Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Crime Una State News

मंडी में एक किलो चरस के साथ पकड़े दो लोग, ऊना में चिट्टे के साथ धरा युवक

आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

मंडी/ऊना। हिमाचल प्रदेश में बढ़ते नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस प्रशासन बेहद सख्त है। आए दिए नाके लगाकर पुलिस नशे के सौदागरों पर शिकंजा कस रही है। ताजा मामले में मंडी जिला की बल्ह पुलिस ने पधर के दो लोगों को 1.111 किलो चरस के साथ पकड़ा है।

बिलासपुर: घुमारवीं शहर में अब ट्रैफिक नियम तोड़े तो कटेगा ऑनलाइन चालान

पुलिस थाना बल्ह के पीएसआई रजत राणा ने साथी कर्मियों के साथ नाका लगा रखा था। नाकाबंदी के दौरान गुटकर के समीप ऑल्टो कार (HP65-7819) को शक के आधार पर रोका गया। गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें से चरस बरामद हुई, जिसका वजन एक किलोग्राम से अधिक पाया गया।

गाड़ी में सवार व्यक्तियों की पहचान बलदेव कुमार पुत्र कालूराम निवासी गांव गाहंग तहसील पधर उम्र 35 वर्ष व सुमन दास पुत्र विचित्र सिंह निवासी गांव बुलंग तहसील पधर उम्र 29 वर्ष के रूप में हुई। दोनों के पास से 1.111 किलो चरस बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ऊना बल्क ड्रग पार्क के लिए ग्रांट जारी, केंद्र से मिली 225 करोड़ की पहली किस्त

वहीं, ऊना जिला में नगर पंचायत अंब के तहत पुलिस ने एक युवक से 1.68 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। जानकारी अनुसार शनिवार देर शाम अंब थाना के ASI जोगिंदर सिंह, HC विजय कुमार, HC दीपक कुमार, आरक्षी विकास कुमार व आरक्षी सौरभ सरपाल अंब चौक पर गश्त पर थे।

इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि एक युवक अंदौरा में चलते-फिरते लोगों को चिट्टा बेच रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की यह टुकड़ी जब अंदौरा रोड पर लोक मित्र के पास पहुंची, तभी उन्हें सामने से एक युवक आता दिखा।

युवक पुलिस को देखकर घबरा गया और पीछे की तरफ मुड़ने लगा, जिस पर पुलिस ने उसके पीछे भागते हुए थोड़ी ही दूरी पर जाकर दबोच लिया। तलाशी में युवक से 1.68 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राहुल कुमार पुत्र गुरमेल निवासी गांव अठवां बताया। SHO अंब आशीष पठानिया ने मामले की पुष्टि की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *