Categories
Top News KHAS KHABAR State News

‘पहाड़ का पानी, पहाड़ की जवानी पहाड़ के नहीं आती काम’ बदलनी होगी धारणा

उत्तराखंड रोजगार मेले को संबोधित करते पीएम मोदी ने कही ये बात

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम नहीं आती है’ यह धारणा बदलनी होगी। इसलिए केंद्र सरकार का निरंतर प्रयास है कि युवा गांव की तरफ लौटें। इसके लिए पहाड़ में रोजगार और स्वरोजगार के अवसर बनाए जा रहे हैं। उत्तराखंड में सड़कें बन रही हैं, रेल लाइनें बिछ रही हैं। दूरदराज क्षेत्रों में आना जाना आसान हो गया है। इससे रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं। यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड रोजगार मेले को संबोधित करते हुए कही।

कांगड़ा : रेहन के पास आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त, महिला की गई जान

उन्होंने कहा कि रोजगार मेलों के जरिए लाखों युवाओं को नियुक्त पत्र दिए हैं। मुद्रा योजना से टूरिज्म और स्वरोजगार को बल देने में कारगर सिद्ध हो रही है। दुकान, ढाबे, गेस्ट हाउस व होम स्टे जैसा व्यवसाय करने वाले युवाओं को 10 लाख तक का लोन बिना गारंटी दिया जा रहा है। अब तक पूरे देश में 38 करोड़ मुद्रा योजना के तहत लोन दिए जा चुके हैं। देश में 8 करोड़ युवा पहली बार उद्यमी बने हैं। इसमें महिलाओं, एससी/एसटी का हिस्सा ज्यादा है। उत्तराखंड के भी हजारों युवाओं को लाभ मिला है।

मंडी: आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित, ये है लास्ट डेट

उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट सेक्टर में भी डिमांड बढ़ी है। इंटरनेट और डिजिटल सेवा देने वाले क्षेत्रों में हजारों युवा काम कर रहे हैं। टूरिज्म सेक्टर का विस्तार हो रहा है। उत्तराखंड के युवाओं को घर के नजदीक रोजगार मिल रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में नियुक्ति पत्र हासिल करने वाले युवाओं को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आज से आपकी नई शुरूआत का अवसर है। इससे आपका जीवन और आपके परिवार का जीवन बदलने वाला है। लेकिन, जिस सेवा में आप आज प्रवेश कर रहे हैं वो आपका जीवन बदलने का नहीं बल्कि व्यापक बदलाव का माध्यम है। अपने सेवा भाव राज्य और राष्ट्र में विकास और विश्वास के प्रयासों में भरपूर योगदान देना है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News KHAS KHABAR National News

सत्ता का रास्ता साफ- नेपाल के PM होंगे प्रचंड, नियुक्ति के आदेश जारी

नेपाल में सत्ता का रास्ता साफ हो गया है। पुष्प कमल दाहाल प्रचंड नेपाल के अगले प्रधानमंत्री होंगे। राष्ट्रपति बिद्यादेवी भंडारी ने इस बारे आदेश जारी कर दिए हैं। इससे पहले पुष्प कमल दाहाल प्रचंड ने सरकार बनाने का दावा पेश करते हुए 165 सांसदों के समर्थन वाला पत्र राष्ट्रपति को सौंप था। इसके बाद राष्ट्रपति ने नियुक्ति आदेश जारी कर दिए।

जयराम की बड़ी बात : अगर मिशन लोटस हुआ तो भाजपा नहीं जिम्मेदार

 

बता दें कि आज दिन भर नेपाल के सियासी गलियारों में हलचल तेज रही। दोपहर तक शेर बहादुर देउबा पीएम की दौड़ में आगे थे। बैठक से CPN-Maoist सेंटर के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल प्रचंड नाराज होकर चले गए। साथ ही गठबंधन से अलग होने का ऐलान कर दिया।

सीएम सुक्खू बोले, बिना बजट और एक चपरासी के सहारे खोल दिए संस्थान

 

इसके बाद प्रचंड ने केपी शर्मा ओली के नेतृत्व वाले CPN-UML के समर्थन से नेपाल के अगले प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयारियां शुरू कर दीं। प्रचंड ने नेपाल की राष्ट्रपति बिद्यादेवी भंडारी को सांसदों के समर्थन वाला पत्र भी सौंप दिया। इस पत्र में बहुमत के लिए प्रचंड के समर्थन में 165 सांसदों के हस्ताक्षर थे।

शिमला में क्रिसमस की धूम, पर्यटकों का उमड़ा हुजूम-दिखे मायूस

इंडियन ऑयल में 1,700 से अधिक पदों पर भर्ती-हिमाचल के लिए इतने पद

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

 

Categories
Top News Himachal Latest Shimla State News

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 105वीं जयंती : हिमाचल कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में भी कार्यक्रम आयोजित

शिमला। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की आज 105वीं जयंती है। देश आज उन्हें याद कर रहा है। हिमाचल में कांग्रेस ने इंदिरा गांधी की जयंती पर शिमला के ऐतिहासिक रिज पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और देश के प्रति उनके योगदान को याद किया।

PNB सहित इन बैंकों में जॉब, जल्द करें आवेदन-हिमाचल में यहां होगी परीक्षा

कांग्रेस नेता देवेंद्र बुशहरी ने कहा कि देश की पहली महिला प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी की जयंती पर कांग्रेस उनके योगदान को याद कर रही हैं। प्रधानमंत्री के रूप में उनके योगदान को देश भूल नहीं सकता। उन्हें आयरन लेडी के रूप में जाना जाता है। हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य के दर्जा देने की घोषणा उन्होंने ऐतिहासिक रिज मैदान से की थी। हिमाचल उनके योगदान को भूल नहीं सकता है।

वायु सेना की अग्निवीर भर्ती के लिए करें ऑनलाइन पंजीकरण, यह लास्ट डेट

कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में भी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर उनके बलिदान को याद किया।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें