Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Kangra State News

इंतजार खत्म : नूरपुर रोड से बैजनाथ-पपरोला के लिए चली ट्रेन- जानें टाइमिंग

दौड़ी दो ट्रेनें, लोगों को राहत

ऋषि महाजन/नूरपुर। कांगड़ा जिला के नूरपुर रोड से ज्वालामुखी रोड रेलवे स्टेशनों पर फिर रौनक लौट आई है। पठानकोट-जोगिंदर नगर ट्रैक पर नूरपुर रोड से बैजनाथ-पपरोला के लिए ट्रेन चल पड़ी है। रेलवे ने आज यानी 11 मई से नूरपुर रोड से बैजनाथ पपरोला तक दो ट्रेन शुरू कर दी है।

हिमाचल में दो दिन ऑरेंज अलर्ट जारी, जानें आज की मौसम अपडेट

बैजनाथ पपरोला से नूरपुर रोड के सुबह 6 और दोपहर बाद तीन बजे ट्रेन चलेगी। नूरपुर रोड से बैजनाथ पपरोला के लिए भी सुबह 6 बजे और दोपहर अढ़ाई बजे ट्रेन रवाना होगी।

बैजनाथ-पपरोला से सुबह 6 बजे चलकर ट्रेन 12 बजे नूरपुर रोड पहुंचेगी। नूरपुर रोड से भी 6 बजे निकलकर ट्रेन 12 बजे बैजनाथ पपरोला पहुंचेगी।

फिर दोपहर बाद तीन बजे ट्रेन बैजनाथ-पपरोला से ट्रेन नूरपुर रोड के लिए निकलेगी और रात 9 बजकर 25 मिनट पर नूरपुर रोड पहुंचेगी। नूरपुर रोड से अढ़ाई बजे चलते वाली ट्रेन रात आठ बजकर 20 मिनट पर बैजनाथ पपरोला पहुंचेगी।

 

गर्मी का प्रकोप : हिमाचल के इस जिला में स्कूलों का बदला टाइम, सुबह 8 बजे लगेंगे

 

नूरपुर रोड से सुबह 6 बजे चलने वाली ट्रेन 7 बजकर 1 मिनट पर ज्वाली, 7 बजकर 47 मिनट पर नगरोटा सूरियां, 8 बजकर 17 मिनट पर गुलेर और 8 बजकर 50 मिनट पर ज्वालामुखी रोड पहुंचेगी।

यही ट्रेन सुबह 9 बजकर 12 मिनट पर कोपड़ लाहड़, 9 बजकर 28 मिनट पर कांगड़ा और 9 बजकर 36 मिनट पर कांगड़ा मंदिर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। साथ ही 10 बजकर 04 मिनट पर नगरोटा बगवां, 10 बजकर 15 मिनट पर चामुंड मार्ग और साढ़े 10 बजे पालमपुर पहुंचेगी।

हिमाचल : शिमला, कांगड़ा, मंडी सहित इन आठ जिलों के लिए अलर्ट जारी

 

वहीं, नूरपुर रोड से अढ़ाई बजे चलने वाली ट्रेन की बात करें तो 3 बजकर 31 मिनट पर जवाली, 4 बजकर 08 मिनट पर नगरोटा सूरियां, 4 बजकर 38 मिनट पर गुलेर, 5 बजकर 10 मिनट पर ज्वालामुखी रोड, 5 बजकर 34 मिनट पर कोपड़ लाहड़, 5 बजकर 58 मिनट पर कांगड़ा और 6 बजकर 6 मिनट पर कांगड़ा मंदिर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

वहीं, शाम 6 बजकर 36 मिनट पर नगरोटा बगवां, 6 बजकर 45 मिनट पर चामुंडा मार्ग और 7 बजकर 25 मिनट पर पालमपुर पहुंचेगी।

बैजनाथ पपरोला से सुबह 6 बजे चलने वाली ट्रेन 6 बजकर 40 मिनट पर पालमपुर, 7 बजकर 20 मिनट पर चामुंडा मार्ग, 7 बजकर 30 मिनट पर नगरोटा बगवां, 7 बजकर 59 मिनट पर कांगड़ा मंदिर रेलवे स्टेशन, 8 बजकर 15 मिनट पर कांगड़ा, 8 बजकर 24 मिनट पर कोपड़ लाहड़, 8 बजकर 45 मिनट पर ज्वालामुखी रोड, 9 बजकर 28 मिनट पर गुलेर, 9 बजकर 56 मिनट पर नगरोटा सूरियां, 10 बजकर 44 मिनट पर जवाली पहुंचेगी।

हिमाचल CPS मामले में अपडेट : हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, जानें डिटेल

 

बैजनाथ पपरोला से दोपहर बाद 3 बजे चलने वाली ट्रेन 3 बजकर 40 मिनट पर पालमपुर, 4 बजकर 18 मिनट पर चामुंडा मार्ग, 4 बजकर 28 मिनट पर नगरोटा बगवां, 4 बजकर 55 मिनट पर कांगड़ा मंदिर रेलवे स्टेशन, 5 बजकर 10 मिनट पर कांगड़ा, 5 बजकर 35 मिनट पर कोपड़ लाहड़, 5 बजकर 54 मिनट पर ज्वालामुखी रोड, 6 बजकर 35 मिनट पर गुलेर, 7 बजकर 28 मिनट पर नगरोटा सूरियां, 8 बजकर 14 मिनट पर जवाली पहुंचेगी।

नूरपुर रोड से बैजनाथ पपरोला के लिए 11 मई से ट्रेन शुरू होने का खुलासा ewn24 news choice of Himachal ने पहले ही कर दिया था।

पठानकोट-जोगिंदरनगर रेलवे ट्रैक पर 8 मई, 2024 को नूरपुर रोड से खाली डिब्बों के साथ ट्रायल शुरू हुआ था। खाली पांच डिब्बों के साथ ट्रेन नूरपुर रोड से बैजनाथ-पपरोला के लिए रवाना हुई थी।

इसके बाद रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपी गई। हरी झंडी मिलने के बाद नूरपुर रोड से बैजनाथ-पपरोला और बैजनाथ-पपरोला से नूरपुर रोड ट्रेनों की आवाजाही शुरू होने जा रही है।

चंबा : रावी में गिरा सीमेंट से लदा ट्रक, चालक लापता- सुबह चला हादसे का पता 

बता दें, जोगिंदरनगर, बैजनाथ पपरोला, कोपड़ लाहड़ ट्रक पर ट्रेन चल रही है। इससे आगे नूरपुर रोड तक ट्रेन काफी अरसे से बंद पड़ी है। क्योंकि कोपड़ लाहड़ के पास भारी भूस्खलन के चलते ट्रैक क्षतिग्रस्त हुआ था।

 

ट्रैक मरम्मत के बाद 26 अप्रैल को नूरपुर रोड से कोपड़ लाहड़ तक रेल इंजन से ट्रायल किया गया था। इसके बाद एक मई को दो डिब्बों के साथ ट्रेन से दूसरे चरण का ट्रायल किया गया। दो डिब्बों के साथ यह रेल इंजन भी कोपड़लाहड़ तक गया था।

 

दूसरे चरण का ट्रायल सफल होने के बाद 7 मई को ट्रैक पर एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन (ART) दौड़ाई। यह भी ट्रेन शुरू करने की कवायद का हिस्सा था। ट्रेन ज्वालामुखी रोड तक गई थी। इसके बाद नूरपुर रोड से खाली डिब्बों के साथ ट्रायल हुआ था।

 

हिमाचल CPS मामले में अपडेट : हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, जानें डिटेल

चंबा : रावी में गिरा सीमेंट से लदा ट्रक, चालक लापता- सुबह चला हादसे का पता 

हिमाचल में असिस्टेंट स्टेट टैक्स एंड एक्साइज ऑफिसर के भरे जाएंगे पद – जानें डिटेल

हिमाचल निर्दलीय विधायक इस्तीफा मामला : आज हुई सुनवाई, जानें अपडेट

हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने TET का शेड्यूल किया जारी – डिटेल में पढ़ें 

हिमाचल की पहली महिला निजी बस चालक बनी नैंसी, सवारियों से भरी बस चलाई

धर्मशाला : मादा बंदर को लगा करंट, मरते-मरते बच्चे की बचा गई जान
बनखंडी चिड़ियाघर : चारदीवारी, पाथ और चेक डैम का निर्माण कार्य शुरू

हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने TET का शेड्यूल किया जारी – डिटेल में पढ़ें 

हिमाचल में नया स्कैम : बाहर पढ़ रहे बच्चों के नाम पर डरा धमका कर वसूल रहे पैसे
हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें हमारे फेसबुक पेज से यहां करें क्लिक- https://www.facebook.com/ew
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Kangra State News

कांगड़ा : नूरपुर रोड से खाली डिब्बों के साथ बैजनाथ-पपरोला के लिए निकली ट्रेन

11 मई से नियमित ट्रेन चलने की उम्मीदें बढ़ी

ऋषि महाजन/नूरपुर। पठानकोट-जोगिंदरनगर रेलवे ट्रैक पर आज यानी 8 मई, 2024 को नूरपुर रोड से खाली डिब्बों के साथ ट्रायल शुरू हुआ। खाली पांच डिब्बों के साथ ट्रेन कुछ देर पहले नूरपुर रोड से बैजनाथ-पपरोला के लिए रवाना हुई। कल यानी 9 मई, 2024 को बैजनाथ-पपरोला से ट्रेन खाली डिब्बों के साथ नूरपुर आएगी।

हिमाचल : जेओए आईटी 817 के पदों के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया की तिथि घोषित

 

इसके बाद रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपी जाएगी। हरी झंडी मिलने के बाद नूरपुर रोड से बैजनाथ-पपरोला और बैजनाथ-पपरोला से नूरपुर रोड ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। उम्मीद है कि 11 मई से नियमित रूप से ट्रेन चल सकती है। एक दो दिन में रेलवे इसको लेकर शेड्यूल भी जारी कर सकता है।

हिमाचल में पारा 40 पार, इस दिन से फिर बिगड़ सकता है मौसम

 

बता दें कि जोगिंदरनगर, बैजनाथ पपरोला, कोपड़ लाहड़ ट्रक पर ट्रेन चल रही है। इससे आगे नूरपुर रोड तक ट्रेन काफी अरसे से बंद पड़ी है। क्योंकि कोपड़ लाहड़ के पास भारी भूस्खलन के चलते ट्रैक क्षतिग्रस्त हुआ था।

हिमाचल में असिस्टेंट स्टेट टैक्स एंड एक्साइज ऑफिसर के भरे जाएंगे पद – जानें डिटेल

 

ट्रैक मरम्मत के बाद 26 अप्रैल को नूरपुर रोड से कोपड़ लाहड़ तक रेल इंजन से ट्रायल किया गया था। इसके बाद एक मई को दो डिब्बों के साथ ट्रेन से दूसरे चरण का ट्रायल किया गया। दो डिब्बों के साथ यह रेल इंजन भी कोपड़लाहड़ तक गया था।

 

 

दूसरे चरण का ट्रायल सफल होने के बाद 7 मई को ट्रैक पर एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन (ART) दौड़ाई। यह भी ट्रेन शुरू करने की कवायद का हिस्सा था। ट्रेन ज्वालामुखी रोड तक गई थी। अब आज नूरपुर रोड से खाली डिब्बों के साथ ट्रायल शुरू हुआ। माना जा रहा है कि यह अंतिम चरण का ट्रायल है।

नूरपुर रोड से बैजनाथ-पपरोला इस दिन से चल सकती है ट्रेन, डेट आई सामने 
हिमाचल : आज की मौसम अपडेट, पश्चिमी विक्षोभ का क्या रहेगा असर- जानें 

 

HPBOSE 10th Result : सरकारी स्कूल की छात्रा रिद्धिमा शर्मा ने हिमाचल में किया टॉप, ये है सपना

HPBOSE : हिमाचल में 10वीं कक्षा का रिजल्ट आउट, 74.61 फीसदी रहा

मनाली घूमने आई थी दिल्ली की युवती, युवक ने शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म

Breaking : नूरपुर रोड से बैजनाथ-पपरोला जल्द चलेगी ट्रेन, ART से ट्रायल शुरू

मनाली घूमने आई थी दिल्ली की युवती, युवक ने शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म

सिरमौर : स्कूल जा रहे शिक्षक की बाइक को स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, गई जान

विदेश में नौकरी का मौका : दुबई, सऊदी अरब और जापान में मिलेगा काम
हिमाचल में नया स्कैम : बाहर पढ़ रहे बच्चों के नाम पर डरा धमका कर वसूल रहे पैसे
हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें हमारे फेसबुक पेज से यहां करें क्लिक- https://www.facebook.com/ewn2
Categories
Top News KHAS KHABAR Kangra State News

नूरपुर रोड से बैजनाथ-पपरोला इस दिन से चल सकती है ट्रेन, डेट आई सामने

रेल चलाने की कवायद हुई तेज

ऋषि महाजन/नूरपुर। पठानकोट-जोगिंदरनगर रेलवे ट्रैक पर नूरपुर रोड से ट्रेन का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। नूरपुर रोड से बैजनाथ-पपरोला के बीच लंबे अरसे से बंद पड़ी ट्रेन इसी हफ्ते शुरू हो सकती है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगर सब कुछ ठीक रहा तो 11 मई, 2024 तक ट्रेन चल सकती है। इसके लिए रेलवे जल्द टाइम टेबल जारी करेगा।

Breaking : नूरपुर रोड से बैजनाथ-पपरोला जल्द चलेगी ट्रेन, ट्रैक पर दौड़ी ART

 

बता दें कि अभी जोगिंदर नगर, बैजनाथ पपरोला– कोपड़ लाहड़ तक ट्रेन चल रही है। कोपड़ लाहड़ के पास ट्रेक भूस्खलन के चलते क्षतिग्रस्त होने से नूरपुर रोड से कोपड़ लाहड़ तक ट्रेन बंद थी।

लोग लंबे अरसे से नूरपुर रोड से ट्रेन बहाली की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर लोगों ने धरने और प्रदर्शन भी किए हैं। ट्रैक मरम्मत के बाद 26 अप्रैल को नूरपुर रोड से कोपड़ लाहड़ तक रेल इंजन से ट्रायल किया गया था।

HPBose 10Th Result : मेरिट में पहले तीन स्थानों पर 5 छात्र, दो सरकारी स्कूल से

 

ट्रायल में ट्रैक की स्थिति परखी गई थी। ट्रायल सफल रहने के बाद एक मई को दो डिब्बों के साथ दूसरे चरण का ट्रायल किया गया। दो डिब्बों के साथ यह रेल इंजन कोपड़लाहड़ तक गया था।

दूसरे चरण का ट्रायल सफल होने के बाद 7 मई को ट्रैक पर एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन (ART) दौड़ाई। यह भी नूरपुर रोड से बैजनाथ-पपरोला तक ट्रेन शुरू करने की कवायद का हिस्सा है। ART आपातकालीन स्थिति में एक्शन में आती है।

हिमाचल में पारा 40 पार, इस दिन से फिर बिगड़ सकता है मौसम

 

ART दौड़ाकर यह देखा गया कि ट्रैक इस ट्रेन की आवाजाही के लिए सही है या नहीं। इसके बाद अब एक दो दिन में पूरे पैसेंजर डिब्बों के साथ अंतिम चरण का ट्रायल होगा।

HPBOSE 10th Result : सरकारी स्कूल की छात्रा रिद्धिमा शर्मा ने हिमाचल में किया टॉप, ये है सपना

 

डिब्बों के साथ अंतिम ट्रायल सफल होने के बाद रिपोर्ट आलाधिकारियों को भेजी जाएगी। इसके बाद आलाधिकारियों से हरी झंडी मिलने के बाद नूरपुर रोड से बैजनाथ-पपरोला तक ट्रेन शुरू हो जाएगी। सूत्रों के अनुसार 11 मई से ट्रेन शुरू हो सकती है।

HPBOSE : हिमाचल में 10वीं कक्षा का रिजल्ट आउट, 74.61 फीसदी रहा

 

मनाली घूमने आई थी दिल्ली की युवती, युवक ने शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म

सिरमौर : स्कूल जा रहे शिक्षक की बाइक को स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, गई जान

विदेश में नौकरी का मौका : दुबई, सऊदी अरब और जापान में मिलेगा काम

धर्मशाला IPL मैच : ट्रैफिक प्लान जारी, इन वाहनों की एंट्री होगी बंद

धर्मशाला पहुंची RCB की टीम, गगल एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत

हिमाचल में नया स्कैम : बाहर पढ़ रहे बच्चों के नाम पर डरा धमका कर वसूल रहे पैसे

बैजनाथ पपरोला से डीजल लेकर नूरपुर रोड पहुंचे रेल इंजन, अब ART से होगा ट्रायल
नूरपुर रोड से कोपड़लाहड़ के लिए दो डिब्बों के साथ दौड़ा रेल इंजन, कब चलेगी ट्रेन-जानें

हिमाचल मौसम : येलो अलर्ट, चार दिन साफ- फिर बदल सकता करवट
हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें हमारे फेसबुक पेज से यहां करें क्लिक- https://www.facebook.com/ewn2
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Kangra State News

Breaking : नूरपुर रोड से बैजनाथ-पपरोला जल्द चलेगी ट्रेन, ट्रैक पर दौड़ी ART

पहले दो चरण का हो चुका है ट्रायल

ऋषि महाजन/नूरपुर। पठानकोट-जोगिंदरनगर रेलवे ट्रैक पर नूरपुर रोड से बैजनाथ-पपरोला तक जल्द ट्रेन चलेगी। इसकी कवायद अंतिम चरण पर पहुंच गई है। 7 मई, 2024 को नूरपुर रोड से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन (ART) दौड़ी। ART सुबह करीब पौने दस बजे नूरपुर रोड से चली। ट्रेन ज्वालामुखी रोड तक गई।

HPBOSE : 10वीं कक्षा का रिजल्ट आउट, 74.61 फीसदी रहा

 

जितने डिब्बे पैसेंजर ट्रेन में होते हैं उतने डिब्बों के साथ ART ट्रैक पर दौड़ी। इसके बाद खाली डिब्बों के साथ ट्रेन से अंतिम ट्रायल होगा। ट्रायल के बाद नूरपुर रोड से बैजनाथ-पपरोला और बैजनाथ-पपरोला से नूरपुर रोड ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही पहाड़ी ट्रेन का इंतजार कर रहे लोगों को राहत मिलेगी।

हिमाचल में पारा 40 पार, इस दिन से फिर बिगड़ सकता है मौसम

 

बता दें कि पठानकोट-जोगिंदर नगर रेलवे ट्रैक पर 26 अप्रैल को नूरपुर रोड से कोपड़ लाहड़ तक रेल इंजन से ट्रायल किया गया था। पठानकोट-जोगिंदर नगर रेल ट्रैक पर जोगिंदर नगर से कोपड़ लाहड़ तक ट्रैक पहले ही क्लेयर है और ट्रेन दौड़ रही है।

नूरपुर रोड से कोपड़ लाहड़ तक ट्रेन बंद है। रेल इंजन के बाद दो डिब्बों के साथ ट्रेन से दूसरे चरण का ट्रायल किया गया। दो डिब्बों के साथ यह रेल इंजन कोपड़लाहड़ तक गया था।

हिमाचल में असिस्टेंट स्टेट टैक्स एंड एक्साइज ऑफिसर के भरे जाएंगे पद – जानें डिटेल

 

दूसरे चरण का ट्रायल सफल होने के बाद अब ट्रैक पर ART दौड़ाई। यह भी ट्रेन शुरू करने की कवायद का हिस्सा है।

डिब्बों के साथ अंतिम ट्रायल सफल होने के बाद रिपोर्ट आलाधिकारियों को भेजी जाएगी। इसके बाद आलाधिकारियों से हरी झंडी मिलने के बाद नूरपुर रोड से बैजनाथ-पपरोला तक ट्रेन शुरू हो जाएगी। सूत्रों के अनुसार 11 मई से ट्रेन शुरू हो सकती है।

सिरमौर : स्कूल जा रहे शिक्षक की बाइक को स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, गई जान

विदेश में नौकरी का मौका : दुबई, सऊदी अरब और जापान में मिलेगा काम

धर्मशाला IPL मैच : ट्रैफिक प्लान जारी, इन वाहनों की एंट्री होगी बंद

धर्मशाला पहुंची RCB की टीम, गगल एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत

हिमाचल में नया स्कैम : बाहर पढ़ रहे बच्चों के नाम पर डरा धमका कर वसूल रहे पैसे

बैजनाथ पपरोला से डीजल लेकर नूरपुर रोड पहुंचे रेल इंजन, अब ART से होगा ट्रायल

नूरपुर रोड से कोपड़लाहड़ के लिए दो डिब्बों के साथ दौड़ा रेल इंजन, कब चलेगी ट्रेन-जानें

हिमाचल मौसम : येलो अलर्ट, चार दिन साफ- फिर बदल सकता करवट

शिमला : स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ का आरोपी ड्राइंग टीचर निलंबित

बैजनाथ पपरोला से डीजल लेकर नूरपुर रोड पहुंचे रेल इंजन, अब ART से होगा ट्रायल
HAS प्रारंभिक परीक्षा 30 जून को, लेक्चरर स्कूल न्यू का भी शेड्यूल जारी
हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें हमारे फेसबुक पेज से यहां करें क्लिक- https://www.facebook.com/ewn2

 

Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Viral news Kangra State News

कांगड़ा : फोरलेन ने छीना जसूर का ‘नूर’, ट्रेन भी निकली दगाबाज

दुकानदारों को उठानी पड़ रही परेशानी

ऋषि महाजन/ जसूर। पठानकोट-मंडी फोरलेन के कार्य ने कांगड़ा जिला के व्यापारिक शहर जसूर का नूर छीन सा लिया है। वहीं, ट्रेन भी दगाबाज साबित हो रही है। इसके चलते जसूर में दुकानदारों को तो परेशानी उठानी पड़ ही रही है। साथ ही लोगों को भी दिक्कत हो रही है।

व्यापारियों का कहना है कि जसूर में फोरलेन का काम काफी धीमी गति से चला हुआ है। इसे देखते हुए लगता है कि अगले चार साल में भी यह पूरा नहीं होगा। वहीं, डेढ़ साल से छुकछुक बंद है।

पालमपुर वारदात : पीड़िता के परिवार से मिले मुख्यमंत्री, इलाज का खर्च उठाएगी सरकार

 

कांगड़ा-चंबा लोकसभा सांसद ने हमारे मन की बात नहीं सुनी। धूल से हमारा बुरा हाल हो रहा है। आर्थिक रूप से नुकसान के साथ स्वास्थ्य से भी खिलवाड़ हो रहा है।

फोरलेन के कार्य के चलते और ट्रेन बंद होने से लोग बाजार का रुख करने से बच रहे हैं। साथ ही धूल से व्यापारियों को बीमारियां का खतरा बढ़ गया है। क्योंकि व्यापारियों को तो मजबूरन दुकानें खोलकर पूरा दिन बैठना ही पड़ता है।

पालमपुर वारदात : कंगना रनौत ने फोन पर की युवती से बात, क्या बोलीं- पढ़ें खबर 

 

व्यापार मंडल जसूर के प्रधान राजीव महाजन का कहना है कि डेढ़ साल से रेल बंद है। इसको लेकर मौजूदा कांगड़ा के सांसद किशन कपूर ने प्रश्न नहीं उठाया। फोरलेन का कार्य पिछले दो साल से धीमी गति से चल रहा है। इस गति से अगले चार साल तक काम पूरा होने की उम्मीद नहीं है।

पालमपुर वारदात : आरोपी को कोर्ट में किया पेश, मिला पुलिस रिमांड

 

 

इससे लोगों और जसूर के दुकानदारों को नुकसान हो रहा है। नुकसान की भरपाई दो तीन साल तक नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा कि धीमी गति से चले फोरलेन के कार्य को लेकर समस्त व्यापारियों से बैठक कर आगामी रणनीति बनाई जाएगी। अगर जरूरी हुआ तो प्रदर्शन का रास्ता अपनाया जाएगा।

हिमाचल : अभी नहीं हुई गंगूराम मुसाफिर की कांग्रेस में वापसी, मामला लंबित

 

जसूर निवासी गोलू पठानिया और रण सिंह का कहना है कि पिछले डेढ़ साल से रेल बंद पड़ी है। नूरपुर रोड (जसूर) रेलवे स्टेशन सुना पड़ा है। फोरलेन का कार्य काफी धीमी गति से चला है। कोई सुध लेने वाला नहीं है। व्यापारियों को लोगों की बात सुनने वाले को ही वोट मिलेगा।

दुबई में नौकरी का मौका : सिक्योरिटी गार्ड, होटल स्टाफ, नर्स केयरटेकर के पद

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग : SET- 2023 को लेकर बड़ी अपडेट
मंडी : धर्मपुर में 2 दिन पहले चलती HRTC बस के खुल गए थे टायर, अब लगी आग 

पालमपुर : बस स्टैंड के पास युवती पर दराट से किया हमला, आरोपी गिरफ्तार

DElEd CET- 2024 के कॉमन एंट्रेस टेस्ट की तिथि की घोषित, पढ़ें डिटेल

शिमला : HRTC इलेक्ट्रिक बस की चपेट में आने से नर्स की गई जान

हिमाचल में महिलाओं को 1500 रुपए, मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कही बड़ी बात

अग्निवीर भर्ती : कांगड़ा और चंबा जिला के अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी
हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें हमारे फेसबुक पेज से यहां करें क्लिक- https://www.facebook.com/ewn24

 

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Una State News

ऊना-इंदौर ट्रेन शुरू, हिमाचल से अब सीधा प्रयागराज जा सकेंगे लोग

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिखाई हरी झंडी

ऊना। हिमाचल के ऊना से इंदौर के लिए ट्रेन शुरू हो गई है। यह ट्रेन वृंदावन मथुरा, आगरा, महाकाल लोक उज्जैन होकर इंदौर तक जाएगी। पहले यह ट्रेन चंडीगढ़ तक ही चलती है। अब इसका एक्सटेंशन ऊना तक हो गया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि संगमनगरी प्रयागराज एक प्रमुख धार्मिक स्थल है और हिमाचल से बड़ी संख्या में लोग तीर्थाटन करने प्रयागराज जाते हैं। मगर हिमाचल से प्रयागराज के लिए सीधी ट्रेन सुविधा न होने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।

शिमला : जाखू में शुरू हुआ हिमाचल का पहला आउटडोर एस्कलेटर्स

 

हर्ष की बात है कि इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस अब ऊना तक एक्सटेंशन हो गया है। इंदौर-चंडीगढ़ ट्रेन के इस एक्सटेंशन से अब हिमाचल से श्रद्धालु सीधा प्रयागराज जा सकेंगे। देवभूमि को यह बड़ी सुविधा देने के लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का आभार प्रकट करते हैं।

उन्होंने कहा कि यह ट्रेन ऊना से आगरा, वृंदावन मथुरा, ग्वालियर, महाकाल लोक उज्जैन होते हुए इंदौर तक जाएगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल में रेल विस्तार के लिए कार्य किए जा रहे हैं।

हिमाचल में लेक्चरर कंप्यूटर साइंस के 985 पद भरने को लेकर बड़ी अपडेट

अंब अंदौरा रेलवे स्टेशन के लिए वॉशिंग पाइपलाइन मंजूर की है। इस पर करी 40 से 45 करोड़ रुपए खर्च होंगे। साथ ही यहां आने वाली ट्रेनों में 16 की जगह 22 बोगी पर भी काम हो रहा है।

बता दें कि देहरा में निशुल्क चिकित्सा कैंप में भी अनुराग ठाकुर ने 15 मार्च से वृंदावन, महाकाल लोक उज्जैन के लिए ट्रेन शुरू करवाने की बात कही थी।

 

लोकसभा चुनाव : कल होगा तिथियों का ऐलान, सोशल मीडिया पर होगी लाइव स्ट्रीम 

 

शिमला में मुख्यमंत्री के आवास ओक ओवर पहुंचे JOA IT 817 के अभ्यर्थी

 

हिमाचल महिला सम्मान निधि योजना, यहां फ्री मिलेंगे फॉर्म, कौन से लगेंगे दस्तावेज- जानें

 

लोकसभा चुनाव : हिमाचल की चार में से दो सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी घोषित 

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

अनुराग ठाकुर का ऐलान : हिमाचल से उज्जैन और वृंदावन के लिए 15 से शुरू होगी ट्रेन

देहरा में सेंट्रल यूनिवर्सिटी पर खर्च होंगे 500 करोड़ रुपए
देहरा। केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल से हरिद्वार के लिए ट्रेन शुरू करवा दी गई है। वंदे भारत ट्रेन भी चल रही है। हरिद्वार के साथ अब उज्जैन महाकाल लोक और वृंदावन मथुरा के लिए भी 15 से शुरू करवा देंगे। यह ऐलान उन्होंने देहरा में निशुल्क मेडिकल कैंप के शुभारंभ पर किया।
उन्होंने कहा कि ऊना जिला के दौलतपुर चौक में वॉशिंग शेड बनाने जा रहे हैं। इसका काम अगले एक साल में पूरी होगा। अगले एक साल में नगल तक जितनी भी ट्रेनें आती हैं, वो पंजाब तक नहीं रुकेंगी, बल्कि उन्हें अंब इंदौरा और दौलतपुर तक चलाया जाएगा।
हिमाचल में अच्छी धूप खिलने के बाद बिगड़ा मौसम, छाए बादल
हिमाचल सेंट्रल यूनिवर्सिटी को लेकर अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस मुद्दे पर कुछ लोगों ने राजनीति की। सेंट्रल यूनिवर्सिटी देहरा में बनकर रहेगी। धर्मशाला में समय सेंट्रल यूनिवर्सिटी को समय लग रहा है। देहरा में 500 करोड़ रुपए से सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनाएंगे। इससे युवाओं के साथ स्थानीय लोगों को भी लाभ होगा।
उन्होंने कहा कि मटौर-शिमला फोरलेन बनने से साढ़े पांच घंटे की जगह अढ़ाई घंटे में लोग शिमला पहुंचेंगे। हमीरपुर से चंडीगढ़ जाने के लिए पहले साढ़े पांच घंटे का समय लगता था। अब करीब 2 घंटे 40 मिनट का वक्त लगता है। क्योंकि किरतपुर चंडीगढ़ फोरलेन बन गया है।
बिलासपुर हमीरपुर फोरलेन और देहरा तक फोरलेन बनने के बाद देहरा के लोगों को भी चंडीगढ़ जाने में समय नहीं लगेगा। उनका रूट भी हमीरपुर-बिलासपुर होकर चंडीगढ़ हो जाएगा।
बता दें कि सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा अस्पताल सेवा के 10 लाख लाभार्थी होने के अवसर पर आज देहरा में हिमाचल के सबसे बड़े निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का आयोजन देहरा रामलीला ग्राउंड में किया गया।  हुआ।
देहरा के रामलीला ग्राउंड में निशुल्क मेडिकल कैंप  का आयोजन किया गया। इस कैंप में नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल और सर गंगा राम अस्पताल के चेयरमैन डॉ डीएस राणा भी पहुंचे। कैंप में लोगों के इलाज के लिए 50 से ज्यादा स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम बुलाई, जिसमें 5312 लोगों ने इस निःशुल्क मेडिकल कैंप का लाभ उठाया।
इस मेडिकल कैंप में 20 दिव्यांग जनों को न्यूमैटिक सॉकेट पर आधारित कृत्रिम अंग भी निःशुल्क प्रदान किए गए। 5312 लोगों ने मुफ़्त  दवाइयां व 3463  लोगों को मुफ्त में चश्मा भी दिया गया।  इससे पहले केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुराग ठाकुर ने हरिपुर में पोस्ट ऑफिस के नए भवन का लोकार्पण किया।

हिमाचल : पीएम मोदी करेंगे किरतपुर-नेरचौक फोरलेन का पुंग तक लोकार्पण

जयराम ठाकुर ने महिला सम्मान निधि पर उठाए सवाल, सीएम सुक्खू से पूछा सवाल

 

 

UPSC : नर्सिंग ऑफिसर के 1930 पदों पर भर्ती शुरू, हिमाचल में यहां होंगे परीक्षा केंद्र

मंडी में मुख्यमंत्री सुक्खू ने जनक्रांति को भरी हुंकार, भाजपा और बागियों पर भी वार 

मंडी : देवी-देवताओं का नजराना और बजंतरियों का बढ़ाया भत्ता, सीएम का ऐलान

पालमपुर से अंब दौड़ी वंदे भारत बस,  प्रति सीट 600 रुपए किराया तय 

 

हिमाचल में एक्साइज इंस्पेक्टर सहित इन पदों पर निकली भर्ती- करें आवेदन

दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मिले हर्ष महाजन, पढ़ें खबर 

हिमाचल कैबिनेट बैठक : महिलाओं को 1500 रुपए देने की योजना पर लगी मुहर

 

लोक सेवा आयोग ने HAS और HPS का रिजल्ट निकाला- जानें डिटेल 

जूनियर क्लर्क भर्ती : दो चरणों में होगी परीक्षा, नहीं होगा इंटरव्यू

हिमाचल जल शक्ति विभाग में इन पदों पर निकली भर्ती, 29 तक करें आवेदन

कांगड़ा : बनखंडी में बस में सफर कर रही महिला के बैग से उड़ाए गहने, हरियाणा निवासी तीन धरे

मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा : हिमाचल की महिलाओं को नए वित्त वर्ष से मिलेगी 1500 रुपए पेंशन

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें हमारे फेसबुक पेज से यहां करें क्लिक- https://www.facebook.com/ewn24
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

नूरपुर रोड-पपरोला रेल ट्रैक पर खली ट्रेन की कमी, ओवरलोड जा रही गाड़ियां

लोगों की मांग और गाड़ियां की जाएं शुरू

ऋषि महाजन/नूरपुर। कांगड़ा घाटी के नूरपुर रोड से बैजनाथ पपरोला रेल ट्रैक पर ट्रेन की कमी खलने लगी है। अभी जो ट्रेन आ जा रही हैं, वे ओवरलोड जा रही हैं। ट्रेन में यात्रियों की संख्या एकाएक बढ़ गई है। इससे यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों को दिक्कत हो रही है।

परौर में राधा स्वामी सत्संग में आयोजन आदि के चलते लोगों की आवाजाही बढ़ गई है। आज भी दोपहर वाली ट्रेन में नूरपुर रोड में यात्रियों की खासी भीड़ देखी गई। लोग बाहर लटकते नजर आए। यहीं नहीं कुछ लोग गार्ड के डिब्बे में ही घुस गए, जिन्हें बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। लोगों ने रेलवे विभाग से मांग की है कि इस ट्रैक पर गाड़ियों की संख्या को बढ़ाया जाए।

Breaking : हिमाचल के स्कूलों में छुट्टियों का शेड्यूल जारी-पढ़ें खबर

बता दें कि बरसात में लैंडस्लाइड के चलते ट्रैक पर रेल की आवाजाही बंद कर दी थी। बाद में चक्की रेलवे पुल टूट गया। रेलवे ने नूरपुर रोड से बैजनाथ पपरोला के बीच ट्रेन चलाने का निर्णय लिया। तमाम तैयारियों और औपचारिकताओं के बाद 2 नवंबर से ट्रेन शुरू कर दी। नूरपुर रोड से एक ट्रेन सुबह 6 बजे बैजनाथ पपरोला के लिए निकल रही है। साथ ही करीब 12 बजे पपरोला पहुंच रही है। यही ट्रेन तीन बजे पपरोला से नूरपुर रोड के लिए निकल रही है। रात करीब 9 बजकर 25 मिनट पर नूरपुर रोड पहुंच रही।

बजट सत्र : OBC छात्रों को मुफ्त वर्दी को लेकर क्या बोली सरकार-पढ़ें खबर

इसी तरह पपरोला से भी सुबह 6 बजे एक ट्रेन नूरपुर रोड के लिए रवाना हो रही है। करीब 12 बजे नूरपुर रोड पहुंचने के बाद करीब अढ़ाई बजे पपरोला के लिए रवाना हो रही है। रात करीब 8 बजकर 20 मिनट पर पपरोला पहुंच रही है।

हिमाचल : HRTC कंडक्टर आवेदन शुल्क को लेकर बड़ी अपडेट-पढ़ें खबर

किराए की बात करें तो नूरपुर रोड से पपरोला और पंचरूखी के 60-60 रुपए, पालमपुर के 55, चामुंडा मार्ग के 50, नगरोटा के 50, कांगड़ा के 45, ज्वालामुखी रोड के 40, गुलेर के 35, नगरोटा सूरियां के 30, जवाली के 30 रुपए टिकट लगेगी।

हिमाचल : ओवर एज अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने की मिलेगी अनुमति

मार्ग में ये रेलगाड़ियां तलाडा, बल्ले दा पीर लारथ, भरमाड़, जवाली , हरसर देहरी, मेघराजपुरा, नगरोटा सूरियां, बरियाल, नंदपुर भटोली, गुलेर, लूणसू, त्रिपल, ज्वालामुखी रोड, कोपड़ लाहड़, कांगड़ा, कांगड़ा मंदिर, समलोटी, नगरोटा, चामुंडा मार्ग, परौर, सुलह, पालमपुर, पट्टी राजपुरा, पंचरुखी तथा मझेहरा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुक रही है।

बीड़-बिलिंग मानव परिंदों से गुलज़ार, एक्यूरेसी पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप शुरू 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें