी द्वारा नाबार्ड हिमाचल के सहयोग से कांगड़ा विकास खंड के लंज में स्वयं सहायता समूहों की 30 महिलाओं को जूट से वस्तुएं बनाने का प्रशिक्षण 28 फरवरी से 14 मार्च, 2023 तक दिया गया। इसमें महिलाओं ने जूट से विभिन्न प्रकार की वस्तुएं बनानी सिखी।

Breaking : हिमाचल के स्कूलों में छुट्टियों का शेड्यूल जारी-पढ़ें खबर

महिलाओं ने लंज में मेले के दौरान तीन व चार अप्रैल को लगभग 200 आइटम जैसे जूट के छोटे व बड़े बैग, हैंगिंग वॉल, टेबल क्लॉथ इत्यादि की बिक्री के लिए छोटी दुकान सजा दी। खुशी स्वयं सहायता समूह की सदस्य रन्जना मेहरा ने बताया कि यह अनुभव उनके लिए बहुत ही अच्छा रहा।

बजट सत्र : OBC छात्रों को मुफ्त वर्दी को लेकर क्या बोली सरकार-पढ़ें खबर

मेले के दौरान दोनों दिन बारिश के बावजूद महिलाओं की लगभग 76 आइटम बिक्री हो गई जिससे उनको 4,560 रुपए का शुद्ध लाभ हुआ। रंजना ने बताया कि बैसाखी को समीप के गांव में तीन दिन का मेला लगता है। वहां पर भी हम अपनी दुकान सजाएंगे। उनके साथ रजनी मेहरा व रज्जू देवी ने बहुत सहयोग दिया। सवेरा संस्थान के निदेशक सुभाष चौहान ने महिलाओं की प्रशंसा करते हुए बताया कि संस्थान की ओर से भी बिक्री व्यवस्था के लिए पूरा सहयोग दिया जाएगा।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

https://youtu.be/3VHWyUJVLL0

Categories
Top News Himachal Latest Kangra State News

लंज में महिलाओं ने बनाना सीखे जूट के बैग, फुट मैट व टेबल क्लॉथ

नाबार्ड का 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न

लंज। जिला कांगड़ा के पंचायत लंज में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के सहयोग से सवेरा संस्थान रैंखा द्वारा 15 दिवसीय (28 फरवरी से 14 मार्च 2023 तक) स्वयं सहायता समूहों व संयुक्त देयता समूहों की 30 महिलाओं के लिए आयोजित प्रशिक्षण शिविर आज संपन्न हो गया है। शिविर का समापन जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड धर्मशाला अरूण खन्ना द्वारा किया गया।

इस प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत महिलाओं ने जूट के विभिन्न किस्म व साइज के छोटे-बड़े बैग, फुट मेट, हैंगिंग वॉल, ऑफिस बैग, फैन्सी बैग, टेबल क्लॉथ व शॉपिंग बैग इत्यादि बहुत ही सुन्दर उत्पाद बनाएं हैं। इस कार्य की डीडीएम नाबार्ड ने सवेरा संस्थान, इस प्रशिक्षण के प्रशिक्षक व प्रतिभागी महिलाओं की प्रशंसा की।

कांगड़ा में शुरू हुई जियो 5जी सर्विस, मिलेगा हाई-स्पीड डाटा

डीडीएम नाबार्ड ने कहा कि वह इनके काम से संतुष्ट हैं और अब उनको अपनी आर्थिकी को सुदृढ़ करने हेतु इस कार्य को मिलकर करना है। नाबार्ड आपकी सहायता करने के लिए हमेशा तैयार है। महिलाओं को कम से कम लागत में अच्छे व बढ़िया उत्पाद बनाने हैं ताकि बिक्री में आसानी हो। उन्होंने सबको बहुत-बहुत शुभकामनाएं दीं।

ग्राम पंचायत लन्ज की प्रधान आशा धीमान ने भी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना करते हुए बताया कि अप्रैल में हमारी पंचायत में तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हम इन महिलाओं द्वारा बनने वाले उत्पाद की बिक्री हेतु इन्हें निशुल्क जगह देंगे ताकि ये अपने उत्पाद बिक्री कर सकें।

हिमाचल में फिर बदलेगा मौसम, 16 से 18 तक बारिश-बर्फबारी की संभावना

संस्थान के निदेशक सुभाष चौहान ने भी यथा संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया व नाबार्ड का धन्यवाद किया व इस प्रशिक्षण के प्रशिक्षक हरबंस लाल का सराहनीय कार्य करने हेतु धन्यवाद किया। हरबंस लाल ने भी महिलाओं को आगे भी सहयोग उत्पाद बनाने व बिक्री करने का भरोसा दिया।

इस अवसर पर लंज पंचायत के भूतपूर्व प्रधान सुमन कुमार मेहरा भी उपस्थित रहे व इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की कोऑर्डिनेटर रंजना मेहरा ने सभी महिलाओं की ओर से आश्वासन दिया कि हम सब महिलाएं इस काम को करेंगी व इससे अपनी आय अर्जित करेंगी। इस अवसर पर महिलाओं ने पहाड़ी कल्चर प्रोग्राम के साथ शिविर का समापन किया।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें