Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

नए साल के जश्न को शिमला तैयार, 5 सेक्टर में बांटा शहर, 87 जगह पर लगाए सीसीटीवी कैमरे

पार्किंग के लिए भी वैकल्पिक इंतजाम किए

शिमला। पहाड़ों की रानी शिमला में इन दिनों हजारों की तादाद में पर्यटक पहुंच रहे हैं। बीते 10 दिन के आंकड़ों की बात करें तो शोघी बैरियर से शिमला के लिए 1 लाख 60 हजार गाड़ियां क्रॉस हुई हैं, जिसमें 60 हजार पर्यटकों की ही गाड़ियां हैं।

क्रिसमस के दिन भी भारी संख्या में पर्यटक शिमला पहुंचे थे, जबकि नए साल के जश्न के लिए इससे भी ज्यादा पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद है। शिमला पुलिस ने ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं।

हिमाचल मौसम अपडेट : 29 दिसंबर से फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, नए साल में बर्फबारी के आसार

एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि शिमला में भारी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। नए साल के जश्न के लिए यह संख्या और अधिक बढ़ने की उम्मीद है, जिसे देखते हुए प्रशासन ने ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं।

शहर समेत जिले को 5 सेक्टर में बांटा गया है और 87 जगह पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, जबकि पार्किंग के लिए भी वैकल्पिक इंतजाम किए गए हैं। पर्यटकों का शिमला में स्वागत है, लेकिन किसी भी तरह के कानून व्यवस्था से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं होगी।

भरमौर में बड़ा हादसा : खाई में गिरी ऑल्टो, तीन की गई जान, एक महिला घायल

एसपी ने पर्यटकों से कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है, ताकि स्थानीय लोगों को भी किसी तरह की समस्या न हों। वहीं, ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए भी वन मिनट ट्रैफिक प्लान के तहत वाहनों को शहर के भीतर समन्वय से छोड़ा जा रहा है।

हिमाचल हाईकोर्ट का बड़ा फैसला : डीजीपी कुंडू और एसपी कांगड़ा को पदों से हटाने के आदेश

शिमला : बाइक सवार को बचाने के चक्कर में खाई में गिरी बस, 15 यात्री थे सवार

 

शिमला में भाजयुमो ने लगाया ‘नमो टी स्टॉल’ : चाय के साथ दे रहे केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी

देहरा : नेहरन पुखर में निजी बस और बांस से भरे ट्रक में जोरदार टक्कर

शिमला : बाइक सवार को बचाने के चक्कर में खाई में गिरी बस, 15 यात्री थे सवार

धर्मशाला डाक मंडल के तहत बीमा एजेंट बनने का अवसर, करें आवेदन

Job Alert : चंबा और घुमारवीं में इन 400 पदों के लिए होंगे साक्षात्कार, 10वीं पास को मौका

क्रिसमस मनाने शिमला जा रहे पर्यटकों की गाड़ी खाई में गिरी, 9 लोग थे सवार

हमीरपुर : बद्दी की कंपनी भरेगी एसोसिएट्स और ट्रेनी के पद, नादौन में इंटरव्यू
HPPSC : SET 2023 के लिए अप्लाई करने वालों को लेकर बड़ी अपडेट

कांगड़ा जिला में 10वीं, ITI पास से लेकर ग्रेजुएट के लिए नौकरी का मौका, होंगे साक्षात्कार
किन्नौर : सिक्योरिटी गार्ड के लिए 100 पदों पर भर्ती, 19 हजार तक मिलेगी सैलरी

कुल्लू-मनाली एनएच पर पर्यटकों की हुल्लड़बाजी : पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

शिमला पुलिस ने सेब सीजन को लेकर कसी कमर : एप्पल ऑन व्हील्स प्लान लागू

शिमला। सेब सीजन को लेकर शिमला पुलिस ने “एप्पल ऑन व्हील्स” प्लान लागू किया है। अब शहर के अंदर कोई भी बड़ी गाड़ी नहीं आएगी। शिमला शहर में सिर्फ कारोबारियों के सामान को लेकर सुबह और शाम के समय पहले की तरह तय टाइमिंग के अनुसार बड़े ट्रकों की आवाजाही होगी।

वहीं, फसल की सुरक्षा के लिए बाहरी राज्यों से आने वाले ट्रकों में जीपीएस सिस्टम लगेंगे, ताकि यहां से बाहर जाने वाले ट्रकों को आसानी से ट्रेस किया जा सके। शिमला जिला को 5 सेक्टर बांटा गया और विस्तृत योजना बनाई गई।

हिमाचल : 8 HAS अधिकारियों का तबादला व तैनाती, किसको कहां भेजा पढ़ें

 

ट्रैफिक व्यवस्था और सड़क सुरक्षा को लेकर व्यवस्था की गई है। सीजन के दौरान धोखाधड़ी, सुरक्षा व ट्रकों में सेब सुरक्षा को लेकर पूर्व में दर्जनों मामलों के अपराधियों की सूची बनाकर एपीएमसी (APMC) और थानों, ट्रक ऑपरेटरों व मंडियों को सचेत किया है।

सेब सीजन सुचारू रूप से चले इसके लिए करीब 200 अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है। शिमला जिला को पांच सेक्टर में बांटा गया है। पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव गांधी ने बताया कि वर्ष 2022 में कुल 130 दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 70 लोगों की मौत हुई थी।

शिमला : NH-5 पर ज्योरी के पास लैंडस्लाइड : कहां-कहां रोड बंद, देखें

इस बार सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे, जिसमें नशे में वाहन चलाने वालों, ओवरस्पीड, ओवरलोडिंग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई होगी। सड़क को खोलने के लिए जेसीबी, क्रेन और हाइड्रोलिक जैसी मशीनें काम पर लगाई जाएंगी।

सीजन के दौरान धोखाधड़ी, जालसाजी और ट्रकों के गुम होने जैसी घटनाओं से बचाव के लिए तैयारियां की गई हैं और पिछले वर्ष में ऐसे मामलों में संलिप्त पाए गए लोगों की सूची बनाकर एपीएमसी, सेब मंडियों, ट्रक ऑपरेटरों और थानों में भेजी गई है।

हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने EMRSST-2023 किया स्थगित-यह रहा कारण 

 

 

किन्नौर : NH-5 झाखड़ी के पास अवरुद्ध, नाथपा में पहाड़ी से गिरी चट्टानें

 

कांगड़ा : बनखंडी में जल्द शुरू होगा चिड़ियाघर का कार्य, CZA से मिली मंजूरी

 

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

शिमला : रिज पर ठुमके लगाना पड़ा भारी, पर्यटकों को उठाकर थाने ले गई पुलिस

खूब फटकार लगाने के बाद समझाए कानून

शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला में ऐतिहासिक रिज पर गाने बजाकर पर ठुमके लगाना पर्यटकों को महंगा पड़ गया। धारा 144 तोड़ने पर शिमला पुलिस ने इन पर्यटकों को खूब फटकार तो लगाई ही साथ ही इनको कंट्रोल रूम ले जाकर यहां का कानून भी समझाया। हालांकि कुछ ही देर बाद पुलिस ने इनको चेतावनी देकर छोड़ भी दिया।

हिमाचल में आज और कल मौसम रहेगा खराब, बारिश-बर्फबारी के आसार

 

दरअसल, हुआ यूं कि शुक्रवार को रिज पर बिना अनुमति के कई सारे लोग फुल वॉल्यूम में म्यूजिक लगाकर डांस कर रहे थे। इसमें पंजाब, दिल्ली और हरियाणा के सैलानी शामिल थे। लगभग 20 मिनट तक यह ये डांस पार्टी चलती रही और लोग इसमें जुड़ते गए। इस बात का पता जब पुलिस को चला तो टीम तुरंत रिज पर पहुंची और लोगों को पूछा कि ये किसकी अनुमति से यहां गाना बजाकर नाच रहे हैं।

 

एसपी कांगड़ा ने समझाया साइबर ठगी से बचने का तरीका, सेफ रहना है तो पढ़ें खबर 

 

शिमला पुलिस ने बताया कि इस जगह बिना परमिशन के गाना बजाना बैन है। इसके बाद कुछ पर्यटक म्यूजिक बंद होने पर पुलिस के साथ बहसबाजी करने लगे। मामला बढ़ता देख पुलिस 4 पर्यटकों को कंट्रोल रूम लेकर गई और शहर की कानून व्यवस्था के बारे में बताया।

 

 

पुलिस ने सैलानियों से कहा कि आप शिमला सिटी घूमने आए हैं किसी जंगल में नहीं, जो अपनी मर्जी से कहीं भी नाच-गाना करें। सार्वजनिक जगह पर इस तरह म्यूजिक चलाने पर मनाही है, इस नियम का पालन सभी को करना होगा।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

हिमाचल: गाड़ी बैटरी चोर गिरोह का पर्दाफाश, 5 धरे-तीन हरियाणा निवासी

आरोपियों से 28 बैटरी बरामद, शिमला से की थीं चोरी

शिमला। हिमाचल की शिमला पुलिस ने गाड़ी की बैटरी चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में तीन हरियाणा निवासी हैं। आरोपियों के पास से 28 बैटरी बरामद की हैं। साथ ही बैटरी ले जाने के लिए प्रयोग वाहन भी बरामद कर लिया गया है।

मंडी : सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के भरे जाएंगे 100 पद, कब होंगे इंटरव्यू-पढ़ें खबर

बता दें कि पुलिस थाना सदर के तहत पड़ते क्षेत्र के व्यक्ति ने बैटरी चोरी होने की शिकायत की थी। साथ ही सात, आठ और बैटरियां चोरी होने की बात सामने आई। सदर थाना शिमला में मामला दर्ज किया गया। सदर थाना प्रभारी और पुलिस चौकी लक्कड़ बाजार प्रभारी के नेतृत्व में मामले की जांच को टीम का गठन किया।

टीम ने समय न गंवाते हुए मामले की जांच शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज आदि के आधार पर पुलिस चार आरोपियों तक पहुंची। इसमें दो शिमला के मशोबरा और ढली निवासी हैं और दो हरियाणा निवासी। हरियाणा निवासी दोनों आरोपी शिमला क्षेत्र में रहते हैं।

सीमेंट कंपनी विवाद: सीएम सुक्खू के अधिकारियों को निर्देश, दो दिन में करें वार्ता

पुलिस टीम ने आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे बैटरी चोरी कर हरियाणा में बेचते थे। पुलिस चौकी प्रभारी लक्कड़ बाजार भागीरथ के नेतृत्व में टीम हरियाणा भेजी। टीम ने पंचकूला के पास बिटना से बैटरियां खरीदने वाले हरी लाल को दबोचा।

पुलिस ने आरोपियों से 28 बैटरी बरामद की हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पता लगाया जा रहा है कि आरोपियों ने और कहां चोरी की घटना को अंजाम दिया है। शिमला पुलिस के एएसपी सुनील नेगी ने मामले की पुष्टि की है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
TRENDING NEWS Weather Top News Himachal Latest Shimla State News

हिमाचल में बर्फ ने बढ़ाई आफत : चार एनएच और कई सड़कें बंद

बारिश-बर्फबारी का दौर अभी भी जारी

शिमला। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर बारिश-बर्फबारी का दौर जारी है। पहाड़ों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। कुल्लू, शिमला, लाहौल-स्पीति, कांगड़ा, मंडी और किन्नौर की ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात हुआ है। कुछ-कुछ जगह पर बर्फबारी अभी भी जारी है। इससे लाहौल स्पीति, किन्नौर सहित अपर शिमला का जिला मुख्यालय और राजधानी से संपर्क कट गया है। जनजातीय जिला किन्नौर में भी भारी हिमपात हुआ है।

हिमाचल : शिमला में फिर चोरी हुई HRTC की बस, सोलन में मिली 

किन्नौर के छितकुल में अढ़ाई फीट ताजा बर्फबारी, कल्पा, पूह व सांगला में डेढ़-डेढ़ फीट, कुल्लू के रोहतांग टॉप और अटल टनल में 30 इंच, लाहौल-स्पीति के केलोंग व दारचा में 7-7 इंच, मंडी के शिकारीदेवी में एक फीट, शिमला के कुफरी में 6 इंच, नारकंडा व खड़ापत्थर में एक फीट तथा कांगड़ा के बड़ाभंगाल में भी 6 इंच ताजा हिमपात हुआ।

प्रदेश में आज भी मौसम खराब बना हुआ है। मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। इससे आज भी बारिश और बर्फबारी हो सकती है और अगले 3 दिन भी मैदानी इलाकों को छोड़कर कुछेक स्थानों पर बारिश-बर्फबारी हो सकती है। बर्फबारी को देखते हुए मनाली स्थित हिम और हिमस्खलन अध्ययन संस्थान (सासे) ने कुल्लू और लाहौल में हिमखंड व हिमस्खलन का अलर्ट जारी किया है।

राज्य में बर्फबारी के बाद 4 नेशनल हाईवे सहित करीब 400 सड़कें और 350 बिजली के ट्रांसफार्मर ठप हो गए हैं। सड़कों के अवरुद्ध होने से लोगों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। राजधानी शिमला से किन्नौर को जोड़ने वाला NH-5 कुफरी और नारकंडा में यातायात के लिए बंद हो गया है।

इसी तरह रोहड़ू को जोड़ने हाईवे भी खड़ापत्थर तथा चौपाल को शिमला से जोड़ने वाला हाईवे खिड़की के पास बंद है। शिमला पुलिस ने यात्रा टालने और संभलकर गाड़ी चलाने की सलाह दी है।

वहीं, ताजा हिमपात के बाद बागवानों ने राहत की सांस ली है। सेब की फसल के लिए बर्फबारी संजीवनी का काम करती है। पर्यटन कारोबारियों को भी ताजा बर्फबारी के बाद अच्छे कारोबार की आस बंध गई है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

चरस लेकर शिमला रिज पर घूम रहा था उत्तराखंड का नशा तस्कर, धरा

287.62 ग्राम नशे का सामान बरामद
शिमला। राजधानी शिमला में उत्तराखंड के एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। शिमला पुलिस ने देर रात यह कार्रवाई की है। आरोपी से 287.62 ग्राम चरस बरामद की गई है। बता दें कि पुलिस को देर रात सूचना मिली कि एक व्यक्ति रिज पर संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहा है। पुलिस के जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और व्यक्ति से पूछताछ की।
इस दौरान जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें चरस मिली। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह उत्तरकाशी से शिमला नशे का सामान लेकर आया है।
 शिमला पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना सदर में मामला दर्ज किया है। आरोपी की पहचान विवेक माल्टा निवासी मोहरी जिला उत्तरकाशी (उत्तराखंड) के तौर पर हुई है। पुलिस अब आरोपी से इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह इस नशे के सामान को किसे डिलीवर करने वाला था।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें