Categories
Kangra

ज्वालामुखी में 11 फरवरी को लखदाता पीर छिंज मेला, देश-विदेश के पहलवान दिखाएंगे दांव-पेंच

बॉलीवुड व हिमाचली कलाकारों से भी सजेगा धुईआं दी बां

ज्वालामुखी। ज्वालामुखी के धुईआं दी बां मैदान में 11 फरवरी को लखदाता पीर छिंज मेले का भव्य आयोजन किया जाएगा। कमेटी के संयोजक सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट रमजान खान ने बताया कि मेले का आयोजन भव्य स्तर पर किया जाएगा। इस मेले में भारत के कोने-कोने से पहलवान तो आएंगे ही साथ ही अंतरराष्ट्रीय व अन्य देशों के पहलवान भी हिस्सा लेंगे।

पठानकोट-जोगिंद्रनगर ट्रैक पर जल्द दौड़ेगी विस्टाडोम कोच, दिखेंगे शानदार नजारे 

मेले में हामिद पहलवान ईरान, देवा थापा पहलवान नेपाल, बाबा लाडी पहलवान, मेजर डेरा बाबा नानक, बाज पहलवान रौनी, हिमाचल केसरी सोनू पहलवान तथा और भी पहलवान देश के हर हिस्से से आएंगे। इसके साथ-साथ मेले की शोभा को बढ़ाने के लिए बॉलीवुड के स्टार कलाकार शाकिर खान भी शिरकत करेंगे। इनके साथ ही हिमाचली प्रसिद्ध लोक गायक करनैल राणा व मोहित गर्ग भी शिरकत करेंगे।

उन्होंने बताया कि चौथी बार इस मेले का आयोजन किया जा रहा है। ज्वालामुखी की काली धार की खूबसूरत पहाड़ियां के बीच में इस मेले का आयोजन किया जाएगा। एडवोकेट रमजान खान ने लोगों से अपील की है कि वह मेले में आकर इस मेले की शोभा में चार चांद जरूर लगाएं।

उन्होंने बताया कि जिन पहलवानों को देखने के लिए हमें दूरदराज के क्षेत्रों में जाना पड़ता था आज वह सब पहलवान व कलाकार मां ज्वाला जी के आशीर्वाद से ज्वालामुखी की पावन धरा पर आ रहे हैं।