Categories
Top News Himachal Latest Kangra State News

लंज की महिलाओं ने दो दिन में कमाए साढ़े चार हजार रुपए

नाबार्ड द्वारा दिए गए प्रशिक्षण में बनाई थी जूट की वस्तुएं

लंज। सवेरा संस्थान रैंखा ज्वाला जी द्वारा नाबार्ड हिमाचल के सहयोग से कांगड़ा विकास खंड के लंज में स्वयं सहायता समूहों की 30 महिलाओं को जूट से वस्तुएं बनाने का प्रशिक्षण 28 फरवरी से 14 मार्च, 2023 तक दिया गया। इसमें महिलाओं ने जूट से विभिन्न प्रकार की वस्तुएं बनानी सिखी।

Breaking : हिमाचल के स्कूलों में छुट्टियों का शेड्यूल जारी-पढ़ें खबर

महिलाओं ने लंज में मेले के दौरान तीन व चार अप्रैल को लगभग 200 आइटम जैसे जूट के छोटे व बड़े बैग, हैंगिंग वॉल, टेबल क्लॉथ इत्यादि की बिक्री के लिए छोटी दुकान सजा दी। खुशी स्वयं सहायता समूह की सदस्य रन्जना मेहरा ने बताया कि यह अनुभव उनके लिए बहुत ही अच्छा रहा।

बजट सत्र : OBC छात्रों को मुफ्त वर्दी को लेकर क्या बोली सरकार-पढ़ें खबर

मेले के दौरान दोनों दिन बारिश के बावजूद महिलाओं की लगभग 76 आइटम बिक्री हो गई जिससे उनको 4,560 रुपए का शुद्ध लाभ हुआ। रंजना ने बताया कि बैसाखी को समीप के गांव में तीन दिन का मेला लगता है। वहां पर भी हम अपनी दुकान सजाएंगे। उनके साथ रजनी मेहरा व रज्जू देवी ने बहुत सहयोग दिया। सवेरा संस्थान के निदेशक सुभाष चौहान ने महिलाओं की प्रशंसा करते हुए बताया कि संस्थान की ओर से भी बिक्री व्यवस्था के लिए पूरा सहयोग दिया जाएगा।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

https://youtu.be/3VHWyUJVLL0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *