Categories
ACCIDENT Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

गगल हिट एंड रन केस-घायल ने तोड़ा दम, परिजनों का हंगामा, गाड़ी की हुई पहचान

21 जनवरी रात 10 बजे का है मामला

गगल। हिमाचल के कांगड़ा जिला में गगल पुलिस थाना के तहत गगल चौक पर हुए हिट एंड रन मामले में घायल व्यक्ति ने मेडिकल कॉलेज टांडा में दम तोड़ दिया। युवक की मौत से गुस्साए परिजनों ने गुरुवार सुबह मंडी-पठानकोट एनएच जाम कर खूब हंगामा किया। युवकों के परिजनों और अन्य लोगों में रोष था कि घटना के चार दिन बाद भी आरोपी चालक को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। काफी देर हंगामा होने के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और लोगों से बात की। एएसपी हितेश लखनपाल भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया।

हिमाचल में कल और परसों मौसम साफ रहने का अनुमान, 28 से फिर बिगड़ेगा

 

बता दें कि 21 जनवरी को गगल पंचायत निवासी सतपाल (45) कोई काम निपटाकर लौट रहा था। गगल चौक पर पालमपुर की तरफ जा रही एक पिकअप ने रात 10 बजे व्यक्ति को टक्कर मार दी। पिकअप चालक टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। हादसे में सतपाल घायल हो गया। उसे घायल अवस्था में डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा ले जाया गया, जहां 25 जनवरी को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

हिमाचल में युवाओं को 5 साल में 1 या 5 लाख नौकरी, आखिर क्या है मामला-जानें

 

गगल पंचायत की प्रधान रेणु पठानिया और उप प्रधान भवनेश चड्ढा ने प्रशासन से मांग की है कि दिहाड़ी लगाकर परिवार का भरण-पोषण करने वाले सतपाल को आर्थिक सहायता दी की जाए। सतपाल की तीन बेटियां है।

हिमाचल पुलिस के 5 अधिकारियों को सम्मान, एक राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित

 

मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी हितेश लखनपाल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई है, जिसमें गाड़ी की पहचान कर ली गई है, जोकि पिकअप है, लेकिन सीसीटीवी में नंबर नहीं आया है, जिसके लिए फॉरेंसिक की मदद ली जा रही है। जल्द ही चालक पुलिस की गिरफ्त में होगा।

दिल्ली में बजा कांगड़ा जिला का डंका : डीसी डॉ. निपुण जिंदल को राष्ट्रीय पुरस्कार

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *