Categories
Himachal Latest Shimla State News

कश्यप बोले- हिमाचल में पर्व के रूप में मनाए जाएंगे मोदी सरकार के 9 साल

कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में अति उत्साह

सोलन। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार के 9 वर्ष 30 मई को पूर्ण होने जा रहे हैं और इसको भाजपा पूरे हिमाचल प्रदेश में एक पर्व के रूप में मनाने जा रही है। इस कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में अति उत्साह है और जितने भी कार्यक्रम केंद्र नेतृत्व द्वारा हिमाचल प्रदेश को भेजे गए हैं, उसको धरातल पर उतारने के लिए भाजपा का मजबूत कार्यकर्ता उत्साहित है।

हिमाचल : PMGSY तीसरे चरण में 2,800 करोड़ रुपए मंजूर, 2,400 किमी सड़कों होंगे खर्च

 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल से भावात्मक नाता है और उन्होंने हिमाचल प्रदेश की प्रगति के लिए कभी भी कोई कमी नहीं रखी है। चाहे हम बात करें बल्क ड्रग पार्क की या मेडिकल डिवाइस पार्क की। इनके निर्माण कार्य में हमेशा केंद्र का सहयोग हिमाचल प्रदेश को प्राप्त हुआ है इन दोनों योजनाओं से हिमाचल प्रदेश को बहुत लाभ होगा और आने वाले समय में हजारों युवाओं को इन परियोजना में नौकरियों के स्वर्ण अवसर प्राप्त होंगे।

महाराजा संसार चंद कटोच के नाम पर हो कांगड़ा हवाई अड्डे का नामकरण-मिला समर्थन

कश्यप ने कहा कि चाहे हम चंडीगढ़-सोलन-शिमला नेशनल हाईवे की बात करें या सिरमौर को जोड़ने वाले ही ग्रीन कॉरिडोर की दोनों से हिमाचल प्रदेश को बहुत बड़ा लाभ हुआ है, जिससे हिमाचल प्रदेश में पर्यटक बढ़ेगा और स्थाई जनता को इसका बड़ा लाभ पहुंचेगा।

कांगड़ा के दौरे पर आ रहे सीएम सुखविंदर सुक्खू-जानिए पूरी डिटेल

 

उन्होंने कहा कि मेडिकल डिवाइस पार्क का दूसरा चरण शुरू हो गया। नालागढ़ कटिंग का काम समाप्त हो गया है। अब लेवलिंग और फीलिंग का काम दूसरे चरण में होगा। मेडिकल डिवाइस पार्क को 100 करोड़ की ग्रांट मिल गई है और इसकी स्थापना पर 350 करोड़ पर खर्च होगा।

हिमाचल में दो दिन भारी बारिश, ओलावृष्टि, तेज हवाएं चलने का अनुमान, ऑरेंज अलर्ट

 

नालगढ़ में 265 एकड़ भूमि इस पार्क के लिए चयनित कर ट्रांसफर हो चुकी है। इसके निर्माण कार्य के लिए डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड एजेंसी के रूप में काम कर रही है । इस पार्क में सरकार ने 5,000 करोड़ निवेश का लक्ष्य रखा है, जिसमें 10000 लोगों को रोजगार मिलेगा। इस प्रोजेक्ट के लिए ड्रॉफ्ट लैंड पॉलिसी फाइनल हो चुकी।

 

हिमाचल जॉब : रेलवे गेटकीपर के भरे जाएंगे 300 पद, हमीरपुर में होगी भर्ती रैली

 

इस देश ने मोदी के स्वागत को तोड़ डाली परंपरा, पीएम ने छुए पैर

उत्तराखंड में बिना नशे वाले भांग के पौधे की होती है खेती, कुल्लू में भी पाया जाता

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ

Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट विपक्ष दलों को लेकर अनुराग की बड़ी बात

शिमला में बोले-गठबंधन नहीं महाठगबंधन

शिमला। केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट हुए विपक्षी दलों पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शिमला पहुंचने पर बड़ा हमला बोला है। विपक्ष के गठबंधन को अनुराग ठाकुर ने महाठगबंधन बताया है। अनुराग ने कहा कि इनकी न नीतियां एक जैसी हैं, न ही नियत साफ है। ये किसी बहाने से साथ आ रहे हैं। इस महाठगबंधन को लोगों ने 2014और 2019 में अस्वीकार किया है। दूसरी ओर पीएम मोदी की अगुवाई में देश अग्रणी बनकर आगे आया है। देश की अर्थव्यवस्था मोदी राज में मदद करने वाले देश के रूप में आगे आया है।

HPPSC ने असिस्टेंट प्रोफेसर केमिस्ट्री के स्क्रीनिंग टेस्ट का रिजल्ट किया घोषित

वहीं, राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार में सचिन पायलट के द्वारा खोले गए मोर्चे पर अनुराग ने कहा कि गहलोत सरकार भ्रष्टाचार के लिए जानी जा रही है। कई स्केम वहां हो रहे हैं। कांग्रेस उनसे छुटकारा पाना चाहती थी, लेकिन सफल नहीं हुए। आशा है कि सचिन पायलट इस बार टिके रहेंगे।

कांगड़ा: 14 को छुट्टी वाले दिन भी खुला रहेगा टांडा मेडिकल कॉलेज

अनुराग ने कांग्रेस पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे भारत सत्याग्रह पर भी निशाना साधा और कहा है कि जिस पार्टी की नींव झूठ पर हो वह सत्याग्रह क्या करेंगे? राहुल गांधी को सत्याग्रह का मतलब तक पता नहीं है। भ्रष्टाचार में डूबी पार्टी सत्याग्रह क्या करेंगे। कोर्ट ने दो साल की सजा दी वह उसी समय अयोग्य हो गए हैं। अपील करने के बजाए ड्रामा रचा गया।

हिमाचल में बढ़ने लगी गर्मी, इस दिन बारिश और बर्फबारी की संभावना

 

अनुराग ठाकुर ने शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर कहा कि जिस दावपेच के लिए कांग्रेस जानी जाती है, उस हेराफेरी में कांग्रेस कमी नहीं छोड़ रही है। चुनाव में अपनी साख बचाने के लिए ओछे हथकंडे अपना रही है।

धर्मशाला: दाड़ी में लगी मेले की रौनक, इस बार तीन दिन पहले होगा खत्म

अनुराग से मिले विक्रमादित्य, स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूती में मांगा सहयोग

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla

अखिलेश बोले- कांग्रेस सरकार बनते ही क्यों बंद हुई सीमेंट कंपनियां-दें जवाब?

सिर्फ एक आदमी के लिए काम कर रही मोदी सरकार

शिमला। अडानी समूह को लेकर हिडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद कांग्रेस लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पीएम मोदी इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने शुक्रवार को शिमला में कहा कि भाजपा सरकार आम आदमी की न होकर अडानी की है। देश की मोदी सरकार म्यूट मोड और अडानी लूट मोड में हैं। यह देश के हित में नहीं है और कांग्रेस इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।

हिमाचल: चालान कट रहे, जुर्माना भी हो रहा, क्यों नहीं रुक रहा अवैध खनन

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि अडानी के पास पैसा कहां से आया, इसकी जांच होनी चाहिए। देश अमृत महोत्सव मना रहा है, लेकिन अमृत महोत्सव केवल अडानी के लिए है जनता की समस्याएं तो बढ़ती जा रही हैं। जनता द्वारा चुनी सरकार सिर्फ एक आदमी के लिए ही काम कर रही है।

अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि अडानी दो नंबर से अमीरों की सूची में दो नंबर पर आ गए। 2014 में वे 609 वें स्थान से दूसरे स्थान पर आ गए। हिडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद जो तथ्य सामने निकलकर आए हैं। उसके बाद राहुल गांधी ने सदन में भी जांच की मांग उठाई, लेकिन पीएम मोदी चर्चा के जवाब में इस पर एक शब्द नहीं बोले। केंद्र सरकार ने अडानी के आगे सर झुका लिया है।

आस्था से खिलवाड़: माता सिमसा की फर्जी वेबसाइट बना भक्तों से एंठे जा रहे पैसे

 

सीमेंट कंपनी विवाद पर अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस बदले की भावना से काम नहीं करती, लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर दो सीमेंट कंपनियां बंद हो गई ऐसा क्यों हुआ है? अडानी व केंद्र सरकार को यह जवाब देना चाहिए।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें