Categories
ACCIDENT TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Chamba State News

डीसी चंबा की गाड़ी को कार ने मारी टक्कर, नशे में धुत्त थे युवक

स्कॉर्पियो को पहुंचा काफी नुकसान

चंबा। जिला चंबा के डीसी दुनीचंद एक सड़क हादसे का शिकार हो गए। तहसील होली के गरोला के पास पिल्ली नामक स्थान पर डीसी की गाड़ी को एक कार ने टक्कर मार दी। गनीमत ये रही कि हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि स्कॉर्पियो को काफी नुकसान पहुंचा है। हादसा सोमवार रात पेश आया है।

हिमाचल : नशे में धुत्त बेटे ने ले ली पिता की जान, दादी पर भी किया हमला

जानकारी के अनुसार, डीसी चंबा दुनीचंद कुछ काम निपटाकर होली से चंबा लौट रहे थे। गरोला के पिल्ली से नशे में धुत्त कुछ युवक ऑल्टो कार में सवार होकर शादी समारोह में जा रहे थे। इस दौरान कार ने डीसी की स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी। ड्राइवर ने तुरंत हादसे की सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवकों को हिरासत में लिया। हालांकि डीसी ने युवकों के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं किया है। उन्होंने युवकों को स्कॉर्पियो की मरम्मत कराने की शर्त के साथ चेतावनी देकर छोड़ दिया। युवकों को ड्रंक एंड ड्राइव का चालान भी काटा गया है।

बद्दी : प्राइवेट बस ने बाइक को मारी टक्कर, चार युवकों की गई जान

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla Chamba

चंबा : रिकॉर्ड समय में बना चौली वैली ब्रिज, 2.50 करोड़ रुपये हुए हैं खर्च

 CM सुक्खू ने वर्चुअल माध्यम से किया उद्घाटन

शिमला। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज शिमला से वर्चुअल माध्यम से चंबा जिला के भरमौर विधानसभा क्षेत्र की खड़ामुख-होली सड़क पर चौली में नवनिर्मित वैली पुल का शुभारंभ किया। इसी वर्ष तीन फरवरी को यहां पुल ढह गया था और इस 190 फुट लंबे नए पुल को लगभग 2.50 करोड़ रुपये की लागत से मात्र डेढ़ माह में निर्मित किया गया है। इससे 10 ग्राम पंचायतों के लगभग 15 हजार लोगों को लाभ पहुंचेगा।

मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग को इस पुल को रिकॉर्ड समयावधि में पूर्ण करने के लिए बधाई देते हुए कहा कि लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने इसमें विशेष रुचि दिखाते हुए पुल निर्माण को समयबद्ध पूरा करने में अपना बहुमूल्य सहयोग दिया।

सुक्खू के सीएम बनने पर भाजपा विधायक को क्यों हुई खुशी-जानिए

राज्य में बेहतर सड़क अधोसंरचना पर बल देते हुए ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वर्तमान सरकार लोगों को सड़क संपर्क की सर्वोत्तम सुविधा प्रदान करने के लिए दृढ़ संकल्प है ताकि उन्हें अपनी दैनिक गतिविधियों में किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत लोक निर्माण विभाग को सड़कों के रखरखाव और विस्तारीकरण के कार्य को प्राथमिकता प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं।

सदन में तीखी नोक झोंक, बीजेपी विधायक ने दी आमरण अनशन की चेतावनी

उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने लगभग 10 हजार करोड़ रुपये की शिमला से मटौर और लगभग 12 हजार करोड़ रुपये की पठानकोट से मंडी फोरलेन परियोजना पर सैद्धांतिक तौर पर सहमति जताई है। इससे सुविधाजनक यात्रा के साथ ही लोगों के समय की भी बचत होगी।

हिमाचल में HRTC के 31 डिपो, 10 सब डिपो-3,142 बसें

इस अवसर पर, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार चौधरी एवं संजय अवस्थी, विधायकगण मुख्यमंत्री के साथ शिमला में उपस्थित रहे जबकि पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी एवं उपायुक्त डीसी राणा, चंबा से इस कार्यक्रम से वर्चुअल माध्यम से जुड़े।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

 

 

Categories
Top News Himachal Latest Chamba State News

चंबा की मूर्तिकार लता सम्मानित, पिता के हुनर को रखे हैं जिंदा

विस अध्यक्ष ने स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर नवाजा

 

चंबा। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर हिमाचल के चंबा जिला की मूर्तिकार लता को सम्मानित किया गया। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, चंबा सदर विधायक नीरज नैय्यर  और डीसी चंबा दूनी चंद राणा ने स्मृति चिन्ह और प्रशस्त्री पत्र देकर लता को नवाजा। लता चंबा रूमाल और मिट्टी की मूर्ति के साथ पुलते भी बनाती हैं। लता ने पिता की मृत्यु के बाद मूर्ति बनाने का काम शुरू किया।

शिमला : ठियोग-हाटकोटी हाईवे पर गहरी खाई में गिरी कार, एक व्यक्ति की गई जान

बता दें कि लता चंबा शहर के चमेशनी मोहल्ला की रहने वाली हैं। उनके पिता स्वर्गीय पूर्ण चंद एक मूर्तिकार थे। लता अपने पिता के साथ मूर्ति बनाने में सहायता करती थी। इसी दौरान लता ने मूर्ति बनाने का हुनर सीखा। पिता की मृत्यु के बाद मूर्ति बनाने का काम शुरू किया। लता आज भी अपने पिता के हुनर संजोए रखे है। एक बेटी की अपने दिवंगत पिता को इससे बड़ी श्रद्धांजलि ही कोई हो सकती है।

हिमाचल में बड़ा हादसा : गाड़ी ने कुचले 9 राहगीर, 5 की मौत, 2 PGI रेफर

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Chamba State News

चंबा : खड़ामुख-होली मार्ग बहाल, लैंडस्लाइड के कारण 24 घंटे से था बंद

भरमौर। जिला चंबा के भरमौर के खड़ामुख-होली मार्ग में हुए भूस्खलन के कारण 24 घंटों से बंद पड़े मार्ग को बहाल कर दिया गया है।  जिसके बाद अब वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से चल पड़ी है।

बता दें कि बीते शनिवार को दोपहर बाद यहां पर एका एक पहाड़ी से भारी लैंडस्लाइड हुआ था। जिस कारण बड़ी-बड़ी चट्टानें रास्ते पर आ गिरी थी। सड़क मार्ग बंद होने के कारण होली तहसील की लगभग 15 पंचायतों का संपर्क दूसरी जगह से पूरी तरह कट गया था।

बिलासपुर: घुमारवीं शहर में अब ट्रैफिक नियम तोड़े तो कटेगा ऑनलाइन चालान

 

वहीं, मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 से 4 दिन मौसम खराब रहेगा। लिहाजा लैंड स्लाइड की घटना को देखते हुए प्रशासन ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। बहरहाल क्षेत्र में हो रहे भूस्खलन किसी खतरे का संकेत तो नहीं इसको लेकर भी तरह तरह की चर्चाएं लोगों के बीच हो रही है।

लोगों का कहना है कि हाईड्रो प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य में की जा रही ब्लास्टिंग से पहाड़ खोखले हो चुके हैं। यहीं वजह है कि आए दिन क्षेत्र में भूस्खलन की घटनाएं पिछले कुछ समय से सामने आ रही हैं।
Categories
Top News Himachal Latest Jobs/Career Chamba State News

चंबा में 110 पदों के लिए होंगे साक्षात्कार, एससी महिलाओं के लिए भी बड़ा मौका

जिला रोजगार कार्यालय बालू में होंगे इंटरव्यू

चंबा। रोजगार का इंतजार कर रहे युवाओं को नौकरी का सुनहरा मौका है। साथ ही एससी से संबंधित महिलाओं के लिए बड़ा अवसर है। जिला चंबा में ट्रेनी, सीनियर ट्रेनी व स्किल्ड प्रोडक्शन वर्कर, फैशन डिजाइनर ट्रेनी के 110 पदों के लिए साक्षात्कार होंगे।

जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने  बताया कि 21 फरवरी को जिला रोजगार कार्यालय बालू (चंबा) में तीन निजी कंपनियों में 110 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है।

शिमला : रोहड़ू में भीषण अग्निकांड-जिंदा जला नाबालिग, पांच लोग झुलसे

उन्होंने बताया कि जीएस टेकनो इन्नोवेशन प्राइवेट लिमिटेड व शाही एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड में फैशन डिजाइनर ट्रेनी के 60 पद (केवल अनुसूचित जाति महिलाओं के लिए) भरे जाएंगे। 10वीं व कटिंग टेलरिंग में आईटीआई डिप्लोमा शैक्षणिक योग्यता के साथ 18 वर्ष से अधिक आयु सीमा चाहिए। 4 माह की निशुल्क ट्रेनिंग के बाद 11,000 वेतन निर्धारित किया है।

उन्होंने बताया कि 4 माह की ट्रेनिंग चुवाड़ी में करवाई जाएगी और नौकरी का स्थान बेंगलुरु रहेगा। उन्होंने बताया कि इसी तरह अरिहंत स्पिनिंग मिल ( वर्धमान टैक्सटाइल ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड) मलेर कोटला( पंजाब) में ट्रेनी, सीनियर ट्रेनी व स्किल्ड प्रोडक्शन वर्कर के 50 पद भरे जाएंगे, जिसकी शैक्षणिक योग्यता 8वीं 10वीं ,12वीं पास है, साथ ही इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स फिटर में आईटीआई का डिप्लोमा रखा गया है।

उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए 18 से 26 वर्ष आयु सीमा निर्धारित है। ट्रेनिंग के दौरान मासिक वेतन 8,500 से 14,500 रुपए तक निर्धारित किया है । ट्रेनिंग के उपरांत हॉस्टल सुविधा के साथ अन्य मानदेय भी दिए जाएंगे।

इच्छुक आवेदक साक्षात्कार के लिए शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और अपना बायोडाटा लेकर निर्धारित तिथि और समय पर उपस्थित हो जाएं । उन्होंने यह भी बताया कि अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01899- 222209 पर संपर्क किया जा सकता है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest Chamba State News

चंबा में नायब तहसीलदार ने 8 हजार में बेचा ईमान, पकड़ा भी गया

चंबा। हिमाचल के चंबा जिला में हजारों रुपए वेतन लेने वाले नायब तहसीलदार ने आठ हजार रुपए में अपना ईमान बेच दिया और पकड़ा भी गया। चंबा में विजिलेंस की टीम ने  नायब तहसीलदार पुखरी प्रमोद कुमार को 8 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ धरा है। आरोपी नायब तहसीलदार भूमि की म्यूटेशन के बदले  यह रिश्वत ले रहा था।

HPPSC: इन स्क्रीनिंग टेस्ट के रिजल्ट आउट, ये अभ्यर्थी रहे सफल

बता दें कि भगत सिंह पुत्र स्व. कन्हैया राम निवासी गांव काहलो उप तहसील पुखरी की शिकायत के बाद विजिलेंस ने कार्रवाई की है। शिकायतकर्ता ने शिकायत की थी कि उसके भूमि के कार्य को नायब तहसीलदार पुखरी टाल रहा है और 8 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। शिकायत मिलने के बाद  विजिलेंस ने टीम का गठन कर आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया।

शिकायतकर्ता अपने काम के बदले अधिकारी को रिश्वत देने के लिए उसके कार्यालय गया, पर वहां उसने पैसे लेने से मना कर दिया।  उसे कार्यालय से बाहर पैसे देने को कहा। कार्यालय से छुट्टी करके जब नायब तहसीलदार पुखरी बाजार से करीब 50 मीटर दूरी पर पुखरी-माणी रोड पर पहुंचा तो उसने शिकायतकर्ता को बुलाकर उससे रिश्वत ली।

कांगड़ा को टूरिस्म कैपिटल बनाने का लक्ष्य, हर जिले में बनेंगे हेलिपोर्ट: सीएम सुक्खू

इसी बीच विजिलेंस की टीम ने आरोपी को दबोच लिया।

विजिलेंस के एएसपी चंबा अभिमन्यु वर्मा की अगुवाई में कार्रवाई अमल में लाई गई। मामला दर्ज कर विजिलेंस की टीम जांच में जुट गई है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Chamba State News

सीएम सुक्खू ने दौरा रद्द कर पांगी भेजा हेलीकॉप्टर, एयरलिफ्ट किया गंभीर मरीज

चंबा में बर्फबारी के चलते बंद पड़े हैं कई सड़क मार्ग

चंबा। जिला चंबा के पांगी में भारी बर्फबारी से सड़कें ठप पड़ी हुई हैं। इसी बीच किलाड़ से एक गंभीर मरीज को आपातकाल की स्थिति में इलाज के लिए पांगी से एयरलिफ्ट कर कांगड़ा जिला के टांडा अस्पताल में भर्ती करवाया। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपना दौरा रद्द कर हेलीकॉप्टर को मरीज को एयरलिफ्ट करने के लिए पांगी भेजा।

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू को जैसे ही सूचना प्राप्त हुई कि चंबा जिला के पांगी स्थित किलाड़ में एक व्यक्ति के स्वास्थ्य की स्थिति बहुत गंभीर है और उसे तुरंत विशेषज्ञ उपचार की आवश्यकता है, लेकिन पांगी में भारी बर्फबारी के कारण उसे सड़क के रास्ते अस्पताल पहुंचाना संभव नहीं हो पा रहा है। आपात स्थिति में मरीज को हेलिकॉप्टर से ही टांडा अस्पताल में पहुंचाया जा सकता था।

HPPSC: इन स्क्रीनिंग टेस्ट के रिजल्ट आउट, ये अभ्यर्थी रहे सफल

मुख्यमंत्री ने उसी समय अन्य क्षेत्र के लिए प्रस्तावित अपना सरकारी प्रवास रद्द कर हेलीकॉप्टर किलाड़ भिजवाया और मरीज को एयरलिफ्ट कर डॉ. राजेंद्र प्रसाद चिकित्सा महाविद्यालय, टांडा में भर्ती करवाया गया। अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीज को सही समय पर उपचार उपलब्ध करवाया गया।

कांगड़ा को टूरिस्म कैपिटल बनाने का लक्ष्य, हर जिले में बनेंगे हेलिपोर्ट: सीएम सुक्खू

चिकित्सकों के अनुसार अब उनकी हालत खतरे से बाहर है। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा मरीज के एयरलिफ्ट होने से लेकर टांडा चिकित्सा महाविद्यालय में दाखिल होने तक चंबा व कांगड़ा जिला प्रशासन के निरंतर संपर्क में रहे।

हिमाचल सीमेंट कंपनी विवाद- बैठक फिर बेनतीजा, दाम पर ट्रक ऑपरेटर्स अड़े 

मरीज के भाई प्रीतम लाल ने मानवीय संवेदनाओं के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अगर समय रहते उनके भाई को एयरलिफ्ट नहीं किया जाता, तो उनकी जान के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न हो सकता था।  मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अस्पताल प्रशासन को मरीज को हर संभव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Chamba State News

चंबा : भाजपा की बैठक छोड़ बच्चे का इलाज करने पहुंचे डॉ. जनक राज

चंबा। डॉक्टरी छोड़ राजनीति में आए डॉक्टर जनक राज आए दिन अपने राजनीतिक कार्यक्रमों के दौरान लोगों का इलाज करते हुए नजर आ रहे हैं। रविवार को एक बार फिर डॉक्टर जनक राज चंबा के सलूणी में एक बच्चे का इलाज करते नजर आए।

यहां डॉक्टर जनक राज भाजपा चंबा मंडल की बैठक में पहुंचे थे। बैठक के दौरान एक महिला का फोन आया और महिला ने डॉ से विधायक बने जनक राज से अपने बच्चे को देखने का आग्रह किया।

अडानी ग्रुप विवाद पर ‘AAP’ ने भी खोला मोर्चा, निष्पक्ष जांच की उठाई मांग

फोन आते ही डॉक्टर जनक राज बैठक छोड़ दूरदराज सलूणी इलाके में 6 वर्षीय बच्चे को देखने पहुंच गए। यह बच्चा दिमागी और शारीरिक रूप से अक्षम है। डॉक्टर जनक राज ने बच्चे की रिपोर्ट चेक की और साथ ही उसे दवाई लिखी।

डॉक्टर जनक राज ने बच्चे का इलाज कराने के भी निर्देश दिए हैं, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बच्चे को जब भी जरूरत होगी तो डॉक्टर जनक राज उसकी मदद के लिए मौजूद रहेंगे।

इससे पहले हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान भी डॉक्टर जनक राज लोगों का इलाज करते हुए देखे गए थे। डॉक्टर जनक राज प्रचार के दौरान ही लोगों के की टेस्ट रिपोर्ट देखकर उन्हें दवा लिख रहे थे। चुनाव प्रचार के दौरान इलाज का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।

शिमला : सीएम आवास के करीब पुराने भवन में भड़की आग, ढाई घंटे में बुझाई

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Crime Chamba State News

हिमाचल में बड़ी धोखाधड़ी : करोड़ों की लॉटरी का लालच देकर ठग लिए 72 लाख रुपए

चंबा के व्यक्ति ने 200 ट्रांजेक्शन में दिए पैसे

शिमला। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में करोड़ों की लॉटरी के नाम पर एक व्यक्ति के साथ लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित व्यक्ति इस कदर शातिरों के जाल में फंसा कि 72 लाख रुपए गंवा बैठा। मामला साइबर थाना शिमला में दर्ज हुआ है। क्या है पूरा मामला आपको विस्तार से बताते हैं ….

दादा साहेब फाल्के पुरस्कार में जलवा बिखेरेगा हिमाचल पुलिस ऑर्केस्ट्रा, 20 को कार्यक्रम

साइबर थाना शिमला से मिली जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता छंगा राम चंबा का रहने वाला है। छंगा राम को 2.50 करोड़ रुपए की लॉटरी लगने का मैसेज और कॉल आया। शातिरों ने उससे कहा कि इस लॉटरी को लेने के लिए उसे कुछ पैसे उनके अकाउंट में डालने होंगे। हैरानी की बात यह है कि छंगा राम ने आरोपियों के खाते में 200 ट्रांजेक्शन की है। उसने खुद बैंक जाकर और गूगल पे के माध्यम से पैसे जमा करवाए।

सीएम सुक्खू ने कर्मचारियों के DA पर घेरी पूर्व भाजपा सरकार, क्या बोले, पढ़ें

छंगा राम करीब 72 लाख रुपए आरोपियों के खाते में डाल चुका था। इतने पैसे देने के बाद भी छंगा राम को जब करोड़ों रुपए नहीं मिले तो उसे ठगी का अहसास हुआ और वह पुलिस के पास मदद के लिए पहुंचा। शिकायतकर्ता की शिकायत पर पुलिस ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन शिमला में FIR नंबर 7/22 IPC की धारा 420 और 66डी ऑफ IT एक्ट में केस दर्ज किया गया है। साइबर पुलिस के एएसपी भूपेंद्र नेगी ने मामले की पुष्टि की है साथ ही लोगों से अपील की है कि इस तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए जागरूक रहें। ऐसे लोगों के जाल में न फंसें और जरा भी शक होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
ACCIDENT Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Chamba State News

Breaking : चंबा में एक और पुल टूटा, होली के बाद भरमौर का भी मुख्यालय से संपर्क कटा

चंबा। होली के बाद अब भरमौर का भी चंबा मुख्यालय से संपर्क कट गया है। चंबा-भरमौर एनएच 154-A पर लूना में बना पुल स्लाइडिंग के चलते टूट गया है। पुल टूटने से भरमौर का संपर्क कट गया है।

खड़ामुख से पहले लुणा में अचानक स्लाइड की वजह से पुल टूट गया। जब पुल टूटा कोई भी वाहन पुल से नहीं गुजर रहा था। अब कोई वैकल्पिक व्यवस्था के बाद ही भरमौर का संपर्क मुख्यालय से स्थापित हो सकता है।

चंबा-होली मार्ग पर पुल टूटा : नदी में गिरे दो डंपर-एक चालक की गई जान

बता दें कि चंबा से होली और भरमौर के खड़ामुख तक एक ही सड़क मार्ग जाता है। खड़ामुख से एक सड़क भरमौर तो एक होली की तरफ जाती है। इससे पहले 3 फरवरी को शुक्रवार को चौली में वेली ब्रिज टूट गया था। दो लोड डंपर के एक साथ पुल से गुजरने से पुल टूट गया।

हादसे में एक डंपर चालक की मृत्यु हुई थी और एक घायल हुआ था। चौली जगह होली से 9 किलोमीटर पहले और खड़ामुख से आगे है। पुल टूटने से होली क्षेत्र का संपर्क मुख्यालय चंबा से कट गया। अब खड़ामुख से पहले लुणा में पुल टूटने से भरमौर का भी संपर्क कट गया। होली का संपर्क चौली और लुणा में पुल टूटने से कट गया है।

बर्फबारी से बंद था रास्ता, सीएम सुक्खू ने बीमार महिला को करवाया एयरलिफ्ट

जब पुल टूटा तब दो लोड डंपर पुल से गुजर रहे थे। लोड डंपर के एक साथ पुल से गुजरने से पुल भार नहीं सहन कर पाया और टूट गया।हादसे की सूचना मिलने के बाद होली पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और एक डंपर चालक को निकालकर अस्पताल भेजा। दूसरे चालक की जान नहीं बचाई जा सकी।

यहां पहले भी लैंडस्लाइड से पुल टूटा था। इसके बाद वैली पुल बनाया गया था।  खड़ामुख-होली रोड पर बना यह ब्रिज सिर्फ 9 टन वजन तक के लिए पास था। आसपास के लोग इस पुल को लंबे समय से बड़े वाहनों के लिए बंद करने की अपील कर रहे थे। इसके बावजूद हाइडल प्रोजेक्ट की मैनेजमेंट यहां नियमों को दरकिनार कर भारी-भरकम वाहन छोटे पुल से गुजारती रही। इसी वजह से शुक्रवार शाम को यह हादसा हो गया।

कांगड़ा : बनखंडी में बनेगा हिमाचल हिमाचल का सबसे बड़ा Zoo

धर्मशाला में चलेंगी 15 इलेक्ट्रिक बसें, 9 चार्जिंग स्टेशन स्थापित : सुधीर शर्मा

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें