Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Una State News

ऊना-इंदौर ट्रेन शुरू, हिमाचल से अब सीधा प्रयागराज जा सकेंगे लोग

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिखाई हरी झंडी

ऊना। हिमाचल के ऊना से इंदौर के लिए ट्रेन शुरू हो गई है। यह ट्रेन वृंदावन मथुरा, आगरा, महाकाल लोक उज्जैन होकर इंदौर तक जाएगी। पहले यह ट्रेन चंडीगढ़ तक ही चलती है। अब इसका एक्सटेंशन ऊना तक हो गया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि संगमनगरी प्रयागराज एक प्रमुख धार्मिक स्थल है और हिमाचल से बड़ी संख्या में लोग तीर्थाटन करने प्रयागराज जाते हैं। मगर हिमाचल से प्रयागराज के लिए सीधी ट्रेन सुविधा न होने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।

शिमला : जाखू में शुरू हुआ हिमाचल का पहला आउटडोर एस्कलेटर्स

 

हर्ष की बात है कि इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस अब ऊना तक एक्सटेंशन हो गया है। इंदौर-चंडीगढ़ ट्रेन के इस एक्सटेंशन से अब हिमाचल से श्रद्धालु सीधा प्रयागराज जा सकेंगे। देवभूमि को यह बड़ी सुविधा देने के लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का आभार प्रकट करते हैं।

उन्होंने कहा कि यह ट्रेन ऊना से आगरा, वृंदावन मथुरा, ग्वालियर, महाकाल लोक उज्जैन होते हुए इंदौर तक जाएगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल में रेल विस्तार के लिए कार्य किए जा रहे हैं।

हिमाचल में लेक्चरर कंप्यूटर साइंस के 985 पद भरने को लेकर बड़ी अपडेट

अंब अंदौरा रेलवे स्टेशन के लिए वॉशिंग पाइपलाइन मंजूर की है। इस पर करी 40 से 45 करोड़ रुपए खर्च होंगे। साथ ही यहां आने वाली ट्रेनों में 16 की जगह 22 बोगी पर भी काम हो रहा है।

बता दें कि देहरा में निशुल्क चिकित्सा कैंप में भी अनुराग ठाकुर ने 15 मार्च से वृंदावन, महाकाल लोक उज्जैन के लिए ट्रेन शुरू करवाने की बात कही थी।

 

लोकसभा चुनाव : कल होगा तिथियों का ऐलान, सोशल मीडिया पर होगी लाइव स्ट्रीम 

 

शिमला में मुख्यमंत्री के आवास ओक ओवर पहुंचे JOA IT 817 के अभ्यर्थी

 

हिमाचल महिला सम्मान निधि योजना, यहां फ्री मिलेंगे फॉर्म, कौन से लगेंगे दस्तावेज- जानें

 

लोकसभा चुनाव : हिमाचल की चार में से दो सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी घोषित 

Categories
Top News SPORTS NEWS

IND vs AUS Test: पहले दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया ने मैच में बनाई मजबूत पकड़

उस्मान ख्वाजा ने  बनाए 60 रन

इंदौर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आज तीसरा मुकाबला इंदौर में शुरू हुआ। तीसरे मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। हालांकि, रोहित शर्मा का यह फैसला सही साबित नहीं हुआ और आस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाजी के सामने भारतीय बैटिंग लड़खड़ाती हुई नजर आई। भारत की पूरी टीम 109 रन के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई।

वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में भारत के खिलाफ एक मजबूत पकड़ बना ली है। इंदौर में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 156 रन बनाए हैं। ऐसे में वे भारत के ऊपर 47 रन की लीड बना चुके हैं। अभी भी ऑस्ट्रेलिया के हाथ में छह विकेट हैं।

अगर ऑस्ट्रेलिया भारत के ऊपर एक बड़ा बढ़त बना लेता है तो कहीं ना कहीं टीम इंडिया के ऊपर एक अतिरिक्त दबाव जरूर आएगा। पहली पारी में टीम इंडिया की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही जिसका खामियाजा उसे इस मुकाबले में उठाना पड़ सकता है। भले ही ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका 12 रन के स्कोर पर लगा लेकिन उस्मान ख्वाजा और मारनस लबसचगने के बीच एक बड़ी साझेदारी हुई और ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ मजबूत पकड़ बनाने में कामयाब हुआ। उस्मान ख्वाजा ने 60 रन बनाए हैं। उन्हें रविंद्र जडेजा ने आउट किया।

वहीं, मारनस लबसचगने 31 रन के स्कोर पर रविंद्र जडेजा के शिकार बने। कप्तान स्टीव स्मिथ भी रविंद्र जडेजा के शिकार बने। ऑस्ट्रेलिया की पारी में गिरे चारों विकेट रविंद्र जडेजा ने ही चटकाए हैं।

पहले दो टेस्ट की तरह पिच से स्पिनरों को काफी मदद मिलने की उम्मीद थी लेकिन होलकर स्टेडियम की पिच पर पहले ही घंटे में गेंद ने काफी टर्न लिया और कुछ मौकों पर गेंद नीची भी रही जो थोड़ा हैरानी भरा था। पहले सत्र में सात विकेट गंवाने के बाद भारत ने दूसरे सत्र में 25 रन जोड़कर अपने बाकी बचे तीन विकेट भी गंवा दिए। कुहनेमैन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

उमेश यादव अगर 13 गेंद में दो छक्कों और एक चौके से 17 रन की पारी नहीं खेलते तो भारत को 100 रन के आंकड़े को पार करने के लिए भी जूझना पड़ता। इससे पहले स्पिन की अनुकूल पिच पर आक्रामक रवैया अपनाने की रणनीति भारत पर भारी पड़ी और मेजबान टीम के तीन बल्लेबाज रोहित शर्मा (12), रविंद्र जडेजा (04) और श्रेयस अय्यर (00) आक्रामक रुख अपनाने की कोशिश में आउट हुए।