Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Sirmaur State News

सिरमौर : गिरिपार में बूढ़ी दिवाली शुरू, धूमधाम से मनाया जा रहा आस्था का पर्व

सिरमौर जिला के गिरिपार क्षेत्र में आज भी प्राचीन परंपराओं को बखूबी निभाया जाता है। दीपावली के एक महीने बाद अमावस्या की रात को गिरिपार क्षेत्र में बूढ़ी दिवाली को पारंपरिक तरीके से मनाया जाता है। कुछ क्षेत्रों में बूढ़ी दिवाली को मशराली के नाम से जाना जाता है। बूढ़ी दीपावली का त्योहार गिरिपार और उत्तराखंड के जौनसार में मनाया जाता है।

शिमला में बिना अनुमति पोस्टर-होर्डिंग लगाए तो खैर नहीं, भरना होगा फाइन 

गिरिपार क्षेत्र में एक सप्ताह तक मनाया जाने वाला बूढ़ी दिवाली का त्योहार शुरू हो गया है। एक हफ्ते तक चलने वाले इस त्योहार में सभी ग्रामीण अपने-अपने गांव में एक स्थान पर एकत्रित होकर बूढ़ी दिवाली मनाते हैं। इस दौरान ग्रामीण पारंपरिक लोक नृत्य भी प्रस्तुत करते हैं।

ऐसी मान्यता है कि गिरिपार के लोगों को आम दिवाली के एक माह बाद जब भगवान राम के 14 वर्ष का वनवास व रावण का वध करने के बाद के अयोध्या वापस लौटने की जानकारी मिली तो उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए देवदार और चीड़ की लकड़ियों की मशाल बनाकर रोशनी की। उन्होंने खूब नाच-गाना भी किया था। इसके बाद से ही गिरिपार क्षेत्र बूढ़ी दिवाली मनाने की परंपरा शुरू हो गई।

कई जगह बूढ़ी दिवाली को राजा बलि या बलिराज से भी जोड़ा जाता है। उनके अनुसार राजा बलि को भगवान विष्णु ने जब पाताल पहुंचाया था तो उनके बीच कुछ समझौता हुआ था। उनको ही समर्पित करते हुए ये मशालें जलाई जाती हैं।  दीपावली से ठीक एक माह बाद मनाए जाने वाले इस त्योहार की गरिमा किसी भी हालत में दिवाली से कम नहीं रहती। गिरिपार के क्षेत्र में तो यही असली दिवाली है। सदियों से चली आ रही बूढ़ी दिवाली की परंपरा को आज भी गिरिपार क्षेत्र के लोग संजोए हुए हैं।

हिमाचल : चंडीगढ़-मनाली एनएच पर पलटी पर्यटकों से भरी बस, 18 यात्री घायल

आधी रात को कड़कड़ाती ठंड में भी लोग हाथों में मशाल लेकर पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुन पर थिरकते-थिरकते पौराणिक लिंबर नृत्य का आनंद उठाते हैं। बच्चे-बूढ़े और महिलाएं व पुरुष सभी आस्था के इस महापर्व में खूब झूमते हैं। सतयुग से चली आ रही इस पौराणिक परंपरा को क्षेत्र के लोग सदियों बाद भी संजोए हुए हैं।

बूढ़ी दिवाली के त्योहार में लोग परोकड़िया गीत, विरह गीत, भयूरी, रासा, नाटिया व स्वांग के साथ हुड़क डांस करते हैं। कुछ जगहों पर इस बूढ़ी दिवाली पर बढ़ेचू डांस करने की भी परंपरा है। कई जगहों पर रात में बुड़ियात डांस भी किया जाता है। इस दौरान लोग एक दूसरे को सूखे मेवे, चिड़वा, अखरोट व शाकुली खिलाकर बधाई देते हैं। बूढ़ी दिवाली के दौरान अलग-अलग दिन अस्कली, धोरोटी, पटांडे, सीड़ो व तेलपकी आदि पारम्परिक व्यंजन परोसे जाते हैं।

दीपावली के अगले रोज पोड़ोई, दूज, तीच व चौथ आदि पर ग्रेटर सिरमौर के कईं गांव में सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जाता है जिसमें से कुछ जगहों पर रामायण व महाभारत का मंचन किया जाता है। विशेष समुदाय से संबंध रखने वाले पारंपरिक बुड़ेछू कलाकारों द्वारा इस दौरान होकू, सिंघा वजीर, चाय गीत, नतीराम व जगदेव आदि वीर गाथाओं गायन किया जाता है।

सदियों से क्षेत्र में केवल दीपावली अथवा बड़ी दिवाली तथा बूढ़ी दिवाली के दौरान ही बुड़ेछू नृत्य होता है। इसे बूढ़ा अथवा बुड़ियाचू नृत्य भी कहा जाता है। स्थानीय लोग बुड़ेछू दल के सदस्यों को नकद बक्शीश के अलावा घी के साथ खाए जाने वाले पारंपरिक व्यंजन भी परोसते हैं। इस परंपरा को ठिल्ला कहा जाता है।

घने-मजबूत बाल चाहिए तो देसी घी से कीजिए मसाज, जल्द महसूस होगा फर्क

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Sirmaur State News

सिरमौर : सरकारी सीमेंट से डाल रहा था दुकान की छत, SIU ने 96 बैग किए बरामद

माजरा पुलिस थाना में मामला दर्ज

नाहन। सरकारी सीमेंट के निजी कार्य में इस्तेमाल के मामले प्रदेश में बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है सिरमौर जिला में। सिरमौर पुलिस की एसआइयू (Special Investigation Unit) ने सरकारी सीमेंट का निजी कार्य में इस्तेमाल करते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा है।

सिरमौर : सरकारी सीमेंट से डाल रहा था दुकान की छत, SIU ने 96 बैग किए बरामद 

पुलिस ने यह कार्रवाई नाहन के कोलर में अमल में लाई है। पुलिस ने मौके से सीमेंट के 96 बैग बरामद किए, जिसे पुलिस ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी के सुपुर्द किया है। माजरा पुलिस थाना में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार कोलर में निजी दुकान पर छत डाली जा रही थी, जिसमें सरकारी सीमेंट के इस्तेमाल किया जा रहा था। इसकी शिकायत SIU के पास पहुंची। टीम मौके पर पहुंची, जहां भरत भूषण निर्माणाधीन दुकान पर छत डाल रहा था। इस दौरान मौके पर ही पुलिस को सरकारी सीमेंट के बैग बरामद हुए। एसआइयू ने इसकी सूचना माजरा थाना पुलिस को दी और सीमेंट को अपने कब्जे में लिया।

मामले को लेकर डीएसपी पांवटा साहिब रमाकांत ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने कोलर से सरकारी सीमेंट के बैग मौके पर बरामद किए हैं। पुलिस ने सीमेंट लोक निर्माण विभाग के सुपुर्द कर दिया है। सीमेंट कहां से लाया गया है पुलिस इसकी जांच कर रही है।

कांगड़ा : तरसूह में मिला युवक का शव, घर के कुछ ही दूर खाई में पड़ा था

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
Himachal Latest Kangra Sirmaur State News

गुरुकुल पीच वैली इंटरनेशनल स्कूल राजगढ़ भाषण प्रतियोगिता में अव्वल

चंबा में आयोजित टूर्नामेंट में भाग लेकर ज्वालाजी मंदिर पहुंचे छात्र

ज्वालाजी। गुरुकुल पीच वैली इंटरनेशनल स्कूल राजगढ़ ने चंबा जिला में आयोजित राज्यस्तरीय अंडर-14 टूर्नामेंट में भाग लिया। गुरुकुल पीच वैली इंटरनेशनल स्कूल के लगभग 24 प्रतिभागियों ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। स्कूल ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, समूह गान में द्वितीय और एकल गान में तृतीय स्थान स्थान प्राप्त किया है।

रेलवे में 2521 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं और ITI पास करें आवेदन-यह लास्ट डेट 

स्कूल के चैयरमेन सतीश ठाकुर ने कहा कि छात्रों ने बेहतरीन परफॉरमेंस देकर स्कूल के साथ जिला सिरमौर का भी नाम रोशन किया है। इसके लिए छात्र व स्कूल के अध्यापक बधाई के पात्र हैं।

चंबा से राजगढ़ लौटते समय छात्रों ने ज्वालामुखी मंदिर में मां ज्वाला का आशीर्वाद भी लिया। इस दौरान छात्रों के साथ म्यूजिक टीचर अरुण ठाकुर, डीपी विकास ठाकुर, पीआरटी टीचर मनू और पीटी टीचर किरण बाला मौजूद रहे ।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Dharam/Vastu Sirmaur State News

सिरमौर : चूड़धार यात्रा पर पूरी तरह रोक, इस तरफ रुख न करें श्रद्धालु

बर्फबारी से निपटने के लिए सिरमौर प्रशासन अलर्ट
राजगढ़। हिमाचल के सिरमौर जिले के गिरीपार क्षेत्र में चूड़धार यात्रा पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। बर्फबारी होने के चलते प्रशासन ने यात्रा पर रोक लगाने का निर्णय लिया है और आदेश जारी किए हैं।
चूड़धार चोटी पर सीजन की दूसरी बर्फबारी हो चुकी है। चोटी बर्फ से सफेद हो गई है। ऐसे में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए यह फैसला लिया है।
हिमाचल : चुनाव नतीजों से पहले भाजपा का मंथन-निर्दलियों पर नजर
बता दें कि चूड़धार गिरीपार क्षेत्र के प्रसिद्ध आराध्य देव शिरगुल महाराज की तपोस्थली है। यहां पर हर साल काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। साथ ही हादसों की खबरें भी सामने आ चुकी हैं।
दूसरी तरफ, सिरमौर प्रशासन ने बर्फबारी से निपटने के लिए भी कमर कस ली है। विभागों को जरूरी दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। सड़क, पानी व बिजली व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश जारी किए हैं।
जिला में डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान को भी एक्टिव कर दिया गया है। जिला के संगड़ाह, हरिपुरधार, राजगढ़, व नौहराधार आदि क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते परेशानी उठानी पड़ती है। इसके चलते प्रशासन बर्फबारी के सीजन में अलर्ट हो जाता है।
Categories
Sirmaur State News

सिरमौर : पझौता में देवी भागवत पुराण का शुभारंभ, 9 दिन चलेगा आयोजन

पुराण स्वागत के साथ हुआ आगाज

राजगढ़। हिमाचल के सिरमौर जिला की उप तहसील पझौता में नौ दिवसीय देवी भागवत पुराण का शुभारंभ हुआ। इस देवी भागवत पुराण का शुभारंभ पुराण स्वागत के साथ हुआ। इस भागवत का आयोजन कमेटी मां नगर कोटी मंदिर शाया द्वारा क्षेत्र की जनता के सहयोग से किया जा रहा है।

शिमला में तीसरी आँख का पहरा : हर व्यक्ति पर रहेगी CCTV की नजर

कमेटी के सदस्य राजेश भंडारी ने बताया कि इस देवी भागवत पुराण का आयोजन विश्व की प्राकृतिक आपदाओं से रक्षा, विश्व शांति, क्षेत्र की सुख स्मृद्वि व आम जन मानस के कल्याण हेतू किया जा रहा है।

इस नौ दिवसीय देवी भागवत में प्रतिदिन पुराण का मूल पाठ, पुर्वागं पूजन ,भजन कीर्तन, कथा प्रवचन व आरती का आयोजन होगा। नौ दिन तक कथा के माध्यम से मां दुर्गा की महिमा का व्याख्यान आचार्य सुभाष शर्मा द्वारा किया जा रहा है।

HPBose : शीतकालीन स्कूलों की 8वीं कक्षा की परीक्षा तिथियों में बदलाव

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Categories
ACCIDENT TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Sirmaur State News

सिरमौर : गाय को बचाते हुए हाइड्रा मशीन से टकराई कार, युवक की मौत

पांवटा साहिब में भूपपुर के पास पेश आया हादसा

पांवटा साहिब। जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में भूपपुर के पास एक सड़क हादसा पेश आया है। हादसे में शिलाई निवासी युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिमाचल में याद किए शेर-ए-पंजाब लाला लाजपत राय, शिमला में दी श्रद्धांजलि

हादसे के चश्मदीद केशव चौहान शुभखेड़ा निवासी पांवटा साहिब ने बताया कि बुधवार रात करीब 11 बजे जब यह अपने दोस्त नितिन पुंडीर के साथ गाड़ी में बातापुल से पांवटा की तरफ आ रहा था तो रास्ते में स्विफ्ट कार (एचपी- 85- 5656) उनकी गाड़ी के आगे चल रही थी।

जब मिले कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी …

भूपपुर के पास स्विफ्ट कार के आगे अचानक गाय आ गई। गाय को बचाने के चक्कर में चालक ने कार को रोड से बाहर की तरफ काट दिया तथा कार रोड से बाहर खड़ी हाइड्रा के टायर से टकरा गई। टायर में टकराने के बाद कार घूमकर उल्टी दिशा में हो गई तथा चालक खिडकी से बाहर गिर गया।

केशव तुरंत वहां पहुंचा और दोस्त की मदद से उसने चालक को पांवटा अस्पताल पहुंचाया। चालक की हालत गंभीर होने पर उसे उपचार के लिए देहरादून ले जाया जा रहा था, लेकिन उसने रास्ते में दम तोड़ दिया।
Good News: हिमाचल की हसीन वादियों के दीदार को पहुंच रहे पर्यटक

चालक युवक की पहचान शिलाई क्षेत्र के भटनोल गांव निवासी कमल के रूप में हुई है। थाना प्रभारी अशोक चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook \Page Like करें  

Categories
ACCIDENT TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Sirmaur State News

सिरमौर : सैंज खड्ड मार्ग पर खाई में गिरी कार, एक की मौत, दो गंभीर

धाऊ की धार नामक स्थान पर पेश आया हादसा
नाहन। सिरमौर जिला के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के रोनहाट में एक सड़क हादसा पेश आया है। यहां सैंज खड्ड सड़क मार्ग पर कार खाई में जा गिरी। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार बुधवार को कार (HP 71-6852) सैंज खड्ड से रोनहाट की तरफ आ रही थी कि अचानक धाऊ की धार नामक स्थान पर अनियंत्रित होकर 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
इन बेजुबानों का क्या कसूर : भूखे-प्यासे 20 दिन ताले में बंद, देखें वीडियो
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस के साथ मिलकर राहत एवं बचाव कार्य चलाया। घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद खाई से बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए रोनहाट अस्पताल पहुंचाया गया।
हादसे के समय कार में तीन लोग सवार थे, जिनमें से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो युवकों को गंभीर अवस्था में अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद आगामी इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
घायलों की पहचान विपिन शर्मा (35) पुत्र जगत राम निवासी गांव कांडों डाकघर बड़ोल उपतहसील हरिपुरधार (सिरमौर) व दलीप सिंह (37) पुत्र जसवा राम निवासी गांव गुआउ डाकघर बड़ोल उपतहसील हरिपुरधार (सिरमौर) के रूप में हुई है।
मृतक व्यक्ति की शिनाख्त जीत सिंह (45) पुत्र दौलत राम निवासी गांव व डाकघर बड़ोल उपतहसील हरिपुरधार (सिरमौर) के रूप में हुई है जो कि बड़ोल पंचायत का पूर्व उप-प्रधान था।
शिलाई के एसडीएम सुरेश कुमार सिंघा ने बताया कि मृतक के परिजनों को प्रशासन की तरफ से 10 हजार रुपए और घायलों के परिजनों को पांच-पांच हजार की फौरी राहत जारी की गई है।
शिलाई के डीएसपी मनीष चौधरी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच भी कर रही है।
हिमाचल केंद्रीय विवि के कुलपति को मिलेगा मालवीय प्रज्ञा सम्मान 2022

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook \Page Like करें