Categories
Top News business State News

जियो सिनेमा की “जीतो धन धना धन” प्रतियोगिता में 4 दर्शकों ने जीती कार

कार जीतने वाले पहले विजेता बने भीमसेन मोहंता

नई दिल्ली। ओडिशा के मयूरभंज जिले के रहने वाले भीमसेन मोहंता पहले क्रिकेट प्रेमी हैं जिन्होंने जियो सिनेमा पर ‘जीतो धन धना धन’ प्रतियोगिता में कार जीत ली है।

इसके अलावा राजस्थान-पाली के महेंद्र सोनी, कटक के सिद्धार्थ शंकर साहू और बिहार-लखीसराय के धीरेंद्र कुमार ने भी कार जीत ली है। जियो सिनेमा ने उन चार विजेताओं की घोषणा की, जिन्होंने 8 और 9 अप्रैल को खेले गए टाटा आईपीएल 2023 की प्रतियोगिताओं में कार जीती है।

मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट विपक्ष दलों को लेकर अनुराग की बड़ी बात 

जियो सिनेमा की ‘जीतो धन धना धन’ प्रतियोगिता में कोई भी दर्शक कार जीत सकता है। मैच के दौरान दर्शकों को अपने फोन को पोर्ट्रेट मोड में रखना होता है। स्क्रीन के नीचे एक चैट बॉक्स खुल जाएगा, जहां हर ओवर से पहले एक सवाल पूछा जाएगा।

दर्शक चार विकल्पों में से किसी एक का चयन करके जवाब दे सकता है। मैच के दौरान सबसे ज़्यादा सही जवाब देने वाले दर्शकों के पास कार जीतने का मौका होता है। कार के अलावा, प्रतियोगिता में दर्शकों को स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ स्पीकर, ब्लूटूथ नेकबैंड और वायरलेस इयरफ़ोन जैसे कई और पुरस्कार जीतने का मौका भी मिल रहा है।

HPPSC ने असिस्टेंट प्रोफेसर केमिस्ट्री के स्क्रीनिंग टेस्ट का रिजल्ट किया घोषित

‘जीतो धन धना धन’ के पहले विजेता 36 वर्षीय भीमसेन मोहंता पुलिस में काम करते हैं। मोहंता गुजरात टाइटन्स के साथ-साथ स्पिन के जादूगर राशिद ख़ान के बड़े फैन हैं। उन्होंने खुशी जताते हुए कहा, “मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैंने जियो-सिनेमा पर ‘जीतो धन धना धन’ में कार जीती है, मैं अपनी पसंदीदा टीम गुजरात टाइटंस के मैच जियो सिनेमा पर उड़िया भाषा में देखता हूँ।“

कांगड़ा: 14 को छुट्टी वाले दिन भी खुला रहेगा टांडा मेडिकल कॉलेज

टीवी पर क्रिकेट देखने का अंदाज़ पुराना पड़ता जा रहा है। लेकिन नए दर्शक नए तरीके से और ज़्यादा इंटरेक्टिविटी के साथ मनोरंजन चाहते हैं और “जीतो धन धना धन” जैसी प्रतियोगिता उनकी उम्मीदों पर खरी उतरती है। आईपीएल के मैचों की क्षेत्रीय भाषाओं में कमेंट्री की वजह से बड़ी संख्या में दर्शक टीवी छोड़ जियो सिनेमा का रुख़ कर रहे हैं।

हिमाचल में बढ़ने लगी गर्मी, इस दिन बारिश और बर्फबारी की संभावना

अनुराग से मिले विक्रमादित्य, स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूती में मांगा सहयोग

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *