Categories
Top News Himachal Latest Una State News

ऊना में पुलिस वाटर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आगाज, 460 खिलाड़ी दिखाएंगे दम

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने किया प्रतियोगिता का शुभारंभ

 

ऊना। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने जिला ऊना के कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के तहत अंदरौली में 22वीं अखिल भारतीय पुलिस जलक्रीड़ा प्रतियोगिता 2023 का शुभारंभ किया।
इस दौरान डिप्टी सीएम ने  हिमाचल प्रदेश पुलिस को इस जल क्रीड़ा की मेजबानी करने की बधाई दी है।  उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश पुलिस की अपनी टीम न होते हुए भी इस चुनौती को अवसर में तब्दील किया है।

BSF में कांस्टेबल भर्ती, भरे जाएंगे 1284 पद, हिमाचल के लिए कितनी पोस्ट-जानिए

 

डिप्टी सीएम ने बताया कि ये प्रतियोगिता 5 दिन तक चलेगी, जिसमें देशभर की अनेकों टीमें हिस्सा ले रही हैं।  देश के 19 विभिन्न राज्यों व केंद्र पुलिस बलों के 460 प्रतियोगी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में 10 टीमें महिलाओं की भी भाग ले रही हैं। इस अखिल भारतीय स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में रोईंग, कैनोइंग व कयाकिंग की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि यह ऊना के साथ-साथ प्रदेश के लिए भी गौरव का विषय है कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन ऊना जिला में हो रहा है। जलक्रीड़ा से जुड़े देश भर के विख्यात खिलाड़ी आज हमारे मध्य है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से अब प्रदेश में भी जलक्रीड़ा के अवसर प्रदान होंगे।  उन्होंने कहा की प्रतियोगिताओं से न सिर्फ खेल जगत को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि यहां के लोगों को स्वरोजगार के साथ-साथ पर्यटन को भी मजबूती प्रदान होगी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन से यहां की सुंदरता और अधिक बढ़ गई है।

शहीद पवन कुमार पंचतत्व में विलीन, पिथवी में सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

उन्होंने कहा कि हम सब को मिलकर नशे के खिलाफ निर्णायक कदम उठाने होंगे, ताकि देव भूमि और वीर भूमि को नशे से बचाया जा सके। सिंथेटिक ड्रग्स को रोकने के लिए पड़ोसी राज्यों के साथ भी ताल मेल से कार्य करना होगा, ताकि एक राज्य से दूसरे राज्य में नशे का व्यापार न हो सके। हिमाचल पुलिस आज अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतर कार्य कर रही है। हिमाचल पुलिस का हारमनी ऑफ द पाइन्स बैंड देश तथा विदेश में अपना नाम कमा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस का बैंड न सिर्फ व्यवसायिक भाव से कार्य करे बल्कि 15 अगस्त व 26 जनवरी जैसे आयोजनों में भी बैंड की प्रस्तुति होनी चाहिए, ताकि लोगों को मनोरंजन के साथ-साथ देशभक्ति भावना से भी जोड़ा जा सके।

हिमाचल प्रदेश को प्रकृति ने कई नदियां एवं जल स्त्रोत दिए है जिस कारण यहां पर जल क्रीड़ाओं की अपार संभावनाएं हैं। जल क्रीड़ाओं को बढ़ावा देने के लिए सरकार के स्तर पर हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं प्रतिभा को खोजने में मदद करती है और उच्च स्तर पर प्रतिस्पर्धा का मार्ग प्रशस्त करती है। उन्होंने पूरे देश भर से आए खिलाड़ियों का हिमाचल आगमन पर स्वागत किया।

वहीं, पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जल क्रीड़ाओं की अपार संभावनाएं हैं। आयोजन का मुख्य उद्देश्य वाटर एडवेंचर एवं स्पोर्ट्स को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए रोडमैप तैयार किया जाएगा, ताकि आगामी समय में जल क्रीड़ाओं को बढ़ावा मिल सके।

इस अवसर पर विधायक देवेंद्र भुट्टो, सुदर्शन बबलू, इंस्पेक्टर जनरल जहूर जैदी, उपायुक्त राघव शर्मा, पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन, जिला कांग्रेस अध्यक्ष रंजीत राणा, जिला महामंत्री प्रमोद कुमार, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद बिट्टू, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सतीश बिट्टू, बंगाणा ब्लॉक अध्यक्ष रामासरा, देशराज गौतम, देशराज मोदगिल, एसपी अजय ठाकुर, पुलिस विभाग के उच्च अधिकारीगण एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Crime Una State News

मंडी में एक किलो चरस के साथ पकड़े दो लोग, ऊना में चिट्टे के साथ धरा युवक

आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

मंडी/ऊना। हिमाचल प्रदेश में बढ़ते नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस प्रशासन बेहद सख्त है। आए दिए नाके लगाकर पुलिस नशे के सौदागरों पर शिकंजा कस रही है। ताजा मामले में मंडी जिला की बल्ह पुलिस ने पधर के दो लोगों को 1.111 किलो चरस के साथ पकड़ा है।

बिलासपुर: घुमारवीं शहर में अब ट्रैफिक नियम तोड़े तो कटेगा ऑनलाइन चालान

पुलिस थाना बल्ह के पीएसआई रजत राणा ने साथी कर्मियों के साथ नाका लगा रखा था। नाकाबंदी के दौरान गुटकर के समीप ऑल्टो कार (HP65-7819) को शक के आधार पर रोका गया। गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें से चरस बरामद हुई, जिसका वजन एक किलोग्राम से अधिक पाया गया।

गाड़ी में सवार व्यक्तियों की पहचान बलदेव कुमार पुत्र कालूराम निवासी गांव गाहंग तहसील पधर उम्र 35 वर्ष व सुमन दास पुत्र विचित्र सिंह निवासी गांव बुलंग तहसील पधर उम्र 29 वर्ष के रूप में हुई। दोनों के पास से 1.111 किलो चरस बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ऊना बल्क ड्रग पार्क के लिए ग्रांट जारी, केंद्र से मिली 225 करोड़ की पहली किस्त

वहीं, ऊना जिला में नगर पंचायत अंब के तहत पुलिस ने एक युवक से 1.68 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। जानकारी अनुसार शनिवार देर शाम अंब थाना के ASI जोगिंदर सिंह, HC विजय कुमार, HC दीपक कुमार, आरक्षी विकास कुमार व आरक्षी सौरभ सरपाल अंब चौक पर गश्त पर थे।

इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि एक युवक अंदौरा में चलते-फिरते लोगों को चिट्टा बेच रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की यह टुकड़ी जब अंदौरा रोड पर लोक मित्र के पास पहुंची, तभी उन्हें सामने से एक युवक आता दिखा।

युवक पुलिस को देखकर घबरा गया और पीछे की तरफ मुड़ने लगा, जिस पर पुलिस ने उसके पीछे भागते हुए थोड़ी ही दूरी पर जाकर दबोच लिया। तलाशी में युवक से 1.68 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राहुल कुमार पुत्र गुरमेल निवासी गांव अठवां बताया। SHO अंब आशीष पठानिया ने मामले की पुष्टि की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Una State News

ऊना : पीड़ा से कराह रही थी गर्भवती, स्टाफ ने एंबुलेंस में करवाया सफल प्रसव

चरनजीत ने बेटे को एंबुलेंस में दिया जन्म

 

ऊना। जिला ऊना के गुरपलाह गांव की एक गर्भवती महिला का रविवार को 108 एंबुलेंस में सफल प्रसव कराया गया। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और दोनों को रीजनल अस्पताल ऊना में भर्ती किया गया है। जानकारी के अनुसार मामला आज सुबह करीब 4.55 बजे का है।

गुरपलाह से 108 नंबर पर गर्भवती महिला की तबीयत बिगड़ने को लेकर फोन आया। एंबुलेंस महिला को लाने के लिए गुरपलाह रवाना हुई, जहां से महिला को लेकर एंबुलेंस अस्पताल के लिए निकली, लेकिन महिला की तबीयत बहुत खराब थी।

एंबुलेंस स्टाफ की सीमा ने गर्भवती महिला चरनजीत का चेकअप किया, जो प्रसव पीड़ा से कराह रही थी। इस बीच EMT सीमा ने तुरंत डॉक्टरों से संपर्क किया और इसके बाद एंबुलेंस में ही महिला की डिलीवरी कराने का निर्णय लिया गया। एंबुलेंस स्टाफ ने मिलकर एंबुलेंस में ही महिला का प्रसव कराया।

ऊना बल्क ड्रग पार्क के लिए ग्रांट जारी, केंद्र से मिली 225 करोड़ की पहली किस्त

चरनजीत ने बेटे को जन्म दिया। इसके बाद दोनों को आगामी उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। 108 एंबुलेंस के जिला प्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कि जच्चा-बच्चा सुरक्षित हैं। पंकज शर्मा ने एंबुलेंस स्टाफ की प्रशंसा भी की और कहा कि एंबुलेंस स्टाफ 24 घंटे बेहतर सेवाएं देने के लिए तत्पर है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Technology Una

ऊना बल्क ड्रग पार्क के लिए ग्रांट जारी, केंद्र से मिली 225 करोड़ की पहली किस्त

निष्पादन एवं प्रगति की निगरानी के लिए परियोजना समन्वय समिति का होगा गठन

शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार को केन्द्र सरकार के रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के औषध विभाग से राज्य के बल्क ड्रग पार्क, ऊना के सामान्य बुनियादी ढांचे की सुविधाओं के विकास के लिए 225 करोड़ रुपये के सहायता अनुदान (ग्रांट इन एड) की प्रथम किस्त प्राप्त हुई है। यह सहायता अनुदान भारत सरकार द्वारा वर्ष 2020 में अधिसूचित बल्क ड्रग पार्क प्रोत्साहन योजना के योजना दिशा-निर्देशों के तहत प्रदान किया गया है।

कांग्रेस अधिवेशन में बोले सीएम सुक्खू : ‘कभी सत्ता का भूखा नहीं रहा गांधी परिवार’

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य कार्यान्वयन एजेंसी (एस.आई.ए.) के गठन और सहायता अनुदान प्राप्त होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि बल्क ड्रग पार्क राष्ट्रीय महत्व की परियोजना है और इससे राज्य के फार्मा पारिस्थितिकी तंत्र को मज़बूत करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि लगभग 8000-10,000 करोड़ रुपये के निवेश और 15,000 से अधिक लोगों के लिए रोजगार के अपेक्षित अवसर सृजित करने की क्षमता इस मेगा परियोजना का राज्य सरकार समय पर निष्पादन सुनिश्चित करेगी।

शिमला : तांगणू रमई साईं ऊर्जा हाइडल प्रोजेक्ट में चोरी, 30 लाख के सामान पर हाथ साफ

राज्य सरकार ने कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के साथ ‘हिमाचल प्रदेश बल्क ड्रग पार्क इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड’ (एच.पी.बी.डी.पी.आई.एल.) 15 फरवरी, 2023 को पंजीकृत किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बल्क ड्रग पार्क के समय पर निष्पादन एवं प्रगति की निगरानी के लिए एक परियोजना समन्वय समिति का गठन करेगी।

दिल लूट रही ये इलेक्ट्रिक कार, फुल चार्ज में चलती है 300 किलोमीटर

उद्योग विभाग इस पार्क के निर्माण के लिए विद्युत और सड़क के लिए बाहरी बुनियादी ढांचे की योजना पर संबंधित विभागों के साथ कार्य पहले ही पूरा कर चुका है। इस पार्क की बिजली की मांग का अनुमान लगभग 120 मेगावाट है और एपीआई इकाइयों के संचालन के लिए निरंतर बिजली की आपूर्ति की आवश्यकता होगी। निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए ऊना और टाहलीवाल से दो ट्रांसमिशन लाइनों की योजना बनाई गई है।

JBT टेट पास को मिलेगी नौकरी, मंडी जिला में भरे जाएंगे 46 पद

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना की पूंजी लागत की आवश्यकता को पूरा करने के लिए तकनीकी और वित्तीय विशेषज्ञों की आवश्यकता होगी। इसके लिए बल्क ड्रग पार्क के विकास, संचालन, रखरखाव और प्रबंधन के लिए रणनीतिक निवेश के दृष्टिगत ट्रांजेक्शन सलाहकार के चयन के लिए निविदा की जा चुकी है। इसके अलावा, बल्क ड्रग पार्क की पर्यावरण संबंधी स्वीकृतियों के लिए सलाहकारों के चयन की निविदा प्रक्रिया भी आरंभ की जा चुकी है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
ACCIDENT Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Una

ऊना : टैंपो और कार में जोरदार टक्कर, बुजुर्ग महिला की मौत, चार घायल

रामपुर-हरोली पुल पर पेश आया हादसा

ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में दर्दनाक हादसा पेश आया है। रामपुर-हरोली पुल पर टैंपो और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई हैं जबकि अन्य 4 लोग घायल हुए हैं। मृतक महिला की पहचान ललड़ी निवासी रतनी देवी (80) के रूप में हुई है। हादसा शनिवार दोपहर पेश आय़ा है।

MIS के तहत बागवानों का 83 करोड़ बकाया, बागवानी मंत्री बोले-केंद्र देगा तभी होगा भुगतान

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर-हरोली पुल पर दोनों वाहनों में आमने-सामने टक्कर हो गई। इस टक्कर में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जबकि टैम्पो को भी काफी क्षति पहुंची। हादसे के बाद मौके पर चीखोपुकार मच गई। आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे।

कार में मुकेश कुमार (48) पुत्र सगली राम निवासी ललड़ी, अंजना (45) पत्नी मुकेश कुमार निवासी ललड़ी और मुकेश की मां रत्नी देवी जबकि छोटा हाथी टैम्पो में चालक अजय कुमार (23) पुत्र अवतार सिंह निवासी गांव बीटन व विशाल (21) पुत्र प्रेम सिंह निवासी बढेड़ा तहसील हरोली जिला ऊना सवार थे।

दोनों गाड़ियों में सवार सभी लोगों को चोटें आईं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां रत्नी देवी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मामले की पुष्टि एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायलों के बयान लिए जा रहे हैं।

हिमाचल कैबिनेट की आगामी बैठक की तिथि तय, इस दिन होगी

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Crime Una State News

हिमाचल की युवती को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे ससुराल वाले, 5 के खिलाफ FIR

पंजाब के होशियारपुर में है विवाहिता का ससुराल

चिंतपूर्णी। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के चिंतपूर्णी की एक विवाहिता ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ना का आरोप लगाया है। विवाहिता की शादी दस माह पहले पंजाब के होशियारपुर में हुई थी। विवाहिता ने चिंतपूर्णी पुलिस थाने में अपने पति के अलावा सास-ससुर और दो ननदों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।

हिमाचल कैबिनेट की आगामी बैठक की तिथि तय, इस दिन होगी

जानकारी के अनुसार चिंतपूर्णी के वार्ड-2 में रहने वाले पीड़िता की शादी 20 अप्रैल, 2022 को होशियारपुर पंजाब के युवक से हुई थी। चिंतपूर्णी पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए तंग करने और मारपीट करने का आरोप लगाया। इसी के साथ पीड़िता ने अननेचुरल संबंध बनाकर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया है।

पीड़िता ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि शादी के समय उसके माता-पिता ने पति व सास-ससुर की मांग पर अपनी हैसियत के अनुसार दहेज दिया। ससुराल पहुंचने के कुछ समय बाद ही पति, सास-ससुर और दोनों ननदों ने कम दहेज लाने के लिए उसे तंग करना और लड़ाई-झगड़ा करना शुरू कर दिया।

हिमाचल कैबिनेट की आगामी बैठक की तिथि तय, इस दिन होगी

पीड़िता के अनुसार, ससुराल वाले उसे शादी में बढ़िया किस्म का सामान, बुलेट बाइक और कार नहीं लाने के लिए उसे तंग करते थे। शादी में ननदों को जेवर न देने के लिए भी उसे ताने दिए जाते थे। यही नहीं, पति भी अननेचुरल संबंध बनाकर उसे मानसिक रूप से परेशान करने लगा।

जब ससुरालियों के जुल्म बहुत ज्यादा बढ़ गए तो वह मायके आ गई। मामले की पुष्टि करते हुए चिंतपूर्णी थाना प्रभारी रोहिणी ठाकुर ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर उसके ससुराल के कुल 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।
https://youtu.be/koPSprdA9F4
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Una State News

पंडोगा से चंडीगढ़ HRTC बस सेवा शुरू : क्या रहेगा समय और रूट-पढ़ें

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने दिखाई हरी झंडी

ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में हरोली विधानसभा क्षेत्र के पंडोगा से चंडीगढ़ के लिए HRTC की सीधी बस सेवा का शुभारंभ हो गया है। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बुधवार को नई बस सेवा को हरी झंडी दिखाई। पंडोगा-हरोली-चंडीगढ़ बस सेवा सुबह 4:45 पंडोगा से चलेगी और ट्रिप्पल आईटी सलोह, लॉ कालेज बढ़ेड़ा, हरोली, टाहलीवाल, अजौली से होते हुए वाया श्री आनंदपुर साहिब, चंडीगढ़ पहुंचेगी।

शिमला : एसपी ऑफिस के पास मोबाइल शॉप में चोरी, लाखों के फोन उड़ा ले गए

HRTC की ये बस प्रतिदिन सुबह 4.45 बजे चलेगी, जो हरोली में सुबह 5.20 बजे पहुंचेगी और चंडीगढ़ से वापस शाम 3.20 बजे रवाना होगी। इस बस सेवा का भदसाली, ट्रिपल आईटी सलोह, हरोली, टाहलीवाल से अजौली से आनंदपुर साहिब में स्टॉपेज रहेगा, जिससे क्षेत्र की जनता को आने-जाने में सुविधा होगी।

ऊना में भीषण अग्निकांड : झुग्गी में भड़की आग, दो बच्चे-दो किशोर जिंदा जले

पंजाब के होशियारपुर से सटा पंडोगा जिला का सीमावर्ती गांव है। पंडोगा निवासियों सहित आसपास के ग्रामीणों तथा ट्रिप्पल आईटी सलोह में शिक्षा ग्रहण करने रहे विद्यार्थियों की चंडीगढ़ के लिए बस सेवा शुरू करने की लंबे अरसे से मांग चल रही थी। इस बस सेवा के शुरु होने से जहां एक ओर इन विद्यार्थियों को लाभ होगा वहीं दूसरी ओर चंडीगढ़ में उपचार के लिए जाने वाले लोगों को भी सुविधा होगी।

 

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का विस्तारीकरण और सुधारीकरण किया जाएगा ताकि लोगों को बेहतर यातायात की सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि पंडोगा-पंजावर सड़क को नए सिरे से तैयार किया जाएगा। इसके लिए शीघ्र ही टेंडर की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी। पंडोगा और पंजावर को जोड़ने वाली यह क्षेत्र की महत्वपूर्ण सड़क है। सड़क का बेहतरीन रुप से सुधारीकरण करके इसे जनता को समर्पित किया जाएगा।

 

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार धर्म स्थलों पर श्रद्धालुओं को हर प्रकार की सुविधाएं प्रदान करने के लिए कृतसंकल्प है। प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों को सड़क सुविधा से जोड़ा जाएगा ताकि श्रद्धालु आसानी से विभिन्न धार्मिक स्थलों पर दर्शनार्थ आ-जा सकें। इसी दिशा में ईसपुर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दमामिया में भी सुविधाओं का इजाफा किया जाएगा। ईसपुर से दमामिया के लिए शीघ्र ही सड़क का निर्माण किया जाएगा जिसके लिए विधायक प्राथमिकता के तहत 7 करोड़ रुपये स्वीकृत हो चुके हैं। इसके अलावा सलोह से भदसाली तथा हरोली से कर्मपुर सडकों का भी निर्माण किया जाएगा।

 

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हरोली-रामपुर पुल को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा। इस पुल पर सोलर लाईट्स स्थापित कर दी गई हैं। पर्यटकों व आगंतुकों की सुविधा के लिए यहां रेन शैल्टर, फूड कोर्ट और सेल्फी प्वाइंट बनाया जाएगा।

 

इसके अलावा पुल के समीप स्टेडियम के निर्माण के लिए भी प्रयास तेज कर दिए गए हैं ताकि यहां आने वाले बच्चे, युवा व अन्य लोगों को शारीरिक तौर पर फिट रहने के लिए सैर करने के साथ-साथ व्यायाम करने के लिए उचित स्थान मिल सके। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अशोक ठाकुर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा, एसडीएम हरोली विशाल शर्मा, आरएम एचआरटीसी सुरेश धीमान सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
ACCIDENT TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Una State News

ऊना में भीषण अग्निकांड : झुग्गी में भड़की आग, दो बच्चे-दो किशोर जिंदा जले

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हादसे पर जताया दुख

ऊना। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के उपमंडल अंब में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। बुधवार रात थाना अंब के बणे दी हट्टी में झुग्गी में भीषण अग्निकांड में दो किशोर और दो बच्चे जिंदा जल गए। मरने वालों की उम्र 6 से 17 साल थी।

आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हादसे में दो भाई और एक बहन समेत चार बच्चों की जान गई है।

हिमाचल : बद्दी में गिरा निर्माणाधीन शोरूम का लेंटल, पांच मजदूर दबे

एसएचओ आशीष पठानिया ने बताया कि अंब में बुधवार देर रात बिहार के गांव नंदा पुरी जिला दरभंगा निवासी भदेश्वर दास और रमेश दास की झुग्गी में भीषण आग लग गई, जिसमें झुलसकर दो किशोर औऱ दो बच्चों की जान चली गई। हादसा रात करीब 12 बजे पेश आया है।

तिंदी-किलाड़ राज्य उच्च मार्ग-26 बहाल, फंसे वाहन निकाले

इस दर्दनाक हादसे में नीतू कुमारी (14) पुत्री रमेश दास भोलू कुमार (7) पुत्र रमेश दास, शिवम कुमार (6) पुत्र रमेश दास निवासी निवासी नंदापट्टी बेनीपुर डाकघर अंटार थाना बेहरा जिला दरभंगा बिहार और सोनू कुमार (17) पुत्र काली दास निवासी पौड़ी डाकराम जिला दरभंगा बिहार की मौके पर जलने से मौत हो गई। आग में जलकर 30 हजार रुपए भी राख हो गए।

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के लिए धर्मशाला तैयार, पहली से 5 मार्च तक होगा

आग लगाने की सूचना मिलते ही फायर स्टेशन अंब से फायरमैन लकी कुमार, होमगार्ड शमीन कुमार, ड्राइवर तरसेम लाल फायर ब्रिगेड लेकर मौके पर पहुंचे और आग को फैलने से बचाया। आग लगने की वजह फिलहाल साफ नहीं हो पाई है। डीएसपी अम्ब डॉ वसुधा सूद ने बताया कि पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जांच की जा रही है।

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने लिखा,  “अति दुःखद । ज़िला ऊना मे अंब के “बणे दी हट्टी” के पास आगजनी में 6 से 17 साल के चार बच्चों की जिंदा जल कर मरने की खबर से दुःखी हूँ। भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करें व परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति दे। ॐ शांति ।”

 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
Politics Top News Himachal Latest Una State News

सीएम सुक्खू ने कर्मचारियों के DA पर घेरी पूर्व भाजपा सरकार, क्या बोले, पढ़ें

ऊना पहुंचे मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत

ऊना। जिला ऊना के अपने पहले प्रवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का स्थानीय जनता ने उत्साह के साथ स्वागत किया।
इस अवसर पर पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार ने बजट का समुचित प्रावधान करने के बाद ही पुरानी पेंशन योजना लागू की है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने ओपीएस प्रदान करने की अपनी पहली गारंटी कैबिनेट की पहली बैठक में ही पूरी कर साबित कर दिया कि हमने जो कहा वो किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रतिज्ञा पत्र की अन्य सभी गारंटियों को भी चरणबद्ध ढंग से पूरा किया जाएगा।

हिमाचल: गाड़ी बैटरी चोर गिरोह का पर्दाफाश, 5 धरे-तीन हरियाणा निवासी

ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार अपने वादों पर खरा उतरने में नाकाम रही है। पिछली सरकार ने वेतन आयोग की सिफारिशें तो लागू कर दीं, लेकिन कर्मचारियों व पेंशनरों को इसका देय बकाया भी नहीं दिया। इसके साथ ही महंगाई भत्ते (DA) की भी केवल मात्र घोषणा ही की और उनके कार्यकाल में कर्मचारियों को इसकी अदायगी भी नहीं हो सकी।

ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में ट्रक ऑपरेटरों तथा सीमेंट फैक्ट्री प्रबंधन के बीच जारी विवाद को हल करने के लिए प्रदेश सरकार हर संभव कदम उठा रही है और सरकार के प्रयासों से ही अब ट्रक ऑपरेटरों व कंपनी के बीच वार्ता चल रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ट्रक ऑपरेटर्ज तथा फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए कृतसंकल्प है और यह मामला सर्वसम्मति से शीघ्र ही सुलझा लिया जाएगा।

मंडी : सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के भरे जाएंगे 100 पद, कब होंगे इंटरव्यू-पढ़ें खबर

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Politics Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Una State News

सिग्नेचर कैंपेन चलाकर कांग्रेस के तुगलकी फरमानों का करेंगे विरोध : जयराम ठाकुर

आयुष्मान भारत जैसी योजना को भी पैराडाइज करने का किया जा रहा प्रयास

शिमला। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने ऊना में प्रदेश कार्यसमिति को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा पूरे प्रदेश भर में सिग्नेचर कैंपेन के माध्यम से कांग्रेस के तुगलकी फरमानों का विरोध करेगी।

जयराम ठाकुर ने कहा कि जब से यह कांग्रेस सरकार हिमाचल प्रदेश में बनी है तब से संस्थानों को बंद करने की निरंतर प्रक्रिया चल रही है और अब हिमाचल प्रदेश में 620 से अधिक कार्यालय बंद हो चुके हैं।

गंभीर बीमारी से जूझ रही मीनाक्षी के इलाज का खर्च उठाएगी हिमाचल सरकार

भाजपा सरकार ने सभी कार्यालयों को कैबिनेट और डिपार्टमेंटल अप्रूवल के बाद ही खोला था और कांग्रेस सरकार ने इसके बावजूद यह कार्यालय बंद कर दिए हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार हिमकेयर योजना को भी बंद करने की योजना बना रही है और आयुष्मान भारत जैसी सर्वश्रेष्ठ योजना को भी पैराडाइज करने का प्रयास किया जा रहा है। इस योजना से हिमाचल प्रदेश के लाखों लोगों को लाभ पहुंचा है।

चंबा में एक और पुल टूटा, होली के बाद भरमौर का भी मुख्यालय से संपर्क कटा

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा की सरकार ने हिमाचल प्रदेश में 5000 किलोमीटर की सड़कों का निर्माण किया यह अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है, हमने यह सब कार्य तब किए जब पूरा भारतवर्ष और हिमाचल कोविड-19 महामारी से जूझ रहा था।

जयराम ठाकुर ने कहा कि जब से यह कांग्रेस सरकार हिमाचल प्रदेश में बनी है तो 15 दिन के भीतर इन्होंने 1000 करोड़ का लोन ले लिया, उसके उपरांत जनवरी माह में इन्होंने 1500 करोड़ का लोन लिया और अब फरवरी में भी यह सरकार 1500 करोड़ का लोन लेने जा रही है। इस सरकार की लोन की गति काफी तेज है।

मंडी : सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के भरे जाएंगे 100 पद, कब होंगे इंटरव्यू-पढ़ें खबर

धर्मशाला : ग्राम पंचायत पद्धर की महिलाओं ने ऐसे लिखी सफलता की कहानी

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें