Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla Kangra

हिमाचल में रिटायर कानूनगो की सेवाएं लेने के फैसले का विरोध-सीएम को भेजा ज्ञापन

पटवार एवं कानूनगो महासंघ इकाई ज्वालामुखी ने जताया रोष

ज्वालामुखी। पटवार एवं कानूनगो महासंघ इकाई ज्वालामुखी जिला कांगड़ा ने कानूनगो के पदों को रिटायर कानूनगो से भरने पर रोष जताया है। कानूनगो परीक्षा पास कर चुके पटवारियों को पदोन्नति के नियमित सेवाकाल की शर्त को 6 से 4 साल करने की मांग की है। पटवार एवं कानूनगो महासंघ इकाई ज्वालामुखी जिला कांगड़ा का एक प्रतिनिधिमंडल इकाई के प्रधान गोपाल कृष्ण की अगुवाई में एसडीएम ज्वालामुखी मनोज ठाकुर से मिला।

प्रतिनिधिमंडल ने पटवारी एवं कानूनगो की समस्याओं के बारे एसडीएम से चर्चा की व सरकार द्वारा कानूनगो के रिक्त पदों का सेवानिवृत्त कानूनगो की सेवाएं लेकर भरने बारे रोष प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन भेजा।

हिमाचल में मौसम की बेरुखी ने चिंता में डाला, काफी कम हुई बारिश

प्रतिनिधिमंडल में शामिल विकास, दीपक, कमला, मीना, अनीता, सुदेश और सुखराज ने बताया कि हिमाचल में राजस्व विभाग में कानूनगो के काफी पद रिक्त पड़े हुए हैं। इन पदों पर विभाग में कार्यरत पटवारियों को पदोन्नत करने की जगह सरकार सेवानिवृत्त कानूनगो की सेवाएं लिए जाने की बात कह रही है, जोकि उनके साथ अन्याय है। रिक्त पड़े पदों पर विभाग में कार्यरत पटवारियों को पदोन्नत न करना बेहद दुखद और नीति के खिलाफ है।

खाई में गिरी लेंटल डाल लौट रहे युवकों की कार, लगी आग-दो की मौत

उन्होंने कहा कि कानूनगो परीक्षा पास कर चुके पटवारियों को पदोन्नति के लिए 6 वर्ष नियमित सेवा काल की शर्त आड़े आ रही है, जबकि उनका कुल कार्यकाल 8 वर्ष से अधिक हो चुका है। उन्होंने सरकार से भर्ती एवं पदोन्नति नियमों में संशोधन कर 6 वर्ष से 4 वर्ष नियमित से करने की मांग की है अथवा पदोन्नति हेतु 2 वर्ष की एकमुश्त छूट की मांग की है, ताकि पटवारियों को शीघ्र पदोन्नति मिल सके और नए युवा साथियों को पटवारी पद हेतु रोजगार का अवसर मिल सके।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Kangra State News

बड़ी राहत: लॉरेट शिक्षण संस्थान कथोग में बायो पैथोलॉजी लैब शुरू

आधुनिक उपकरणों से लैस है लैब

कथोग। कांगड़ा के ज्वालामुखी के पास कथोग स्थित लॉरेट शिक्षण संस्थान में बायो पैथोलॉजी लैब का उद्घाटन हो गया है। इस अवसर पर सचिव लॉरेट एजुकेशन सोसाइटी डॉ. मीरा सिंह मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे।

उन्होंने बायो पैथोलॉजी लैब खुलने की शुभकामनाएं दी। उद्धघाटन समारोह में स्पेशल अतिथि के रूप में एसडीएम जवालामुखी मनोज ठाकुर, डीएसपी सीपी सिंह, संस्थान के प्रबंधक एवं निर्देशक डॉ. रण सिंह, संस्थान के प्राचार्य एवं निर्देशक डॉ. एम आशावत, पंचायत प्रधान बड़ोली रीता सिंह आदि मौजूद रहे।

HRTC कर्मियों ने पीटे युवक, क्यों पीट रहे कुछ को नहीं था पता

डॉ. एमएस ने बताया कि यह लैब आधुनिक उपकरणों से लैस है और इस लैब के खुलने से स्थानीय लोगों तथा नजदीकी शहरों के लोगों को अब कही दूर जाने की जरुरत नहीं है। यहां सभी प्रकार के रक्त में पाए जाने वाले विभिन्न पदार्थों और प्रोटीन, हार्मोन और इलैक्ट्रोलाइट्स जैसे शारीरिक तरल पदार्थों में परिवर्तन कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड की पहचान की जाएगी।

संस्थान प्रबंधक एवं निर्देशक डॉ. रण सिंह ने ख़ुशी व्यक्त करते हुए बताया कि लॉरेट शिक्षण संसथान पहले भी स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे चुका है और दे रहा है। अब लोगों को पैथोलॉजी टेस्ट करवाने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। इस समारोह में संस्थान के सभी प्रोफेसर एवं अन्य स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।

HPSSC भंग करने को लेकर जयराम ठाकुर की बड़ी बात-क्या कहा, पढ़ें

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Kangra

ज्वालामुखी में 11 फरवरी को लखदाता पीर छिंज मेला, देश-विदेश के पहलवान दिखाएंगे दांव-पेंच

बॉलीवुड व हिमाचली कलाकारों से भी सजेगा धुईआं दी बां

ज्वालामुखी। ज्वालामुखी के धुईआं दी बां मैदान में 11 फरवरी को लखदाता पीर छिंज मेले का भव्य आयोजन किया जाएगा। कमेटी के संयोजक सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट रमजान खान ने बताया कि मेले का आयोजन भव्य स्तर पर किया जाएगा। इस मेले में भारत के कोने-कोने से पहलवान तो आएंगे ही साथ ही अंतरराष्ट्रीय व अन्य देशों के पहलवान भी हिस्सा लेंगे।

पठानकोट-जोगिंद्रनगर ट्रैक पर जल्द दौड़ेगी विस्टाडोम कोच, दिखेंगे शानदार नजारे 

मेले में हामिद पहलवान ईरान, देवा थापा पहलवान नेपाल, बाबा लाडी पहलवान, मेजर डेरा बाबा नानक, बाज पहलवान रौनी, हिमाचल केसरी सोनू पहलवान तथा और भी पहलवान देश के हर हिस्से से आएंगे। इसके साथ-साथ मेले की शोभा को बढ़ाने के लिए बॉलीवुड के स्टार कलाकार शाकिर खान भी शिरकत करेंगे। इनके साथ ही हिमाचली प्रसिद्ध लोक गायक करनैल राणा व मोहित गर्ग भी शिरकत करेंगे।

उन्होंने बताया कि चौथी बार इस मेले का आयोजन किया जा रहा है। ज्वालामुखी की काली धार की खूबसूरत पहाड़ियां के बीच में इस मेले का आयोजन किया जाएगा। एडवोकेट रमजान खान ने लोगों से अपील की है कि वह मेले में आकर इस मेले की शोभा में चार चांद जरूर लगाएं।

उन्होंने बताया कि जिन पहलवानों को देखने के लिए हमें दूरदराज के क्षेत्रों में जाना पड़ता था आज वह सब पहलवान व कलाकार मां ज्वाला जी के आशीर्वाद से ज्वालामुखी की पावन धरा पर आ रहे हैं।

Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Crime Kangra State News

ज्वालामुखी : मंगेतर से हुई कहासुनी तो युवक ने उठाया खौफनाक कदम

ग्राम पंचायत बदोली के गांव दरेक लाहड़ का मामला

ज्वालामुखी। कांगड़ा जिला के ज्वालामुखी में युवक ने खुदकुशी कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जिस घर में कुछ ही दिन बाद शहनाई की आवाज गूंजने वाली थी वहां चीखपुकार मची हुई है। मामला ग्राम पंचायत बदोली के गांव दरेक लाहड़ का है।

श्रद्धा हत्याकांड : हिमाचल सहित पांच राज्यों तक पहुंच चुकी जांच की आंच

युवक रोहित की मंगेतर के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जिसके बाद उसने जहरीली दवाई खा ली। रोहित को ज्वालामुखी अस्पताल ले जाया गया जहां से तबीयत बिगड़ते देख उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। यहां पहुंचने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया।

ग्राम पंचायत बदोली कि प्रधान रीता देवी ने बताया कि तीन दिसंबर को रोहित की शादी थी, लेकिन शादी की खुशियां मातम में बदल गई। बीती रात को रोहित की बहन शादी के शगुन गीत गाने मायके आई थी। इस दौरान ग्रामीण महिलाएं भी मौके पर मौजूद थी।

श्रद्धा हत्याकांड: आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट आज-कैसे होगा, जानिए

डीएसपी ज्वालामुखी चंद्र पाल ने बताया कि पुलिस थाना ज्वालामुखी में पुलिस को सिविल अस्पताल ज्वालामुखी से सूचना मिली कि एक युवक को सिविल अस्पताल ज्वालामुखी में जहरीली दवाई खाने के बाद इलाज के लिए लाया गया। 27 वर्षीय रोहित कुमार उर्फ राहुल पुत्र सुभाष चंद, निवासी बदोली, तहसील ज्वालामुखी की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने धारा 174 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।

CISF में नौकरी, भरे जाएंगे 787 पद : 10वीं और ITI पास करें आवेदन

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Crime State News

कांगड़ा ब्रेकिंग : खुले बाजार से खरीदी सरसों के तेल का न करें प्रयोग

यह आपके लिए जानलेवा हो सकता है
धर्मशाला। अगर आपने खुले बाजार से सरसों का बीज खरीदा है और तेल निकलवाया है तो तेल का प्रयोग न करें। यह आपके लिए जानलेवा हो सकता है।  डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने लोगों से खुली सरसों तथा उससे निकलवाए तेल का उपयोग करने से परहेज की अपील की है।
उन्होंने कांगड़ा जिले के ज्वालामुखी के खुंडियां क्षेत्र में आर्जीमोन सीड मिले सरसों के तेल के सेवन से एक व्यक्ति की मृत्यु का मामला सामने आने के दृष्टिगत लोगों से यह अपील की है। उन्होंने आग्रह किया कि पिछले दिनों जिस किसी ने भी खुले बाजार से सरसों खरीदी हो वे उसका या उससे निकलवाये तेल का उपयोग न करें।
हिमाचल : दो उद्योगों में छापेमारी, भारी मात्रा में नकली बोतलबंद पेयजल जब्त
बता दें कि खुंडियां क्षेत्र के मामले में प्रभावित परिवार ने खुले बाजार से सरसों खरीदकर कोल्हू से उसका तेल निकलवाया था, जिसके सेवन से परिवार के एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक तेल में आर्जीमोन सीड मिला होने के कारण व्यक्ति का स्वास्थ्य बिगड़ा और उसकी दुखद मृत्यु हो गई।
डीसी ने बताया कि यह खुली सरसों खुंडियां बाजार से खरीदी गई थी। पड़ताल के बाद पता चला है कि इस सरसों के बीज का थोक विक्रेता परागपुर में है, जिसके कारण संभव है कि इस बीज का विक्रय अन्य क्षेत्रों में भी हुआ हो। ऐसे में पिछले दिनों जिस किसी ने भी खुले बाजार से सरसों खरीदी हो वे उसका या उससे निकलवाये तेल का इस्तेमाल न करें।
बस स्टैंड नहीं एयरपोर्ट पर रुकती हैं HRTC की ये बसें, डिटेल में जाने रूट और समय
डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि इस विषैले सरसों के बीज या उससे निकले तेल के सेवन से ड्रॉप्सी नामक बीमारी होती है। उन्होंने कहा कि शरीर में विशेषकर पैरों, एड़ियों और टांगों में सूजन आना इसके लक्षण हैं।
उन्होंने कहा कि संबंधित क्षेत्रों में यदि किसी भी व्यक्ति ने खुली सरसों या उससे निकलवाये तेल का पिछले दिनों सेवन किया है और उनके शरीर में ऐसे लक्षण दिख रहे हैं तो वह तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपना उपचार करवाएं। डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग और पूरे जिले में स्वास्थ्य संस्थानों और अधिकारियों को इसके उपचार संबंधित निर्देश दे दिए गए हैं।

देहरा : वोट डालते वीडियो क्लिप बनाने के मामले में होगी एफआईआर

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें