Categories
Education Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

हिमाचल में नई योजना शुरू, छात्रों के लिए फायदेमंद- 5 गुणा ले सकेंगे ऋण

मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने किया शुभारंभ
शिमला। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के माल रोड स्थित मुख्यालय में बैंक की महत्त्वाकांक्षी नई योजना ‘सपनों का संचय’-डिपॉजिट लिंक्ड ऋण योजना का शुभारंभ किया। यह एक बहु-आयामी योजना है, जिसके तहत 10 से 18 वर्ष आयु वर्ग के युवा विशेषकर स्कूली छात्र बचत खाता खुलवाकर बैंक से जुड़ सकते हैं।
एक दिन में काम करने का किया था वादा एक साल बाद नौकरी से निकाल रहे
प्रतिवर्ष जो भी राशि उनके बचत खाते में जमा होगी, वह एक साल बाद फिक्सड डिपॉजिट में बदल जाएगी। यह क्रम 18 वर्ष की आयु तक चलता रहेगा।  प्रार्थी बालिग होने पर अपनी उच्च शिक्षा व व्यवसाय इत्यादि शुरू करने के लिए अपनी कुल जमा राशि के 5 गुणा तक का ऋण लेने के लिए पात्र होगा।
मुख्यमंत्री ने इस पहल पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि बैंक द्वारा चलाई जा रही सशक्त महिला ऋण योजना भी काफी लोकप्रिय हुई है। इसके तहत लगभग 4000 लाभार्थियों को लगभग 8.50 करोड़ रुपये के ऋण प्रदान किए गए हैं।
बैंक ने 25 नई शाखाएं खोलने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक से लाइसेंस प्राप्त किए हैं। इसके उपरांत बैंक के आउटलेट की संख्या बढ़कर 262 हो जाएंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के लोगों का सहकारी बैंक पर विश्वास निरंतर बढ़ा है, जिसके फलस्वरूप ग्राहकों की संख्या 16 लाख का आंकड़ा पार कर गई है।
बैंक ने 24 हजार करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जिसमें से 14997 करोड़ रुपये की जमा पूंजी तथा 9139 करोड़ रुपये के ऋण वितरण हैं।  मुख्यमंत्री ने बैंक से लोगों को साइबर अपराध व धोखाधड़ी के प्रति जागरूक करने का भी आह्वान किया।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष देवेन्द्र श्याम ने बैंक की ओर से मुख्यमंत्री को आपदा राहत कोष के लिए 4 करोड़ रुपये का चेक भेंट किया। बैंक की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी देते हुए देवेन्द्र श्याम ने कहा कि बैंक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को कार्यान्वित करने के लिए तत्परता से कार्य कर रहा है।
इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरूद्ध सिंह, विधायक हरीश जनारथा, महापौर नगर निगम शिमला सुरेन्द्र चौहान, बैंक के निदेशक गण, प्रबंध निदेशक श्रवण मांटा, नाबार्ड के महाप्रबंधक डॉ. विवेक पठानिया और अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
मंडी : पत्नी की हत्या के दोषी पति को 10 साल का कठोर कारावास

 

धर्मशाला : रक्षा पेंशनभोगी घर बैठे जमा करवा सकते हैं डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट

हिमाचल : शादी की भाजी, शुगर फ्री मिठाइयों का लें जायका, गिफ्ट पैक भी उपलब्ध 

 

हिमाचल : किस सर्कल में कितने वन मित्र होंगे तैनात, कितने घंटे करना होगा काम-जानें

 

देहरा : यहां भरे जाएंगे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के दो तथा सहायिका के 10 पद

HRTC लगेज पॉलिसी : कंडक्टर सामान ले जाने से करे मना तो शिकायत को घुमाएं यह नंबर

धर्मशाला भारत-न्यूजीलैंड मैच : बारिश डाल सकती है खलल, जानें मौसम अपडेट

हिमाचल : PGT के 585 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, डिटेल नोटिफिकेशन जारी, पढ़ें
हिमाचल : आपके मोबाइल पर भी आया ऐसा मैसेज, न घबराएं- जानें वजह

हिमाचल : एक माह में 15 रुपए बढ़े सीमेंट के दाम, अब 5 रुपए प्रति बैग हुई बढ़ोतरी
HRTC लगेज पॉलिसी : छात्रों को राहत, नहीं लगेगा लैपटॉप का किराया 

हिमाचल में इंतकाल के 22 हजार से अधिक मामले लंबित, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

HRTC बस में भी स्वाइप कर सकेंगे क्रेडिट-डेबिट कार्ड, तीन माह में शुरू होगी सुविधा

हिमाचल के सभी डीसी को निर्देश, अनाथ बच्चों को 7 नवंबर से पहले जारी करें प्रमाणपत्र 
हिमाचल में इन्हें घर बनाने के लिए 280 रुपए में मिलेगी सीमेंट की बोरी 

हिमाचल : निजी कंपनियों में नौकरी के इंटरव्यू के लिए अब ऑनलाइन होंगे आवेदन 
हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news
Categories
Top News Lifestyle/Fashion Himachal Latest KHAS KHABAR State News

महिलाओं के लिए बहुत फायदेमंद पतरोडू और लिंगड़ू, नियमित करें सेवन

धर्मशाला। महिलाओं को गर्भ धारण करने से 3 महीने पहले ही फोलिक एसिड की खुराक लेनी शुरू कर देनी चाहिए और बच्चे के जन्म के बाद भी आयरन व कैल्शियम की खुराक जारी रखनी चाहिए। बच्चे के जन्म से लेकर अगले एक हजार दिन बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं और अगर इस दौरान सभी सावधानियां बरत ली जाएं तो आगे कोई भी मुश्किल नहीं आती है।

हिमाचल : आउटसोर्स कर्मियों को सितंबर के बाद एक्सटेंशन पर क्या बोले मंत्री-जानें

पतरोडू व लिंगड़ू जैसे पारंपरिक व्यंजनों के नियमित इस्तेमाल से शरीर में खून की कमी को पूरा किया जा सकता है। यह जानकारी पोषण माह के अंतर्गत जिला कांगड़ा के धर्मशाला के सकोह वृत्त में ‘टेस्ट, टॉक एंड ट्रीट एनिमिया’ तथा ‘पढ़ाई भी और पोषण भी’ विषयों पर एक कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी बबिता गौतम दी।

 

उन्होंने महिलाओं को सलाह देते हुए कहा कि प्रत्येक महिला को चालीस साल की आयु के उपरांत अपना मेमोग्राफी टेस्ट करवाते रहना चाहिए, जिससे हमें समय रहते स्तन कैंसर व सर्वाइकल कैंसर के बारे में मालूम हो जाता है। उबले हुए पानी का उपयोग करने से टाइफायड और डायरिया जैसी बीमारियों से बचा जा सकता है।

ऊना : भरे जाएंगे इलेक्ट्रीशियन, सुपरवाइजर व लैब सहायक के पद

उन्होंने कहा कि अपने खाने पीने में रिफाइंड तेल व चीनी का इस्तेमाल कम करना चाहिए। चीनी की जगह गुड का प्रयोग करना चाहिए और ज्यादा तली या भूनि चीजें नहीं खानी चाहिए। बाल विकास परियोजना अधिकारी रमेश जागवान भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

कैसे बनते हैं पतरोडू

पतरोडू अरबी के पत्तों से बनते हैं। इसके लिए बेसन में अदरक, मिर्च, नमक, मसाले आदि मिलाकर पेस्ट तैयार किया जाता है। कुछ लोग चावल का आटा भी प्रयोग करते हैं। पेस्ट ज्यादा पतला नहीं होना चाहिए। इसके बाद अरबी का पत्ता लेकर उस पर पेस्ट लगाया जाता है। फिर दूसरा पत्ता पहले पत्ते के ऊपर रखकर उस पर भी पेस्ट लगाएं।

पत्ते बड़े हों तो तीन या चार पत्तों का प्रयोग कर सकते हैं। छोड़े पत्ते हों तो पांच से 6 पत्ते ले सकते हैं। सभी पत्तों पर पेस्ट लगाना है और एक को दूसरे के ऊपर रखते जाना है। इसके बाद इसे रोल कर लें। इसके बाद कुकर में डालकर इन्हें उबाला जाता है। उबालने के बाद इनके छोटे-छोटे पीस करके तेल में तलकर खाए जाते हैं।

HPPSC Breaking : इलेक्ट्रीशियन पोस्ट कोड 973 भर्ती को लेकर बड़ी अपडेट

 

लिंगड़ू की बात करें तो यह पहाड़ी क्षेत्र में प्राकृतिक रूप से उगते हैं। जून जुलाई से लिंगड़ू बाजार में बिकना शुरू हो जाते हैं।

 

 

कांगड़ा जिला के विवेक टलवाल का मैया तेरी मूरत भजन रिलीज, लोगों को आ रहा पसंद

 

हिमाचल : एक हफ्ते में निकलेगा वेटरनरी फार्मासिस्ट सहित इन पोस्ट कोड का रिजल्ट

 

पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे पर स्थित चक्की पुल को लेकर बड़ी अपडेट

 

हिमाचल मानसून सत्र : करुणामूलक आधार पर नौकरी को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू की बड़ी बात

 

बथाऊधार-राजगढ़ HRTC बस पनेली के पास हुई खराब, अंधेरे में परेशान हुए यात्री

 

HRTC के लिए घाटे का सौदा रहीं करोड़ों खर्च कर खरीदीं JNNURM की बसें

 

चिंतपूर्णी-मुबारकपुर रोड पर लैंडस्लाइड : गाड़ी पर गिरे पत्थर, देखते ही देखते भड़की आग
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

ढींगरी मशरूम-कम लागत और ज्यादा फायदेमंद, लंबे समय तक नहीं होता खराब

सूखाकर इसका पाउडर भी बना सकते हैं

 

देहरा। ढींगरी मशरूम की खेती बहुत ही आसानी से बहुत कम लागत के साथ शुरू की जा सकती है। इसके लिए किसी भी टेंपरेचर की आवश्यकता नहीं होती। ये मशरूम दूसरे मशरूम से ज्यादा पौष्टिक होता है, जो बहुत सारे रोगों के लिए फायदेमंद होता है। ये ढींगरी मशरूम ज्यादा समय तक रहने के बाद भी खराब नहीं होता है। इसको सूखाकर इसका पाउडर भी बना सकते हैं, जो किसी भी सब्जी में डाल कर उपयोग में लाया जा सकता है। यह जानकारी हिमाचल के कांगड़ा जिला के विकास खंड देहरा के अंतर्गत पंचायत अधवाणी के जीजल गांव में शुरू हुए प्रशिक्षण शिविर में दी गई।

खाई में गिरी लेंटल डाल लौट रहे युवकों की कार, लगी आग-दो की मौत

बता दें कि हिमाचल के कांगड़ा जिला के विकास खंड देहरा के अंतर्गत पंचायत अधवाणी के जीजल गांव में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के लिए ढिंगरी मशरूम की खेती करने का 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ। शिविर सवेरा संस्थान रैन्खा ज्वालाजी द्वारा राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) हिमाचल के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। शिविर का शुभारंभ जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड धर्मशाला अरुण खन्ना ने किया। प्रशिक्षण शिविर 02 मार्च से 16 मार्च 2023 तक चलेगा।

इस प्रशिक्षण शिविर में स्वयं सहायता समूहों  की लगभग 35 महिलाएं भाग ले रही हैं।डीडीएम नाबार्ड ने प्रशिक्षण में भाग ले रही महिलाओं को नाबार्ड द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी व प्रतिभागियों को इस प्रशिक्षण  में दिलचस्पी दिखाने के लिए प्रोत्साहित किया, ताकि वे अपना स्वरोजगार सुनिश्चित कर सकें। उन्होंने बताया कि नाबार्ड द्वारा समय-समय पर समूहों के उत्पादों की बिक्री हेतु हिमाचल व बाहरी राज्यों में प्रदर्शनी मेले आयोजित किए जाते हैं, जिसमें समूह अपना उत्पाद बिक्री कर सकते हैं।

कांगड़ा जिला प्रशासन की पहल, कागज पन्ने के दोनों साइड होगी लिखाई-छपाई-जानिए डिटेल

कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक अधवाणी के शाखा प्रबंधक रविन्द्र राणा व बैंक अधिकारी राकेश कुमार ने बैंक की योजनाओं, अटल पेंशन व बैंक द्वारा किए जा रहे जीवन बीमा के बारे में विस्तृत जानकारी दी। समूहों को बैंक की ओर से हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। ग्राम पंचायत अधवाणी प्रधान अनिता कुमारी ने ग्रामीण महिलाओं के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने के लिए नाबार्ड व सवेरा संस्थान का धन्यवाद किया है।

उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर बल देते हुए महिलाओं को मन लगाकर मशरूम की खेती का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया व आश्वासन दिया कि इनके द्वारा तैयार किए जाने वाले मशरूम की बिक्री हेतु हरसंभव सहयोग किया जाएगा। सवेरा संस्थान के निदेशक सुभाष चौहान ने डीडीएम नाबार्ड, बैंक अधिकारियों, पंचायत प्रधान,  पंचायत सदस्यों व प्रतिभागियों का स्वागत व धन्यवाद किया, साथ ही 15 दिवसीय प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी। इस प्रशिक्षण के प्रशिक्षक प्रवीण शर्मा ने  उपस्थित प्रतिभागियों से अपील की है कि यदि आप सभी मन लगा कर प्रशिक्षण प्राप्त करें तो उन्हें सिखाने में आसानी होगी व प्रशिक्षण के बाद भी वह आपकी मदद करते रहेंगे। आपके द्वारा तैयार किए मशरूम की बिक्री करने में मदद भी करेंगे।

HP Cabinet Meeting: हिमाचल लोक सेवा आयोग को लेकर बड़ा फैसला

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें