Categories
ACCIDENT TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Una State News

ऊना : श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पहाड़ी से टकराई, 4 साल के बच्चे समेत 6 घायल

ऊना। जिला ऊना में बंगाणा के तहत ठंडी खुई के समीप एक पिकअप हादसे का शिकार हो गई। हादसे में पिकअप में सवार चार वर्षीय बच्चे समेत कुल 6 लोग घायल हुए हैं। घायलों में से बच्चे को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना, जबकि अन्यों को सीएचसी बंगाणा में भर्ती करवाया गया है।

हिमाचल : दुखड़ा लेकर रात को पहुंची निराश्रित बेटी, सीएम सुक्खू ने लिया बड़ा फैसला

जानकारी के मुताबिक पिकअप सवार ये श्रद्धालु शुक्रवार सुबह शाहतलाई से घर लौट रहे थे। बंगाणा बाजार क्रॉस करने के बाद ठंडी खुई के समीप पिकअप का एक टायर पेंचर हो गया, जिसके चलते गाड़ी अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गई। हादसे में चार वर्षीय बच्चे समेत छह लोग घायल हुए हैं। वहीं, हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बंगाणा पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।

नूरपुर ड्रग गैंग केस: मौत का सामान बेच कमाए पैसों से बनवा रहा था सोने के गहने

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest Hamirpur Una Bilaspur

सेना भर्ती कार्यालय रोहतक से लें एडमिट कार्ड, करवाने होंगे दस्तावेज जमा

28 नवंबर से 13 दिसंबर तक रोहतक में हुई थी भर्ती रैली

हमीरपुर। थल सेना में सैनिक (तकनीकी), नर्सिंग असिस्टेंट, नर्सिंग असिस्टेंट (वेटरनरी) और धार्मिक शिक्षक जेसीओ के पदों के लिए 28 नवंबर से 13 दिसंबर तक रोहतक में भर्ती रैली हुई थी। भर्ती रैली के दौरान मेडिकल जांच में फिट पाए गए जिला हमीरपुर, ऊना और बिलासपुर के युवाओं को अपने शेष दस्तावेज सेना भर्ती कार्यालय रोहतक में जमा करवाने होंगे। इसके बाद संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड मिलेंगे।

हिमाचल : निजी होटल में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने ऐसे किया पर्दाफाश

सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के माध्यम से प्राप्त जानकारी के अनुसार ये उम्मीदवार 4 से 15 फरवरी तक सेना भर्ती कार्यालय रोहतक में आवश्यक दस्तावेज जमा करवाकर संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। इस संबंध में कोई समस्या आने पर दूरभाष एवं फैक्स नंबर 01262-253431 या हेल्पलाइन नंबर 89013-84498 पर संपर्क किया जा सकता है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Crime Una State News

ऊना युवती मर्डर केस : फिल्लौर से धरा आरोपी, गला घोंटकर ली थी जान

मुबारकपुर-भरवाईं रोड पर मिला था युवती का शव

ऊना। हिमाचल के ऊना जिला के पुलिस स्टेशन अंब के तहत मुबारकपुर-भरवाईं रोड पर घेवट बेहड़ में युवती मर्डर मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामलवे की जांच को गठित एसआईटी ने आरोपी को फिल्लौर (जालंधर) से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को वीरवार रात को धरा।

ऊना : मुबारकपुर में गला घोंटकर फेंकी थी पंजाब की युवती

आरोपी महकदीप सिंह (21) फिल्लौर जालंधर का रहने वाला है। युवती भी फिल्लौर क्षेत्र की रहने वाली थी। डीएसपी अंब डॉ. वसुधा सूद ने आरोपी को गिरफ्तार करने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है। पूछताछ में ही पता चल पाएगा कि उसने इस वारदात को कब, क्यों और कैसे अंजाम दिया।

आरोपी ने इस वारदात को क्यों अंजाम दिया, पुलिस इसकी जांच कर रही है। बता दें कि 23 जनवरी सोमवार को  ऊना जिला के  भरवाईं-मुबारकपुर रोड पर उपमंडल अंब के घेवट बेहड़ में सड़क किनारे युवती का शव बरामद किया गया था।

ऊना के भरवाईं-मुबारकपुर रोड पर मिले शव की हुई पहचान, पंजाब की रहने वाली युवती

शव मुबारकपुर से भरवाईं की तरफ मुबारकपुर से करीब एक किलोमीटर आगे सड़क किनारे नीचे झाड़ियों में पड़ा मिला। मामले की सूचना मिलने के बाद अंब पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी थी। युवती ने काली जीन, लाल रंग का स्वेटर पहन रखा था और उसके गले में मफलर भी लिपटा हुआ था।

पुलिस ने घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर ही एक मोबाइल भी बरामद किया था। इसके अलावा पुलिस को घटनास्थल से कुछ भी नहीं मिल पाया था। पुलिस ने मामले में एएसपी ऊना प्रवीण कुमार, डीएसपी अंब डॉ. वसुधा सूद और एसएचओ पुलिस स्टेशन अंब आशीष पठानिया की अगुवाई में एसआईटी का गठन किया। एसआईटी ने मामले की जांच शुरू की।

परिजनों को लगा सहेली की शादी में गई है बेटी, आ गई मौत की खबर …

पुलिस से समक्ष सबसे पहले चुनौती युवती की पहचान थी। पुलिस टीम ने युवती की पहचान के लिए पड़ोसी राज्यों के पुलिस थानों से किसी भी तरह की गुमशुदगी का मामला दर्ज होने की लॉग मांगी थी। इसके बाद युवती की पहचान हुई।

युवती की पहचान बलजीत कौर उर्फ नेहा उम्र 21 वर्ष पुत्री रामजी निवासी मोहल्ला संतोखपुरा तहसील व थाना फिल्लौर जिला जालंधर (पंजाब) के रूप में हुई। पहचान होने के बाद पुलिस ने युवती के परिजनों से संपर्क किया। पता चला कि नेहा घर पर परिजनों को ये बोलकर निकली कि वह सहेली की शादी में जा रही है।

पहचान होने के बाद पुलिस ने मेडिकल कॉलेज टांडा में युवती के शव का पोस्टमार्टम करवाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती का मर्डर गला घोंटकर किया जाना बताया गया। युवती के गले में लिपटे मफलर से गला घोंटने के कयास लगाए गए।

Breaking – शिमला के नारकंडा में टकराई दो गाड़ियां, तीन पर्यटक घायल

इसके बाद एसआईटी ने आरोपी की धरपकड़ के लिए प्रयास तेज कर दिए। युवती की कॉल डिटेल खंगाली गई। गहन जांच के बाद पुलिस टीम आरोपी तक पहुंची। आरोपी को फिल्लौर से गिरफ्तार कर लिया गया।

गौरतलब है कि युवती के पिता मजदूरी करते हैं। उनके दो बेटे और एक बेटी नेहा है। नेहा दसवीं तक पढ़ी थी और पढ़ाई के बाद घर पर ही रहती थी। 20 जनवरी को उसके भाई ने बहन नेहा को सेकंड हैंड मोबाइल खरीद कर दिया था।

21 जनवरी को नेहा ने मां से कहा कि वह सहेली की शादी में जा रही है और वह दो दिन बाद आ जाएगी। 23 जनवरी को नेहा का शव अंब के घेवट बेहड़ में सड़क किनारे बरामद किया गया। अंब थाना से 24 जनवरी को परिजन मौके पर पहुंचे जहां पर उन्होंने शव की शिनाख्त की।

शिमला घूमने आए पर्यटकों की कार HRTC बस से भिड़ी, दो लोग घायल

ASI और हेड कांस्टेबल के पदों के लिए आयु सीमा में छूट-आवेदन तिथि भी बढ़ी

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Crime Una

ऊना : मुबारकपुर में गला घोंटकर फेंकी थी पंजाब की युवती

पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट में हुआ खुलासा
मुबारकपुर। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में भरवाईं-मुबारकपुर रोड पर मिले युवती के शव मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है कि युवती की हत्या गला घोंटकर की गई थी। पुलिस ने डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में उसका पोस्टमार्टम करवाया है। पुलिस को जब युवती की लाश मिली थी तो उसके गले में एक मफलर लिपटा हुआ था। कयास लगाए जा रहे हैं कि युवती का गला उसी मफलर के साथ घोंटा गया है।
इसके अलावा डॉक्टर्स को युवती के शरीर पर किसी भी तरह की चोट के निशान भी नहीं मिले हैं। पुलिस अब हत्यारे की तलाश में जुट गई है। इसके लिए पुलिस ने युवती के मोबाइल की अलग-अलग मोबाइल ऑपरेटर्स की कॉल डिटेल रिपोर्ट ले ली है। पुलिस टीमें अब सीडीआर को खंगाल रहीं हैं। मामले की जांच एसएचओ अंब आशीष पठानिया कर रहे हैं। युवती के शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए टांडा हॉस्पिटल कांगड़ा भी वह खुद गए थे।
गौर हो कि 21 साल की नेहा घर पर परिजनों को ये बोलकर निकली कि वह सहेली की शादी में जा रही है, लेकिन उनको क्या पता था कि बेटी कभी वापस लौट कर आएगी ही नहीं। नेहा का शव सड़क किनारे पड़ा मिला और उसकी पहचान करने में काफी समय लग गया। जब उसकी मौत की खबर मां-बाप को लगी तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। मामला हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला का है।
परिजनों को लगा सहेली की शादी में गई है बेटी, आ गई मौत की खबर …
भरवाईं-मुबारकपुर रोड पर मिले युवती के शव की पहचान बलजीत कौर उर्फ नेहा उम्र 21 वर्ष पुत्री रामजी निवासी मोहल्ला संतोखपुरा तहसील व थाना फिल्लौर जिला जालंधर (पंजाब) के रूप में हुई है। युवती के पिता मजदूरी करते हैं। उनके दो बेटे और एक बेटी नेहा है। नेहा दसवीं तक पढ़ी थी और पढ़ाई के बाद घर पर ही रहती थी।
20 जनवरी को उसके भाई ने बहन नेहा को सेकंड हैंड मोबाइल खरीद कर दिया था। 21 जनवरी को नेहा ने मां से कहा कि वह सहेली की शादी में जा रही है और वह दो दिन बाद आ जाएगी। 23 जनवरी को नेहा का शव अंब के घेवट बेहड़ में सड़क किनारे बरामद किया गया।
अंब थाना से 24 जनवरी को उनके काउंसलर को फोन आने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे जहां पर उन्होंने शव की शिनाख्त की। बुधवार को आईजी सुमेधा द्विवेदी, एएसपी प्रवीण कुमार, डीएसपी वसुधा वर्मा ने घटनास्थल का दौरा किया ऐर साक्ष्य जुटाए। हालांकि, अभी तक मौत के कारणों का भी खुलासा नहीं हो पाया है। युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए टांडा अस्पताल भेजा गया है।
बता दें कि 23 जनवरी सोमवार को भरवाईं-मुबारकपुर रोड पर उपमंडल अंब के घेवट बेहड़ में सड़क किनारे युवती का शव बरामद किया गया था। शव मुबारकपुर से भरवाईं की तरफ मुबारकपुर से करीब एक किलोमीटर आगे सड़क किनारे नीचे झाड़ियों में पड़ा मिला। मामले की सूचना मिलने के बाद अंब पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।
युवती ने काली जीन, लाल रंग का स्वेटर पहन रखा था और उसके गले में मफलर भी लिपटा हुआ था। युवती की पहचान नहीं हो पा रही थी जिसके लिए पुलिस ने इस मामले में आगे बढ़ने के लिए जिला व पड़ोसी राज्यों के पुलिस थानों से किसी भी तरह की गुमशुदगी का मामला दर्ज होने की लॉग मांगी थी।
पुलिस ने घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर ही एक मोबाइल भी बरामद किया था। इसके अलावा पुलिस को घटनास्थल से कुछ भी नहीं मिल पाया था। कयास लगाए जा रहे हैं कि युवती को मार कर फेंका गया है, लेकिन पुलिस की जांच में ही सारी बात का खुलासा हो पाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अब फॉरेंसिक और कॉल डिटेल रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में कुछ और साफ हो पाएगा।
हिमाचल: युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने को बनेगी नई परमिट प्रणाली
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Crime Una State News

परिजनों को लगा सहेली की शादी में गई है बेटी, आ गई मौत की खबर …

मुबारकपुर। 21 साल की नेहा घर पर परिजनों को ये बोलकर निकली कि वह सहेली की शादी में जा रही है लेकिन उनको क्या पता था कि बेटी कभी वापस लौट कर आएगी ही नहीं। नेहा का शव सड़क किनारे पड़ा मिला और उसकी पहचान करने में काफी समय लग गया। जब उसकी मौत की खबर मां-बाप को लगी तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। मामला हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला का है।
भरवाईं-मुबारकपुर रोड पर मिले युवती के शव की पहचान बलजीत कौर उर्फ नेहा उम्र 21 वर्ष पुत्री रामजी निवासी मुहल्ला संतोखपुरा तहसील व थाना फिल्लौर जिला जालंधर (पंजाब) के रूप में हुई है। युवती के पिता मजदूरी करते हैं। उनके दो बेटे और एक बेटी नेहा है। नेहा दसवीं तक पढ़ी थी और पढ़ाई के बाद घर पर ही रहती थी।
20 जनवरी को उसके भाई ने बहन नेहा को सेकंड हैंड मोबाइल खरीद कर दिया था। 21 जनवरी को नेहा ने मां से कहा कि वह सहेली की शादी में जा रही है और वह दो दिन बाद आ जाएगी। 23 जनवरी को नेहा का शव अंब के घेवट बेहड़ में सड़क किनारे बरामद किया गया।
शिमला : शादी में गया था परिवार, घर पर अकेले बेटे ने उठाया ये कदम
अंब थाना से 24 जनवरी को उनके काउंसलर को फोन आने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे जहां पर उन्होंने शव की शिनाख्त की। बुधवार को आईजी सुमेधा द्विवेदी, एएसपी प्रवीण कुमार, डीएसपी वसुधा वर्मा ने घटनास्थल का दौरा किया ऐर साक्ष्य जुटाए। हालांकि, अभी तक मौत के कारणों का भी खुलासा नहीं हो पाया है। युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए टांडा अस्पताल भेजा गया है।
बता दें कि 23 जनवरी सोमवार को भरवाईं-मुबारकपुर रोड पर उपमंडल अंब के घेवट बेहड़ में सड़क किनारे युवती का शव बरामद किया गया था। शव मुबारकपुर से भरवाईं की तरफ मुबारकपुर से करीब एक किलोमीटर आगे सड़क किनारे नीचे झाड़ियों में पड़ा मिला। मामले की सूचना मिलने के बाद अंब पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।
युवती ने काली जीन, लाल रंग का स्वेटर पहन रखा था और उसके गले में मफलर भी लिपटा हुआ था। युवती की पहचान नहीं हो पा रही थी जिसके लिए पुलिस ने इस मामले में आगे बढ़ने के लिए जिला व पड़ोसी राज्यों के पुलिस थानों से किसी भी तरह की गुमशुदगी का मामला दर्ज होने की लॉग मांगी थी।
पुलिस ने घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर ही एक मोबाइल भी बरामद किया था। इसके अलावा पुलिस को घटनास्थल से कुछ भी नहीं मिल पाया था। कयास लगाए जा रहे हैं कि युवती को मार कर फेंका गया है, लेकिन पुलिस की जांच में ही सारी बात का खुलासा हो पाएगा। फॉरेंसिक टीम, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और कॉल डिटेल रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में कुछ साफ हो पाएगा।
हिमाचल: ईस्ट इंडिया कंपनी से भाजपा की तुलना, क्या बोले अखिलेश प्रताप-पढ़ें खबर 

राजीव भवन में मनाया पूर्ण राज्यत्व दिवस, सांसद प्रतिभा सिंह ने किया ध्वजारोहण

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Una State News

Breaking : ऊना के भरवाईं-मुबारकपुर रोड पर मिले शव की हुई पहचान, पंजाब की रहने वाली युवती

मुबारकपुर। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में भरवाईं-मुबारकपुर रोड पर  मिली युवती के शव की शिनाख्त हो गई है। युवती पंजाब के फिल्लौर की रहने वाली बताई जा रही है और उसकी उम्र 21 साल है। युवती के परिजनों को सूचना दे दी गई है। हालांकि उसकी मौत की वजह का अभी तक पता नहीं लग पाया है। युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए टांडा अस्पताल लाया गया है।

BREAKING : भरवाईं-मुबारकपुर रोड पर मिला युवती का शव, हत्या की आशंका

बता दें कि 23 जनवरी सोमवार को भरवाईं-मुबारकपुर रोड पर उपमंडल अंब के घेवट बेहड़ में सड़क किनारे युवती का शव बरामद किया गया था। शव मुबारकपुर से भरवाईं की तरफ मुबारकपुर से करीब एक किलोमीटर आगे सड़क किनारे नीचे झाड़ियों में पड़ा मिला। मामले की सूचना मिलने के बाद अंब पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।

हिमाचल में गणतंत्र दिवस पर 359 बंदियों को मिलेगी विशेष मुआफी

युवती ने काली जीन, लाल रंग का स्वेटर पहन रखा था और उसके गले में मफलर भी लिपटा हुआ था। युवती की पहचान नहीं हो पा रही थी जिसके लिए पुलिस ने इस मामले में आगे बढ़ने के लिए जिला व पड़ोसी राज्यों के पुलिस थानों से किसी भी तरह की गुमशुदगी का मामला दर्ज होने की लॉग मांगी थी।

राजू श्रीवास्तव के बेटे ने ‘सारेगामापा लिटिल चैंप्स 9’ में किया परफॉर्म, देखें वीडियो

पुलिस ने घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर ही एक मोबाइल भी बरामद किया था। इसके अलावा पुलिस को घटनास्थल से कुछ भी नहीं मिल पाया था। कयास लगाए जा रहे हैं कि युवती को मार कर फेंका गया है, लेकिन पुलिस की जांच में ही सारी बात का खुलासा हो पाएगा। फॉरेंसिक टीम, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और कॉल डिटेल रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में कुछ साफ हो पाएगा।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
ACCIDENT Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Una

ऊना-नंगल हाईवे पर पलटी सीटीयू की बस, शीशे तोड़कर निकाले यात्री

ऊना। जिला ऊना में ऊना-नंगल हाईवे पर मंगलवार सुबह एक सड़क हादसा पेश आया है। यहां पर ऊना से चंडीगढ़ जा रही सीटीयू की एक बस हादसे सड़क किनारे पलट गई। हादसे में बस में सवार करीब 8 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। चालक-परिचालक को भी चोटें आई हैं। यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया है। घायलों की सूची अभी तक जारी नहीं की गई हैं।

हिमाचल : तेज रफ्तार ने ली पंजाब के तीन युवकों की जान, एक ही बचा जिंदा

हादसे के कारणों का भी अभी तक पता नहीं चल पाया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आज सुबह करीब 9.30 बजे ये हादसा हुआ है। बस अंब की तरफ से आ रही थी और सड़क पर पलट गई। स्थानीय लोगों ने शीशे तोड़कर यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Una State News

ऊना के शहीद अमरीक सिंह को अंतिम विदाई, पत्नी ने किया नमन-बेटे ने सैल्यूट

गणु मंदवाड़ा में पूरे सम्मान के साथ किया अंतिम संस्कार

ऊना। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में वाहन के गहरी खाई में गिरने से शहीद हिमाचल के जवान अमरीक सिंह निवासी गणु मंदवाड़ा, तहसील घनारी, जिला ऊना का पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। शहीद अमरीक सिंह को लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी। शहीद को बेटे अभिनव ने मुखाग्नि दी।

हिमाचल और जम्मू के शहीदों को आखिरी सलाम-सेना दी श्रद्धांजलि

 

बता दें कि शहीद हवलदार अमरीक सिंह की पार्थिव देह आज सुबह 10 बजे पैतृक गांव पहुंची। शहीद की पत्नी रूचि ने पति को नमन कर अंतिम विदाई दी। शहीद की मां उषा देवी, पिता धर्मपाल ने अपने बेटे को नम आंखों अंतिम विदाई दी। मां ने जब अपने  बेटे का चेहरा अंतिम बार देखा तो बेहोश हो गईं। शहीद के बेटे अभिनव ने पिता को सेल्यूट किया।

ऊना : पत्नी और बेटे को नहीं अमरीक सिंह की शहादत की खबर, लौटने की कर रहे दुआ

 

गगरेट के एसडीएम सोमिल गौतम, जिला कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा और गगरेट के पूर्व विधायक राजेश ठाकुर ने भी श्रद्धांजलि दी। 39 वर्षीय हवलदार अमरीक सिंह 14 डोगरा रेजिमेंट के जवान थे। 39 वर्षीय हवलदार अमरीक सिंह 2001 में सेना में शामिल हुए थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी और 11 साल का बेटा है। 10 जनवरी को माछिल सेक्टर में वाहन खाई में गिरा था। इसमें अमरीक सिंह सहित सेना के तीन जवान जम्मू निवासी नायब सूबेदार पुरुषोत्तम कुमार और हमीरपुर निवासी सिपाही अमित शर्मा शहीद हुए थे। ये हादसा उस वक्त हुआ जब जवान एलओसी के पास गश्त कर रहे थे।

हमीरपुर : छिन गया मां-बाप के बुढ़ापे का सहारा, अमित की शहादत से टूटा परिवार

 

बता दें कि रविवार को तीनों शहीदों की पार्थिव देह श्रीनगर पहुंचीं थी। इसके बाद इन्हें जम्मू ले जाया गया। हिमाचल के शहीदों की पार्थिव देह जम्मू से चंडीगढ़ लाई गई। श्रीनगर और जम्मू में शहीदों को सेना ने श्रद्धांजलि दी थी।

धर्मशाला से शिमला नाइट वोल्वो शुरू : जानिए रूट, टाइम और किराया

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Hamirpur Una State News

हिमाचल और जम्मू के शहीदों को आखिरी सलाम-सेना दी श्रद्धांजलि

श्रीनगर पहुंचीं पार्थिव देह, पैतृक गांव रवाना

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में वाहन के गहरी खाई में गिरने से शहीद हिमाचल के दो और जम्मू के एक जवान के पार्थिव शरीर श्रीनगर पहुंचे। सेना ने नायब सूबेदार पुरुषोत्तम कुमार, हवलदार अमरीक सिंह, अमित शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद पार्थिव शरीर शहीदों के पैतृक गांव के लिए ले जाए गए।

ऊना : पत्नी और बेटे को नहीं अमरीक सिंह की शहादत की खबर, लौटने की कर रहे दुआ

बता दें कि माछिल सेक्टर में एक वाहन के गहरी खाई में गिरने से भारतीय सेना के तीन जवान शहीद हो गए थे। इन जवानों में एक जम्मू तथा दो हिमाचल प्रदेश के थे। ये हादसा उस वक्त हुआ जब जवान एलओसी के पास गश्त कर रहे थे। शहीद जवानों में 39 वर्षीय हवलदार अमरीक सिंह निवासी गणु मंदवाड़ा, तहसील घनारी, जिला ऊना व 23 साल के अमित शर्मा निवासी तलासी खुर्द तहसील हमीरपुर, जिला हमीरपुर हिमाचल प्रदेश और 43 वर्षीय नायब सूबेदार पुरुषोत्तम कुमार निवासी ग्राम मजुआ उत्तमी, पोस्ट रायका, तहसील, बिश्नाह जिला जम्मू शामिल हैं।

हमीरपुर : छिन गया मां-बाप के बुढ़ापे का सहारा, अमित की शहादत से टूटा परिवार

 

ये तीनों 14 डोगरा रेजिमेंट के जवान थे । 39 वर्षीय हवलदार अमरीक सिंह 2001 में सेना में शामिल हुए थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी और 11 साल का बेटा है। उनका बेटा अभिनव छठी कक्षा की पढ़ता है। वहीं, सिपाही अमित शर्मा 2019 में सेना में शामिल हुए थे। उनके परिवार में उनके माता-पिता हैं। अमित शर्मा मां-बाप का इकलौता बेटा था। हमीरपुर के तलासी खुर्द गांव में अमित की शहादते की खबर के बाद से ही मातम पसरा हुआ है।

हिमाचल: प्रेमिका ने किसी और से कर ली शादी, युवक ने उठाया यह खौफनाक कदम

 

मां का रो-रोकर बुरा हाल है तो पिता किसी तरह खुद को संभाल रहे हैं, वहीं बहन भी भाई का नाम ले-लेकर रोती जा रही है। अमित के पिता विजय कुमार का कहना है कि 6 महीने पहले अमित के दादा की मौत हुई थी। 7 दिन पहले उसकी दादी भी चल बसी और अब अचानक अमित की मौत होने से परिवार टूट गया है। अमित घर में इकलौता कमाने वाला था, लेकिन अब वह सहारा टूट गया है।

हिमाचल CU की ऐतिहासिक उपलब्धि-USA इंडियाना यूनिवर्सिटी से MOU साइन

 

अमित शर्मा (23) पुत्र विजय कुमार ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल झगड़याणी से कक्षा 6 से 12 तक की पढ़ाई पूरी की, जबकि कक्षा-1 से 5 तक प्राइमरी स्कूल तलासी में पढ़ाई की। 4 साल पहले 2019 में अमित सेना
में भर्ती हुआ था। वर्तमान में वह भारतीय थल सेनी की 14 डोगरा रेजिमेंट में जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा स्थित माछिल सेक्टर में तैनात था।

धर्मशाला से शिमला नाइट वोल्वो शुरू : जानिए रूट, टाइम और किराया

Categories
Top News Himachal Latest SPORTS NEWS KHAS KHABAR Una State News

हिमाचल : रणजी खिलाड़ी सिद्धार्थ भारद्वाज का निधन, सीएम ने जताया शोक

गुजरात में वडोदरा के अस्पताल में ली अंतिम सांस

ऊना। लोहड़ी के दिन एक दुखद खबर सामने आई है। हिमाचल की रणजी टीम के खिलाड़ी 28 वर्षीय सिद्धार्थ भारद्वाज का निधन हो गया है। सिद्धार्थ ऊना जिला के बसदेहड़ा गांव के रहने वाले थे। वह पिछले कुछ दिन से बीमार थे और गुजरात में वडोदरा के अस्पताल में भर्ती थे, जहां उन्होंने गुरुवार रात को अंतिम सांस ली।

HP Cabinet Meeting: चुनावी घोषणा पत्र होगा सरकार का नीति दस्तावेज

बता दें कि हिमाचल के रणजी खिलाड़ी सिद्धार्थ भारद्वाज अपनी टीम के साथ मैच खेलने वडोदरा गए थे, वहां बीमार होने के कारण एक मैच नहीं खेल सके। टीम मैनेजमेंट ने उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया, लेकिन उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ। सिद्धार्थ को वेंटिलेटर पर भी रखा गया लेकिन गुरुवार रात उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सचिव सुमित शर्मा ने बताया कि वडोदरा से क्रिकेट खिलाड़ी सिद्धार्थ भारद्वाज के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव ऊना जिले के बसदेहड़ा में लाया गया है, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

हिमाचल में कर्मियों और पेंशनरों का 11 हजार करोड़ का एरियर बकाया 

रणजी खिलाड़ी सिद्धार्थ भारद्वाज के निधन पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, IPL के चेयरमैन अरुण धूमल, ऊना के विधायक सतपाल सत्ती, HPCA के पूर्व सचिव सुमित शर्मा, HPCA के सदस्य सुरेंद्र शर्मा, जिला क्रिकेट संघ के प्रधान मदन पुरी और पूर्व विधायक सतपाल रायजादा सहित अन्य ने गहरा शोक जताया है।

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लिखा, “हिमाचल की विजय हजारे ट्रॉफी विजेता क्रिकेट टीम के सदस्य रहे और प्रदेश के स्टार तेज गेंदबाज सिद्धार्थ शर्मा के निधन की अति दुःखद खबर है। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें व प्रियजनों को इस दारुण दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लिखा, “हिमाचल प्रदेश क्रिकेट टीम के प्रतिभावान खिलाड़ी, तेज़ गेंदबाज़ सिद्धार्थ शर्मा जी के निधन से स्तब्ध हूँ। सिद्धार्थ एक होनहार खिलाड़ी थे, साथ ही टीम भावना भी उनकी विशेषता थी। उनका निधन क्रिकेट की बड़ी क्षति है। ईश्वर परिजनों को  संबल दे यह दुःख सहने की शक्ति दे। ॐ शांति 🙏🏻

हिमाचल में OPS आज से लागू, एरियर को 3 से 4 साल का मांगा वक्त

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 9