Categories
Politics Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

नूरपुर आ रहे जेपी नड्डा, 12 जून को भाजपा कार्यालय का करेंगे उद्घाटन

ऋषि महाजन/नूरपुर। कांगड़ा जिला के लिए 12 जून एक ऐतिहासिक दिन होगा। उस दिन राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का आगमन नूरपूर में होगा। यह बात पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व भाजपा नेता विपिन परमार ने पत्रकारों से बातचीत में कही।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पूरे देश में अपने भाजपा कार्यालय बनाने का कार्य शुरू किया है उसी तर्ज पर हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग स्थानों में भी यह कार्यालय बने हैं। नूरपुर में जो ऑफिस बना है उसका उद्घाटन 12 जून को लगभग 10 बजे करेंगे और यहीं से पालमपुर के ऑफिस का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे।

इलेक्ट्रीशियन का यह फाइनल रिजल्ट घोषित, HPSSC हमीरपुर ने ली थी परीक्षा

 

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व का बहुत बड़ा संगठन है। जेपी नड्डा नूरपुर कांगड़ा में आ रहे हैं तो उनका स्वागत भी बड़ा होना चाहिए। उनके लिए जनसभा रखें इसलिए यहां बैठक की गईं। उन्होंने कहा कि मोदी की सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी ने पूरे देश में जनसंपर्क अभियान चलाए हुए हैं जिसमें नौ साल की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं।

विपिन परमार ने कहा कि देश कह रहा है कि एक बार फिर पुनः 2024 में देश की कमान नरेंद्र मोदी संभाले। जो काम अधूरे रह गए हैं उन्हें पूरा कर सकें। देश को सक्षम बनाने की बात हो या इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने का संकल्प मोदी सरकार ने निभाया है वहीं अगर समाज के आगे विपत्ति खड़ी होती है तो सरकार के मुखिया के रूप में नरेंद्र मोदी ने कोरोना जैसी महामारी से देश को बाहर निकाला है।

जॉब अलर्ट : कांगड़ा जिला में सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर के 350 पदों होगी भर्ती
ये रहेगा जेपी नड्डा का टूअर प्रोग्राम

जेपी नड्डा दौरा 12, 13 और 14 जून को होने जा रहा है। 12 जून को नड्डा जिला कांगड़ा में नूरपुर स्थित नए भाजपा जिला कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। यह कार्यालय अपने आप में एक भव्य कार्यालय होगा। इसे पहले ऊना जिला में जिला कार्यालय भाजपा द्वारा खोल दिया गया है।

उद्घाटन के समय वह जिला कांगड़ा में स्थित पालमपुर के जिला कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। इसी दिन नूरपुर में नड्डा एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। 13 जून को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा बिलासपुर में रहने वाले हैं जहां वह स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

ऊना : सुरक्षा गार्ड, कार ड्राइवर के पदों पर होगी भर्ती, 21 हजार तक मिलेगा वेतन 

 

14 जून को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मंडी लोकसभा क्षेत्र के कुल्लू में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा का आयोजन केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर किया जा रहा है।

इस दिन भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा कार्यकर्ताओं में नए जोश का संचालन करेंगे। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने दौरे के दौरान कई मंदिरों में शीश झुकाएंगे और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।

हिमाचल : डॉक्टर्स की पेन डाउन स्ट्राइक खत्म, मांगों को लेकर सीएम ने दिया आश्वासन

 

नूरपुर पुलिस ने तोड़ी नशा तस्करों की कमर, करोड़ों की संपत्ति अटैच-सख्त होगा अभियान

 

धूप खिलते ही पहाड़ों की रानी शिमला में आई मुसीबत, धंसी सड़क-पड़ी दरारें

 

हिमाचल : एक और पश्चिमी विक्षोभ हो सकता है सक्रिय, कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज- जानें

 

Job Alert : सोलन में 180 पदों को भरने के लिए इस दिन होंगे साक्षात्कार

HRTC बस का जोगिंद्रनगर से गुरुग्राम वाया कांगड़ा-देहरा रूट : जानें टाइमिंग व किराया

 

जॉब अलर्ट : धर्मशाला में 50 पदों पर होगी भर्ती, 25 हजार रुपए मिलेगा वेतन

 

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

नूरपुर में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय का उद्घाटन, 221 पंचायतों को होगा लाभ

हाईकोर्ट की कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सबीना ने किया

ऋषि महाजन/नूरपुर। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट की कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सबीना ने शुक्रवार को नूरपुर में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति विवेक सिंह ठाकुर, मुख्य न्यायाधीश के ओएसडी एवं सीनियर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चिराग भानु, उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल अरविंद मल्होत्रा सहित जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कांगड़ा अजय मैहता विशेष रूप से उपस्थित रहे।

हिमाचल में आज कोरोना के 108 केस, मंडी में 19 साल की युवती की गई जान

लोकार्पण के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सबीना ने कहा कि इस कोर्ट के खुलने से नूरपुर, इंदौरा, फतेहपुर तथा ज्वाली उपमंडल की 221 पंचायतों के लोगों को न्यायिक सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश उच्च न्यायालय लोगों को उनके घर-द्वार के समीप तीव्र एवं किफायती न्याय सुनिश्चित बनाने के लिए समर्पित प्रयास कर रहा है। जनता के लिए न्याय व्यवस्था को और अधिक सुगम और सुलभ बनाने के लिए प्रभावी कदम उठाए गए हैं।

शिमला MC चुनाव: कांग्रेस ने टिकट को मांगे आवेदन, भाजपा को फैसले का इंतजार

उन्होंने कहा कि न्यायालय तथा बार एसोसिएशन का मूल उद्देदय लोगों को न्याय दिलाना है। उन्होंने न्यायिक प्रकिया को अधिक जनमुखी बनाने के लिए बार एसोसिएशन और न्यायाधीशों के मिलकर काम करने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि एक दूसरे के अनुभवों से हर आदमी नया ज्ञान प्राप्त करता है। उन्होंने सभी से गरीब लोगों को शुलभ, सस्ता और शीघ्र न्याय सुनिश्चित बनाने के लिए सामूहिक प्रयास करने की अपील की।

संगड़ाह-हरिपुरधार मार्ग पर खाई में लुढ़का टिप्पर, युवक की गई जान

 

उन्होंने नए कोर्ट खुलने के लिए बधाई देते हुए सभी सम्बंधित न्यायिक अधिकारियों और बार एसोसिएशन से इसे लेकर अपनी जिम्मेदारी समझने और गुणात्मक काम करने को कहा। प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति विवेक सिंह ठाकुर ने क्षेत्र के लोगों को अतिरिक्त ज़िला एवं सत्र कोर्ट खुलने पर बधाई दी।

उन्होंने कहा कि न्याय व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के साथ शांति स्थापित करना न्यायालय का मूल उद्देश्य है। उन्होंने न्यायिक अधिकारियों और वकीलों से लोगों को तीव्र गति से न्याय प्रदान करने के लिए मिलकर काम करने का आग्रह किया। उन्होंने विश्वास जताया कि यह न्यायालय न्यायिक व्यवस्था को मजबूत बनाने में मील का पत्थर साबित होगा।

हिमाचल घूमने आई महिला पर्यटक को वॉल्वो बस ने मारी टक्कर, गई जान

 

उन्होंने देश के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस मेहर चंद महाजन जो नूरपुर से संबंध रखते थे का उल्लेख करते हुए सभी अधिवक्ताओं से उनके द्वारा न्यायिक प्रक्रिया में स्थापित किये गए जीवन के उच्च आदर्शों की परम्पराओं का अनुसरण करते हुए नए आयाम स्थापित करने की उम्मीद जताई। जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय मैहता ने इस अवसर पर कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश और अन्य गणमान्यों का स्वागत किया।

हिमाचल : भांग की खेती लीगल करने के मामले में बनाई कमेटी, एक माह में देगी रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि अभी तक क्षेत्र के लोगों को न्याय प्राप्त करने के लिए ज़िला मुख्यालय धर्मशाला तक का सफर तय करना पड़ता था जिससे लोगों को कई तरह की दिक्कतें होती थीं। इस कोर्ट के खुलने से ऐसे सभी लोगों को सहुलियत होगी।

नूरपुर बार एसोसिएशन की ओर से अधिवक्ता अम्बिका गुलेरिया व रजनी मल्होत्रा ने मुख्यतिथि को शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। बार एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य व अध्यक्ष अधिवक्ता नरेश शर्मा ने जस्टिस विवेक सिंह ठाकुर का स्वागत किया तथा धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इसके पश्चात, कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश सबीना तथा अन्य अतिथियों ने स्थानीय श्री बृजराज स्वामी मंदिर में माथा टेका तथा पूजा अर्चना की ।

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में नूरपुर के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेंद्र कुमार, सीनियर सिविल जज एवम एसीजीएम बलजीत नायक, पुलिस अधीक्षक अशोक रतन, एडीएम रोहित राठौर, एसडीएम गुरसिमर सिंह, बार एसोसिएशन के प्रधान नरेश शर्मा सहित अन्य अधिवक्ता एवं न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

IGMC को मिली नई ओपीडी व ट्रॉमा सेंटर, सीएम सुक्खू ने किया उद्घाटन

शिमला। हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी (IGMC) की ओपीडी 13 मंजिला नए भवन में शिफ्ट हो गई है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज नए ओपीडी भवन का उद्घाटन किया साथ ही ट्रामा सेंटर को भी जनता को समर्पित किया। नए भवन में ओपीडी व ट्रॉमा सेंटर आने के बाद प्रदेश की जनता को भीड़भाड़ से निजात मिलेगी। ओपीडी व ट्रॉमा सेंटर लगभग 136 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है। 104 करोड़ ओपीडी व 32 करोड़ रुपए टॉमा सेंटर पर खर्च हुए हैं।

‘पप्पू पेजर’ से ‘कैलेंडर’ तक …. बेहद यादगार रहा सतीश कौशिक का सफर

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता को बेहतर सुविधाएं देने के लिए काम कर रही है। जल्द ही आईएमसी में रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत की जाएगी, साथ ही नए उपकरण लगाए जाएंगे ताकि दूरदराज से आने वाले मरीजों को समस्याओं का सामना ना करना पड़े। सत्ता परिवर्तन के साथ ही मेडिकल रिफॉर्म्स में भी सरकार बदलाव ला रही है।

आने वाले बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र में भी नए बदलाव किए जाएंगे ताकि जनता को बेहतर स्वास्थ्य मिल सकें। उन्होंने कहा कि वह सत्ता में सत्ता के लिए नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए आए हैं। कई ऐसी व्यवस्थाएं हैं जिन्हें बदलने की जरूरत है।

HPBOSE ने प्रिंट करवा स्कूलों को भेज दी ‘सुधा’, शिक्षा विभाग का पढ़ाने से इनकार

ट्रॉमा ब्लॉक के इस बहुमंजिला भवन में फिजियोथैरेपी वार्ड, स्पेशल वार्ड, आपातकालीन चिकित्सा इकाई, गहन देखभाल इकाई (आईसीयू) बेड, आईसोलेशन वार्ड सहित सीटी स्कैन, एक्स-रे, सैंपल एकत्रीकरण केंद्र तथा पैथोलॉजी प्रयोगशाला की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। घायलों व गंभीर रोगियों के उपचार संबंधी वरीयता के लिए यहां अलग व्यवस्था की गई है। अन्य आपात सेवाओं के साथ-साथ यहां पर डॉक्टर, नर्स तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कक्ष, रोगियों के बैठने के लिए स्थान तथा अन्य जनोपयोगी सेवाएं भी उपलब्ध होंगी।

धर्मपुर सड़क हादसा : आरोपी चालक के पास नहीं था फोर-व्हीलर लाइसेंस

मुख्यमंत्री ने इस अवसर नए ओपीडी परिसर का अवलोकन किया और रोगियों, उनके परिचारकों तथा अस्पताल स्टाफ के साथ संवाद भी किया। उन्होंने कहा कि इस ब्लॉक के निर्माण से लोगों को गुणवत्तापूर्वक स्वास्थ्य सेवाएं मिलने के साथ साथ यहां सेवाएं देने वाले डॉक्टरों एवं अन्य पैरा मेडिकल स्टाफ को कार्य करने के लिए उचित वातावरण भी प्राप्त होगा।

उन्होंने कहा कि आईजीएमसी में मशीनरी तथा उपकरणों के लिए 12 करोड़ रूपये व्यय किए जा रहे हैं। यह उपकरण व मशीनरी, संस्थान के सर्जरी, ऑर्थोपीडिक्स, न्यूरो-सर्जरी, रेडियोलॉजी तथा एनस्थिसिया विभाग में उपयोग में लाए जाएंगे।

ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए नए दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ रही है। प्रदेश के चिकित्सा महाविद्यालयों में आपातकालीन चिकित्सा को सृदृढ़ करने के लिए अलग से विभाग स्थापित किए जाएंगे।

इसमें प्रत्येक 6 बिस्तर में दाखिल मरीजों की सुविधा के लिए एक नर्स तथा 10 बिस्तर में मरीजों की सुविधा के लिए चिकित्सक की व्यवस्था होगी। गहन देखभाल केंद्र (आईसीयू) में प्रत्येक बिस्तर में मरीजों की सुविधा के लिए एक नर्स की व्यवस्था की जाएगी। यहां विशेषज्ञ चिकित्सा भी तैनात किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि  वर्तमान प्रदेश सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए अनेक कदम उठा रही है। प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में रोबॉटिक सर्जरी की सुविधा प्रदान की जाएगी ताकि लोगों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकें। इसके अतिरिक्त इन स्वास्थ्य संस्थानों में अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए 5-जी प्रौद्योगिकी का समावेश किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों को उनके घर-द्वार के समीप उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रत्येक मेडिकल ब्लॉक में आधुनिक प्रौद्योगिकी युक्त हाईटैक अस्पताल स्थापित किए जाएंगे।
चिकित्सा महाविद्यालय प्रबंधन ने मुख्यमंत्री को सम्मानित भी किया।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

हिमाचल में दो डॉप्लर वेदर रडार का उद्घाटन, यहां हुए स्थापित

केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने वर्चुअल किया

शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेन्द्र सिंह द्वारा नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के लिए दो डॉप्लर वेदर रडार स्थापित करने के उद्घाटन समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने केंद्र सरकार से हिमाचल प्रदेश के लिए आपदा कोष में वृद्धि करने का आग्रह किया, क्योंकि राज्य अपनी कठिन भौगोलिक और जलवायु परिस्थितियों के कारण विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित है।

हिमाचल और जम्मू के शहीदों को आखिरी सलाम-सेना दी श्रद्धांजलि

यह रडार प्रदेश के मंडी जिले के मुरारी देवी व चंबा जिले के जोत में स्थापित किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये रडार विशेषकर कम दूरी के पूर्वानुमानों के लिए सभी दिशाओं में 100 किलोमीटर के दायरे में भारी बारिश, आंधी और ओलावृष्टि की जानकारी देने में सक्षम होंगे। ये राडार राज्य के लिए क्षेत्र विशिष्ट पूर्वानुमान और चेतावनी में सुधार करने में सहायक होंगे। उन्होंने कहा कि ये मौसम की निगरानी क्षमताओं में वृद्धि करेंगे और सटीक डाटा उपलब्ध करवाएंगे, जिससे प्रशासन को मौसम के कारण होने वाली आपदाओं के नुकसान को कम करने के लिए पूर्व प्रबंधन में सहायता मिलेगी।

नेपाल विमान क्रैश: 5 भारतीय नागरिकों सहित 15 विदेशी भी थे सवार-लिस्ट जारी

 

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि शिमला जिले के कुफरी में 15 जनवरी, 2021 को एक डॉप्लर वेदर रडार पहले ही स्थापित किया जा चुका है और इन दो अतिरिक्त रडारों के क्रियाशील होने से राज्य का लगभग 70 प्रतिशत क्षेत्र मौसम पूर्वानुमान के दायरे में आ जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी भी किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों का लगभग 30 प्रतिशत क्षेत्र इन रडार के दायरे में नहीं आएगा।

करसोग में पूर्व मंत्री मनसा राम का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार 

 

हिमाचल के मुख्यमंत्री ने केंद्रीय राज्य मंत्री से इन जिलों के लिए अतिरिक्त रडार उपलब्ध कराने का आग्रह किया, ताकि इन जनजातीय जिलों को भी कवर किया जा सके। उन्होंने कहा कि हाल ही के वर्षों में बादल फटने से किन्नौर जिले में भारी नुकसान हुआ है, इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि पहले से निवारक उपाय करने के लिए एक उचित मौसम पूर्वानुमान तंत्र विकसित किया जाए। उन्होंने कहा कि बादल फटने की इन घटनाओं से बिजली परियोजनाओं संबंधी क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ है।

“पारदर्शिता में ही परमात्मा के आनंद की अनुभूति है”

 

इस अवसर पर राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, प्रधान सचिव ओंकार शर्मा, आरडी नज़ीम और भरत खेड़ा, सचिव अक्षय सूद, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक एम. महापात्रा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

ऊना में दिन सबसे ठंडा, यहां कोहरे और पाले ने किया परेशान 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें