Categories
Politics TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla

100 रुपए प्रति लीटर दूध और 2 रुपए किलो के हिसाब से गोबर कब खरीदेगी सरकार

अनुराग ठाकुर ने शिमला में घेरी सुक्खू सरकार

शिमला। राजधानी शिमला में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने 180 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। 43 स्थानों पर आज छठे रोजगार मेले का आयोजन किया गया। आज देश के 70 हजार युवाओं को रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र दिए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल रोजगार मेले को संबोधित किया। रोजगार मेले के बाद मीडिया से बातचीत में अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी से लेकर हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार पर जमकर हमले बोले।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए। भारत पूंजीपति रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा है। निर्यात भी रिकॉर्ड स्तर पर हुआ है। जब से मोदी सरकार केंद्र में आई है। महंगाई दर को नियंत्रण में रखा गया है, महंगाई में 4 फीसदी  तक की कमी आई है।

हिमाचल में 17 हजार से अधिक प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को मिलेंगे टैबलेट

अनुराग ठाकुर ने प्रदेश की सुक्खू सरकार के 6 माह पूरा होने पर पूछा कि किसानों को 100 रुपए प्रति लीटर दूध कब मिलेगा, सरकार 2 रुपए किलो के हिसाब से गोबर कब खरीदेगी। किसान इंतजार कर रहे हैं। क्या महिलाओं को 1,500 रुपए, पिछले 6 महीने से ब्याज सहित कब से देंगे। कांग्रेस की गारंटियां हर राज्य में फेल हुई, जिस तरह देश में कांग्रेस फेल हुई है। उन्होंने कहा की सुक्खू सरकार गारंटी दे कि अब कर्ज नहीं लेंगे। अगले पांच वर्ष में कर्ज मुक्त हिमाचल बनाएंगे। सुक्खू सरकार का हनीमून पीरियड खत्म हो चुका है। अब तो काम करना शुरू करें।

वहीं, उन्होंने मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में की गई गारंटी या पूरी नहीं हो पाई है इसलिए अब राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी को भेजकर नहीं गारंटियां दी जा रही हैं। कांग्रेस का गठबंधन भ्रष्टाचार में लिप्त है।

100 रुपए प्रति लीटर दूध और 2 रुपए किलो के हिसाब से गोबर कब खरीदेगी सरकार

कर्ज की सीमा को कम करने पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि FRBM एक्ट हर राज्य के लिए लागू है। Covid के समय  कर्ज लेने की सीमा बढ़ाई थी। पहले ये सीमा 3 फीसदी कर्ज लेने की थी जो Covid में 3.3 की गई थी। चंबा में की गई युवक की हत्या को लेकर अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश में लव जिहाद के मामले जिस तरह बढ़ रहे हैं। बोरियों में टुकड़े मिल रहे हैं, ये उचित नहीं है। कानून व्यवस्था को बनाए रखना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है।

हिमाचल कैबिनेट बैठक की तिथि में बदलाव, अब रविवार नहीं इस दिन होगी

 

बॉलीवुड में छाने को तैयार हंसराज रघुवंशी, अक्षय कुमार की OMG-2 में गाएंगे गाना

 

TET को लेकर बड़ी अपडेट : पेपर के बाद दी जाएगी OMR की डुप्लीकेट कॉपी

बिलासपुर के सौग में देवर ने भाभी पर दराट से किया हमला, गई जान

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ
Categories
Top News KHAS KHABAR State News

‘पहाड़ का पानी, पहाड़ की जवानी पहाड़ के नहीं आती काम’ बदलनी होगी धारणा

उत्तराखंड रोजगार मेले को संबोधित करते पीएम मोदी ने कही ये बात

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम नहीं आती है’ यह धारणा बदलनी होगी। इसलिए केंद्र सरकार का निरंतर प्रयास है कि युवा गांव की तरफ लौटें। इसके लिए पहाड़ में रोजगार और स्वरोजगार के अवसर बनाए जा रहे हैं। उत्तराखंड में सड़कें बन रही हैं, रेल लाइनें बिछ रही हैं। दूरदराज क्षेत्रों में आना जाना आसान हो गया है। इससे रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं। यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड रोजगार मेले को संबोधित करते हुए कही।

कांगड़ा : रेहन के पास आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त, महिला की गई जान

उन्होंने कहा कि रोजगार मेलों के जरिए लाखों युवाओं को नियुक्त पत्र दिए हैं। मुद्रा योजना से टूरिज्म और स्वरोजगार को बल देने में कारगर सिद्ध हो रही है। दुकान, ढाबे, गेस्ट हाउस व होम स्टे जैसा व्यवसाय करने वाले युवाओं को 10 लाख तक का लोन बिना गारंटी दिया जा रहा है। अब तक पूरे देश में 38 करोड़ मुद्रा योजना के तहत लोन दिए जा चुके हैं। देश में 8 करोड़ युवा पहली बार उद्यमी बने हैं। इसमें महिलाओं, एससी/एसटी का हिस्सा ज्यादा है। उत्तराखंड के भी हजारों युवाओं को लाभ मिला है।

मंडी: आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित, ये है लास्ट डेट

उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट सेक्टर में भी डिमांड बढ़ी है। इंटरनेट और डिजिटल सेवा देने वाले क्षेत्रों में हजारों युवा काम कर रहे हैं। टूरिज्म सेक्टर का विस्तार हो रहा है। उत्तराखंड के युवाओं को घर के नजदीक रोजगार मिल रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में नियुक्ति पत्र हासिल करने वाले युवाओं को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आज से आपकी नई शुरूआत का अवसर है। इससे आपका जीवन और आपके परिवार का जीवन बदलने वाला है। लेकिन, जिस सेवा में आप आज प्रवेश कर रहे हैं वो आपका जीवन बदलने का नहीं बल्कि व्यापक बदलाव का माध्यम है। अपने सेवा भाव राज्य और राष्ट्र में विकास और विश्वास के प्रयासों में भरपूर योगदान देना है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें