Categories
Weather Top News Himachal Latest Mandi State News

मंडी में मौसम को लेकर अलर्ट, बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना

डीसी का आग्रह, ऊपरी क्षेत्रों में जाने से करें परहेज

 

मंडी। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 19 मई को मंडी जिला के कई स्थानों पर वर्षा, तेज हवाएं एवं बिजली चमकने की चेतावनी जारी की है। इस चेतावनी के मध्यनजर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मंडी के अध्यक्ष एवं डीसी अरिंदम चौधरी ने 19 मई को ऊपरी/पहाड़ी भागों में जाने से परहेज करने एवं अपने घरों में सुरक्षित स्थानों पर रहने का आग्रह किया है। डीसी ने जिला के पंचायत प्रधानों, गैर सरकारी संगठनों, ट्रैकर्स एवं नागरिकों से भी अनुरोध किया है कि वे इस बारे लोगों को जानकारी प्रदान करें, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।

जोगिंद्रनगर से लुधियाना वाया कांगड़ा HRTC बस रूट, गर्मी की भी नो टेंशन 

 

उन्होंने आग्रह किया कि आपदा की स्थिति में सहायता के लिए पर्यटक व आम नागरिक  जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र के दूरभाष नंबर 1905-226201, 202, 203, 204 अथवा टोल फ्री नंबर 1077 पर संपर्क कर सकते हैं।

बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की वीरवार की अपडेट के अनुसार 22 मई को मैदानी, निचली और मध्य पहाड़ियों पर गरज के साथ बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मैदानी क्षेत्रों में गर्मी अपना जलवा दिखाएगी। क्योंकि  मैदानी क्षेत्रों में तो अब मौसम साफ रहने का अनुमान है, लेकिन प्रदेश के मध्य पहाड़ी और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 19, 20 को मौसम खराब रहने की संभावना है। 21 को मौसम साफ रहने के बाद 22 को फिर बिगड़ सकता है।

हिमाचल में HAS और HPS के पदों पर निकली है भर्ती, विज्ञापन में पढ़ें पूरी डिटेल

 

हिमाचल पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कुछ राज्यों में हल्की बारिश हुई है। झंडूता में 27, जंजैहली में 12, पांवटा साहिब और गगल में 7-7, कसौली में 6, रेणुका जी और कंडाघाट में 5-5, संगड़ाह में  4, सोलन और राजगढ़ में 3-3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। हिमाचल में औसत न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य हैं। आज केलांग का सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.6 और बुधवार को ऊना का सबसे अधिक अधिकतम तापमान 41.0 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।

HRTC कर्मचारियों को समय पर मिलेगा वेतन और पेंशन, सरकार का आश्वासन

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें पर, ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें

 

Categories
Weather Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

चिंता बना मौसम, शिमला में टूटा रिकॉर्ड- इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

5 मई तक बारिश और बर्फबारी का है अनुमान

शिमला। हिमाचल में मौसम के मिजाज सबको चौंका रहे हैं। मई माह में दिसंबर जैसी ठंड का एहसास हो रहा है। अभी भी गर्म कपड़ों से पाला नहीं छूटा है। मौसम की बेरूखी ने किसानों और बागवानों के लिए आफत से कम नहीं है, पर बाहरी राज्यों से हिमाचल आने वाले पर्यटक मौसम का खूब लुत्फ उठा रहे हैं।

शिमला: बेटे की गाड़ी से शराब बरामद, फूट-फूट कर रोई नगर निगम की पूर्व मेयर

 

शिमला में तो 17 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। अप्रैल माह में 17 साल बाद शिमला में 53 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। अभी मौसम विज्ञान केंद्र शिमला 1 और 2 कल के लिए भारी बारिश, बिजली गिरने और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

आने वाले 5 मई तक मौसम खराब रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की माने तो पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में रिकॉर्ड बारिश हुई है और आने वाले 5 मई तक भी बारिश से राहत मिलने वाली नहीं है।

सोलन: घर लौटी पहाड़ की बेटी बलजीत कौर, मां के छलके आंसू, क्या बोलीं-पढ़ें खबर

 

मौसम विज्ञानी मौसम विज्ञान केंद्र शिमला संदीप शर्मा का कहना है कि पिछले 24 घंटे में बहुत क्षेत्रों में बारिश और मध्य के जिलों में ओलावृष्टि रिकॉर्ड की गई है। कांगड़ा में 58, शिमला शहर में ही 53, कुफरी में 6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की है। आगामी पांच दिन की बात करें तो पूरे प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।

विक्रमादित्य बोले- शिमला स्मार्ट सिटी में पैसों की बर्बादी की होगी जांच

 

1 और 2 मई को पूरे प्रदेश में बारिश होगी। चंबा, कुल्लू, मंडी, शिमला में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। मैदानी और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों के जिलों में ओलावृष्टि की संभावना है। चार मई को बारिश का सिलसिल थोड़ा थम सकता है। पर मैदानी क्षेत्रों में एक दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।

हिमाचल: पेंशन से छेड़छाड़ किए बिना बहाल हों करुणामूलक नौकरियां

 

वहीं, किसानों और बागवानों के लिए भी यह बारिश आफत से कम नहीं हैं। क्योंकि इस वक्त गेंहू की फसल कटाई का काम चला हुआ है। बागवानों को भी फसलें तबाह होने का डर है। यदि कुछ और दिन तक बारिश का सिलसिला ऐसे ही जारी रहा तो किसानों-बागवानों को मौसम की बेरूखी से भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। दूसरी तरफ लगातार हो रही बारिश व ओलावृष्टि ने पर्यटन व्यवसायियों की चिंताएं बढ़ा दी हैं।

दूसरी तरफ मैदानी क्षेत्रों में पड़ गर्मी से निजात पाने के लिए पर्यटक शिमला पहुंच रहे हैं। पर्यटक सुहावने मौसम का खूब आनंद ले रहे हैं। शिमला रिज पर बारिश के बीच बाहरी राज्यों से आए पर्यटक सेल्फी लेते दिखे।

Good News: धर्मशाला में घर बैठे बनेगा लर्नर लाइसेंस, पैसे और टाइम की होगी बचत

 

भारत की पर्वतारोही दो बेटियों अरुणिमा सिन्हा और बलजीत कौर पर हमें गर्व

 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

 

Categories
TRENDING NEWS Weather Top News Himachal Latest Shimla State News

हिमाचल में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट, 4 मार्च तक मौसम खराब

शिमला। हिमाचल में भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की अपडेट के अनुसार चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला और लाहौल स्पीति जिला में एक मार्च को भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है। ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, सोलन व सिरमौर के कुछ क्षेत्रों में गरज के साथ बिजली गिरने और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी हुआ है।

बिलासपुर: घुमारवीं शहर में अब ट्रैफिक नियम तोड़े तो कटेगा ऑनलाइन चालान

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की अपडेट के अनुसार हिमाचल में 4 मार्च तक मौसम खराब रहने का अनुमान है। 27 फरवरी को मैदानी क्षेत्रों को छोड़कर अन्य जगह कुछ क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। 28 फरवरी, एक और दो मार्च को पूरे हिमाचल में मौसम खराब रहने का अनुमान है। 28 फरवरी को निचले और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में एक दो स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है।हिमाचल में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक है।

ऊना बल्क ड्रग पार्क के लिए ग्रांट जारी, केंद्र से मिली 225 करोड़ की पहली किस्त

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

बर्फबारी की संभावना, कांगड़ा सहित 4 जिलों में कोहरे को लेकर अलर्ट

वाहन चलाते समय सावधानी बरतने को एडवाइजरी जारी
शिमला। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम करवट बदलने वाला है। प्रदेश के किन्नौर, लाहुल स्पिति, कुल्लू व चम्बा में आगामी 48 घंटों के दौरान बर्फबारी की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। निचले क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा, बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी व हमीरपुर में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही वाहन चलाते समय सावधानी बरतने को लेकर एडवाइजरी भी जारी की गई है।
सीएम दौड़ में कितना आगे हॉली लॉज, इस बार क्या रहेगा सत्ता का केंद्र?
हालांकि वीरवार को शिमला सहित प्रदेश भर में मौसम साफ बना रहा और दिन भर धूप खिली रही, जिससे दिन के समय मे ठंड से राहत मिली है, लेकिन सुबह शाम तापमान में कमी से ठंड में इजाफा हो रहा है। मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि प्रदेश में आगामी एक सप्ताह तक मौसम साफ रहेगा, लेकिन आगामी 48 घंटों के दौरान किन्नौर, लाहुल स्पीति, चम्बा और मनाली के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी की उम्मीद है, जिससे तापमान में कमी आएगी।
इसके अलावा प्रदेश के अन्य हिस्सों में मौसम साफ बना रहेगा। प्रदेश के निचले इलाकों में कोहरे को लेकर भी अलर्ट है। ऐसे में वाहन चालकों को एहतियात बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आगामी कुछ दिन तक तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं आएगा। कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कमी आएगी, जबकि अधिकतर हिस्सो में तापमान स्थिर रहने की उम्मीद है।
बता दें कि हिमाचल में काफी समय से बारिश नहीं हुई है। बारिश न होने से शुष्क ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है। वहीं, फसलों के लिए भी बारिश की जरूरत है। हिमाचल में मौसम करवट जरूर बदलेगा।