Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मिले जयराम ठाकुर, हुई यह चर्चा

विधानसभा चुनाव की भी फीडबैक प्रधानमंत्री को दी

शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद आज पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भेंट की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में उनकी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों एवं प्रोजेक्ट्स के बारे में प्रधानमंत्री को अवगत करवाया और उसमें मिले केंद्र के सहयोग के लिए उनका आभार जताया। साथ ही हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव की भी फीडबैक प्रधानमंत्री को दी।

डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार ऊना पहुंचे अग्निहोत्री-जश्न सा माहौल

 

पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी सार्थक बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने जहां बीते पांच वर्षों में किए गए जनहित से जुड़े कार्यों से अवगत करवाया।

हिमाचल: दो कानूनगो को पदोन्नति, इन तीन तहसीलदार को मिली तैनाती

 

वहीं, चुनाव परिणाम को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश से विशेष स्नेह रखते हैं, इसलिए प्रदेशवासियों के कल्याण हेतु उनका सहयोग निरंतर मिलता रहेगा।

जयराम बोले-सुक्खू सरकार के निर्णयों का करते हैं विरोध-जाएंगे कोर्ट

 

पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में प्रदेश भाजपा जनसेवा का यह क्रम निरंतर जारी रखेगी। भाजपा विपक्ष की भूमिका मजबूती के साथ निभाएगी। राज्य के विकास को थमने नहीं दिया जाएगा और हर कार्य में पारदर्शिता रहे, इसके लिए विधानसभा के अंदर तथा बाहर आवाज उठाई जाएगी।

 

ओपीएस बहाली को लेकर सीएम सुखविंदर सुक्खू की बड़ी बात- पढ़ें खबर

 

पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने आश्वासन दिया है हिमाचल के लोगों को केंद्र सरकार का भरपूर सहयोग मिलता रहेगा।

सुक्खू सरकार के निर्णयों पर भाजपा उग्र, डिप्टी सीएम पद पर भी उठाए सवाल

 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

 

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

ओपीएस बहाली को लेकर सीएम सुखविंदर सुक्खू की बड़ी बात- पढ़ें खबर

वित्त विभाग को विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने के दिए हैं निर्देश

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार के निर्णय अनुसार कांग्रेस के ‘प्रतिज्ञा पत्र-2022’ में कर्मचारियों की पुरानी पेंशन स्कीम (ओपीएस) की लंबित मांग के संबंध में किए गए वादे को कैबिनेट की पहली बैठक में पूरा किया जाएगा। सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य के वित्त विभाग को प्रदेश के एनपीएस कर्मचारियों की सुविधा के लिए ओपीएस के कार्यान्वयन के संबंध में विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया गया है। विभिन्न कर्मचारी संगठनों और समाज के अन्य वर्गों के सुझावों पर विचार किया जा रहा है, ताकि एक व्यवहार्य और व्यापक ओपीएस तैयार किया जा सके।

सुक्खू सरकार के निर्णयों पर भाजपा उग्र, डिप्टी सीएम पद पर भी उठाए सवाल

यह बात मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज नई दिल्ली से जारी एक प्रेस वक्तव्य में कही। उन्होंने कहा कि गत दिवस कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद वह क्वारंटाइन में हैं और उनमें कोविड-19 संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करने के उपरांत वह शीघ्र ही काम पर लौट आएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी द्वारा की गई सभी 10 गारंटियों को पूरा करने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है और प्रदेशवासियों की उम्मीदों और आकांक्षाओं पर खरा उतरने में हरसंभव प्रयास करेगी।

सुक्खू सरकार का एक और बड़ा एक्शन, न्यू बिजली बोर्ड डिवीजन डी-नोटिफाई

 

उन्होंने अधिकारियों को पर्यावरण हितैषी वाहनों को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देने के भी निर्देश दिए हैं, जिससे न केवल राज्य के आर्थिक संसाधनों पर बोझ कम होगा, बल्कि यह पहल पर्यावरण संरक्षण में भी सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि राज्य परिवहन विभाग को इलेक्ट्रिक वाहनों का बेड़ा मिलेगा और सचिवालय और अन्य विभागों को इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषक समुदाय को प्रोत्साहन प्रदान कर राज्य की कृषि अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

काजा में आपदा मित्र बनने को प्रशिक्षण ले रहे युवा-रेस्क्यू में करेंगे मदद

 

उन्होंने कहा कि राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में कृषि और बागवानी का योगदान लगभग 13 प्रतिशत है, इसलिए किसानों को उन्नत तकनीक की जानकारी उपलब्ध करवाने पर विशेष बल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के अलावा युवा उद्यमियों की सहायता के लिए एक विशेष स्टार्ट अप फंड बनाया जाएगा। सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश की जनता ने कांग्रेस पार्टी पर विश्वास व्यक्त किया है और प्रदेश सरकार लोगोंकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए दृढ़ प्रयास करेगी।

हिमाचल: क्रिसमस पर बर्फबारी की बन रही संभावना- पर फायदा नहीं

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

 

Categories
Politics Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

नई दिल्ली से कल शिमला पहुंचेंगे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

21 दिसंबर को धर्मशाला दौरे पर आएंगे

शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 19 दिसंबर यानी कल दिल्ली से शिमला लौटेंगे। जारी टुअर प्रोग्राम के अनुसार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सोमवार 19 दिसंबर को दोपहर दो बजे नई दिल्ली एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर में रवाना होंगे। करीब 3 बजकर 30 मिनट पर उनका शिमला पहुंचने का प्रोग्राम है।

मनाली : खखनाल में ढाई मंजिला मकान में भड़की आग, सामान जलकर राख

सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने जहां राजस्थान में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, हिमाचल कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह और विधायकों के साथ भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सा लिया तो दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात भी की। मुख्यमंत्री बनने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू का यह पहला दिल्ली दौरा था।

बता दें कि हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र धर्मशाला तपोवन में 22 दिसंबर से शुरू हो रहा है। सत्र 24 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी और विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव होगा। साथ ही राज्यपाल का अभिभाषण भी होगा। इस बार बिना मंत्रियों के सत्र होगा। क्योंकि अभी तक कैबिनेट का विस्तार नहीं किया गया है।

CBSE की फेक वेबसाइट बनाकर हो रही ठगी, बोर्ड ने किया आगाह

इससे पहले मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने पहले दौरे पर 21 दिसंबर को धर्मशाला आएंगे। धर्मशाला में मुख्यमंत्री के भव्य स्वागत के साथ ही जोरावर स्टेडियम में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जाएगा

शाहपुर के कांग्रेस विधायक व प्रदेश महासचिव केवल सिंह पठानिया अभिनंदन समारोह के समन्वयक बनाए गए हैं। जोरावर स्टेडियम में शानदार अभिनंदन समारोह का आयोजन कर सुखविंदर सिंह सुक्खू का जोरदार स्वागत किया जाएगा।

इस समारोह में जिलेभर से कार्यकर्ता और आम लोग मुख्यमंत्री का अभिनंदन करने, अपनी खुशी जताने और पूरी मजबूती से साथ चलने का संकल्प लेकर बहुत बड़ी संख्या में पधारेंगे।

युवाओं से बोले सुखविंदर सुक्खू, अपनी शुरुआत और जड़ों को कभी न भूलें 

पौष महीने की पहली एकादशी 19 को, भगवान विष्णु-मां लक्ष्मी के साथ करें तुलसी पूजा 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest National News Jobs/Career State News

रेलवे में 2521 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं और ITI पास करें आवेदन-यह लास्ट डेट

आधिकारिक वेबसाइट पर करें ऑनलाइन आवेदन

नई दिल्ली। रेलवे में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले युवाओं का इंतजार खत्म हो गया है। पश्चिम मध्य रेलवे ने 2521 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इसमें इलेक्ट्रीशियन, फिटर, डीजल मैकेनिक, वेल्डर( गैस और इलेक्ट्रिक), मशिनिस्ट, टर्नर, वायरमैन, कारपेंटर, मिस्त्री(बिल्डिंग और कांट्रेक्टर), पेंटर, पंप ऑपरेटर कम मैकेनिक, हॉर्टिकल्चर असिस्टेंट,

इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेनटेंस, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर (हिंदी), स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी), डिजीटल फोटोग्राफर, कंप्यूटर नेटवर्किंग टेक्नीशियन आदि पद शामिल हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 17 दिसंबर है। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

कहीं निकल न जाए वायु सेना में अग्निवीर बनने का मौका : आवेदन के लिए सिर्फ एक दिन बाकी

आयु सीमा की बात करें तो 15 से 24 साल रखी गई है। आरक्षित वर्गों के लिए नियमों के अनुसार छूट होगी। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का 10वीं पास होना जरूरी है। साथ ही एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा जारी आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें। एससी/एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और महिलाओं के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लगेगा। अन्य को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) में हमीरपुर की धाक : देशभर में तीसरा-प्रदेश में पहला स्थान

ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें को यहां करें क्लिक… https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/inline-images/any/112022/act-apprrentice-notification-03_2022_final_0.pdf

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें