Categories
Top News Himachal Latest Shimla State News

शिमला : ऐतिहासिक रिज पर मनाया जाएगा राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल होंगे मुख्यातिथि

शिमला। हिमाचल दिवस का राज्य स्तरीय समारोह 15 अप्रैल, 2024 को शिमला के ऐतिहासिक रिज पर हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इसमें मुख्यातिथि राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल होंगे।

यह जानकारी उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने आज यहां समारोह की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करने हुए दी।

मौसम अलर्ट : अगले तीन दिन हिमाचल के इन क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी का अनुमान

 

 

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में आकर्षक परेड का आयोजन किया जाएगा, जिसमें शिमला पुलिस, यातायात पुलिस, होमगार्ड, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड, एसडीआरएफ, भारतीय पुलिस रिज़र्व वाहिनी आदि शामिल रहेंगे, जिनका पूर्वाभ्यास 10 अप्रैल, 2024 से आरंभ होगा।

इसी प्रकार, समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें हमीरपुर, सिरमौर, मण्डी और कांगड़ा जिला के उत्कृष्ट सांस्कृतिक दल अपनी प्रस्तुति देंगे।

हिमाचल : एक जून को राजपत्रित अवकाश घोषित, 19 अप्रैल, 20 और 25 मई को इन्हें छुट्टी

 

बैठक में बताया गया कि समारोह मों हिमाचल प्रदेश पुलिस और हिमाचल होमगार्ड बैंड आकर्षण का केन्द्र रहेंगे।

उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी निमंत्रण पत्र समय रहते भिजवा दिए जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों के लिए बेहतर प्रबंध करने के निर्देश दिए। अनुपम कश्यप ने समारोह स्थल पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने तथा बेहतर सजावट सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

शिमला : पत्नी ने दर्ज करवाया किडनैपिंग का केस, पति ने घर जाने से किया मना 

 

उपायुक्त ने सभी विभागों को समन्वय के साथ कार्य करते हुए सभी तैयारियां तय समय सीमा तक पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। बैठक का संचालन सहायक आयुक्त गोपाल चंद शर्मा ने किया।

बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) अजीत भारद्वाज, उपमंडलाधिकारी (शिमला ग्रामीण) कविता ठाकुर, उपमंडलाधिकारी (शिमला शहरी) भानु गुप्ता, जिला भाषा अधिकारी अनिल हारटा सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

हिमाचल हाईकोर्ट ने लोकतंत्र प्रहरी सम्मान राशि बंद करने के फैसले पर लगाई रोक
कांगड़ा : आचार संहिता के बीच सरकारी स्कूल में शराब की खेप बरामद

महिलाएं घर बैठे कमाएं पैसा : मुफ्त सिलाई मशीन योजना का ऐसे उठाएं लाभ

भारतीय चुनाव आयोग ने बताया सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस खबर का सच
पुराना स्मार्टफोन बेचते वक्त ध्यान रखें ये पांच बातें, फ्रॉड का शिकार होने से बचें

चंबा मेडिकल कॉलेज में नवजात शिशु की अदला-बदली की शिकायत पर कमेटी गठित, चुराह निवासी ने जड़ा आरोप

शिमला : व्यक्ति ने मंदिर में लगाई आग, लोगों ने पीट-पीट कर ले ली जान
ज्वालामुखी : मझीण में पति की मौत के बाद महिला से मारपीट- स्टोर रूम में रखा कैद

अब WhatsApp चैट को कर सकेंगे लॉक, जल्द आ रहा है ये नया फीचर

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें हमारे फेसबुक पेज से यहां करें क्लिक- https://www.facebook.com/ewn24
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

शिमला : रिज पर ठुमके लगाना पड़ा भारी, पर्यटकों को उठाकर थाने ले गई पुलिस

खूब फटकार लगाने के बाद समझाए कानून

शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला में ऐतिहासिक रिज पर गाने बजाकर पर ठुमके लगाना पर्यटकों को महंगा पड़ गया। धारा 144 तोड़ने पर शिमला पुलिस ने इन पर्यटकों को खूब फटकार तो लगाई ही साथ ही इनको कंट्रोल रूम ले जाकर यहां का कानून भी समझाया। हालांकि कुछ ही देर बाद पुलिस ने इनको चेतावनी देकर छोड़ भी दिया।

हिमाचल में आज और कल मौसम रहेगा खराब, बारिश-बर्फबारी के आसार

 

दरअसल, हुआ यूं कि शुक्रवार को रिज पर बिना अनुमति के कई सारे लोग फुल वॉल्यूम में म्यूजिक लगाकर डांस कर रहे थे। इसमें पंजाब, दिल्ली और हरियाणा के सैलानी शामिल थे। लगभग 20 मिनट तक यह ये डांस पार्टी चलती रही और लोग इसमें जुड़ते गए। इस बात का पता जब पुलिस को चला तो टीम तुरंत रिज पर पहुंची और लोगों को पूछा कि ये किसकी अनुमति से यहां गाना बजाकर नाच रहे हैं।

 

एसपी कांगड़ा ने समझाया साइबर ठगी से बचने का तरीका, सेफ रहना है तो पढ़ें खबर 

 

शिमला पुलिस ने बताया कि इस जगह बिना परमिशन के गाना बजाना बैन है। इसके बाद कुछ पर्यटक म्यूजिक बंद होने पर पुलिस के साथ बहसबाजी करने लगे। मामला बढ़ता देख पुलिस 4 पर्यटकों को कंट्रोल रूम लेकर गई और शहर की कानून व्यवस्था के बारे में बताया।

 

 

पुलिस ने सैलानियों से कहा कि आप शिमला सिटी घूमने आए हैं किसी जंगल में नहीं, जो अपनी मर्जी से कहीं भी नाच-गाना करें। सार्वजनिक जगह पर इस तरह म्यूजिक चलाने पर मनाही है, इस नियम का पालन सभी को करना होगा।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest Shimla State News

शिमला में धूमधाम से मनाया राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह, राज्यपाल ने फहराया तिरंगा

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने की बधाई

शिमला। हिमाचल में गणतंत्र दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम शिमला के ऐतिहासिक रिज पर मनाया गया। 11 बजे राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने रिज पर पहुंचकर झंडा फहराया और उनके साथ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद रहें। राज्यस्तरीय परेड में 25 टुकड़ियां शामिल हुई  जिनमें जम्मू कश्मीर राइफल, उत्तराखंड पुलिस, सेना के जवान, सेवानिवृत्त जवान, हिमाचल पुलिस, स्थानीय पुलिस, महिला पुलिस, पोस्ट ऑफिस जवान, NSS, NCC, स्काउट एंड गाइड के छात्र शामिल हुए।

मुख्यमंत्री सुक्खू ने सुरेश भारद्वाज का कुशलक्षेम जाना

राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में हिम ऊर्जा, बागवानी विभाग, कृषि, पर्यटन विभाग, पुलिस विभाग, पशुपालन विभाग, उद्योग विभाग, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, शिक्षा विभाग, नगर निगम शिमला, परिवहन विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, वन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकियां मुख्य आकर्षण रही। इसके अलावा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी हुई जिसमें जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड के कलाकारों ने भी प्रस्तुतियां दी।

हिमाचल में युवाओं को 5 साल में 1 या 5 लाख नौकरी, आखिर क्या है मामला-जानें

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने देशवासियों व प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और कहा कि संविधान को 74 वर्ष पूरे हुए हैं। पूरा राष्ट्र बड़ी खुशी हर्षोल्लास से गणतंत्र दिवस मना रहा है। वहीं, गणतंत्र दिवस पर पुलिस पदक व पद्मश्री हासिल करने वालों को मुख्यमंत्री ने बधाई दी। पर्यटन विभाग की झांकी को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया। कार्यक्रम में सीपीएस मोहन लाल ब्राक्टा, प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान, विधायक हरीश जनारथा, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, डीजीपी संजय कुंडू सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

कृषि मंत्री ने पुलिस मैदान धर्मशाला में फहराया राष्ट्रीय ध्वज

कांगड़ा जिला में पुलिस मैदान धर्मशाला में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान उन्होंने पुलिस व होमगार्ड की महिला तथा पुरुष टुकडि़यों और एनसीसी के कैडेट्स द्वारा निकाले गए आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली।

हमीरपुर में संजय अवस्थी ने फहराया तिरंगा, परेड की सलामी ली

74वां गणतंत्र दिवस हमीरपुर में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय समारोह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) हमीरपुर के मैदान में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य और सूचना एवं जनसंपर्क) संजय अवस्थी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और भव्य परेड की सलामी ली। इस परेड में पुलिस, होमगाड्र्स, एनसीसी और स्काउट्स एंड गाइड्स की टुकडिय़ों ने शानदार मार्चपास्ट किया।

मंडी जिला न्यायालय परिसर में मनाया गया गणतंत्र दिवस

देश के 74 वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन न्यायलय परिसर मंडी में भी किया गया । इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, मंडी राकेश कैंथला ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली। इस अवसर पर जिला मंडी उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष पुरेन्द्र वैद्य, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंडी के सचिव सूर्य प्रकाश, सीजेएम शीतला शर्मा, जेएम आभा चैहान, जिला बार ऐसोसियेशन मंडी के अध्यक्ष नीरज कपूर, जिला बार ऐसोसियेशन मंडी के सचिव रूपेश शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे ।

Categories
Top News Himachal Latest Shimla State News

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 105वीं जयंती : हिमाचल कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में भी कार्यक्रम आयोजित

शिमला। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की आज 105वीं जयंती है। देश आज उन्हें याद कर रहा है। हिमाचल में कांग्रेस ने इंदिरा गांधी की जयंती पर शिमला के ऐतिहासिक रिज पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और देश के प्रति उनके योगदान को याद किया।

PNB सहित इन बैंकों में जॉब, जल्द करें आवेदन-हिमाचल में यहां होगी परीक्षा

कांग्रेस नेता देवेंद्र बुशहरी ने कहा कि देश की पहली महिला प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी की जयंती पर कांग्रेस उनके योगदान को याद कर रही हैं। प्रधानमंत्री के रूप में उनके योगदान को देश भूल नहीं सकता। उन्हें आयरन लेडी के रूप में जाना जाता है। हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य के दर्जा देने की घोषणा उन्होंने ऐतिहासिक रिज मैदान से की थी। हिमाचल उनके योगदान को भूल नहीं सकता है।

वायु सेना की अग्निवीर भर्ती के लिए करें ऑनलाइन पंजीकरण, यह लास्ट डेट

कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में भी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर उनके बलिदान को याद किया।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें