Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Crime Mandi State News

सरकाघाट दामाद हत्याकांड में आया नया मोड़ : नवीन के कमरे से मिला सुसाइड नोट

पत्नी ने डाला पेट्रोल और सास ने लगा दी आग

सरकाघाट। हिमाचल के मंडी जिला के सरकाघाट उपमंडल के सैण बकारटा में ससुराल पहुंचे दामाद की जलने से हुई मौत के मामले ने पूरे प्रदेश को हैरानी में डाल दिया है। हर कोई इस घटना को सुनकर हैरान है। इस मामले में नया मोड़ आया है। पुलिस को नवीन कुमार के कमरे से सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने अपनी पत्नी पर कई संगीन आरोप लगाए हैं।

भाई दूज की सही तिथि को लेकर न हों कन्फ्यूज : जानें सही समय और शुभ मुहूर्त

सुसाइड नोट में लिखा है कि वह पत्नी के घर में न रहने और उसके व्यवहार से दुखी था। बताया जा रहा है कि वह नशीले पदार्थों का सेवन करता था। आरोप है कि पत्नी ने उस पर पेट्रोल डाला और सास ने आग लगा दी। ससुर व साले ने कमरे से उठाकर उसे आंगन में फेंक दिया। अस्पताल ले जाते समय गंभीर झुलसे नवीन कुमार ने अपने पिता प्रकाश चंद को यह बात बताई। प्रकाश चंद पुत्र महाजन राम गांव बडाल डाकघर गोपालपुर तहसील सरकाघाट जिला मंडी ने अपनी बहू पूजा उसकी मां, पिता व भाई के खिलाफ थाना सरकाघाट में मामला दर्ज करवाया है।

हिमाचल क्रिप्टो करंसी स्कैम : एसआईटी ने सीज की ये सात गाड़ियां

पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। प्रकाश चंद मेहनत-मजदूरी करते हैं। उनकी दो बेटियां व एक बेटा नवीन कुमार था। 2015 में उनके बेटे नवीन कुमार ने गांव सैण बकारटा की रहने वाली पूजा से प्रेम विवाह किया था। नवीन कुमार फरीदाबाद में शीशे की दुकान में नौकरी करता था।

करीब डेढ़ साल पहले वहां पर सड़क हादसे में घायल होने के बाद नवीन घर वापस आ गया था। उसके बाद ठीक होने पर नवीन ने नबाही में शीशे का कारोबार शुरू कर दिया, लेकिन कारोबार नहीं चला। नवीन ने तीन-चार महीने के बाद दुकान बंद कर दी थी। नवंबर 2022 में वह बद्दी नालागढ़ में एक फैक्ट्री में नौकरी करने लग गया। बेटे के नालागढ़ जाने के कुछ दिनों के बाद बहू अपनी बेटी के साथ मायके सैण बकारटा चली गई। तब से वह मायके में ही रह रही थी।

शिमला : धामी में खूब बरसे पत्थर, जोश के साथ मनाई गई पुरानी परंपरा

11 नवंबर की शाम को ही नवीन अपने ससुराल पहुंचा था। शाम के समय करीब साढ़े सात बजे कमलू नाम के एक व्यक्ति ने फोन पर बताया कि वह सैण से बोल रहा है और उनका बेटा नवीन जल गया है। जब वह समधी के घर पहुंचा तो उसने देखा कि उसका बेटा नवीन कुमार जली हुई अवस्था में आंगन में पड़ा हुआ था।

स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस की मदद से बेटे नवीन कुमार को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल सरकाघाट ले गया। अस्पताल ले जाते समय उसके बेटे नवीन कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी पूजा देवी ने उसके ऊपर तेल फेंका तथा सास ने आग लगाई। इसके बाद ससुर और साले ने उसे आंगन में फेंक दिया।

नवीन कुमार की गंभीर हालत को देख चिकित्सकों ने उसे हमीरपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था। नवीन कुमार की रविवार देर शाम उपचार के दौरान मौत हो गई। उसकी सास भी बुरी तरह से झुलसी है जिसे उपचार के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है।

नूरपुर : माथा टेकने मंदिर आई महिला दो माह की बेटी के साथ लापता

एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन ने बताया कि पिता की शिकायत पर पुलिस ने 302 के तहत मामला दर्ज किया है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया है और कई अहम सबूत जुटाए हैं। मामले में सभी तथ्यों व पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच चल रही है। तकनीकी जांच का भी सहारा लिया जा रहा है।

शिमला : दिवाली मनाने घर आया था सैनिक, हादसे ने छीन ली सांसें

डाक विभाग में 1899 पदों पर निकली भर्ती, हिमाचल के लिए भी 17 पद-जानें डिटेल 

दिवाली पर शिमला के बाजारों में दिखी रौनक, अच्छा रहा कारोबार, सीएम सुक्खू ने दी बधाई

हिमाचल कैबिनेट बैठक की तिथि तय, जानने के लिए पढ़ें खबर

वायरल ऑडियो से नूरपुर कांग्रेस में मची खलबली, इस्तीफे देने तक की आई नौबत

दस साल का हिमाचली पहलवान युवराज चौहान रूस में दिखाएगा जौहर
हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *