Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Jobs/Career Shimla State News

नायब तहसीलदार के पदों पर भर्ती को लेकर बड़ी अपडेट

पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए ई-कॉल लेटर वेबसाइट पर अपलोड

शिमला। हिमाचल लोक सेवा आयोग ने नायब तहसीलदार के पदों को होने वाले पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए ई-कॉल लेटर वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। पात्र अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर लॉग इन करके ई कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे सत्यापन फॉर्म और निर्देशों के साथ ई-कॉल लेटर डाउनलोड करें। साथ ही उक्त पत्र में बताई गई तारीख और समय पर पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए रिपोर्ट करना सुनिश्चित करें।

हिमाचल में अलग ही रंग दिखा रहा मौसम, मई में भी गर्म कपड़ों से नहीं छूट रहा पीछा

 

उम्मीदवार ई-कॉल लेटर के साथ संलग्न निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ें और निर्देशों में बताए अनुसार सभी मूल प्रमाण पत्र साथ लाएं। उम्मीदवारों को किसी भी अन्य मोड से कोई कॉल लेटर अलग से नहीं भेजा जाएगा। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए उम्मीदवार टेलीफोन नंबर 0177-2629738, 2624313 और टोल फ्री नंबर 1800-180-8004 पर संपर्क कर सकते हैं।

हिमाचल में अलग ही रंग दिखा रहा मौसम, मई में भी गर्म कपड़ों से नहीं छूट रहा पीछा

 

बता दें कि हिमाचल लोक सेवा आयोग ने नायब तहसीलदार के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा के बाद 21 फरवरी से 24 फरवरी तक मुख्य परीक्षा आयोजित की थी। मुख्य परीक्षा का रिजल्ट आयोग ने 27 अप्रैल को घोषित किया था। इसमें 62 अभ्यर्थियों का चयन पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए हुआ है।

शहीद अरविंद अमर रहे! पत्नी ने पति को लाल जोड़े में दी अंतिम विदाई

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

हिमाचल कैबिनेट बैठक: इन 150 से अधिक पदों को भरने के लिए मिली मंजूरी

वित्तीय स्थिति पर श्वेत-पत्र तैयार करने के लिए बनेगी सब कमेटी

शिमला। हिमाचल कैबिनेट की बैठक में लोक निर्माण विभाग में जूनियर इंजीनियर (सिविल) के 50 पदों तथा जूनियर ड्रॉफ्टसमेन के 30 पदों को भरने को मंजूरी प्रदान की। बैठक के दौरान जल शक्ति विभाग में सीधी भर्ती के माध्यम से सहायक अभियंता (सिविल) के 15 पदों तथा जूनियर इंजीनियर (सिविल) के 50 पदों को भरने की स्वीकृति प्रदान की गई।

HPPSC ने असिस्टेंट प्रोफेसर हिस्ट्री और केमिस्ट्री का रिजल्ट किया घोषित 

कैबिनेट ने सहकारिता विभाग में सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समिति के 3 रिक्त पदों तथा ज़िला कांगड़ा स्थित राजीव गांधी राजकीय स्नात्तोकतर आयुर्वेदिक महाविद्यालय, पपरोला में सीधी भर्ती के माध्यम से आयुष विभाग में लैक्चरर के 4 पदों को भरने को मंजूरी प्रदान की। बैठक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई।

बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश की वित्तीय स्थिति पर श्वेत-पत्र तैयार करने के लिए डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में एक कैबिनेट सब कमेटी गठित की जाएगी, जिसमें कृषि मंत्री चंद्र कुमार तथा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरूद्ध सिंह सदस्य के रूप में शामिल होंगे।

हिमाचल कैबिनेट ने व्यापार में सुगमता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्टॉम्प ड्यूटी के एकत्रीकरण के लिए प्रदेश में ई-स्टॉम्पिंग आरंभ करने को स्वीकृति प्रदान की। बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि स्टॉम्प पेपर का मुद्रण तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए तथा स्टॉम्प विक्रेताओं को प्राधिकृत एकत्रीकरण केंद्र के रूप में प्राधिकृत किया जाए।

हिमाचल कैबिनेट की बैठक शुरू, इन स्कूलों में खाली पदों को लेकर नीति पर चर्चा संभव 

कैबिनेट द्वारा निर्णय लिया गया कि एक अप्रैल, 2023 से 31 मार्च, 2024 तक स्टॉम्प पेपर तथा ई-स्टॉम्प पेपर की दोहरी प्रणाली को जारी रखा जाएगा तथा 01 अप्रैल 2024 से भौतिक रूप से स्टॉम्प पेपर पूर्ण रूप से बंद कर दिए जाएंगे।

कैबिनेट ने स्वर्ण जयंती ऊर्जा नीति-2021 में संशोधन करने का निर्णय लिया जिसके तहत सौर ऊर्जा तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं को पट्टे पर, खरीद, अधिग्रहण आधार पर स्थापित करने के लिए भूमि हस्तातंरण किया जा सकता है। यह निर्णय इस सम्बंध में विभिन्न अधिनियमों के लागू प्रावधानों के तहत कार्यान्वित होगा।

बैठक के दौरान राजस्व न्यायालयों में आवेदन या याचिका दायर करवाने, उच्च न्यायालय को छोड़कर दीवानी न्यायालयों में शपथ-पत्र या अन्य दस्तावेजों के सत्यापन के लिए कोर्ट फीस को 6 रुपए से बढ़ाकर 20 रुपए करने का निर्णय लिया गया।

हमीरपुर में जिला युवा महोत्सव में लें भाग, 5 हजार से 500 रुपए तक मिलेगा इनाम 

अटल टनल योजना क्षेत्र गठित करने तथा अटल टनल योजना क्षेत्र के वर्तमान भूमि उपयोग को बंद करने का निर्णय लिया। अटल टनल योजना क्षेत्र में ज़िला लाहौल-स्पीति के राजस्व गांव भी शामिल हैं। बैठक के दौरान पान मसाला, पान चटनी तथा तम्बाकू या तम्बाकू पदार्थों वाले सभी तम्बाकू उत्पादों पर सर्टन गुड्स कैरेड वाई रोडज़ (सीजीसीआर) टैक्स को 3 रुपए से बढ़ाकर 4.50 रुपए प्रति क्विंटल करने का निर्णय लिया गया।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

क्लास वन, टू, थ्री के पदों पर होगी भर्ती, HPPSC के OTR Link पर बनाएं प्रोफाइल

आयोग के माध्यम से शीघ्र ही विज्ञापित किए रहे पद
शिमला। हिमाचल लोक सेवा आयोग (HPPSC) के माध्यम से जल्द ही 2 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। इसको लेकर तमाम औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। कैबिनेट ने भी क्लास थ्री भर्तियां आयोग (HPPSC) से करवाने को मंजूरी दे दी है। मंजूरी मिलने के बाद आयोग ने भी कदमताल शुरू कर दी है। आयोग ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए ‘वन टाइम रजिस्ट्रेशन सिस्टम के तहत प्रोफाइल पंजीकृत न करने वाले अभ्यर्थियों को प्रोफाइल बनाने की सलाह दी है।
बजट सत्र: नियमित होने से बचे PTA शिक्षकों को लेकर आया जवाब-पढ़ें खबर
हिमाचल लोक सेवा आयोग (HPPSC) के माध्यम से शीघ्र ही विज्ञापित किए रहे क्लास वन, द्वितीय और तृतीय के पदों के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी अपना प्रोफाइल पंजीकृत करवाएं। जिन अभ्यर्थियों ने पहले प्रोफाइल नहीं बनाया है, उन्हें ही बनाना होगा।
बता दें कि इच्छुक उम्मीदवारों के लाभ के लिए हिमाचल लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने ओटीआर ‘वन टाइम रजिस्ट्रेशन सिस्टम’ लॉन्च किया है। इस एप्लिकेशन का मुख्य उद्देश्य इच्छुक उम्मीदवारों को आयोग के पोर्टल पर एक बार अपनी प्रोफाइल बनाकर खुद को पंजीकृत करने की अनुमति देना और समय-समय पर अपनी प्रोफाइल को अपडेट करना है, जिससे वे विज्ञापन जारी होते ही विज्ञापित पदों के खिलाफ आवेदन कर सकें। एक बार ओटीआर में पंजीकृत होने के बाद, उम्मीदवार कुछ क्लिक के साथ विज्ञापित पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिससे न केवल उनका बहुमूल्य समय बचता है, बल्कि अंतिम क्षणों में पोर्टल पर ट्रैफिक की भीड़ से भी बचा जा सकता है।
किसी भी प्रकार की पूछताछ के लिए, उम्मीदवार आयोग के 0177- 2624313/2629739 और टोल फ्री नंबर 1800 180 8004 पर किसी भी कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे के बीच संपर्क कर सकते हैं। उम्मीदवारों की सहायता के लिए : https://hppsconline.hp.gov.in/HPPSC/WebInfo/ApplicantHelpVideo पर एक वीडियो ट्यूटोरियल भी यहां उपलब्ध है।

 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Politics TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

सीएम सुक्खू का ऐलान : हिमाचल में 10 दिन में 2 हजार पदों पर शुरू होगी भर्ती

सरकार के 100 दिन पूरे होने पर प्रेस वार्ता आयोजित

शिमला। हिमाचल में अगले 10 दिन में दो हजार नए पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। हिमाचल लोक सेवा आयोग भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा। पेपर भरने के लिए अभ्यर्थियों से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। यह जानकारी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सरकार के 100 दिन पूरे होने पर आयोजित पत्रकार वार्ता में दी।

बजट सत्र : समय पर सदन में नहीं पहुंचा सत्तापक्ष, विपक्ष का वॉकआउट

उन्होंने कहा कि 10 दिन में नई भर्तियों को लेकर विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग में जो पेपर लीक नहीं हुए हैं या लिमिटेड रूप से लीक हुए हैं, उन परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित करने पर भी विचार किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि पहली कैबिनेट मीटिंग में ओपीएस (OPS) को सरकार ने बहाल किया है, जिससे 1 लाख 36 हजार कर्मचारियों को फायदा होगा। प्रदेश में टेंडर प्रक्रिया में तेजी लाई गई है। अब टेंडर प्रक्रिया को 90 दिन से घटाकर 20 दिन कर दिया गया है। इसके अलावा भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने का काम किया जा रहा है।

बजट सत्र: हिमाचल में योग्य कुशल बेरोजगारों की संख्या 2,43,037-पढ़ें खबर

इसके अलावा सरकार ने मुख्यमंत्री गरीब कल्याण कोष योजना के तहत 200 करोड़ का प्रावधान किया है, जिससे गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए सरकार सहायता देगी। छोटे व्यापारियों को 9 के जगह साढ़े चार फीसदी पर लोन दिया जाएगा।

किसानों को 2 फीसदी ब्याज के साथ लोन दिया जाएगा। हिमाचल प्रदेश को 2026 ग्रीन राज्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। कमर्शियल इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर सरकार 50 फीसदी सब्सिडी देगी और सोलर प्रोजेक्ट लगाने के लिए सब्सिडी दी जाएगी। महिलाओं को हर महीने 1,500 देने की शुरूआत हो चुकी है।

यह गारंटी पांच चरणों में चार साल के अंदर पूरी की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ग्रीन स्टेट की ओर आगे बढ़ रही है। नशा मुक्त हिमाचल बनाने के लिए भी तेजी से काम हो रहा है। सरकार इसमें मिशन में काम करेगी और इसी विधानसभा सत्र में नशा मुक्त बनाने के लिए सख्त कानून भी लाया जाएगा।

डीसी चंबा की गाड़ी को कार ने मारी टक्कर, नशे में धुत्त थे युवक

हिमाचल : नशे में धुत्त बेटे ने ले ली पिता की जान, दादी पर भी किया हमला

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें