Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

इंतजार खत्म : शिमला में शीशे पर फिसलने का रोमांच शुरू-दिखा उत्साह

आईस स्केटिंग रिंक में स्केटिंग का आगाज

शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला के ऐतिहासिक आइस स्केटिंग रिंक में स्केटिंग का रोमांच शुरू हो गया है। लंबे इंतजार के बाद बुधवार को सीजन का पहला स्केटिंग सेशन हुआ। सुबह साढ़े आठ से दस बजे से बाद तक स्केर्ट्स ने शीशे पर फिसलने के रोमांच का लिया। पहले दिन 16 लोग स्केटिंग करने पहुंचे।

हिमाचल में अभी सीएम और डिप्टी सीएम ही चलाएंगे सरकार, बांटे विभाग

स्केटिंग के पहले दिन बच्चों व बड़ों में काफी उत्साह देखने को मिला। आइस स्केटिंग करने आए बच्चों का कहना है कि वह पूरा वर्ष इस समय का इंतजार करते रहते हैं। सर्दी के इस मौसम में उन्हें स्केटिंग करने का बहुत आनंद आता है वह जमकर इन पलों का लुत्फ उठाते हैं। उन्होंने कहा कि वह कई वर्षों से स्केटिंग करते हैं।

हिमाचल : विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज, गैर जमानती वारंट जारी

आइस स्केटिंग क्लब के सचिव पंकज प्रभाकर ने बताया की पिछले वर्ष 16 दिसम्बर से स्केटिंग शुरू हुई थी इस बार दो दिन पूर्व स्केटिंग की शुरुआत हुई हैं। इस बार 70 से 80 सेशन होने की उम्मीद हैं। पहले दिन कम बच्चे ही पहुंचे हैं। पहले दिन 16 लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया हैं। उन्होंने बताया कि 26 दिसंबर से जिम खाना शुरू होगा. जिसमें आइस हॉकी, रेसींग म्यूजिकल चेयर जैसी प्रतियोगितायें करवाई जाएगी. इसके अलावा मौसम ने साथ दिया तो जनवरी के पहले हफ्ते में कार्निवाल करवाया जाएगा।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें