Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू कल जाएंगे श्रीनगर, चंडीगढ़ से पकड़ेंगे फ्लाइट

30 जनवरी को शिमला लौटने का है कार्यक्रम

शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कल यानी 28 जनवरी को श्रीनगर जाएंगे। सुखविंदर सिंह सुक्खू 29 जनवरी को जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल से बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू का 30 जनवरी को शिमला लौटने का कार्यक्रम है।

CRPF: एएसआई और हेड कांस्टेबल के पदों के लिए आयु सीमा में छूट-आवेदन तिथि भी बढ़ी

जारी टुअर प्रोग्राम के अनुसार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कल दोपहर 12 बजे शिमला से सुन्हाणी हेलीपैड बिलासपुर के लिए रवाना होंगे। सुन्हाणी हेलीपैड से विजयपुर जाएंगे। करीब दो घंटे विजयपुर में रुकने के बाद तीन बजकर 30 मिनट पर सुन्हाणी हेलीपैड से चंडीगढ़ एयरपोर्ट के लिए निकलेंगे। शाम करीब 5 बजकर 15 मिनट पर चंडीगढ़ एयरपोर्ट से श्रीनगर के लिए निकलेंगे। करीब 7 बजकर 15 मिनट पर श्रीनगर पहुंचेंगे। उनका रात्रि विश्राम श्रीनगर में होगा।

हिमाचल: युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने को बनेगी नई परमिट प्रणाली

 

29 जनवरी को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल से बैठक करेंगे। 30 जनवरी को शाम 6 बजकर 55 मिनट पर श्रीनगर एयरपोर्ट से चंडीगढ़ एयरपोर्ट के लिए निकलेंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से शिमला की राह पकड़ेंगे।

Breaking – शिमला के नारकंडा में टकराई दो गाड़ियां, तीन पर्यटक घायल

ASI और हेड कांस्टेबल के पदों के लिए आयु सीमा में छूट-आवेदन तिथि भी बढ़ी

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Hamirpur Una State News

हिमाचल और जम्मू के शहीदों को आखिरी सलाम-सेना दी श्रद्धांजलि

श्रीनगर पहुंचीं पार्थिव देह, पैतृक गांव रवाना

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में वाहन के गहरी खाई में गिरने से शहीद हिमाचल के दो और जम्मू के एक जवान के पार्थिव शरीर श्रीनगर पहुंचे। सेना ने नायब सूबेदार पुरुषोत्तम कुमार, हवलदार अमरीक सिंह, अमित शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद पार्थिव शरीर शहीदों के पैतृक गांव के लिए ले जाए गए।

ऊना : पत्नी और बेटे को नहीं अमरीक सिंह की शहादत की खबर, लौटने की कर रहे दुआ

बता दें कि माछिल सेक्टर में एक वाहन के गहरी खाई में गिरने से भारतीय सेना के तीन जवान शहीद हो गए थे। इन जवानों में एक जम्मू तथा दो हिमाचल प्रदेश के थे। ये हादसा उस वक्त हुआ जब जवान एलओसी के पास गश्त कर रहे थे। शहीद जवानों में 39 वर्षीय हवलदार अमरीक सिंह निवासी गणु मंदवाड़ा, तहसील घनारी, जिला ऊना व 23 साल के अमित शर्मा निवासी तलासी खुर्द तहसील हमीरपुर, जिला हमीरपुर हिमाचल प्रदेश और 43 वर्षीय नायब सूबेदार पुरुषोत्तम कुमार निवासी ग्राम मजुआ उत्तमी, पोस्ट रायका, तहसील, बिश्नाह जिला जम्मू शामिल हैं।

हमीरपुर : छिन गया मां-बाप के बुढ़ापे का सहारा, अमित की शहादत से टूटा परिवार

 

ये तीनों 14 डोगरा रेजिमेंट के जवान थे । 39 वर्षीय हवलदार अमरीक सिंह 2001 में सेना में शामिल हुए थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी और 11 साल का बेटा है। उनका बेटा अभिनव छठी कक्षा की पढ़ता है। वहीं, सिपाही अमित शर्मा 2019 में सेना में शामिल हुए थे। उनके परिवार में उनके माता-पिता हैं। अमित शर्मा मां-बाप का इकलौता बेटा था। हमीरपुर के तलासी खुर्द गांव में अमित की शहादते की खबर के बाद से ही मातम पसरा हुआ है।

हिमाचल: प्रेमिका ने किसी और से कर ली शादी, युवक ने उठाया यह खौफनाक कदम

 

मां का रो-रोकर बुरा हाल है तो पिता किसी तरह खुद को संभाल रहे हैं, वहीं बहन भी भाई का नाम ले-लेकर रोती जा रही है। अमित के पिता विजय कुमार का कहना है कि 6 महीने पहले अमित के दादा की मौत हुई थी। 7 दिन पहले उसकी दादी भी चल बसी और अब अचानक अमित की मौत होने से परिवार टूट गया है। अमित घर में इकलौता कमाने वाला था, लेकिन अब वह सहारा टूट गया है।

हिमाचल CU की ऐतिहासिक उपलब्धि-USA इंडियाना यूनिवर्सिटी से MOU साइन

 

अमित शर्मा (23) पुत्र विजय कुमार ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल झगड़याणी से कक्षा 6 से 12 तक की पढ़ाई पूरी की, जबकि कक्षा-1 से 5 तक प्राइमरी स्कूल तलासी में पढ़ाई की। 4 साल पहले 2019 में अमित सेना
में भर्ती हुआ था। वर्तमान में वह भारतीय थल सेनी की 14 डोगरा रेजिमेंट में जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा स्थित माछिल सेक्टर में तैनात था।

धर्मशाला से शिमला नाइट वोल्वो शुरू : जानिए रूट, टाइम और किराया